सरायकेला: तीन सुत्री मांगों को लेकर आजसू पार्टी ने सौंपा बीडीओ को ज्ञापन

सरायकेला :- ईचागढ़ प्रखंड कार्यालय में सोमवार को आजसू पार्टी के ईचागढ़ प्रखंड अध्यक्ष गोपेश कुमार महतो के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ईचागढ़ प्रखंड विकास पदाधिकरी कीकु महतो से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। 

ज्ञापन में तीन सुत्री मांग पत्र में कहा गया कि भीषण गर्मी में पानी को लेकर ग्रामीण इधर-उधर भटकने को मजबूर है, ईचागढ़ प्रखंड के अंतर्गत खराब पड़े चापाकल एवं जलमीनार मरम्मत के अभाव में आजतक खराब पड़ा हुआ है, गांव के लोगों को पेयजल के लिए काफी समस्या हो गयी है।

डुमटांड़ ईचागढ़ सड़क को अभिलंब मरम्मत कार्य तथा 15 वीं वित्त आयोग योजना में चल रहे कार्यों में शिलापट्ट आदि मांगों को दिया गया। 

मौके पर गुरूपद सोरेन, जितुराम महतो, किरीटी महतो, तुलसी महतो, दामोदर सिंह मुण्डा, भगत सिंह मुण्डा आदि उपस्थित थे।

पूर्वी शिहभूम जिला में कचरा प्रबंधन और निष्पादन प्रशासन के सामने बन गयी है बड़ी चुनौती


सरायकेला : पूर्वी शिहभूम जिला में कचरा निष्पादन को लेकर प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती है। प्रशासन जगह चिन्हित कर रही है लेकिन ग्रामीणों के विरोध के कारण कचरा निष्पादन प्लांट नहीं लग रहा है।

 सबसे पहले जिला प्रशासन ने खैरबानी में कचरा निष्पादन प्लांट लगाने का काम शुरू किया जमीन विचलित हो गई और ठेकेदार को भी 30 परसेंट पैसा दे दिया गया। लेकिन ग्रामीणों के विरोध के कारण खैरबानी से कचरा निष्पादन प्लान को हटा दिया गया फिर दूसरी जगह जमीन चिन्हित की गई लेकिन वहां भी ग्रामीणों ने विरोध किया तो प्रशासन बैरंग वापस लौट गई । 

वही तीसरी बार जिला प्रशासन ने खैरबानी में ही प्लांट लगाने का निर्णय लिया और इसका ठेका झारखंड मुक्ति मोर्चा के राज्य सभा सांसद महुआ मांझी के पुत्र को दिया गया। उधर सरकार ने अभिलंब कचरा निष्पादन प्लांट का काम शुरू करने का आदेश दिया । तीसरी बार घर बनी नहीं कचरा प्लांट लगाने को लेकर प्रशासन की सुगबुगाहट शुरू हो गई ।वही फिर ग्रामीण सड़क पर है वही खैरबानी पंचायत के लोग इसका विरोध कर रहे हैं। 

कचरा निष्पादन प्लांट लगाने के खिलाफ आज ग्रामीण उपायुक्त कार्यालय पहुंच अस्त्र-शस्त्र लेकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सभी एकदिवसीय धरना पर बैठ गए।

सरायकेला: विभागीय समीक्षा बैठक में शामिल हुए मंत्री चंपई सोरेन, पेयजल- बिजली और नगर निगम योजनाओं की हुई समीक्षा


सरायकेला : जिले में पेयजल ,नगर विकास विभाग ,विद्युत विभाग से संबंधित विकास योजना के समीक्षा को लेकर आदित्यपुर स्थित स्वर्णरेखा परियोजना कार्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें मंत्री चंपई सोरेन मुख्य रूप से शामिल हुए।

समीक्षात्मक बैठक में मंत्री चंपई सोरेन ने आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में चल रहे पेयजल एवं सीवरेज योजना को लेकर अधूरे पड़े कार्यों को पूरा करने संबंधित निर्देश दिए। मंत्री ने विगत बैठक में कार्यों के अधूरा रहने पर नाराजगी जताते हुए नगर निगम के अधिकारी और एजेंसियों को साफ शब्दों में निर्देशित किया कि बरसात से पूर्व सभी सड़कों के गड्ढों को भरने और रीस्टोरेशन कार्य युद्ध स्तर पर किया जाए। बैठक के दौरान मंत्री चंपई सोरेन ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे संचालित योजनाओं को समय से पूरा करें। आयोजित बैठक में बिजली विभाग के योजनाओं की भी समीक्षा की गई जिसमें शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतीकरण कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया।

