Ramgarh1

May 30 2023, 14:36

स्वच्छ भारत मिशन के तहत संचालित कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त ने की बैठक, अधिकारियों को दिया आवश्यक निर्देश



रामगढ़: स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल रामगढ़ आनंद कुमार के द्वारा उपायुक्त एवं बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारियों को जानकारी दी गई कि सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में रामगढ़ जिला अंतर्गत सभी ग्रामीण क्षेत्रों में योग्य एवं जरूरतमंद लोगों को शौचालय उपलब्ध कराने का निर्देश प्राप्त है। 

इसके लिए सभी प्रखंडों में ग्रामसभा एवं जलसहियाओ के द्वारा लाभुकों का चयन किया जाना है। लाभुकों को शौचालय उपलब्ध कराने का कार्य जून माह के अंत तक पूर्ण कर लिया जाना है। साथ ही उन्होंने इस संबंध में प्राप्त अन्य निर्देशों के संबंध में विस्तार से सभी को जानकारी दी।

 बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को जल्द से जल्द अपने प्रखंड में जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक सुनिश्चित करते हुए उक्त निर्देश का शत प्रतिशत अनुपालन कराने का निर्देश दिया। 

साथ ही उपायुक्त ने योग्य व जरूरतमंद लोगों को शौचालय उपलब्ध कराने के तहत जो भी कार्य प्रखंड में किए जा रहे हैं उससे संबंधित प्रतिवेदन ससमय जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, जिला स्तरीय पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।

Ramgarh1

May 29 2023, 20:59

जिला में बढ़ती चोरी छिनतई, लूट की घटनाओं पर चेंबर ने जताई चिंता


रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की कार्यकारिणी एवं उपसमिति के सभापतिओं की बैठक में लॉ एंड ऑर्डर उपसमिति के सभापति आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता) ने रामगढ़ जिला में बढ़ती चोरी छिनतई, लूट एवं अन्य अपराधिक घटनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक से चेंबर के प्रतिनिधिमंडल मिलने के बावजूद भी शहर में चोरी छीनताई एवं अपराधिक घटनाओं में कमी नहीं आ रही है ।

आए दिन व्यापारियों के प्रतिष्ठान में लाखों की चोरी हो रही है जो एक चिंता का विषय है इस संबंध में जिला एवं राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों से चेंबर को वार्ता करनी चाहिए बैठक में रामगढ़ शहर के आठों वार्ड की सड़कों की दयनीय स्थिति पर भी चर्चा की गई ।

विशेष रुप से लोहार टोला में पंचमुखी मंदिर से लेकर पुराना बस स्टैंड एवं नेहरू रोड की मरम्मत की मांग मानसून से पहले छावनी अधिशासी अधिकारी से करने की बात कही गई चेंबर अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल ने बताया कि शीघ्र ही चेंबर का एक प्रतिनिधिमंडल जिला एवं राज्य के वरीय पदाधिकारियों से मिलकर व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा करेंगे बैठक में विशेष रूप से चेंबर की वार्षिक आमसभा पर चर्चा की गई एवम यह तय किया गया कि जून माह के अंत में आमसभा आयोजित की जाएगी जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में राज्य के मुख्यमंत्री, अन्य मंत्री अथवा वरीय पदाधिकारियों मैं से किन्ही को आमंत्रित कर व्यापारियों की समस्याओं से उनको अवगत कराया जाएगा।

 बैठक में भुरकुंडा की समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई बैठक में मुख्य रूप से चेंबर अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल उपाध्यक्ष मनजीत साहनी मानद सचिव मनोज चतुर्वेदी मानू कोषाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह सैनी सह सचिव संतोष तिवारी कार्यकारिणी सदस्य विष्णु पोद्दार पंकज प्रसाद तिवारी मुरारी लाल भूपेंद्र सिंह पप्पू विमल बुधिया विजय मेवाड़ अमित कुमार सिन्हा अमित साहू दिलीप अग्रवालसुबोध पांडे,दिलीप दत्ता पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता) दुर्गा प्रसाद सिंह उर्फ वकील सिंह मनजी सिंह एवं उपसमिति के सभापति गण उपस्थित थे।

Ramgarh1

May 29 2023, 20:55

नमामि गंगे योजना अंतर्गत मिशन लाइफ कैंपेन के तहत हुआ हस्ताक्षर अभियान का आयोजन

रामगढ़: नमामि गंगे योजना के तहत 28 मई 2023 से 31 मई 2023 तक रामगढ़ जिले में मनाए जा रहे मिशन लाइफ कैंपेन के तहत छत्तरमांडू स्थित मौलाना अबुल कलाम आजाद पार्क में हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। 

