सराईकेला: गिद्दीबेड़ा टोल प्लाजा के समीप दो ट्रकों के बीच हुए सीधी टक्कर, एक ट्रक का चालक केबिन में फंसा, दूसरे ट्रक का चालक सुरक्षित बचा

सरायकेला : जिला के चौका कांड्रा ,सरायकेला जाने वाले मुख्य राज्य मार्ग में रविवार तड़के 4:00 बजे के आसपास कांड्रा थाना क्षेत्र के गिद्दीबेड़ा टोल प्लाजा के समीप दो ट्रकों के बीच हुए सीधी टक्कर में एक ट्रक का चालक केबिन में फंस गया ।जबकि दूसरे ट्रक का चालक सुरक्षित बच गया है। 

सूचना मिलते ही कांड्रा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और केबिन में फंसे चालक को निकालने में जुट गई । करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद चालक को अन्य ट्रक चालकों के सहयोग से ट्रक से निकला गया । उसे इलाज के लिए भेजा गया है हालांकि उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है ।

 मिली जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या JH09AP- 6862 जिस पर आयरन ओर लदा है, ब्रेक डाउन था । खाली ट्रक संख्या NL01AB- 2236 चांडिल से कांड्रा की ओर आ रही थी. इसी दौरान गिद्दी बेड़ा टोल प्लाजा के समीप खड़े ट्रक से सीधी टक्कर हो गई. जिसमें खाली ट्रक का चालक केबिन में फंस गया । 

हालांकि आयरन ओर लदा ट्रक का चालक बाल-बाल बच गया. उधर सूचना मिलते ही कांड्रा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अन्य ट्रक चालकों के सहयोग से केबिन में फंसे चालक को निकालने में जुट गई. करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद केबिन में फंसे चालक को बाहर निकाला गया और उसे अस्पताल भिजवाया गया है. हालांकि चालक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है । बता दें कि जिले में आए दिन हो रहे सड़क हादसों से जिले की ट्रैफिक व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। खासकर कांड्रा क्षेत्र एक्सीडेंट जोन के रूप में गिना जाने लगा है ।

आरके वॉरियर्स ने जीता सीपीएल सीजन -2 का खिताब,पत्रकार एकादश बनाम लीजेंड इलेवन की मैच से हुआ शुभारंभ

सरायकेला :- चिलगु प्रीमियम लीग (सीपीएल) सीजन - 2 का फाइनल मैच आरके वॉरियर्स और आर एस ब्रदर्स के बीच खेली गई। शुक्रवार रात को दुधिया रौशनी में फाइनल मैच का आयोजन हुआ था। 

आरके वॉरियर्स ने 6 विकेट से आरएस ब्रदर्स को हराया। आरएस ब्रदर्स ने पहली बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में कुल 90 रन बनाकर प्रतिद्वंद्वी टीम आरके वॉरियर्स को 91 रन का लक्ष्य दिया था। 

मैच में आरके वॉरियर्स के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। आरके वॉरियर्स की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 11 ओवर एवं 5 बॉल में ही 91 रन का लक्ष्य को हासिल करके सीपीएल सीजन 2 के खिताब अपने नाम कर लिया।  

फाइनल मैच से पूर्व सीपीएल सीजन के समापन अवसर पर एक फ्रेंडली मैच केखेला गया। पत्रकार एकादश बनाम लीजेंड इलेवन के बीच फ्रेंडली मैच खेला गया। 6 - 6 ओवर में खेली गई मैच में पत्रकारों और लीजेंड खिलाड़ियों ने खूब मनोरंजन किया।

सीपीएल सीजन 2 के शुभारंभ में मुख्य अतिथि के रूप में आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो उपस्थित थे। हरेलाल महतो ने मैच का शुभारंभ किया तथा खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। 

