mirzapur

May 28 2023, 18:57

*कमलेश कुमार त्रिपाठी को इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपर शासकीय अधिवक्ता बनाया गया*


लालगंज(मीरजापुर): क्षेत्र के रहने वाले कमलेश कुमार त्रिपाठी को इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपर शासकीय अधिवक्ता बनाया गया है।अपर प्रशासकीय अधिवक्ता बनाए जाने पर तहसील के अधिवक्ता शुभचिंतकों ने बधाई दी है।

लालगंज थाना क्षेत्र के कनोखर गांव के रहने वाले कमलेश कुमार त्रिपाठी वर्ष 2010 से इलाहाबाद हाईकोर्ट में विधि व्यवसाय कर रहे हैं। उनके कार्यों को देखते हुए शासन द्वारा हाईकोर्ट में अपर शासकीय अधिवक्ता नामित किया गया है। वह सरकार की तरफ से हाईकोर्ट में पक्ष रखेंगे। कमलेश कुमार त्रिपाठी के बड़े भाई जगदीश प्रसाद त्रिपाठी लालगंज तहसील में वरिष्ठ अधिवक्ता है वह भी पूर्व में मीरजापुर में शासकीय अधिवक्ता रह चुके हैं।

क्षेत्र के कनोखर गांव निवासी कमलेश कुमार त्रिपाठी पुत्र स्वर्गीय सदानंद त्रिपाठी की प्रारंभिक शिक्षा गांव से हुई जूनियर हाई स्कूल बरौंधा और हाई स्कूल व इंटर की शिक्षा बापू उपरौध इंटर कॉलेज लालगंज में स्नातक की डिग्री केबी कालेज मीरजापुर से तथा विधि की डिग्री अवधेश प्रताप सिंह महाविद्यालय रीवा से प्राप्त किया है।

वर्ष 2010 से इलाहाबाद हाई कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे हैं। अपर शासकीय अधिवक्ता मनोनीत होने पर लालगंज तहसील की अध्यक्ष अनिल कुमार शुक्ला, अखिलेश कुमार मिश्रा, राकेश दुबे, पन्नालाल सिंह, शिवम पांडे, मनोज दुबे, चंद्र दत्त त्रिपाठी, श्याम जी दुबे, गंगा सिंह, धनेश्वर गौतम, श्री चंद यादव, आलोक पाल, केदारनाथ शुक्ला आदि ने बधाई दिया है।

mirzapur

May 28 2023, 17:42

*सपा महिला सभा की कीर्ति कोल बनी राष्ट्रीय महासचिव, वंदना सचिव*

मिर्ज़ापुर। समाजवादी पार्टी की महिला नेत्री कीर्ति कोल को पार्टी में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। समाजवादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती जूही सिंह ने पार्टी प्रमुख के अनुमोदन पर छानबे विधानसभा का चुनाव लड़ी श्रीमती कीर्ति कोल को महिला सभा का राष्ट्रीय महासचिव एवं श्रीमती वंदना पटेल को राष्ट्रीय सचिव नामित किया है।

इसी प्रकार श्रीमती नूर बानो एवं शीला को राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है। दोनों महिला नेत्रियों को पदाधिकारी बनाये जाने पर पार्टी जनों में हर्ष है। समाजवादी पार्टी की महिला नेत्री श्रीमती महिमा मिश्रा ने कहा कि सपा महिला सभा में कीर्ति कोल को राष्ट्रीय महासचिव, वंदना को सचिव बनाए जाने से समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी।

बधाई देने वालों में जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद, शिवशंकर सिंह यादव, जगतम्बा सिंह पटेल, अशोक यादव, जवाहर लाल मौर्या, सुरेन्द्र सिंह पटेल, रोहित शुक्ला, रविन्द्र बहादुर सिंह पटेल, परवेज खान, दामोदर मौर्या, संतोष यादव, राणा प्रताप सिंह, निजाम राईन, स्वामी शरण दूबे, सोकिम अहमद आदि रहे हैं।

mirzapur

May 28 2023, 16:30

*नव निर्वाचित अध्यक्ष और 38 वार्डों के सभासदों का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया*

मिर्जापुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के मीरजापुर सेवाकेंद्र प्रभु उपहार भवन में नगर पालिका के नव निर्वाचित अध्यक्ष और 38 वार्डों के सभासदों का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।