समीक्षा बैठक में मंत्री चंपई सोरेन ने भीषण गर्मी के मद्देनजर पेयजल किल्लत दूर करने के लिए पेयजल विभाग और नगर निगम को निर्देशित किया बैठक में खराब पड़े सभी चापाकल को दुरुस्त करने, पेयजल किल्लत वालो क्षेत्रों में टैंकर से जलापूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

विभागीय समीक्षा बैठक में मंत्री चंपई सोरेन के अलावा उपायुक्त अरवा राजकमल, डीडीसी प्रवीण गागराई, आदित्यपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, एडीसी सुबोध कुमार, एसडीओ राम कृष्ण कुमार, सरायकेला नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी राजेन्द्र गुप्ता, जुड़को ,जिंदल एजेंसी के पदाधिकारी मौजूद रहे।

सरायकेला : ये किया हो रहा भाई,अंचल पदाधिकारी मौन क्यों।

सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र बहुउद्देशीय परियोजना तहत बनाए गए ।चांडिल डेम जलाशय जल भंडारा से पश्चिम बंगाल जाने वाले मुख्य नहर पास कांदरबेड़ा मोजा स्थित रामगढ़ धगांर स्थित टाटा रांची हाइवे एन एच 33 में हाथी अंडर पास बनाया गया ।

 जहां दोनो किनारे धडल्ले से चल रहा विभिन्न प्रकार के कारोबार दलमा वाइल्डलाइफ सेंचुरी के द्वारा चांडिल थाना व अंचल के पदाधिकारी को लिखित रूप से देने के बाबजूद थामने की नाम नही ले हरे गोरख धंधा ।

आज कार्य कर रहे देहाडी मजदूर महिलाए का बर्तन एक महिलाए चुरा के ले भागा । उक्त स्क्रैफ्ट प्लाट के मालिक के स्टाप महिलाए कुत्ता की देख रैक करता है । जिसके द्वारा कुत्ता का डर दिखा कर दूसरे महिलायो लोगो को भागने लगा ।

आपने बर्तन चुरा लेजाने के वजह से घुसाए महिलाए द्वारा मैन गेट पर पत्थर मारने लगा जिसे देखते हुए जमशेदपुर से कार लेकर पहुंचे स्क्रैप संचालक मालिक द्वारा उक्त महिलाए से खाना बनाने वाले बर्तन वापस कराया गया।तभी जाकर मामला शांत हुआ ।

चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में अवैध कारोबार चल रहा है। नहर में कॉरिडोर बनाए गए । जिस रास्ते से हाथियों की झुंड आवाजाही करता है। एन एच आई की बने हाथी अंडर पास के आसपास रास्ते में विभिन्न प्रकार की धंधा चल रहा है। जिसे प्रभावित हो कर दलमा वाइल्डलाइफ सेंचुरी की गजराज की झुंड अंडर पास रास्ता छोड़कर दूसरी रास्ते से हाइवे पार करने पर मजबूर है गजराज का झुंड ।

 जिसको देखते हुए वन क्षेत्र पदाधिकारी , दलमा वन्यप्राणी पश्चिमी प्रक्षेत्र चांडिल द्वारा उपवन संरक्षण एवं क्षेत्र निर्देशक , गज परियोजना जमशेदपुर को सूचित किया गया ।कांदरबेड़ा मोजा टाटा रांची हाइवे में ईको सेंसिटिव जोन में पड़ता हे । जिसके किनारे अवैध रूप से लोहे स्लैग का भंडारण हो रहा हे।वनपाल सागर कुमार द्वारा जांच करके थाना प्रभारी चांडिल एंब अंचल पदाधिकारी चांडिल को लिखित सूचना दिया गया । 