इस अवसर पर हरेलाल महतो ने कहा ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों में भी प्रतिभा है और आगे बढ़ने का जुनून भी है लेकिन प्रोत्साहन और सहयोग की कमी के कारण अनेकों खिलाड़ियों को उचित प्लेटफॉर्म उपलब्ध नहीं हो पाता है। हरेलाल महतो ने कहा दलमा तराई क्षेत्र में नाइट मैच का आयोजन होना ही अपने आप में एक ऐतिहासिक कार्य है। 

मौके पर सीपीएल के संस्थापक एवं आजसू प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप ने कहा कि क्षेत्र के खिलाड़ी नाइट मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं, नए खिलाड़ियों के लिए यह नया प्रयोग है। सरकार की ओर से खिलाड़ियों को सुविधाएं उपलब्ध किया जाना चाहिए। सरकार को क्षेत्र में स्टेडियम निर्माण तथा खिलाड़ियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था करनी चाहिए। 

फाइनल मैच के बाद आठ टीमों के बीच प्रतियोगिता आयोजित किया गया था। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले वही आठ टीमें शामिल थी, जिन्होंने सीपीएल लीग में भाग लिया था। रात करीब एक बजे से शुरू हुई प्रतियोगिता सुबह आठ बजे तक चली। प्रतियोगिता में भी आरके वॉरियर्स और आरएस ब्रदर्स की टीम आमने सामने रहीं। रोमांचक मुकाबले के बीच इस बार आरएस ब्रदर्स ने जीत हासिल किया। 

आज सुबह आयोजक कमेटी के सदस्यों द्वारा सीपीएल सीजन 2 के विजेता आरके वॉरियर्स को 70 हजार रुपये व ट्रॉफी तथा उप विजेता आर एस ब्रदर्स को 50 हजार रुपये व ट्रॉफी से पुरस्कृत किया गया। वहीं, मैन ऑफ द मैच के रूप में दिवाकर गोप को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 

एक दिवसीय नाइट प्रतियोगिता के विजेता आरएस ब्रदर्स को पुरस्कृत किया गया और प्रतियोगिता में भी मैन ऑफ द मैच का खिताब दिवाकर गोप ने हासिल किया। 

इस मौके पर दुर्योधन गोप, गोपेश महतो, दिनेश सिंह, जितेंद्र सिंह, प्रवीण कुमार महतो, प्रदीप गिरी, कुणाल कवि, शिवचरण राजवार, डॉ एन एन महतो, नारायण गांगुली, शेखर गांगुली, फणीभूषन गोप, राजेश गोप, अनंतो गोप, राजकुमार गोप, प्रदीप सिंह, अनूप गोराई, सुभाष मेहता, भीम महापात्र समेत कई लोग मौजूद थे।

सराईकेला: शहर का कचरा किया जा रहा ग्रामीण क्षेत्रों में डंप,उड़ाई जा रही है कानूनी प्रावधानों की धज्जियां

सरायकेला : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र फंस गयी है कानूनी पेंच में । यानि कि कुछ ऐसे तत्व है , जो एन केन प्रकारेन जमशेदपुर शहर की कचङे का निस्तारण गाँव एरिया मे करवाने की कोशिश कर रहे है , और कानूनी प्रावधानों की धज्जियां उङाते हुए कोल्हान मे तमाम संवैधानिक प्रावधान को ताक पर रख कर काम कर रहे है । 

कारपोरेट हितो के लिए झारखंडी आदिवासी मूलवासी के हितो को बलि चढ़ा रहे है और हमारे टाईगर तो गरीबो के मसीहा कहलाने वाले रोज सुबह गरीब गुरबो को बेवकूफ बनाते हुए कब्र मे ढकेल रहे है शहर दर शहर नगर निगम के भेंट चढ़ते जा रहे है । 

हर बिधानसभा मे बाहरी आबादी लाखो के संख्या मे डम्प हो रहे है 

झारखण्ड के राजनैतिक परिस्थितियों को कमजोर करने मे दिन रात कार्य हो रहे है 

भगवे और गैर झारखंडी दीकू की राजनैतिक कार्ययोजना की जङे गहरी होती जा रही है।

 

कारपोरेट शाक्तियो के साथ बाहरी तत्वों की गठजोड़ पूरी रणनीति के साथ काम कर रही है ।

