*नगर पंचायत अध्यक्ष ने गांवों का किया दौरा, गायब मिले कर्मचारियों की लगवाई गैरहाजिरी*


लखनऊ।शनिवार को नगर पंचायत अध्यक्ष की शपथ लेने के बाद सोमवार को राजेश कुमार के प्रतिनिधि अजय पांडेय - सत्यम ने सुबह 7 बजे नेवल खेड़ा जा रहे थे। इसी बीच उनकी नजर मौरावां फुलवरिया मोड़ के पास सड़क पर फैले कूड़े के ढे़र पर पड़ी जिसे देखकर वहीं अपनी गाड़ी से उतर पड़े और फैले कूड़े को देखकर नगर पंचायत के जिम्मेदारों को फोन कर फैले कूड़े को लेकर जमकर फटकारा और फौरन सड़क से कूड़े को हटवाकर खड्ड में डलवाने का निर्देश दिया।

जिसके बाद कर्मचारियों की टीम ने जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंचकर सड़क में फैले कूड़े को हटवाया। वहीं इसके बाद सत्यम पांडेय नगर पंचायत के नेवलखेड़ा ,गौरा बेल्हानी गावों में पहुचकर वहां की गलियों और रास्तों में बह रहे।

पानी को देखकर नगर पंचायत के कर्मचारियों को फटकार लगाई और गांव में सफाई करने के लिए निर्देश दिये।

*उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लगाया जनता दर्शन कार्यक्रम*


लखनऊ। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने- 7 कालीदास मार्ग स्थित आवास (कैम्प कार्यालय) पर आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों से आये लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया। उन्होने जनसुनवाई के दौरान एक-एक व्यक्ति की समस्या को पूरी गम्भीरता से सुना तथा समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि समस्याओं का निराकरण इस प्रकार किया जाय कि समस्याग्रस्त व्यक्ति पूरी तरह से संतुष्ट रहें और उन्हें दुबारा कहीं भटकना न पड़े और बार -बार चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने महिलाओं, दिव्यांगों, बुजुर्गों की समस्याओं व शिकायतों को सुना और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर संबंधित अधिकारियों को त्वरित गति से निदान करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।जनता दर्शन में भूमि विवाद ,दुर्घटनाओं से संबंधित ,अवैध कब्जे, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास आवंटन, स्कूल निर्माण, भूमि पट्टा, कब्जा दिलाने, अतिक्रमण हटाने,सड़क बनवाने, विजली, अभियुक्तों की गिरफ्तारी कराने, आदि से संबंधित विभिन्न समस्याएं प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए लोगों ने रखी।

जनता दर्शन मे 2दर्जन से अधिक ज़िलों से कई सैकड़ा लोगों ने आकर अपनी समस्याएं रखी। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समस्याओं के निस्तारण के सम्बंधित उच्चाधिकारियो से दूरभाष पर वार्ता भी की।

*30 मई 2023 को लखनऊ विकास प्राधिकरण के सभाकक्ष में आयोजित होगा नागरिक सुविधा दिवस: मंडलायुक्त*


लखनऊ। मण्डलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने कहा है कि लखनऊ महानगर के रहने वाले सामान्य जनों को दिन-प्रतिदिन जीवन से जुड़ी समस्याओं तथा बिजली, पानी, सड़क, भवन निर्माण, जल निकासी, यातायात, परिवहन एवं प्रदूषण आदि का सामना करना पड़ता है।

सरकार द्वारा समस्याओं के निराकरण हेतु संवेदनशीलता पूर्वक अनेक प्रबन्ध किये गये हैं और इन समस्याओं से संबंधित विभाग- समस्याओं के निराकरण हेतु प्रयासरत भी रहते हैं, किन्तु नगरीय क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं से जुड़े कई कार्य इस प्रकार के होते हैं कि उसमें एक से अधिक कार्यदायी संस्थाओं की सहभागिता होती है, जिसकी जानकारी जन सामान्य को नही हो पाती है।

एक से अधिक संस्थाओं के द्वारा कार्य किये जाने की स्थिति में कार्य के प्रति जबावदेही भी स्पष्ट रूप से तय करने में समस्या होती है, ऐसी स्थिति में नगरीय क्षेत्र की आधारभूत संरचना से जुड़ी समस्याओं का प्रभावी निस्तारण बगैर अन्तर विभागीय समन्वय के किया जाना सम्भव नही हो पाता है।