इस दौरान नोडल पदाधिकारी नमामि गंगे रामगढ़ सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रामगढ़ डॉ असीम कुमार, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्र, एसएमपीओ विक्रम सोनी सहित बड़ी संख्या में पार्क में आए लोगों ने नमामि गंगे योजना के तहत आयोजित हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया।

मौके पर नोडल पदाधिकारी नमामि गंगे रामगढ़ सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए नमामि गंगे योजना के उद्देश्यों की जानकारी सभी को दी। उन्होंने कहा कि बिना जल के जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है वर्तमान समय में जिस प्रकार से क्षेत्रों का तीव्र गति से औद्योगिकरण हो रहा है ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि हम सभी अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए नदियों तथा अन्य जल स्रोतों के साथ-साथ अपने आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए।

 उन्होंने सभी से नमामि गंगे योजना के तहत आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। इस दौरान सभी को नमामि गंगे योजना के उद्देश्यों एवं गंगा और उसकी सहायक नदियां सहित अन्य नदियों व जल स्रोतों को स्वच्छ रखने में आम जनों की महत्वपूर्ण भूमिका के प्रति सभी को जागरूक किया गया।

Ramgarh1

May 29 2023, 16:57

रामगढ़ में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत उपायुक्त की अध्यक्षता में किया गया एक कार्यशाला का आयोजन


रामगढ़: झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) द्वारा संचालित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत सोमवार को उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में छतरमांडू स्थित टाउन हॉल भवन रामगढ़ में कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

इस दौरान सर्वप्रथम उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुधा देवी, जिला परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती रीता देवी, अपर समाहर्ता श्री नेलसम एयोन बागे सहित अन्य अतिथियों एवं अधिकारियों का पौधा देकर कार्यक्रम में स्वागत किया गया जिसके उपरांत उपायुक्त सहित सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ किया।

कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में उपायुक्त माधवी मिश्रा ने दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के संबंध में सभी को विस्तार से जानकारी देने के क्रम में बताया कि योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार की दिशा में लोगों को अग्रसर करने के उद्देश्य से यह योजना संचालित है जिसके तहत महिलाओं को सिलाई कढ़ाई, नर्सिंग के साथ विभिन्न क्षेत्रों एवं पुरुषों को विभिन्न तकनीकी कौशल प्रशिक्षण दिया जाता है।

 

खास बात यह है कि योजना के तहत 3 माह से लेकर 2 साल तक के प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थी को किसी भी तरह का कोई भी खर्च वहन नहीं करना होता है। सरकार द्वारा प्रशिक्षणार्थी को प्रशिक्षण के दौरान रहने, खाने सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। वर्तमान समय में योजना को लेकर लोगों में जागरूकता की कमी है इसी उद्देश्य से इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है जिसमें आप सभी जनप्रतिनिधियों, विभिन्न विभागों के अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों आदि की सहभागिता किस प्रकार से इस योजना को सफल करने में सुनिश्चित की जाए के संबंध में सभी को जानकारी दी जा रही है। मौके पर उपायुक्त ने सभी जनप्रतिनिधियों से कहा कि योजना के सफल संचालन में आप सभी का योगदान बहुत महत्वपूर्ण है। 

खास तौर पर उपायुक्त ने पुलिस पदाधिकारियों को थाना स्तर पर कार्यशाला आयोजित करने एवं विभिन्न क्षेत्रों के निरीक्षण के क्रम में युवाओं को योजना के प्रति जानकारी देने व उन्हें योजना से जोड़ने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपील की।कार्यशाला के दौरान उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों से उपायुक्त ने विशेष रुप से अपील करते हुए योग्य एवं जरूरतमंद लोगों को योजना से जोड़ने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपील की। साथ ही उपायुक्त ने कहा कि अगर इस योजना को सही तरीके से धरातल पर उतारा जाए तो रामगढ़ जिले के विकास में यह योजना मील का पत्थर साबित होगी। कार्यशाला के दौरान अपने संबोधन में जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी ने योजना के महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी देते हुए सभी से योजना को सफल बनाने एवं अधिकारियों सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों को योजना के क्रियान्वयन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपील की वही अपर समाहर्ता नेल्सम ए एयोन बागे ने बहुत ही सरल भाषा में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना की सभी को जानकारी देते हुए सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से योजना को सफल बनाने में अपना योगदान देने की अपील की। 