इस अवसर पर नव निर्वाचित अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी सहित सभी 38 सभासद उपस्थित थे। कार्यक्रम का प्रारंभ परमात्मा की स्मृति से हुआ। फिर दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का विधिवत प्रारंभ हुआ। कु आन्या ने भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। बी के राजकन्या बहन ने सभी का भावपूर्ण स्वागत किया।

इसके पश्चात संस्था निर्देशिका बी के बिंदू दीदी जी और ब्रह्मकुमारी बहनों ने अध्यक्ष और सभासदों को तिलक लगाकर अंगवस्त्र पहनाकर, पुष्प माला पहनाकर और पगड़ी पहनाकर सम्मान किया। सभी को राजयोग का अभ्यास भी कराया गया तथा विधिवत नैतिक शपथ भी दिलाई गई। मुख्य अतिथि 39 वीं वाहिनी PAC के विकास कुमार वैद्य ने ब्रह्मकुमारी संस्था से अपने पिछले सालों के संपर्क का जिक्र करते हुए कहा कि यह संस्था पूरे विश्व में भारतीय अध्यात्मिक चेतना को जागृत करने का महान कार्य कर रही है।

नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी ने संस्था की गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हम सभी यहां आकर अपार शांति का अनुभव कर रहे हैं। हम सभी को एक परिवार की तरह रहकर मीरजापुर की महान जनता की सेवा करनी है।संस्था केंद्र निर्देशिका बी के बिंदू दीदी जी ने सभी को अपने जीवन को आध्यात्मिकता से संपन्न करने का आह्वान किया।सभी को ईश्वरीय सौगात और प्रभु प्रसाद वितरित किया गया।

कार्यक्रम का सफल संचालन बी के प्रदीप भाई ने किया। बी के पंकज भाई और बी के वीरेंद्र भाई ने कार्यक्रम के सजीव प्रसारण में मुख्य भूमिका निभाई।सभी ब्रह्मकुमार भाइयों और बहनों की उपस्थिति उक्त कार्यक्रम में रही।

mirzapur

May 28 2023, 16:29

*नहीं रहे अगिनदूत के लेखक आनंद संधिदूत*

मिर्ज़ापुर। जनपद के वरिष्ठ साहित्यकार आनंद संधिदूत का शनिवार को उनके पदार्थ लाल की गली स्थित निवास पर निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। लगभग 75 वर्षीय आनंद संधिदूत का जन्म गाज़ीपुर में हुआ था और मिर्ज़ापुर में इलाहाबाद बैंक में थे।

उन्होंने गद्य पद्य की कई पुस्तकें लिखी हैं। उनको कई सम्मान मिल चुके थे। उनका अंतिम संस्कार चौबेघाट के गंगा घाट पर रविवार को किया गया। अंतिम यात्रा उनके तहसील स्थित पुराने निवास से निकाली गई। उनके बड़े पुत्र आशुतोष ने मुखाग्नि दी।

आनंद संधिदूत की पुस्तक 'अगिनदूत' उ. प्र. हिंदी संस्थान से पुरस्कृत हो चुकी है। पिछले वर्ष इन्होंने "रोशनी के द्वीप" और कम्युनियन विथ कृष्णा (अंग्रेजी) का संपादन किया था। इनके अतिरिक्त भी इनकी कई पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। अनेकों पत्र पत्रिकाओं में इनके लेख और कविताएँ प्रकाशित हो चुकी हैं।

उनके निधन पर साहित्यजगत में शोक व्याप्त हो गया। शोक व्यक्त करने वालों में अजिता श्रीवास्तव, बृजदेव पाण्डेय, प्रमोद कुमार सुमन, भोलानाथ कुशवाहा, गणेश गंभीर, लल्लू तिवारी, मुहिब मिर्जापुरी, केदारनाथ सविता, डॉ अनुराधा ओस, जफर मिर्जापुरी, इम्तियाज अहमद गुमनाम, रितेश सिंह, आनंद अमित, अरविंद अवस्थी, इरफान कुरैशी, शुभम श्रीवास्तव, अताउल्लाह सिद्दीकी आदि थे।

mirzapur

May 28 2023, 16:27

*मिर्जापुर में चलती ट्रेन से उतरते समय गिरने से अधेड़ की मौत*


मिर्जापुर। अदलहाट थाना क्षेत्र के अहरौरा रोड रेलवे स्टेशन पर रविवार को लगभग साढे इग्यारह बजे चलती ट्रेन से उतरते समय गिरने से अधेड़ की मौत हो गयी।