उन्होंने निर्देश दिये कि नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन प्रभावी ढंग एवं उच्चकोटि की संवेदनशीलता के साथ शहरी क्षेत्र के नागरिकों की मूलभूति समस्या के सफल समाधान के दृष्टिगत किया जाये।

उन्होंने कहा कि सामान्य जन मानस को दिन-प्रतिदिन के जीवन यापन से जुड़ी हुई छोटी-छोटी समस्याओं के निराकरण हेतु कई-कई विभागों में चक्कर लगाना पड़ता है, जिससे सरकार के प्रति सामान्य जन में एक नकारात्मक भाव उत्पन्न होता है।

उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में नागरिकों की नागरिक सुविधाएं (civic amenities) से जुड़ी समस्याओं का गुणवत्तापूर्वक एवं प्रभावशाली ढंग के निस्तारण, अनुश्रवण एवं समन्वय हेतु लखनऊ विकास प्राधिकरण के सभाकक्ष में प्रत्येक माह के अन्तिम मंगलवार को नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन प्रातः 10 बजे लेकर 2 बजे के मध्य किये जाने के निर्देश दिये है। नागरिक सुविधाएं (civic amenities)से जुड़े हुए विभाग के वरिष्ठतम अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जाये।

उन्होंने निर्देश दिये कि प्राप्त शिकायतों को एक रजिस्टर में दर्ज करते हुए उसका विवरण रखा जाय एवं हुए समाधान का अंकन भी किया जाये। प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्णक आवश्यक निर्धारित समय के अन्तर्गत आवश्यकतानुसार अन्तर विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए किया जाये।

अगले समाधान दिवस पर सर्वप्रथम पूर्व समाधान दिवस में प्राप्त हुई शिकायतों के निस्तारण की सघन समीक्षा की जायेगी एवं उनका कार्यवृत्त भी जारी हो। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए लखनऊ विकस प्राधिकरण को नोडल विभाग बनाया गया है।

लखनऊ विकास प्राधिकरण इस कार्यक्रम का आयोजन तथा इस कार्यक्रम से संबंधित विभागों को अपने स्तर से सूचित करेगें तथा प्राप्त अभिलेखों का रख रखाव भी अपने स्तर से करेगें। उन्होंने निर्देश दिये कि सुविधा दिवस में जिलाधिकारी लखनऊ, उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण, लखनऊ एवं नगर आयुक्त, नगर निगम लखनऊ अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करेंगें और सुविधा दिवस इन तीनों अधिकारियों की संयुक्त अध्यक्षता में किया जायेगा।

उन्होंने निर्देश दिये कि इस समाधान दिवस में जिलाधिकारी लखनऊ, लखनऊ विकास प्राधिकरण, लखनऊ एवं नगर आयुक्त, नगर निगम लखनऊ के अतिरिक्त जल निगम नगरीय, लेसा, जलकल विभाग, प्रदूषण, लोक निर्माण विभाग, आवास विकास, यातायात विभागों के वरिष्ठतम अधिकारी स्वयं प्रतिभाग करेगें। उन्होंने पुलिस आयुक्त लखनऊ यातायात से सम्बन्धित मामलों के लिये यातायात विभाग के वरिष्ठतम अधिकारी को नामित कर इसकी सूचना समाधान दिवस के नोडल विभाग लखनऊ विकास प्राधिकरण को उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये है।

*लखनऊ में चलती बुलेट पर एक युवक व युवती का मस्ती करते हुए वीडियो वायरल*


लखनऊ । राजधानी लखनऊ में रविवार को चलती बुलेट पर एक युवक व युवती का मस्ती करते हुए वीडियो वायरल हुआ। इसे पुलिस के टिवटर हैंडल पर टैग करते हुए शिकायत की गई। वीडियो में युवती बुलेट चलाते हुए युवक के सामने टंकी पर बैठी नजर आ रही है। बुलेट की रफ्तार तेज है और कभी भी दुर्घटना हो सकती है। युवक ने हेलमेट भी नहीं पहन रखा है।

बताया जाता है कि वीडियो निरालानगर के पास बने पुल का है। एसीपी अलीगंज आशुतोष कुमार का कहना है कि वीडियो में बुलेट का नंबर साफ नहीं दिख रहा है। तय नहीं हो पाया है कि वीडियो कहां का है और कब बनाया गया। मालूम हो कि जनवरी में हजरतगंज इलाके में स्कूटी सवार युवक-किशोरी का अश्लीलता करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने स्कूटी चला रहे चिनहट के एक युवक को गिरफ्तार किया था। मामले पर जानकारी ली जा रही है।

