सरायकेला : कांदरबेड़ा-दौमुहानी सड़क पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाईक सवार दो व्यक्ति की मौके पर हुई मौत

सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र के कांदरबेड़ा-दौमुहानी सड़क पर तेज गति से जा रहे किसी अज्ञात वाहन ने बाईक (JH05BZ 1181) जोरदार ठोकर मार दी जिस कारण बाईक सवार दो व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर चांडिल थाना प्रभारी और कपाली ओपी प्रभारी घाटनस्थल पर पहुंचे और सवों को अपने कब्जे में लेकर आगे की करवाई के लिए एमजीएम अस्पताल भिजवाया। बता दें कि मृतकों को अभी तक पहचान नहीं हो पाई है ।

सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा ने गिट्टी खदानों और बालू घाटों की नीलामी के लिए झारखंड सरकार से किया अपील,

उन्होंने कहा इसका सबसे ज्यादा नुकसान आम जनता को हो रहा है


चाईबासा: सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा ने एक बार फिर गिट्टी खदानों और बालू घाटों की नीलामी के लिए झारखंड सरकार से अपील की है। उन्होंने कहा है कि इसका सबसे ज्यादा नुकसान आम जनता को हो रहा है। 

झारखंड में गिट्टी खदानों और बालू घाटों की नीलामी नहीं होने के कारण इसका सबसे बुरा प्रभाव सरकारी विकास योजनाओं पर पड़ रहा है, इसके बावजूद झारखंड सरकार और सरकारी तंत्र चुप्पी साधे हुए हैं। 

सांसद ने कहा कि आज के समय में झारखंड में लगभग 86 हजार प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्य अधूरा है। जिसके कारण केंद्र सरकार राज्य को नई योजनाएं नहीं दे रही है और इसका सीधा नुकसान झारखंड के आम लोगों को हो रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि विकास योजनाओं के लिए वित्तीय और बालू उपलब्ध हो सके और इसके लिए नीलामी की प्रक्रिया को पूर्ण करना जरूरी है। 

सांसद ने कहा कि वह इस बारे में सरकार को पहले भी चिट्ठी लिख चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं की गई। सांसद ने कहा कि जब तक पूर्व में दी गई योजनाएं पूरी नहीं होगी तब तक नई योजनाएं मिलेंगे नहीं और इसका सीधा नुकसान झारखंड के लाभुकों को होता दिखाई दे रहा है। मौके पर जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय , जिला कांग्रेस प्रवक्ता जितेन्द्र नाथ ओझा , प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां , मुकेश दास आदि उपस्थित थे ।

दुमका : पहाड़िया टोला में पेयजल संकट गहराया, महिलाएं बाल्टी-घड़ा लेकर उतरी सड़क पर, बीडीओ के आश्वासन के बाद टूटा जाम


दुमका : पेयजल संकट से जूझ रही दुमका सदर प्रखंड के कुरुवा गांव की पहाड़िया टोला की महिलाएं सोमवार को बाल्टी-घड़ा लेकर सड़क पर उतर गयी। महिलाओं ने दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग को जाम कर आवागमन बाधित कर दिया।

 बाद में मौके पर पहुँचे प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा और मुफ्फसिल थाना प्रभारी सह पुनि नितीश कुमार के समझाने बुझाने और आश्वासन के बाद महिलाएं शांत हुई और सड़क जाम हटाया। 

दरअसल कुरुवा गांव की महिलाएं लंबे समय से पेयजल संकट से जूझ रही है। जनप्रतिनिधि से लेकर प्रखण्ड मुख्यालय के दरबार तक ग्रामीण महिलाओं ने पेयजल की व्यवस्था करने को लेकर गुहार लगायी लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। 

भीषण गर्मी में इन महिलाओं का सब्र टूट गया और फिर सोमवार को गांव की महिलाएं सड़क पर उतर कर कुछ घंटे के लिए आवागमन बाधित कर दिया। गांव की कौशल्या देवी और मुन्नी देहरी ने कहा कि गांव में चापाकल खराब है। शिकायत करने के बावजूद अब तक नही बना। चापाकल की कमी है। 