मृतक के पर्स में मिले आधार कार्ड के आधार पर ओमप्रकाश शुक्ला (50 )पुत्र जटाशकंर शुक्ल जे आर 313, हिंडालको कालोनी रेनूकूट अंकित है।

घटना के विषय मे बताया जाता है कि ट्रेन नम्बर 9489 अहमदाबाद गोरखपुर ट्रेन अहरौरा रोड रेलवे स्टेशन पर धीरे चल रही थी।मौका देखकर अधेड़ चलती ट्रेन से उतरने लगा ।संतुलन नही बनने पर गिर गया कुछ देर बाद उसकी मौत हो गयी।रेलवे ने सरकारी एम्बुलेंस को फोन कर मौके बुला लिया ।

आधार कार्ड पर मिले नाम पता के आधार पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि अधेड़ को रेनूकूट जाना था।अहमदाबाद गोरखपुर ट्रेन का स्टापेज अहरौरा रोड स्टेशन पर नही होने के बावजूद ट्रेन को धीमा चलता देख ट्रेन उतरते समय घटना घटी। एम्बुलेंस कर्मी अधेड़ के शव को लेकर चुनार स्थित स्वास्थ्य केन्द्र चले गये।

mirzapur

May 27 2023, 19:49

*बाइक के साथ दो गांजा तस्कर गिरफतार, पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी*


मिर्जापुर-मादक पदार्थों एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए गए धर पकड़ अभियान के तहत लालगंज पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र के निर्देशन पर लालगंज थाना प्रभारी ज्ञानू प्रिया स्वाट सर्विलांस के उप निरीक्षक राजेश जी चौबे की टीम ने छापामारी करके 7 लाख के गांजा के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

मुखबीर की सटीक सूचना पर लालगंज थाना प्रभारी ज्ञानू प्रिया स्वाट सर्विलांस की टीम के साथ थाना क्षेत्र के चितांग मोड़ मोड़ के पास मौजूद थे कि अपाचे बाइक सवार एक बड़ा बैग लिए आते दिखे। संदिग्ध परिस्थितियों में देख कर बैग की तलाशी ली गई तो गांजा से भरा छोटे छोटे चार बंडल 30 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वे ओड़िशा से गांजा लाकर पड़ोस के जिलों में बेचते था। पैसे का आपस मे बंटवारा किया जाता था।

पकड़े गए अभियुक्तों में धर्मेन्द्र सोनकर निवासी फुटिया थाना सैयदराजा जिला चंदौली और दूसरा विक्की बिंद निवासी महेवा थाना पंड़री जिला मिर्जापुर के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया। गांजा तस्करों को रंगेहाथ पकड़े जाने पर पुलिस अधीक्षक ने दस हजार रूपए से पुरस्कृत किया।

mirzapur

May 27 2023, 19:48

*"ट्रिपल इंजन की सरकार से प्रदेश व जनपद के विकास में आयेगी तेजी"बोले-नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी*


मिर्जापुर- मिर्जापुर नगर पालिका परिषद के नव निर्वाचति अध्यक्ष एवं नगर के सभी 38 सभासदों को सिटी क्लब में आयोजित भव्य कार्यक्रम में शपथ दिलायी गयी। शपथ ग्रहण में मुख्य अतिथि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई तथा निवेश प्रोत्साहन विभाग नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी एवं विशिष्ट अतिथि विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल उपस्थित रहें। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने नव निर्वाचित अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मिर्जापुर श्याम सुन्दर केसरी एवं मिर्जापुर नगर पालिका परिषद के सभी 38 सभासदों को पद एवं गोपनीयता शपथ दिलायी।