अबतक सरायकेला खरसावां जिला प्रशासन द्वारा कोई कारवाई नही किया गया ।जिसे खुलेआम स्क्रैफ माफिया का मनोबल बड़ते देखा गया ।टाटा कंपानी माल धडल्ले से एन एच 33 किनारे डांप कर रहे हे।ओर स्क्रैप माफिया हो रहा है माला माल अंचल पदाधिकारी द्वारा क्षेत्र में भ्रमण करके उक्त लोगो पर कोई कानूनी कारवाई नाही किया गया।

टाटा रांची एन एच 33 ,हाइवे में धड़ल्ले से चल रहा अवैध टाल। साथ ही आसनवनी पंचायत क्षेत्र के ईको सेंसिटिव जोन एब दलमा वाइल्डलाइफ सेंचुरी की तराई में सैकडो उद्योग लगाया गया और बनने जा रहा है।जिसके कारण गजराज की झुंड विचरण का क्षेत्र सिमटने लगा जिसे आने वाले समय उस क्षेत्र में गजराज आवाजाही बंद हो जाएगा। तीन से चार वर्षो से गजराज का झुंड सेंचुरी छोड़ कर पलायन कर रहा है। विचरण क्षेत्र में अवैध उद्योग और भू माफिया द्वारा ईको सेंसिटिव जोन क्षेत्र को कब्जा करते नजर आए । दलमा वाइल्डलाइफ सेंचुरी के ईको सेंसिटिव जोन में बन रहे बड़े बड़े उद्योग इसका दो उपरांत देखा गया एक तरफ वन विभाग दूसरी ओर अंचल पदाधिकारी की मिली भगत इसे साफ होते नजर आए ।इसका जिंबेदार कोन है।जो जांच की विषय बने है।

वरिष्ठ पत्रकार भरत सिंह को मीडिया महाकुंभ राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2023 से नवाजा गया


सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिले के वरिष्ठ पत्रकार और प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां के अध्यक्ष भरत सिंह को हरियाणा पंचकूला में मीडिया महाकुंभ राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया.

 इस अवसर पर देशव्यापी कई पत्रकार बंधु मौजूद रहे कई गणमान्य लोग मौजूद रहे सभी गणमान्य लोग की मौजूदगी में झारखंड के वरिष्ठ पत्रकार एवं सरायकेला खरसावां जिले के प्रेस क्लब के अध्यक्ष भरत को सिंह इस सम्मान से नवाजा गया मौके पर सम्मान समारोह में सभी मीडिया बंधुओं को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया एवं तिरंगा रैली निकालकर सभी सम्मान समारोह स्थल पर पहुंचे जिसके बाद श्री भरत सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

 समारोह का आयोजन राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्र समूह के समाचार क्यारी के संपादक राजेश शर्मा द्वारा किया गया इस अवसर पर झारखंड का गौरव बनकर भरत सिंह हरियाणा में सूर्य की तरह उदय मान नजर आए और झारखंड का मान बढ़ाया.

अनुमंडल क्षेत्र के नारायण आईटीआई लुपुंगडीह परिसर में दामोदर सावरकर विनायक की जयंती मनाई गई


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नारायण आईटीआई लुपुंगडीह परिसर में दामोदर सावरकर विनायक की जयंती मनाई गई।एवं उनके तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया ।

इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक डाक्टर जटा शंकर पांडे ने कहा दामोदर सावरकर (जन्म: 28 मई 1883 - मृत्यु: 26 फरवरी 1966)भारत के क्रांतिकारी, स्वतंत्रता सेनानी, समाजसुधारक, इतिहासकार, राजनेता तथा विचारक थे।

 उनके समर्थक उन्हें वीर सावरकर के नाम से सम्बोधित करते हैं। हिन्दू राष्ट्रवाद की राजनीतिक विचारधारा 'हिन्दुत्व' को विकसित करने का बहुत बड़ा श्रेय सावरकर को जाता है। वे एक वकील, राजनीतिज्ञ, कवि, लेखक और नाटककार भी थे। उन्होंने परिवर्तित हिन्दुओं के हिन्दू धर्म को वापस लौटाने हेतु सतत प्रयास किये एवं इसके लिए आन्दोलन चलाये। 