ग्राम सभा के स्वाशासन व्यवस्था दिनो दिन कमजोर होते चली जा रही है और पांचवी अनुसूची के तहत संवैधानिक प्रावधानों की लागू करने मे नयी नयी अङचन तो छोटानागपुर टेनेंसी एक्ट या संथाल परगना टेनेसी जैसे कानूनों की संशोधन के होते हुए धङल्ले से आदिवासीयो की भूमि पर अवैध मकानों का दीकू गैरझारखंडी जमात की नयी नयी कालोनी बन कर तैयार हो रही है।

 

ऐसे मे गाँव की स्वाभिमान और स्वशासन दोनो की राजनैतिक दिशा दशा को समग्रता से समझना और एक समाधान तलाशने में यदि हम समय गंवा दिये तो झारखंड का अस्तित्व अस्मिता के जङ से समाप्त होते अब और देर नही लगेगी ।

लैंड बैंक को रद्द करने की लङाई मे देरी मतलब रोज किसी न किसी प्रखंड या गाँव में कभी कोटसोना मे कभी भरनिया मे तो पोटका मे तो खैरबनी मे तो गुडाझोर , जोंङसा तो कभी मनपीटा तो अब आगे पता नही किस गाँव में ग्राम सभा संवैधानिक प्रावधानों के बगैर सहमति प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण हो जाए 

काशीडीह में जो लङाई जीती गयी है वह अधूरी है यदि ग्राम सभा और पांचवी अनुसूची के तहत संवैधानिक प्रावधानों के नियमावली को तुरंत प्रभाव से लागू न करा सके तो यह स्वाभिमान और स्वशासन दोनो की हार होनी तय है।

चांडिल:आदिवासी* *आक्रोश जनसभा को लेकर अधिक से अधिक भागदारी के लिएआयोजन समिति के सदस्यों ने चलाया जनसंपर्क अभियान


सरायकेला : आगामी चार जून को होने वाली आदिवासी आक्रोश जनसभा में भारी संख्या में शामिल होने के लिए चलाया गया जनसंपर्क अभियान। गौरांगकोचा माझी, रोयाडीह माझी बाबा के साथ साथ विभिन्न आदिवासी सामाजिक अगुवा गणों से किया गया अपील। ग्रामीणों  पूरी तरह समर्थन देने का दिया भरोसा।

 इस कार्यक्रम में चार जून को पूरी दल बल के साथ भारी संख्या में लोगों को शामिल होंने के लिए जनसभा स्थल में उपस्थित होने का अपील किया गया।

मौके पर संयुक्त आदिवासी सामाजिक संगठन चांडील अनुमंडल के श्यामल मार्डी, सुधीर किस्कू, संजीव टुडू एंब 

 शक्तिपद हांसदा महावीर हांसदा सोम चांद सोरेन के साथ साथ आदिवासी अगुवा गण शामिल थे।

नक्सली के नाम पर लेवी वसूलने वाले गिरोह को पश्चिमी सिंहभूम पुलिस में किया हथियारों के साथ चार गिरफ्तार,


चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के नाम पर लेवी वसूलने वाले गिरोह को जिला पुलिस की टीम धर दबोचा है।

 चक्रधरपुर थाना क्षेत्र में ब्राह्मणी नदी पर पुलिया निर्माण कार्य में लगी कंपनी के कैंप में घुसकर हथियार के बल पर लेवी मांगने की घटना 1 माह पूर्व हुई थी। 

इसके बाद चक्रधरपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कपिल चौधरी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था। पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि टीम ने छापामारी कर वांछित अपराधी जीतन हांसदा, सुभाष दोराई, साधु चरण सुंबरुई और मानकी जामुदा को गिरफ्तार किया। उनके पास से नक्सली पर्चा व अन्य हथियार भी बरामद किए।