इसी प्रकार नगर पालिका परिषद अहरौरा एवं कंछवा के नव निर्वाचति अध्यक्ष एवं सभासदो को सम्बन्धित नगर पालिका अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम में सम्बन्धित उप जिलाधिकारी द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ ने उपस्थित जन प्रतिनधि व जन समूह को सम्बोधित करते हुये सभी मतदाताओं व नागरिको को आभार व धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि उनके बदौलत ही प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाना सम्भव हो सका हैं। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश व जनपद के चहुमुखी विकास में प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नेतृत्व में विकास योजनाओं को घर-घर पहुंचाने में महत्वपूर्ण साबित होगा। उन्होंने कहा कि योगी नेतृत्व वाली प्रदेश दुनिया के लिए एक मिसाल है। प्रधानमंत्री ने इस देशमें रहने वाले 130 करोड़ लोगों के हित में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जो प्रदेश के अंतिम गांव तक सरकार की योजना को पहुंचाने के लिए निरंतर कार्य कर रहे है। हम सब ने ट्रिपल इंजन सरकार बने इसके लिए काम किया है और हमें बहुत गर्व है कि प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने में कामयाब रहे हैं।

mirzapur

May 27 2023, 19:37

*मुख्य विकास अधिकारी ने विकास कार्यो का किया आकस्मिक निरीक्षण*


मिर्जापुर - मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस द्वारा विकास खण्ड-लालगंज के ग्राम पंचायत-राजापुर में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), ग्राम पंचायत-कठवार में मुख्य मंत्री आवास योजना (ग्रामीण), ग्राम पंचायत-गंगहरा कला में मनरेगा योजनान्तर्गत निमार्णाधीन अमृत सरोवर एवं लघु सिंचाई विभाग द्वारा ग्राम पंचायत-नेवढ़िया में कराये गये चेकडैम मरम्मत के कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इसके बाद विकास खण्ड मुख्यालय-लालगंज में ग्राम पंचायत सचिवों के साथ मनरेगा एवं आवास के कार्यों प्रगति की समीक्षा की गयी। ग्राम पंचायत-राजापुर में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) योजनान्तर्ग वर्ष 2022-23 में कुल स्वीकृत-57 आवासों में श्रीमती मीरा देवी पत्नी राकेश, श्री राम आसरे, श्री अमृत लाल पुत्र सुखई, श्री बसंता पुत्र संतू, जनवंती पत्नी कृपाशंकर, श्री दुखीराम पुत्र मल्लुई तथा ग्राम पंचायत-कठवार में मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत वर्ष 2022-23 में कुल स्वीकृत-17 आवासों में मुनेश्वरी देवी पत्नी रामबालक, अनीता देवी पत्नी उदयराज, सुघर देवी पत्नी रामविलास, मनोज पुत्र भगवती, कलावती देवी पत्नी लल्ला को आवंटित आवास के निरीक्षण किया गया है।

निरीक्षण में पाया गया कि ज्यादातर आवासों का निर्माण मानक के अतिरिक्त/हटकर कराये जा रहे है। मौके पर उपस्थित सचिव एवं प्रधान को निर्देशित किया गया कि जिन लाभार्थियों को द्वितीय अथवा अंतिम किश्त प्राप्त हो गयी है उन लाभार्थियों के आवास को दो सप्ताह के अन्दर पूरा कराना सुनिश्चित करें एवं प्रत्येक आवास में लाभार्थियों का नाम व अन्य विवरण लिखवाया जाना सुनिश्चित करें तथा आवास लाभार्थियों में जिनको शौचालय नहीं दिया गया है उन्हें शौचालय दिया जाना सुनिश्चित करें। अन्यथा लाभार्थी के साथ-साथ उनके विरूद्ध भी कार्रवाई की जायेगी। खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि ग्राम-राजापुर एवं कठवार में आवंटित आवासों का सतत् निरीक्षण करते हुए मानक पूर्ण कराने हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा वी0सी0 के माध्यम से विशेष निर्देश दिया गया है कि ’’आवास की किश्त हेतु कोई भी व्यक्ति पैसा न ले’’ इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये।