अयोध्या: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि नहीं, अब छात्रा के मोबाइल फोन ही खोलेगा राज

लखनऊ । धर्म की नगरी अयोध्या में नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के बाद स्कूल की छत से फेंका का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि न होने के कारण पुलिस ने एक और सैंपल लखनऊ स्थित एसएचएल भेजा है। ताकि पोस्टमार्टम के बाद आई रिपोर्ट की पुष्ठि हो सके। इसके लिए पुलिस को एक और इंतजार करना पड़ेगा। मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस ने अपनी जांच एक और तरफ शुरू कर दी है। पुलिस ने छात्रा का मोबाइल और चश्मा कब्जे में ले लिया है। साथ ही पुलिस दावा कर रही है कि मोबाइल से कई अहम सुराग हाथ लगे है, जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। हालांकि एसआईटी ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। चूंकि मामला छात्रा से जुड़ा होने के कारण काफी गंभीर है और कहीं कोई कमी जांच में छोड़ना नहीं चाह रही है।

नामी स्कूल सनबीम हाईस्कूल का मामला

बता दें कि यह पूरा मामला अयोध्या के नामी स्कूल सनबीम की हाईस्कूल की है। यहां पर शुक्रवार को एक छात्रा सुबह के समय स्कूल आई और दो घंटे के आसपास स्कूल में रही । इसके बाद उसकी छत से गिरने की बात सामने आई। घायल हालत में छात्रा को स्कूल ने उसे अस्पताल लेकर भागे। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई तब परिजनों को सूचित किया। परिजनों की तहरीर सामूहिक दुष्कर्म व हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। छात्रा का शनिवार का पोस्टमार्टम हुआ तो मौत को कारण तो निकलकर आया लेकिन दुष्कर्म की बात स्पष्ठ नहीं हो पायी तो पुलिस ने मामले की तहत तक जाने के लिए एक सैंपल एसएचएल भेजा है। अब मंगलवार को रिपोर्ट आने के बाद सही जानकारी मिल पाएगी कि छात्रा के साथ वास्तव में सामूहिक दुष्कर्म हुआ है।

बस छह मिनट में छिपा है छात्रा की मौत का राज

छात्रा की मौत के मामले में अब तक जो तथ्य सामने आए हैं वह चौकाने वाले है। चूंकि स्कूल में प्रवेश करने से लेकर छत से गिरने तक की फुटेज पुलिस का मिल गया है। जिसमें 39 मिनट तक छात्रा प्राधानाचार्य के कमरे में रही है। ठीक इसके दस मिनट बाद छात्रा तीसरी मंजिल से गिरते नजर आ रही है। इन दस मिनट में केवल छह मिनट का फुटेज पुलिस का नहीं मिल पाया है। जबकि इसी छह मिनट में छात्रा की मौत का राज छिपा है। इसी से पता चलेगा कि क्या छात्रा छत से कूदी है या किसी ने उसे फेंका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट की बात करें तो उसमें छात्रा की मौत चोट लगने की वजह से हुई है। शरीर पर कई गंभीर जख्म के निशान भी मिले है।

छात्रा के साथ और भी थे बच्चे

पुलिस जांच के दौरान पता चला कि सीसीटीवी में छात्रा सुबह 8.41 मिनट पर स्कूल पहुंची। प्रिसिंपल के कमरे के बाहर करीब दस मिनट बाहर खड़ी दिखी। 8.51 बजे प्रधानाचार्य रश्मि भाटिया से मिलने के लिए जाती दिखी। यहां पर वह करीब 39 मिनट रही। इसके बाद वह प्रिसिंपल कक्ष से साढ़े नौ बजे बाहर रोती हुई बाहर निकलती है। इस दौरान प्रिसिंपल आफिसर में और भी बच्चे थे। 9.33 बजे वह जीने से छत की और जाती दिखाई देती है। जब छात्रा तीसरे फ्लोर पर बने गलियारे में पहुंचती है। इसके बाद छह मिनट का फुटेज नहीं है। फिर सुबह 9.39 बजे बाहर लगे सीसीटीवी में गिरते दिखाई देती है।