उप विकास आयुक्त नें जल जल छाजन परियोजना अंतर्गत संचालित कार्यों का किया समीक्षा


सरायकेला : उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई ने आज कार्यालय कक्ष में जल छाजन परियोजना अंतर्गत संचालित कार्यों का समीक्षा किया। समीक्षा क्रम में प्रधानमंत्री किसान सिंचाई योजना 2.0 अंतर्गत संचालित दो योजनाएं तथा झारखंड जल छाजन योजना अंतर्गत संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति का क्रमवार समीक्षा करते हुए लंबित कार्यो में तेजी लानें तथा कार्य की गुणवत्ता में लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए।

 इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सिंचाई योजना 2.0 के तहत जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी के देखरेख में संचालित जल छाजन योजना का राज्य स्तर पर विस्तृत परियोजना प्रस्ताव (DPR) स्वीकृत किया गया है। बताया गया कि यह पुरे राज्य में सरायकेला खरसावां जिले में पहला विस्तृत परियोजना का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ है।

सराईकेला: जयदा मंदिर में दो दिवसीय रुद्राभिषेक महायज्ञ भंडारा के साथ संपन्न


सरायकेला : जयदा शिव मंदिर के ब्रह्मलीन महंत नागा सन्यासी ब्रह्मानंद सरस्वती उर्फ जयदा बाबा उर्फ उड़िया बाबा के पुण्य स्मृति में दो दिवसीय रुद्राभिषेक महायज्ञ का समापन शुक्रवार को भंडारा के साथ किया गया। 

मंदिर के महंत केशवानंद सरस्वती ने बताया कि महायज्ञ की पूर्णाहुति के बाद मंदिर में उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया। महायज्ञ और वार्षिक भंडारा में दूर दराज के सैकड़ों साधु महात्मा व सैकड़ों स्थानीय भक्त शामिल हुए। वार्षिक भंडारा में काफी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे।

सराईकेला: पारा शिक्षकों के संघ ने बकाया वेतन भुगतान को लेकर डीसी से मिला


सरायकेला : ईचागढ़ प्रखंड के दो पारा शिक्षकों के बकाया मानदेय भुगतान को लेकर पारा शिक्षक-गैर पारा जेटेट सफल अभ्यर्थी संघ झारखण्ड प्रदेश का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को उपायुक्त अरवा राजकमल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

 संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुणाल दास ने कहा कि दिवंगत पारा शिक्षक डोमन चन्द्र मांझी की मृत्यु तकरीबन दो वर्ष पूर्व हो गई थी। विद्यालय भवन निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर उनका चार साल से मानदेय बंद था। 

बाद में वर्ष 2020 में माननीय हाईकोर्ट ने विद्यालय भवन निर्माण कार्य पूर्ण होने की स्थिति में दिवंगत पारा शिक्षक के बकाये मानदेय भुगतान का आदेश दिया था।‌ इस संदर्भ में बीआरसी ईचागढ़ की ओर से धरातलीय जांच के उपरांत पत्र भी जारी किया था कि उनके बकाये मानदेय का भुगतान उनकी विधवा सुकुरमनी मांझी को किया जाय। किंतु जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय ने विगत एक वर्ष से उनका भुगतान ठंडे बस्ते में डाल रखा है। ऐसे में एक आदिवासी विधवा महिला होने के बावजूद सुकुरमनी मांझी के समक्ष जीवन-यापन की समस्या आ खड़ी हुई है।‌

 दो बच्चों समेत गुजारा काफी 

मुश्किल हो रहा है। दूसरी ओर भवन निर्माण कार्य में अनियमितता के ही एक अन्य मामले में पारा शिक्षक अजित कुमार महतो के भी बकाया मानदेय के भुगतान की स्वीकृति बीइइओ ईचागढ़ दे चुके हैं लेकिन अबतक भुगतान नहीं हो सका है। श्री दास ने आगे कहा कि विभाग पूरी तरह से पारा शिक्षकों के प्रति संवेदनहीन हो चुका है। यही कारण है कि उपायुक्त महोदय के समक्ष न्याय की गुहार लगानी पड़ी। यदि इस संदर्भ में यथाशीघ्र समाधान नहीं हुआ तो संघ उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा।