पेयजल के लिए गांव में और कोई विकल्प नही है जिसकी वजह से उनलोगों को दूर से पानी लाना पड़ता है। कहा कि गाँव के पहाड़िया टोला में करीब 150 परिवारों की आबादी है लेकिन आये दिन पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। मुखिया से लेकर जल सहिया तक को आवेदन दिया लेकिन पानी की समस्या नही सुधरी। थक हारकर उनलोगों को सड़क पर उतरना पड़ा। बता दे कि पहाड़िया टोला में महज एक चापाकल है। 

वह भी कई साल पुराना हो चुका है जबकि शहरी जलापूर्ति योजना कुरुवा गांव होकर ही गुजरा है लेकिन उसका लाभ इनलोगो को नही मिल पा रहा है। बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने ग्रामीण महिलाओं को भरोसा दिया कि संबंधित विभाग से बात कर पहाड़िया टोला के लिए एक नया चापाकल उपलब्ध कराया जाएगा। गांव में पानी की समस्या से लोगों को जल्द निजात मिले, इसका प्रयास किया जाएगा।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

डीएमएफटी प्रबंध शासकीय निकाय समिति की बैठक सम्पन्न


डीएमएफटी प्रबंध शासकीय निकाय की बैठक उपायुक्त नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में डीएमएफटी मद से ज़िला के स्वास्थ्य, शिक्षा, आंगनवाड़ी केंद्रों के सुदृढ़ीकरण एवं खनन प्रभावित क्षेत्रों में अन्य आधारभूत जन सुविधाओं के लिए चयनित व प्रस्तावित योजनाओं के सन्दर्भ में गहन विचार विमर्श किया गया। 

बैठक में उपायुक्त के अलावे उपविकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित, सिविल सर्जन, समाज कल्याण अधिकारी, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, जिला परिषद, पेयजल आपूर्ति, लघु सिंचाई, भवन प्रमंडल सहित अन्य विभागों के अभियंता प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

उपायुक्त ने कहा डीएमएफटी मद से खनन प्रभावित इलाकों में लोगों की सुविधाओं के चयनित योजनाओं एवं ख़ासकर स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, समाज एवं बाल कल्याण से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन में संबंधित विभागीय अधिकारी स्वयं रुचि लें समय समय पर योजना स्थल पर जा कर कार्यों की गुणवाता को परखें एवं फीडबैक से ज़िला प्रशासन तक पहुंचाएं।

 उन्होंने निर्माण कार्य से संबंधित एजेंसी/अभियंत्रण विभाग के अधिकारियों से कहा कार्य की गुणवत्ता एवं समय योजना पूर्ण करने में कोताही बरतने वाले संवेदकों पर कारवाई करें। साथ ही कार्यपालक अभियंताओं को यह भी कहा योजना प्राकल्लन औचित्यपूर्ण हो एवं डीएमएफटी मद से चयनित योजना व विभागीय योजना से डूप्लीकेसी न हो यह हर हाल में सुनिश्चित कराएं। 

इसके अलावा अभियंत्रण विभागों को खासकर भूमि विवादों के कारण योजना क्रियान्वयन एवं पूर्ण करने में आ रही अड़चनों को तुरंत स्थानीय अंचल व पुलिस प्रशासन से समन्वय बना कर मामले का समाधान निकालने के लिए पहल करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने हजारीबाग शहर में प्रस्तावित पुस्तकालय निर्माण कार्य में हो रही अनावश्यक विलम्ब पर नाराज़गी जताई एवं जिला परिषद के कार्यपालक अभियंता को माह जून के अंत तक पुस्तकालय निर्माण कार्य पूरा करने का अल्टीमेटम दिया।

   इसके अलावा बैठक में कई स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्रों पर पेयजल समस्या समाधान के लिए डीएमडीटी मद से डीप बोरिंग के प्रस्तावों की मंजूरी दी गई। स्वास्थ्य केंद्रों उपकेंद्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए मेडिकल उपकरण, संसाधन, स्टॉफ-नर्स क्वॉर्टर, भवन का जीर्णोधार, पेवर्स ब्लॉक, अप्रोच रोड़, मानव संसाधन के लिए नियुक्ति/ भुगतान आदि के प्रस्तावों पर सहमति प्रदान की गई।