इसके पूर्व स्वागत भाषण देते हुए जिला कार्यक्रम प्रबंधक रीता सिंह ने उपायुक्त, जिला परिषद अध्यक्ष, अपर समाहर्ता सहित अन्य अतिथियों, अधिकारियों एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी का कार्यशाला में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद दिया वहीं उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना को रामगढ़ जिले में धरातल पर उतारते हुए ज्यादा से ज्यादा योग्य एवं जरूरतमंद लोगों को इससे लाभान्वित करने हेतु जेएसएलपीएस कार्यालय रामगढ़ द्वारा तैयार किए गए रोड मैप की सभी को जानकारी दी। कार्यशाला के दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत करते हुए सभी अतिथियों एवं अधिकारियों का स्वागत किया गया वहीं धन्यवाद ज्ञापन जिला प्रबंधक कौशल एवं रोजगार रमन कुमार के द्वारा दिया गया।

 कार्यशाला के दौरान जिला स्तरीय पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, पुलिस पदाधिकारियों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे।

Ramgarh1

May 29 2023, 15:58

रामगढ़: जनता दल यूनाइटेड के सोनडीहा पंचायत अध्यक्ष बने लिलेश कुमार चौधरी।


रामगढ़:- जनता दल यूनाइटेड के संगठन को मजबूत करने हेतु पंचायत स्तरीय पदाधिकारियों व सदस्यों के मनोनयन को लेकर सोनडीहा पंचायत के अंतर्गत बिरसा विद्या आश्रम,सोनडीहा विद्यालय में एक बैठक रखी गई,बैठक की अध्यक्षता राधेश्याम महतो व संचालन लिलेश कुमार चौधरी ने किया ।

बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में माण्डू विधानसभा प्रभारी जदयू दुष्यंत कुमार पटेल,वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में प्रदेश महासचिव जगदीश महतो, जिलाध्यक्ष ज्योतिन्द्र प्रसाद साहू,प्रखण्ड अध्यक्ष राधेश्याम महतो शामिल हुए। 

बैठक में सर्वसम्मति से पंचायत अध्यक्ष पद हेतु लिलेश कुमार चौधरी को मनोनीत किया गया,वहीं सचिव पद हेतु रहमान अंसारी का चयन किया गया,व मीडिया प्रभारी हेतु प्रीतम कुमार का चयन किया गया.वहीं पंचायत महिला मोर्चा की अध्यक्षा साबिना परवीन, उपाध्यक्षा कंचन देवी,सचिव अनिता देवी, सहसचिव मुनिया देवी, कोषाध्यक्ष रेखा देवी को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया हैं। बैठक में विधानसभा प्रभारी जदयू दुष्यंत कुमार पटेल ने सभी नवनिर्वाचित पंचायत कमिटी के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें जद्दोजेहद से मेहनत कर 2024 में लोकसभा और विधानसभा चुनाव में प्रचम लहराना हैं।

Ramgarh1

May 29 2023, 13:31

आजम हॉस्पिटल खुलने से जनता को होगी लाभ, हॉस्पिटल में 15 दिनों तक मरीजों का मुफ्त होगी इलाज : विधायक


रामगढ़। आजम हॉस्पिटल रांची रोड का विधिवत उद्घाटन रविवार को मुख्य अतिथि रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी एवं सम्मानित अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी के द्वारा फीता काटकर किया गया । इस मौके पर सुनिता चौधरी ने कहा आजम हॉस्पिटल आम जनता के कल्याण और आम जनता के सहयोग के लिए किया गया है। इस हॉस्पिटल के उद्घाटन से आम गरीब तबका के लोगों को आसानी से चिकित्सा सुविधा मिलेगी और स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। 

 डॉक्टर आजम ने कहा कि 15 दिनों तक गरीब मरीजों का निशुल्क इलाज किया जाएगा गरीब मरीजों को कम से कम पैसे में इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी। 20 वर्षों से रामगढ़ में मरीजों का इलाज कर रहा हूं मैं समाज के निचले तबके के लोगों को जिस तरह सेवा देते आया हूं इस अस्पताल के उद्घाटन के बाद उसी तरह की सेवा देने का काम करूंगा।