मुख्य विकास अधिकारी ने मनरेगा योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 में स्वीकृत ग्राम पंचायत-गंगहरा में निर्माणाधीन छोटा तालाब अमृत सरोवर का निरीक्षण करने पर पाया गया कि अमृत सरोवर की कुल प्राक्कलित लागत-13.54 लाख है, जिसमें वर्तमान में अभी मिट्टी खुदाई का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है, अमृत सरोवर पर कार्य लगा हुआ था, मस्टररोल के अनुसार श्रमिक उपस्थित रहे। प्राक्कलन के अनुसार अमृत सरोवर का पक्का कार्य किया जाना अवशेष है। मौके पर उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक को निर्देशित किया गया कि वर्षा ऋतु प्रारम्भ होने के पूर्व ही झण्डारोहण हेतु फ्लैगआफ सहित अमृत सरोवर का निर्माण गाईडलाइन के प्रत्येक बिन्दु के अनुसार कराया जाना सुनिश्चित करें। भुजल संवर्धन हेतु वर्ष 2022-23 में मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत-नेवढ़िया में 4.48 लाख की लागत से कराये गये चैकडैम के निरीक्षण में पाया गया कि क्षतिग्रस्त चैकडैम का दिवाल बनवाया गया है एवं पैचिंग की गयी है, कार्यस्थल पर जल संरक्षित पाया गया। नाले में अत्यधिक जंगली घास एवं उसके तट टूटे हुये पाये गये। जिसके सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि मनरेगा योजना से शिल्ट सफाई का कार्य कराना सुनिश्चित करें।

निरीक्षण के उपरान्त मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खण्ड मुख्यालय में ग्राम पंचायत सचिवों से मनरेगा एवं आवास के कार्यों की समीक्षा किया गया, जिसमें निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायतों में आवंटित आवासों को मानक के अनुसार 15 दिन के अन्दर पूर्ण कराने के साथ कि आवास की मजदूरी के भुगतान पर ध्यान दे। मनरेगा योजनान्तर्गत निर्माणाधीन तालाबों का जाँच रिपोर्ट उपलब्ध कराने एवं अधिक खर्च करने वाली एवं कम खर्च करने वाली ग्राम पंचायतों को बैलेन्स करने तथा एक्टिव वर्क, आधार सिंडिंग में विशेष ध्यान देेने हेतु निर्देशित किय गया गया। साथ ही 15 अगस्त के पूर्व प्रत्येक अमृत सरोवरों की तैयारी पूर्ण कराये निर्देश तथा 10 ट्री गार्ड लगाने का सुझाव दिया गया। निरीक्षण के समय सहायक अभियंता (लघु सिंचाई), खण्ड विकास अधिकारी लालगंज, अवर अभिंयंता (लघु सिंचाई), सहायक विकास अधिकारी (कृषि),सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के ग्राम पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

mirzapur

May 27 2023, 19:34

*‘गंगा दशहरा उत्सव’ के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा होंगे अन्य कई कार्यक्रम

*

मिर्जापुर- आगामी 30 मई को गंगा दशहरा के अवसर पर स्थानीय पक्का घाट मिर्जापुर में गंगा उत्सव कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने पक्का घाट पहुंचकर घाटों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान घाटों पर साफ-सफाई प्रकाश व्यवस्था आदि को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए बताया कि आगामी 30 मई को गंगा दशहरा के क्रम में मिर्जापुर के पक्का घाट पर गंगा दशहरा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें गंगा आरती सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के साथ ही मां गंगा एवं भगवान शिव की महिमा मंडन करने के लिए एक नृत्य नाटिकाए होंगी, साथ ही साथ भजन गायन भी किया जाएगा। जो सायं 7 बजे से गंगा आरती के पश्चात कलाकार मनीष शर्मा के द्वारा कथक नृत्य, लोकगायिका ऊषा गुप्ता एव अमित दूबे के गंगा शिव भजन तथा गंगा अवतरण पर आधारित नृत्य नाटिका अमित के द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि खाने के लिए चाट, आइसक्रीम बच्चों एवं बड़ों के लिए कुछ दुकानें भी रहेंगी। उन्होंने कहा कि एक उत्सव जैसा कार्यक्रम करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होने कहा कि पक्का घाट एक बहुत ही सुंदर जगह है जो मीरजापुर की सबसे सुंदर जगहों में से एक है, पक्का घाट की भव्य सजावट करते हुए कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। जिलाधिकारी ने प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान कहा कि मैं आपके माध्यम से जनप्रतिनिधियों व मिर्जापुर के लोगों को आमंत्रण देती हूं कि वे यहां पर आए और हमारे इस छोटे प्रयास को आनंद लेते हुए कार्यक्रम को भव्य बनाएं।