बिहार स्पंज आयरन श्रमिक संगठन का अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ

सरायकेला : बिहार स्पंज आयरन कंपनी वर्तमान में वनराज स्टील के वादा खिलाफी के विरोध में शुक्रवार से बिहार स्पंज आयरन श्रमिक संगठन का अनिश्चितकालीन धरना हुमिद स्थित बिरसा मुंडा की प्रतिमा के समक्ष प्रारंभ हुआ।

 संगठन के मनोज वर्मा ने कहा कंपनी के स्थायी आदेशानुसार कंडिका 16क के अनुसार मजदूरी का भुगतान करने, अगस्त 2013 के नौ दिन का मजदूरी का भुगतान करने, 2013 के बोनस एवं एलटीए का भुगतान करने, पूर्व में कार्यरत स्थायी मजदूरों को पूर्ण योगदान दिलाने, 27 दिसंबर 2021 को श्रम अधीक्षक सरायकेला-खरसावां के उपस्थिति में किए गए त्रिपक्षीय वार्ता का अनुपालन करने और कंपनी के प्रभावित गांवों के ग्रमीणों को रोजगार में प्राथमिकता देने की मांग शामिल है।

 उन्होंने कहा धरना देने वालों में सभी बिहार स्पंज आयरन कंपनी के कामगार रह चुके हैं। श्रमिक संगठन ने बताया गया कि मांगे पूरी नहीं होने तक धरना जारी रहेगा। अनिश्चितकालीन धरना के पहले दिन श्रमिक संगठन के डेढ़ दर्जन से अधिक सदस्य शामिल हुए।

सरायकेला :समाहरणालय सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई विवाह निबंधन से सम्बन्धित समीक्षा बैठक

सरायकेला : समाहरणालय सभागार में जिला दण्डधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के अध्यक्षता में विवाह निबंधन से सम्बन्धित समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

 बैठक में उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री रामकृष्णा कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री धनवीर लाकड़ा, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री मृत्युंजय कुमार, नजारात उप समहर्ता श्री अभय द्विवेदी, जिला संख्यकी पदाधिकारी, ई डिस्ट्रिक्ट मनेजर श्री हेमंत कुमार एवं अन्य उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान उपायुक्त नें विवाह निबंधन पंजीकरण कार्य में प्रगति लाने हेतु पंचायत स्तर पर विवाह निबंधन पंजीकरण प्रारम्भ करने की बात कही। उन्होंने जिला स्तर पर सभी प्रखंड के मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण प्रदान करने तथा पंचायत स्तर पर सभी पंचायत सेवकों को प्रशिक्षण प्रदान करने के निदेश दिए। उपायुक्त नें कहा विभिन्न माध्यम से विवाह निबंधन के प्रति लोगो को जागरूक करे ताकि नवविवाहित महिलाओ को समाज कल्याण के विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। इस दौरान उपायुक्त नें सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को आपसी तालमेल स्थापित कर टीम वर्क के साथ कार्यक्रम करते हुए विवाह निबंधन कार्य में प्रगति लाने के निदेश दिए। 

सभी प्रखंडो में इक्छुक वी.एल. इ. को आईडी प्रदान करें- उपायुक्त

समीक्षा क्रम में बताया गया कि जिले में एक ग्यारह सौ से अधिक सीएससी सेंटर संचालित है जिनमें कुल 292 वी.एल.ई. को आईडी उपलब्ध कराया गया है और 5 अववेदन लंबित है। जिसपर उपायुक्त नें संबंधित प्राधिकारी को लंबित आवेदनों के नियमानुसार निष्पादन सुनिश्चित करने तथा सभी प्रखंड में इच्छुक वी. एल. ई. को आईडी उपलब्ध कराने के निदेश दिए।

 उपायुक्त नें कहा आईडी प्राप्त करने हेतु प्रक्रिया एवं पात्रता की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित करे ताकि इच्छुक वी एल ई आईडी हेतु आवेदन कर सकें।