उन्होंने भारत की एक सामूहिक "हिन्दू" पहचान बनाने के लिए हिन्दुत्व का शब्द गढ़ा।मुख्य रूप से उपस्थित अधिवक्ता निखिल कुमार , प्राचार्य जोयदीप पांडे, अनुदेशक शान्ति राम महतो,अनुदेशक हरी नारायण साहू, अनुदेशक पवन कुमार, अनुदेशक देव कृष्णा महतो, अनुदेशक नन्दलाल दंडपट,अजय मंडल,गौरव महतो , कृष्णा पद महतो, निमई मण्डल, सुस्मा दस,थे।

चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नारायण आईटीआई लुपुंगडीह परिसर में दामोदर सावरकर विनायक की जयंती मनाई गई


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नारायण आईटीआई लुपुंगडीह परिसर में दामोदर सावरकर विनायक की जयंती मनाई गई।एवं उनके तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया ।

इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक डाक्टर जटा शंकर पांडे ने कहा दामोदर सावरकर (जन्म: 28 मई 1883 - मृत्यु: 26 फरवरी 1966)भारत के क्रांतिकारी, स्वतंत्रता सेनानी, समाजसुधारक, इतिहासकार, राजनेता तथा विचारक थे।

 उनके समर्थक उन्हें वीर सावरकर के नाम से सम्बोधित करते हैं। हिन्दू राष्ट्रवाद की राजनीतिक विचारधारा 'हिन्दुत्व' को विकसित करने का बहुत बड़ा श्रेय सावरकर को जाता है। वे एक वकील, राजनीतिज्ञ, कवि, लेखक और नाटककार भी थे। उन्होंने परिवर्तित हिन्दुओं के हिन्दू धर्म को वापस लौटाने हेतु सतत प्रयास किये एवं इसके लिए आन्दोलन चलाये। 

उन्होंने भारत की एक सामूहिक "हिन्दू" पहचान बनाने के लिए हिन्दुत्व का शब्द गढ़ा।मुख्य रूप से उपस्थित अधिवक्ता निखिल कुमार , प्राचार्य जोयदीप पांडे, अनुदेशक शान्ति राम महतो,अनुदेशक हरी नारायण साहू, अनुदेशक पवन कुमार, अनुदेशक देव कृष्णा महतो, अनुदेशक नन्दलाल दंडपट,अजय मंडल,गौरव महतो , कृष्णा पद महतो, निमई मण्डल, सुस्मा दस,थे।

सरायकेला:पार्टी विस्तार को लेकर जिला झामुमो कमेटी की बैठक की गई।


सरायकेला :- जिला झामुमो कमेटी की बैठक रविवार को गम्हरिया स्थित एक निजी होटल में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रूप से झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री चंपई सोरेन शामिल हुए। मंत्री ने जिला कमेटी की संयुक्त बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

बैठक में मंत्री चंपई सोरेन ने कार्यकर्ताओं को चुनावी मिशन के तहत कार्य करने का निर्देश दिया। कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी के नवनियुक्त पदाधिकारी अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को जोड़ें।

उन्होंने कहा कि सरायकेला नगर कमेटी, आदित्यपुर नगर कमेटी और पंचायत कमेटियों को कार्यकर्ताओं की फौज खड़ी करनी है। मंत्री ने कहा कि कार्यकर्ता हेमंत सोरेन सरकार की उपलब्धियों को जन- जन तक पहुंचाने का काम करें ,ताकि संगठन को मजबूती मिले। 

मंत्री ने विशेष तौर पर नवनियुक्त पदाधिकारियों को कहा कि केंद्र सरकार के उपेक्षा के कारण झारखंड में योजनाओं के फलीभूत नहीं होने भी जानकारी आमजन तक पहुंचाएं।

बैठक के उपरांत पत्रकारों से बातचीत के क्रम में मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि लोकसभा चुनाव अंतर्गत पश्चिम सिंहभूम सीट से पार्टी प्रत्याशी संबंध में शीर्ष नेतृत्व तय करेगी। 