करीब 34 करोड़ कि लागत से होगा पातकुम से पाटपुर सड़क का निर्माण : निताई


ईचागढ़ के जनता ने जताया विधायक सविता महतो का आभार

सरायकेला : झामुमो ईचागढ़ प्रखंड अध्यक्ष नीताई उरांव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा विधायक सविता महतो के अथक प्रयास से ईचागढ़ के लाइफ लाइन माने जाने वाले बहुप्रतिक्षित सड़क पातकुम से पाटपुर नहर होते हुए दुलमिडिह टु लावा रोड कुल 16.76 किमी सड़क का आखिरकार टेंडर निकला। उन्होंने कहा ईचागढ़ के जनता का बहुप्रतिक्षित सड़क पातकुम से पाटपुर नहर होते हुए दुलमिडिह टु लावा रोड कुल 16.76 किमी सड़क का निर्माण करीब 33 करोड़ 85 लाख 42 हाजार रुपये कि लागत से निर्माण होगा।

 वहीं सड़क का टेंडर निकलने से ईचागढ़ के जनता ने विधायक सविता का आभार व धन्यवाद जताया है। प्रखंड अध्यक्ष ने कहा उक्त बहुप्रतिक्षित सड़क के निर्माण को लेकर विधायक सविता महतो काफी चिंतित थे, उन्होंने उक्त सड़क के निर्माण को लेकर सदन में बात रखे और मुख्यमंत्री से भी मिलकर मांग पत्र सौपा था। 

प्रखंड अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री व विधायक को धन्यवाद देते हुए आम जनो से कहा कि बरसात से पहले सड़क का निर्माण काम प्रारंभ हो जाएगा। वही सड़क का टेंडर होने ने लोगो में काफी खुशी है। उन्होंने कहा विधायक सविता महतो के प्रयास से ईचागढ़ के जनता का प्रत्येक मांग पूरा हो रहा है और विधानसभा के चौमुखी विकास हो रहा है।

पीएलभी ने मन का मिलन पखवाड़ा मे ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को भाग लेने का किया अपील


सरायकेला : ईचागढ़ प्रखंड के बांदु में सोमवार को झालसा एवं डालसा के निदेशानुसार चांडिल अनुमण्डलीय न्यायालय विधिक सेवा समिति चांडिल के तत्वावधान मे 29 मई से 14 जुन तक मन का मिलन पखवाड़ा के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के वादो जैसे पारिवारिक विवाद, जमीन से संबंधित विवाद, छुआछूत संबंधित विवाद, डायन प्रथा संबंधित विवाद घरेलू हिंसा से संबंधित विवाद कोई भी पुराना से पुराना विवाद आदि का निपटारा नि: शुल्क किया जाएगा।

 इस संबंध मे पीएलभी कार्तिक गोप ने ग्रामीणो को जानकारी दी। साथ ही उन्होंने मन का मिलन पखवाड़ा मे ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को भाग लेने की अपील की। इस अवसर पर बिरेन पोद्दार, संजय मंडल, राजेश पोद्दार, गयानाथ मंडल, आगनु मंडल, फकिर पोद्दार, विरेन पोद्दार, प्रभाकर मंडल आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

करीब 34 करोड़ कि लागत से होगा पातकुम से पाटपुर सड़क का निर्माण : निताई

ईचागढ़ के जनता ने जताया विधायक सविता महतो का आभार

सरायकेला : झामुमो ईचागढ़ प्रखंड अध्यक्ष नीताई उरांव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा विधायक सविता महतो के अथक प्रयास से ईचागढ़ के लाइफ लाइन माने जाने वाले बहुप्रतिक्षित सड़क पातकुम से पाटपुर नहर होते हुए दुलमिडिह टु लावा रोड कुल 16.76 किमी सड़क का आखिरकार टेंडर निकला। उन्होंने कहा ईचागढ़ के जनता का बहुप्रतिक्षित सड़क पातकुम से पाटपुर नहर होते हुए दुलमिडिह टु लावा रोड कुल 16.76 किमी सड़क का निर्माण करीब 33 करोड़ 85 लाख 42 हाजार रुपये कि लागत से निर्माण होगा।