बंथरा में आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सरोजनीनगर /लखनऊ। बंथरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत खसरवारा में डॉ. राजेश्वर सिंह सरोजनीनगर को एक आदर्श और सर्वोत्तम विधानसभा बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। एक ओर जहां निरंतर चल रहे विकास कार्यों से सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र का कायाकल्प हो रहा है तो वहीं नियमित तौर पर लगाए जा रहे 'आपका विधायक, आपके द्वार' जनसुनवाई शिविर में जनता की समस्याओं का निवारण किया जा रहा है।

साथ ही शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित और प्रोत्साहित किया जा रहा है।रविवार को ग्राम सभा खसरवारा‌ में आपका विधायक, आपके द्वार' जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया गया। डॉ. राजेश्वर सिंह की माता तारा सिंह की स्मृति में लगे इस शिविर में जनता अपनी-अपनी समस्याएं लेकर पहुंची। शिविर में एक-एक कर सभी की समस्याओं को सुना गया तथा शीघ्र व उचित समाधान के लिए सकारात्मक आश्वासन दिया गया। जनता को क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों से भी अवगत कराया गया। साथ ही उनसे विकास से जुड़े सुझाव भी प्राप्त किए गये। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

वहीं डॉ. राजेश्वर सिंह की अभिनव पहल 'गांव की शान' पहल के अंतर्गत इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले ग्राम सभा खसरवारा के 2 मेधावी छात्राओं रीता गौतम (74%), सेजल गौतम (68.4%), तथा 2 मेधावी छात्रों रजनीश वर्मा (67%) तथा सुभम रावत (65%) को साइकिल, घड़ी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मेधावियों ने सम्मान पाकर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह का आभार व्यक्त किया। इस पहल का उद्देश्य सभी विद्यार्थियों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करना है।इसके साथ ही क्षेत्र में खेल प्रतिभा को निखारने, खिलाड़ियों को खेल के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराने पर डॉ. राजेश्वर सिंह विशेष ध्यान दे रहे हैं।

उन्होंने जहाँ एक तरफ सरोजनीनगर में लखनऊ कि सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का सफल आयोजन कर नया कीर्तिमान स्थापित किया तो वहीं दूसरी तरफ निरंतर गांवों में यूथ क्लब की स्थापना कर युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित कर रहे है। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत खसरवारा के युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए गांव में स्पोर्ट्स क्लब स्थापित कर 20 युवाओं को टी-शर्ट वितरित की गई, साथ ही जल्द स्पोर्ट्स किट प्रदान करने के लिए आश्वस्त किया गया।

यूपी एमएलसी चुनाव : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया मतदान


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की दो रिक्त सीटों पर हो रहे उपचुनाव के तहत सोमवार को मतदान शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले मतदान किया। मतदान के लिए अन्य विधायक भी पहुंचने लगे हैं। गुप्त मतदान किया जा रहा है। मतदान शाम चार बजे तक होगा। दोनों रिक्त सीटों के लिए दो अलग-अलग मतदान बूथ बनाए गए हैं। रात्रि नौ बजे तक उप चुनाव के नतीजे सामने आ सकते हैं

दोनों सीटों के लिए गुप्त मतदान होगा

 

विधानसभा सचिवालय ने मतदान के लिए विधान भवन स्थित तिलक हॉल में दो मतदान कक्ष बनाए हैं। रिटर्निंग अधिकारी मो. मुशाहिद ने बताया कि दोनों सीटों पर गुप्त मतदान होगा। सभी 403 विधायक मतदान करेंगे। मतदान के बाद मतपत्र किसी भी व्यक्ति या चुनाव अभिकर्ता को दिखाने की इजाजत नहीं होगी। मतदान के बाद मतगणना होगी।देर शाम तक परिणाम घोषित होने की उम्मीद है। भाजपा से पद्मसेन चौधरी और मानवेंद्र सिंह व सपा से रामजतन राजभर और रामकरन निर्मल चुनाव लड़ रहे हैं।

*जिलाधिकारी ने किया सघन पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ*


लखनऊ। शून्य से पाँच साल तक की आयु के बच्चों को पोलियो से बचाव की दवा पिलाने का शुभारंभ रविवार को जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने किया। उन्होंने वीरांगना अवंतीबाई जिला महिला अस्पताल में बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाकर सघन पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की।

इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि भारत पोलियो मुक्त है लेकिन कुछ पड़ोसी देशों में पोलियो वायरस का खतरा अभी भी है और फिर लौट सकता है । इसलिए अपने बच्चे की सुरक्षा में कोई चूक न होने दें । पोलियो से बचाव की खुराक हर बार पिलाएं । पोलियो पर देश की जीत को बनाए रखने में योगदान दें।

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज अग्रवाल ने कहा कि पोलियो से बचाव की दवा पिलाकर एक ऐसी बीमारी से बचा सकते हैं जो कि बच्चे को आजीवन दिव्यांग बना देती है | छह दिन तक चलने वाले इस अभियान में कुल 7.33 लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एम.के.सिंह ने कहा कि इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ बाल विकास पुष्टाहार विभाग सहित अन्य विभाग भी सहयोग कर रहे हैं। हमारा प्रयास है कि शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करें। सभी से अपील है कि अपने शून्य से पाँच साल तक की आयु के बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने कहा कि रविवार को जो बच्चे पोलियो से बचाव की दवा पीने से वंचित रह गए हैं उन्हें 29 मई से दो जून तक स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर –घर जाकर दवा पिलाएंगे।

जिलाधिकारी ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए कुल 2,204 टीमें बनाई गई हैं। इसके साथ ही ईंट भट्टों, मलिन बस्ती व निर्माणाधीन स्थलों पर शून्य से पाँच साल तक की आयु के बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाने के लिए 131 मोबाइल टीमों का गठन किया गया है।

इसके अलावा 227 ट्रांजिट टीमों द्वारा साप्ताहिक बाजार, मेले, रेलवे व बस स्टेशन पर बच्चों को पोलियो से बचाव की दवा पिलाई जाएगी।

इस मौके पर राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अजय गुप्ता, आरसीएच के नोडल अधिकारी डा. आर.वी.सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अनूप कुमार श्रीवास्तव, अवंतीबाई जिला महिला चिकित्सालय की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. हेमलता यादव,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.अरुणा सिंह , चिकित्सा अधीक्षक डा.सरिता सक्सेना, बाल रोग विशेषज्ञ डा. सलमान, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवम सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ, यूएनडीपी, सीफॉर, रोटरी इंटरनेशनल के प्रतिनिधि, और अस्पताल का स्टाफ उपस्थित रहा ।

*समस्त जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न*

लखनऊ।प्रदेश के समस्त जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम रविवार को न्यायिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान, गोमतीनगर लखनऊ में सम्पन्न हुआ। न्यायमूर्ति आलोक माथुर, न्यायाधीश, उच्च न्यायालय, लखनऊ खण्डपीठ द्वारा मध्यस्थता विषय पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मध्यस्थता के लिए अधिकाधिक मामलों को संदर्भित करने और वैकल्पिक समाधान द्वारा विवादों का निस्तारण कराने पर बल दिया गया।

इसी विषय पर महाराष्ट्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव दिनेश पी सुराना द्वारा मध्यस्थता की प्रक्रिया और हितधारकों की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया गया।

वैकल्पिक विवाद समाधान के अन्तर्गत लोक अदालतों के माध्यम से न्यायालयो में लम्बित वादों तथा प्री लिटिगेशन वादों के निस्तारण की प्रक्रिया के बारे गौरव श्रीवास्तव, जिला जज अयोध्या एवं रजत सिंह जैन जिला जज मेरठ द्वारा विस्तार से चर्चा की गयी एवं विगत राष्ट्रीय लोक अदालत में उप्र राज्य द्वारा सम्पूर्ण भारतवर्ष में सर्वाधिक मामलों के निस्तारण की उपलब्धि को रेखांकित किया गया। इसी संदर्भ में जया प्रियदर्शनी, सिविल जज द्वारा ई चलानो के निस्तारण की प्रक्रिया के बारे में बताया गया।

संतोष कुमार, सदस्य सचिव, झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अपने सम्बोधन में लीगल एड क्लीनिक के प्रभावी पर्यवेक्षण, विधि के छात्र/छात्राओं को अधिक से अधिक पराविधिक स्वयं सेवकों के रूप में उनकी सेवाओं का उपयोग तथा एक गाॅव को चिन्हित करते हुए उसे वाद विहीन करने का प्रयत्न किया जाना चाहिए। इसके अतिरिक्त इस बार पर भी बल दिया गया कि जेलों में स्थापित लीगल एड क्लीनिक को अत्यधिक गतिशील बनाया जाना चाहिए और ई-प्रिजन पोर्टल पर बंदियों की अद्यतन जानकारी अपलोड की जानी चाहिए।