 इस अवसर पर अस्पताल के संरक्षक सर्जन डॉक्टर रईसुल आजम स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एम फातमा, डॉक्टर अजय मिश्रा, डॉक्टर देव बाला प्रियदर्शी, डॉक्टर ऋतुराज सिंह, के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया गया l मौके पर सम्मनित अतिथि मे बड़कागांव विधान सभा प्रभारी श्री रोशनलाल चौधरी,मांडू विधानसभा प्रभारी तिवारी महतो, अशोक कुमार सिंह,गोपाल चौधरी अधिवक्ता संघ के सचिव सीताराम महतो, केन्द्रीय सचिव इंतखाब आलम, ओबीसी मोर्चा जिला कार्यकरी अध्यक्ष हरी रत्नम साहू , संदीप शर्मा, ( लालू शर्मा ),आजसू पार्टी रामगढ़ नगर सचिव नीरज मंडल, संजय बनारसी, बलजीत सिंह बेदी,गुड्डू सिंह, सुरेन्द्र महतो, अनुज तिवारी, एजाज अहमद, कुलदीप वर्मा, ओबीसी मोर्चा नगर अध्यक्ष रोहित सोनी, मो इसराइल, खुर्शीद आलम, मुन्ना अंसारी, डबलू करमाली, बबला खेतान, अशोक जैन, रविंदर साव, सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Ramgarh1

May 29 2023, 11:39

विश्व ब्राह्मण संघ व विप्र फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में इंटर साइंस में स्टेट टॉपर हुए दिव्या कुमारी को किया गया सम्मानित।

रामगढ, गांधी मेमोरियल हाईस्कूल कि छात्रा ने साइंस में 95,80 % प्रतिशत अंक लाकर स्टेट टॉपर बनने का गौरव प्राप्त करने वाली, रामगढ कि दिव्या कुमारी को सम्मानित किया गया , रामगढ के वार्ड नंबर 6 के अन्तर्गत विकास नगर स्थित उनके आवास पर जाकर सम्मानित किया गया।

विश्व ब्राह्मण संघ व विप्र फाउंडेशन झारखंड प्रदेश मुख्य महासचिव सह सदस्यता प्रभारी प्रदीप कुमार शर्मा, जिलाध्यक्ष महेश मिश्रा, जिलाध्यक्ष श्याम शर्मा, संरक्षक नवीन पाठक इत्यादी ने सयुंक्त रूप से बुके, कप एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किये।

 मुख्य महासचिव प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा कि दिव्या कुमारी ने रामगढ का नाम पुरे राज्य भर मे रोशन किया। दिव्या कुमारी नई उचाईयो को छूये। झारखंड राज्य सरकार से भी मांग करते है कि होनहार बच्ची कि पढ़ाई का खर्च वहन करे। इस अवसर पर दिव्या कुमारी के पिता आलोक बिहारी, माता  कुशुम देवी, भाई गौरव वर्मा के अलावा विश्व ब्राह्मण संघ के कोषाध्यक्ष गोकुल शर्मा एवं सचिव सुरेंद्र पांडेय, जितेन्द्र पांडेय इत्यादि लोग उपस्थित थे। 

पूछें जाने पर दिव्या ने कहा आगे दिव्या कुमारी को डाक्टर बनने कि इच्छा व्यक्त कि है एवं डॉक्टर बनकर गरीब पेसेनटस लोंगो कि निस्वार्थ सेवा करूंगी, झारखंड सरकार दिव्या को आर्थिक रूप से मदद करे। ब्राह्मण समाज के सभी लोंगो ने दिव्या कुमारी को उज्वल भविष्य कि कामना करते है। अन्त मे धन्यवाद ज्ञापन सुरेंद्र पांडेय ने करके कार्यक्रम का समापन किया गया ।

Ramgarh1

May 27 2023, 20:10

झापीपा नेता ने की अवैध निजी अस्पतालों के संचालन पर कार्रवाई की मांग


गिरिडीह:झापीपा के बोकारो जिलाध्यक्ष सह प्रभारी गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र अशोक अग्रवाल आजाद ने जिले के एसडीएम डुमरी द्वारा बाबा अस्पताल को सील किए जाने की सराहना की है।साथ ही एक पत्र डीसी गिरिडीह,एसपी गिरिडीह,सीएस गिरिडीह और एसडीएम डुमरी को लिखकर बाबा हॉस्पिटल में चल रहे काले कारनामों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

पत्र में उन्होंने लिखा कि दो-चार कमरों की निजी बाबा हॉस्पिटल परिसर में एक मेडिकल सेंटर,एक फार्म हाउस,लिविंग हाउस और अस्पताल के कथित झोलाछाप डॉक्टरों और संचालक झोलाछाप डॉक्टर निजामुद्दीन और उसके भाई द्वारा बिना उचित लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के अस्पताल का संचालन एक गंभीर अपराध है और उसके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।श्री आजाद ने लिखा है कि यह मानवता और अस्पताल नियमावली का घोर उल्लंघन है,सरकार के विभिन्न टैक्सों की चोरी करने वाले बाबा हॉस्पिटल घुजाडीह के कथित झोलाछाप डॉक्टरों और अस्पताल संचालक द्वारा वर्षों से किए जा रहे गरीब,लाचार,बीमार,असहाय महिला से ठगी/धोखाबाजी और निजता के उल्लंघन किए जाने के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज होना चाहिए।