 वहीं सड़क का टेंडर निकलने से ईचागढ़ के जनता ने विधायक सविता का आभार व धन्यवाद जताया है। प्रखंड अध्यक्ष ने कहा उक्त बहुप्रतिक्षित सड़क के निर्माण को लेकर विधायक सविता महतो काफी चिंतित थे, उन्होंने उक्त सड़क के निर्माण को लेकर सदन में बात रखे और मुख्यमंत्री से भी मिलकर मांग पत्र सौपा था। 

प्रखंड अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री व विधायक को धन्यवाद देते हुए आम जनो से कहा कि बरसात से पहले सड़क का निर्माण काम प्रारंभ हो जाएगा। वही सड़क का टेंडर होने ने लोगो में काफी खुशी है। उन्होंने कहा विधायक सविता महतो के प्रयास से ईचागढ़ के जनता का प्रत्येक मांग पूरा हो रहा है और विधानसभा के चौमुखी विकास हो रहा है।

एन. आर. प्लस टू स्कूल में चलाया गया रोड सेफ्टी जागरूकता अभियान।

यातायात नियमों के पालन हेतु किया गया जागरूक, परिवार के सदस्यों को भी यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित करने के की गई अपील

सरायकेला : उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के निर्देशानुसार जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिनेश कुमार रंजन के मार्गदर्शण/ देखरेख में सड़क सुरक्षा सदस्य एवम द्वारा आज एन. आर. प्लस टू हाई स्कूल सरायकेला मे विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियम के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया।

जागरूकता अभियान कार्यक्रम के दौरान विद्यालय सभागार में उपस्थित 400 से 500 विद्यार्थियों को बताया गया कि वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट जैसे सुरक्षित उपकरणों के इस्तेमाल से कैसे सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है और अपनी व यातायात का उपयोग कर रहे अन्य व्यक्तियों के जान की सुरक्षा की जा सकती है। 

कार्यक्रम के दौरान रोड सेफ्टी के टीम नें वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करना, ओवर स्पीड, ओवर लोडिंग जैसे गंभीर बिन्दुओ के बारे में जानकारी साझा करते हुए बताया कि कितना खतरनाक हो सकता है। इस दौरान अपील किया गया कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से हेलमेट और सीट बेल्ट आवश्य करे साथ ही परिवार के सदस्यों को भी यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित करने का अपील किया गया। 

जागरूकता अभियान के क्रम में यातायात नियम का कड़ाई से पालन करने के लिए सभी विद्यार्थियों के बीच शपथ ग्रहण करवाया गया।

सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा के टीम द्वारा विद्यार्थियों को आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए सड़क दुर्घटनाओं से कैसे बचा जाए और दुसरों को बचाया जाये इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं को किस प्रकार कम किया जाए इस पर भी विद्यार्थियों से विचार-विमर्श किया गया। जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक द्वारा कुंदन कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि दुर्घटना में ज्यादातर मृत्यु एवं दुर्घटना बाइक से हो रही है, इससे पता चलता है कि बाइक के गतिसीमा से अधिक रफ्तार से वाहन चलाने और लापरवाही से वाहन चलाने के अतिरिक्त बिना हेलमेट/सीट बेल्ट आदि सुरक्षा उपकरण के इस्तेमाल के बिना गाड़ी ड्राइव करने से एवं अल्कोहल सेवन करने से तथा ट्रिपल राइड करने से दुर्घटना होती है, इसलिए बाइक एवं कार आदि वाहन चलाते समय हेलमेट/सीट बेल्ट एवं सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करना अत्यंत ही आवश्यक है। इस दौरान उपस्थित विद्यार्थियों से अपील किया गया कि वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग ना करें और ना ही किसी को करने दें, शराब पीकर वाहन न चलाएं एवं पीकर चलाने भी ना दें। साथ हीं बताया थोड़ी सी चूक सड़क दुर्घटना का कारण होती है। सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करने तथा करवाने पर जोर दिया जाए एवं ऐसी गलती न करें और कड़ा रुख अपना कर अपने परिवार को भी सुरक्षा का पाठ पढ़ाये, भविष्य में सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। 