जिलाधिकारी ने कहा कि हमारी कई सांस्कृतिक उत्सव है जो लोगों से दूर होते जा रहे हैं जैसे कि गंगा दशहरा उनमें से एक है। गंगा दशहरा के दिन स्नान होता है परंतु नई पीढ़ी को इस तरह की चीजों से जुड़ाव कम होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि मीरजापुर हमारी संस्कृत धरोहर का पाठ है, इसे हमारा यह प्रयास है कि हमारे जो स्थल व घाट हैं यहां पर लोगों का आवागमन बढ़े जिससे आर्थिक विकास को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि इससे हमारे शहरों की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा विंध्याचल मीरजापुर से बनारस जाने के लिए जो रास्ता है जिस जलमार्ग विकसित होने का प्लान है इससे घाटों पर एक अच्छी रौनक रहे यह हमारा उद्देश है जो आगे चलकर सक्रिय हो सके।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, संयुक्त मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर चंद्रभानु सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

mirzapur

May 27 2023, 15:52

नगर पालिका अध्यक्ष को उपजिलाधिकारी ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

मिर्जापुर- अहरौरा नगरपालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी सहित सभी सभासदों को जायसवाल टेंट हाउस में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उप जिलाधिकारी मड़िहान अश्वनी कुमार सिंह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद नगर वासियों ने लिया।

जायसवाल टेंट हाउस में आयोजित नगर पालिका परिषद के शपथ ग्रहण समारोह में उप जिलाधिकारी मड़िहान अश्वनी कुमार सिंह ने सर्वप्रथम नगरपालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई तत्पश्चात एसडीएम ने निर्वाचित सभी सभासदों विनोद कुमार, सीमा देवी, मंजू देवी ,रामदुलार, सुनीता सीता जायसवाल, प्रियंका कुमारी ,विकास कुमार सोनकर ,जयप्रकाश ,ललित कुमार सोनकर, नगीना देवी, रीनू पटेल ,गुलशन बीबी ,संजय कुमार, संजय जायसवाल, आशीष कुमार ,वकील कुमार, प्रेम कुमार ,इरशाद आलम ,अशोक, प्रभुनाथ ,सलीम ,इंद्रावती देवी ,आनंद कुमार ,प्रमोद को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद अधिशासी अधिकारी राम दुलार यादव ने नगरपालिका अध्यक्ष सहित सभी सभासदों को बुके देकर उनका स्वागत किया।शपथ ग्रहण समारोह में मंटू मिश्रा हंसमुख एवं अर्चना तिवारी के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद बीच-बीच में नगर वासियों ने उठाया। इस अवसर पर अपने संबोधन में स्थानीय विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि अहरौरा की जनता ने काफी दिनों बाद नगर में भाजपा की सरकार बनाई है यह हम लोगों के लिए खुशी एवं सौहार्द का विषय है।इसके लिए हम सभी नगर वासियों का आभार व्यक्त करते हुए बधाई देते हैं।हमारा प्रयास होगा कि अहरौरा नगरपालिका एक सुंदर नगर बने। भाजपा जिला अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने कहा कि अहरौरा नगरपालिका को एक आदर्श नगर पालिका बनाना हम लोगों का कर्तव्य होगा और हमारा प्रयास होगा कि नगर पालिका के विकास में धन की कमी आड़े न आए। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमित पांडेय, सभासद इरशाद आलम, रिंकू सोनकर,धर्मवीर तिवारी, उमेश केसरी,सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन नगर पालिका चुनाव के संयोजक रहे राजेश सिंह हिन्द ने किया।

मीडिया की कुर्सियों पर भाजपाइयों का कब्जा

शपथ ग्रहण समारोह में मीडिया कवरेज के लिए लगाई गई कुर्सियों पर भाजपा कार्यकर्ता कब्जा किए हुए थे। मंच से बार-बार कहे जाने के जाने के बाद भी भाजपा कार्यकर्ता कुर्सी नहीं छोड़ पा रहे थे। जिससे कई मीडिया के साथियों को खड़े होकर समाचार कवरेज करना पड़ा ।

नहीं नजर आए मंडल अध्यक्ष

भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी के शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा अहरौरा मंडल अध्यक्ष कहीं नजर नहीं आए।जबकि अधिकांश लोगों की निगाहें उन्हीं को ढूंढ रही थी।