पत्र में लिखा कि हॉस्पिटल का राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 19 के किनारे खुलेआम अस्पताल नियम की प्रतिकूल अस्पताल का संचालन करना,मरीजों को ठगना, सरकार के विभिन्न टैक्सों की चोरी करना आदि अपराधिक श्रेणी में आता है और एसडीएम मैडम डुमरी तथा प्रभारी चिकित्सक रेफरल अस्पताल की जांच से सब कुछ साफ हो चुका है इसलिए जालसाजो के विरुद्ध कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई की होनी चाहिए।

गौरतलब हो कि जिले के डुमरी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में कुकुरमुत्ते की तरह निजी नर्सिंग होम तथा अस्पताल खुल गये हैं जहां दो चार कमरे होते हैं। लेकिन सारे बीमारियों का इलाज विशेषज्ञ चिकित्सक के द्वारा किये जाने का दंभ भरा जाता है। जबकि आश्चर्य तो होता है जब ऐसे अस्पतालों का उद्घाटन कोई अधिकारी या सरकारी डाक्टर करने पहुंचते हैं।

Ramgarh1

May 27 2023, 20:06

विश्व हिंदू परिषद की बैठक, राजेश ठाकुर को बनाया गया संयोजक

रामगढ़:- स्थानीय किला मंदिर रामगढ़ के प्रांगण में खेदन प्रसाद की अध्यक्षता में विश्व हिंदू परिषद की बैठक हुई। जिसमें पूर्व जिला उपाध्यक्ष रामगढ़ के नेतृत्व में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने विचार रखे सबने एक स्वर में विश्व हिंदू परिषद के वर्तमान व भूत तथा भविष्य की रणनीति पर बात की ।

संगठन के पुराने विश्व हिंदू परिषद के सभी पुराने कार्यकर्ताओं को इकट्ठा करके रामगढ़ के जिला पुनर्गठन करने पर विचार किया गया जिसके लिए राजेश ठाकुर को संयोजक बनाया गया ।

बैठक में निम्नलिखित लोग उपस्थित हुये। सुरेश उपाध्याय पूर्व जिला मंत्री ठाकुर भूतनाथ सिंह पूर्व जिला संयुक्त मंत्री जुगल किशोर पूर्व बजरंग दल नगर संयोजक राजेश ठाकुर प्रसाद पूर्व मंत्री बंटी अग्रवाल नगर संयोजक बजरंग दल नवीन कुमार बजरंग दल सक्रिय सदस्य रामजीत वर्मा उर्फ रंजीत पूर्व रामगढ़ प्रखंड संयोजक धन्यवाद ज्ञापन मुकेश पांडे बजरंग दल पू्र्व जिला संयोजक ने किया ।

Ramgarh1

May 24 2023, 20:32

रामगढ़: कोठार गांव में मंडा पर्व का किया गया आयोजन


रामगढ़: कोठार गांव में मंडा पर्व का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुई रामगढ़ विधानसभा की पुर्व विधायक ममता देवी जी पुर्व प्रत्याशी बजरंग महतो बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष दिनेश मुंडा वॉर्ड पार्षद सदस्य जयन्ती देवी ने संयुक्त रूप में फीता काट कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया सर्वप्रथम ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

 साथ भगवान भोलेनाथ माथा टेक आशीर्वाद लिए साथ ही पुर्व विधायक ममता देवी ने कहा कि भगवान भोले शंकर को अपनी भक्ति की शक्ति से खुश करने के लिए नौ दिनों की मंडा पूजा के दौरान बुजुर्ग से लेकर बच्चे तक दहकते अंगारे पर चलते हैं। इससे पहले वे अंगार स्थल पर महादेव की पूजा व परिक्रमा करते हैं। दो तरह के लोग इस पूजा में शामिल होते हैं, एक तो वे जिन्हें मन्नत मांगनी होती है और दूसरे वे जिनकी मन्नत पूरी हो गई होती है। यह पूजा अच्छी बारिश की कामना के लिए भी की जाती है, ताकि परिवार सुख शांति से रहे। पूजा से पहले मुख्य पुजारी कलश का जल छिड़ककर सबकी शुद्धि करते हैं। 

मौके पर उपस्थित अध्यक्ष सुरेश महतो दशरथ चौधरी महेश निगम नागेश्वर महतो पवन गुप्ता धर्मधीर राम मुकेश महतो सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।