*दहशतगर्दी: दबंगों के खौफ से सहमा है पीड़ित परिवार*
मिर्जापुर। केंद्र और प्रदेश की सरकार जहां महिलाओं को सुरक्षा और बेटियों को सम्मान देने की बात करती है, वही दबंगों का खौफ इस कदर व्याप्त है कि एक परिवार की बेटियां घर से बाहर निकलने से भी भय खाने लगी है।
मामला जिले के मड़िहान कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। मड़िहान कोतवाली क्षेत्र के मटिहानी गांव निवासी एक युवती ने गांव के ही कुछ लोगों को आरोपित करते हुए घर में घुसकर बुरी तरह से मारने पीटने एवं गलत इरादे से कपड़े फाड़ने, छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दिया है आरोप लगाया है कि पुलिस ने जबरिया उनकी तहरीर बदलवा कर मन मुताबिक तहरीर दर्ज कर लिया है। जिससे आरोपी दबंगों का बराबर जानमाल की धमकी देने के साथ ही परिणाम गंभीर होने की चेतावनी देते फिर रहे हैं।
जिससे पीड़िता और उसका पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है। बताया जाता है कि 24 मई 2023 को सायंकाल युवती और उसकी बहन घर में अकेली थी। पड़ोस के राजेश पुत्र स्वर्गीय शिवब्रत रमेश कुछ अन्य लोगों और परिवार के साथ उसके घर में जबरन घुस आए थे और उसकी छोटी बहन के साथ गलत इरादे से छेड़छाड़ करने के साथ ही उसके कपड़े इत्यादि फाड़ना शुरू कर दिए थे। चीख-पुकार सुनकर जब वह बहन को बचाने के लिए दौड़ी तो दबंगों ने उसे भी बुरी तरह से मारने पीटने के साथ उसके कपड़े इत्यादि फाड़ दिए।
मौके पर पहुंची उसकी मां तथा अन्य लोगों ने किसी प्रकार बीच-बचाव किया तो सभी भाग खड़े हुए। मामले की सूचना मड़िहान कोतवाली पुलिस को देने के साथ अन्य उच्चाधिकारियों को भी दे दी गई है। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस द्वारा जबरिया उसके प्रार्थना पत्र को बदलावा कर अपने मन मुताबिक प्रार्थना पत्र तहरीर लिया गया है, जिससे आरोपियों को बल मिल गया है। अब वह लगातार उसे और उसके परिवार को तरह तरह की धमकियां देते फिर रहे हैं। जिससे उन्हें जान माल का खतरा बना हुआ है।
युवती का आरोप है कि आरोपी काफी दबंग और सरहंग किस्म के हैं। जिनके खिलाफ गांव का कोई भी व्यक्ति मुंह खोलना नहीं चाहता है,ऐसे में उन्हें जान माल का खतरा बना हुआ है।
May 30 2023, 14:45