समापन दिवस के अंतिम सत्र में जनपद न्यायाधीश, प्रतापगढ़ द्वारा सर्वाइकल कैंसर पर अपने सम्बोधन में बताया गया कि भारत की महिलाओं में होने वाले सबसे आम कैंसर सर्वाइकल कैंसर है। सर्वाइकल कैंसर का बचाव और इलाज दोनों ही हो सकता हैै। लेकिन इसके प्रति महिलाओं में जाकरूकता कम होने की वजह से, डाक्टर्स को सही समय पर जानकारी नही मिल पाती और इलाज मिल पाना मुश्किल हो जाता है। और शिविरों के माध्यम से व्यापक जागरूकता कार्यक्रम चलाने की जरूरत होगी जिससे लड़कियों तथा उनके अभिभावकों को सर्वाइकल कैंसर की जानकारी हो सके। डा नीतू सिंह, डा राजीव मिश्रा एवं डा मंजूलता वर्माद्वारा बताया गया कि सर्वाइकल कैंसर को एचपीवी वैक्सीनेशन और आधुनिक स्क्रीनिंग टेक्नोलाजी का प्रयोग करके रोका जा सकता है। इसकी वैकसीन 9 से 26 साल की लड़कियों के लिए उपलब्ध है। परन्तु हम सभी को पहले इस संबंध में व्यापक जागरूकता लानी होगी।दो दिवसीय समापन समारोह में उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव, संजय सिंह ने अपने समापन सम्बोधन में कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से आपका ज्ञानवर्धन होने के साथ-साथ आपके अनुभव में वृद्वि अवश्य हुई होगी। संजय सिंह-।, सदस्य सचिव, द्वारा इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में पधारे माननीय न्यायमूर्तिगण, विभिन्न प्रदेशों से पधारे सदस्य सचिवगण तथा अन्य अतिथिगणों का आभार प्रकट किया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया तथा विनोद सिंह रावत, निदेशक न्यायिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान, एवं फैकल्टी के सभी सदस्यों, का ह्दय से धन्यवाद ज्ञापित किया।

*प्रदेश कार्यालय पर बैठक के बाद आप की छात्र इकाई हुई भंग*

लखनऊ। निकाय चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में नए सिरे से संगठन को मजबूत करने का कार्य कर रही है इसी कड़ी में रविवार को प्रदेश कार्यालय पर आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई सीवाईएसएस की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश पदाधिकारियों के साथ प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे की उपस्थिति में हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार 2017 से युवाओं को दोगुनी रफ्तार से ठगने का कार्य कर रही है। जहां एक तरफ कालेजों और विश्वविद्यालयों में जबरदस्त फीस बढ़ोतरी हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ वर्षों से तैयारी करने वाले छात्रों को एक अदना सी नौकरी के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में आप की छात्र इकाई चरणबद्ध तरीके से युवाओं के बीच को में जाकर युवाओं को जोड़ने का कार्य करेगी और साथ ही साथ योगी सरकार के कुशासन का भी उजागर करने का प्रयास करेगी।

वंशराज दुबे ने कहा कि चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश के प्रभारी व राज्यसभा के सांसद श्री संजय सिंह जीके अनुमोदन के बाद उत्तर प्रदेश में छात्र विंग प्रदेश इकाई वाह जिला इकाई को पूरी तरह से भांग किया जाता है उन कहा कि आने वाले दिनों में सक्रिय और जिम्मेदार साथियों को संगठन में विभिन्न पदों पर जिम्मेदारियां दी जायेंगी।

प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए प्रदेश पदाधिकारियों को बधाई देते हुए प्रदेश अध्यक्ष विशाल दुबे ने कहा कि केजरीवाल मॉडल का श्री गणेश उत्तर प्रदेश में हो चुका है उत्तर प्रदेश की जनता ने आम आदमी पार्टी को स्वीकार कर 10 चेयरमैन और 100 से ज्यादा सभासद जीता कर आम आदमी पार्टी को अपना प्यार और आशीर्वाद दिया है एक शुरुआत है आने वाले दिनों में और भी मजबूती के साथ पार्टी आगे बढ़ेगी

बैठक में लखनऊ जिलाध्यक्ष शेखर दीक्षित, सीवाईएसएस प्रदेश महासचिव अनीत रावत समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहें।।