इन सबको देखते हुए सभी तरह के नियमों का पालन नियमित रूप से किया जाएं तो भविष्य उज्जवल हो सकती है साथ ही रोड एनालिस्ट इंजीनियर आशुतोष कुमार सिंह द्वारा HIT AND RUN और GOOD SAMARITAN के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से सड़क सुरक्षा प्रबंधक कुंदन वर्मा, आशुतोष कुमार, सूचना प्रौद्योगिकी सहायक एवम अन्य शामिल थे।

सरायकेला:- न्याय संगत आंदोलन में पुलिस हस्तक्षेप के खिलाफ चांडिल में नरेंद्र मोदी और बृजभूषण शरण सिंह का पुतला दहन

सरायकेला : आगामी 28 मई को दिल्ली में महिला पहलवानों के ऊपर पुलिसी बर्बरता तथा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तार के खिलाफ आज 29 मई को चांडिल चौक बाजार में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रृज भूषण शरण सिंह का पुतला जलाया गया।

 भारत की राजधानी नई दिल्ली में महिला पहलवान पिछले 23 अप्रैल से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। यौन शोषण के आरोपी बीजेपी सांसद व अखिल भारतीय कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कई दिनों से दिल्ली के जंतर मंतर पर आंदोलन कर रहे थे, और कल महिला सम्मान महापंचायत दिल्ली के जंतर मंतर में होने जा रहा था। 

लेकिन पुलिस विभिन्न सामाजिक संगठनों, लोकतांत्रिक, संगठनों के नेताओं कार्यकर्ताओं को सुबह से ही उनके कार्यालयों से उठाकर ले गई कहां ले गई। यह किसी को पता नहीं, इसी के खिलाफ आज चांडिल में प्रधान मंत्री और बृजभूषण शरण सिंह का पुतला जलाया गया।

  सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया SUCI(c) के बुद्धेश्वर हांसदा ने कहा कि आज लोकतंत्र की हत्या हो गई लोकतंत्र बोल के हमारे देश में कुछ नहीं बचा अविलंब बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार किया जाए और उचित सजा दी जाए अन्यथा जन आंदोलन पूरे देश में उग्र होगी । 

कार्यक्रम में शामिल अनंत महतो, अनुराधा महतो, दुखनी मांझी, बुद्धेश्वर हंसदा, अशुदेव महतो, धीरेन गोढ़, धनपति गोप, भुजंग मछुआ, रंजीत कुमार, प्रभात कुमार महतो हराधन महतो आदि साथी उपस्थित थे ।

सरायकेला: तीन सुत्री मांगों को लेकर आजसू पार्टी ने सौंपा बीडीओ को ज्ञापन

सरायकेला :- ईचागढ़ प्रखंड कार्यालय में सोमवार को आजसू पार्टी के ईचागढ़ प्रखंड अध्यक्ष गोपेश कुमार महतो के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ईचागढ़ प्रखंड विकास पदाधिकरी कीकु महतो से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। 

ज्ञापन में तीन सुत्री मांग पत्र में कहा गया कि भीषण गर्मी में पानी को लेकर ग्रामीण इधर-उधर भटकने को मजबूर है, ईचागढ़ प्रखंड के अंतर्गत खराब पड़े चापाकल एवं जलमीनार मरम्मत के अभाव में आजतक खराब पड़ा हुआ है, गांव के लोगों को पेयजल के लिए काफी समस्या हो गयी है।

डुमटांड़ ईचागढ़ सड़क को अभिलंब मरम्मत कार्य तथा 15 वीं वित्त आयोग योजना में चल रहे कार्यों में शिलापट्ट आदि मांगों को दिया गया। 

मौके पर गुरूपद सोरेन, जितुराम महतो, किरीटी महतो, तुलसी महतो, दामोदर सिंह मुण्डा, भगत सिंह मुण्डा आदि उपस्थित थे।