उन्होंने कहा कि जो निर्णय होगा वह सर्वमान्य होगा और इस बार भी महा गठबंधन धर्म का पालन किया जाएगा। बैठक में मंत्री चंपई सोरेन के अलावा ईचागढ़ विधायक सविता महतो, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, जिला अध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो, महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रियंका मंडल, रंजीत प्रधान, केंद्रीय सदस्य पितोवास प्रधान, गणेश चौधरी, गोपाल महतो, राम हांसदा, कृष्णा बास्के, 20 सूत्री अध्यक्ष सीके गोराई, वीरेंद्र प्रधान, जिप सदस्य पिंकी मंडल अमृता टूडू, समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ० जटाशंकर पांडे ने पीएम मोदी द्वारा संसद भवन का उद्घाटन को बताया स्वर्णिम पल

सरायकेला : झारखंड भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ० जटाशंकर पांडे ने कहा कि देश के तेजस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा नए संसद भवन का लोकार्पण भारत के लिए एक स्वर्णिम पल है ।

 यह दिन भारत के इतिहास में मिल का पत्थर साबित होगा । और जब भी भारत के लोकतंत्र की चर्चा होगी इस संसद भवन का भी जिक्र होगा इस भवन की भव्यता और विशेषता देश ही नहीं पूरे विश्व के लिए मानक साबित होगा ।

 इस स्वर्णिम पल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ सभी देशवासी बधाई के पात्र हैं क्योंकि उन्हें इस पल का गवाह बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ।

सरायकेला :आदिवासियों की जहेरथान को भू माफिया द्वारा ज़मीन कब्जा किये जाने के विरोध में किया गया बैठक।

सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के तामुलिया पंचायत के पुड़िसिलि गांव के पारंपरिक मांझी बाबा जादू मार्डी के अध्यक्षता में पुड़िसिलि क्लब भवन परिसर में भू माफिया के विरोध में बैठक किया गया । बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया ,जान देंगे पर जमीन नही ,आदिवासी महिला समिति के महिलाए सदेश्यों द्वारा आधुनिक हातियार से लेस होकर जमीन माफिया और प्रशासन के विरोध किए नारे बाजी किया गया।

 पांचवीं अनुसूची क्षेत्र अंतर्गत मौजा - पुड़िसिलि, खाता सं-85 प्लाट -469/1104 रकवा 2.46 एकड़ एवं खाता सं- 182 प्लाट- 469 रकवा - 2.04 एकड़ एवं प्लाट - 468 रकवा- 0.19 एकड़ कुल रकवा - 2.23 एकड़ भूमि को अंचल अधिकारी का कार्यालय चांडिल द्वारा नामांतरण मुकदमा संख्या 52 R27/2016-2017/Chandil को अस्वीकृत कर चुका है, फिर भी पारंपरिक प्राकृतिक सरहूल बाहा पूजा स्थल, गौचर भूमि एवं सार्वजनिक फुटबॉल मैदान का भू माफियाओं द्वारा अवैध खरीद बिक्री करते हुए भूमि का अतिक्रमण कर ग्रामीणों को सौ वर्षों पूर्व की पूजा स्थल गौचर भूमि एवं सार्वजनिक फुटबॉल मैदान से बेदखल किया जा रहा है।

 जो असंवैधानिक है इसलिए ग्रामीणों का मांग जिला प्रशासन से है कि पारंपरिक जाहेर पूजा स्थल, गौचर भूमि एवं फूटवल मैदान का अवैध खरीद बिक्री पर रोक लगाया जाए अतिक्रमण से बचाया जाए एवं ऊंच स्तरीय जांच पड़ताल कर पुड़िसिलि पारंपरिक जाहेर पूजा स्थल गौचर भूमि एवं सार्वजनिक फुटबॉल मैदान को सुरक्षित किया जाए ताकि सुशांति से ग्रामीणों द्वारा सभी प्रकार का आयोजित कार्यक्रम पूजा पाठ तथा फूटवल प्रतियोगिता का आयोजन सुचारू रूप से किया जा सके तथा गाय बैल बकरी गौचर भूमि पर चर सके।

 ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया तथा प्रशासन कार्रवाई नहीं करती है तो ग्रामीणों अपनी स्तर से उग्र आंदोलन करते हुए कार्रवाई करने में बाध्य होगी। बैठक में उपस्थित ग्रामीणों जादु मार्डी, मारांग सोरेन, नुनुराम मुर्मु, बालिराम मार्डी, बाबु राम सोरेन सुनाराम सोरेन साथ ही सेकड्रो महिलाए उपस्थित थे।