*मुख्य विकास अधिकारी ने विकास कार्यो का किया आकस्मिक निरीक्षण*
मिर्जापुर - मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस द्वारा विकास खण्ड-लालगंज के ग्राम पंचायत-राजापुर में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), ग्राम पंचायत-कठवार में मुख्य मंत्री आवास योजना (ग्रामीण), ग्राम पंचायत-गंगहरा कला में मनरेगा योजनान्तर्गत निमार्णाधीन अमृत सरोवर एवं लघु सिंचाई विभाग द्वारा ग्राम पंचायत-नेवढ़िया में कराये गये चेकडैम मरम्मत के कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इसके बाद विकास खण्ड मुख्यालय-लालगंज में ग्राम पंचायत सचिवों के साथ मनरेगा एवं आवास के कार्यों प्रगति की समीक्षा की गयी। ग्राम पंचायत-राजापुर में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) योजनान्तर्ग वर्ष 2022-23 में कुल स्वीकृत-57 आवासों में श्रीमती मीरा देवी पत्नी राकेश, श्री राम आसरे, श्री अमृत लाल पुत्र सुखई, श्री बसंता पुत्र संतू, जनवंती पत्नी कृपाशंकर, श्री दुखीराम पुत्र मल्लुई तथा ग्राम पंचायत-कठवार में मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत वर्ष 2022-23 में कुल स्वीकृत-17 आवासों में मुनेश्वरी देवी पत्नी रामबालक, अनीता देवी पत्नी उदयराज, सुघर देवी पत्नी रामविलास, मनोज पुत्र भगवती, कलावती देवी पत्नी लल्ला को आवंटित आवास के निरीक्षण किया गया है।
निरीक्षण में पाया गया कि ज्यादातर आवासों का निर्माण मानक के अतिरिक्त/हटकर कराये जा रहे है। मौके पर उपस्थित सचिव एवं प्रधान को निर्देशित किया गया कि जिन लाभार्थियों को द्वितीय अथवा अंतिम किश्त प्राप्त हो गयी है उन लाभार्थियों के आवास को दो सप्ताह के अन्दर पूरा कराना सुनिश्चित करें एवं प्रत्येक आवास में लाभार्थियों का नाम व अन्य विवरण लिखवाया जाना सुनिश्चित करें तथा आवास लाभार्थियों में जिनको शौचालय नहीं दिया गया है उन्हें शौचालय दिया जाना सुनिश्चित करें। अन्यथा लाभार्थी के साथ-साथ उनके विरूद्ध भी कार्रवाई की जायेगी। खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि ग्राम-राजापुर एवं कठवार में आवंटित आवासों का सतत् निरीक्षण करते हुए मानक पूर्ण कराने हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा वी0सी0 के माध्यम से विशेष निर्देश दिया गया है कि ’’आवास की किश्त हेतु कोई भी व्यक्ति पैसा न ले’’ इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये।
मुख्य विकास अधिकारी ने मनरेगा योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 में स्वीकृत ग्राम पंचायत-गंगहरा में निर्माणाधीन छोटा तालाब अमृत सरोवर का निरीक्षण करने पर पाया गया कि अमृत सरोवर की कुल प्राक्कलित लागत-13.54 लाख है, जिसमें वर्तमान में अभी मिट्टी खुदाई का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है, अमृत सरोवर पर कार्य लगा हुआ था, मस्टररोल के अनुसार श्रमिक उपस्थित रहे। प्राक्कलन के अनुसार अमृत सरोवर का पक्का कार्य किया जाना अवशेष है। मौके पर उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक को निर्देशित किया गया कि वर्षा ऋतु प्रारम्भ होने के पूर्व ही झण्डारोहण हेतु फ्लैगआफ सहित अमृत सरोवर का निर्माण गाईडलाइन के प्रत्येक बिन्दु के अनुसार कराया जाना सुनिश्चित करें। भुजल संवर्धन हेतु वर्ष 2022-23 में मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत-नेवढ़िया में 4.48 लाख की लागत से कराये गये चैकडैम के निरीक्षण में पाया गया कि क्षतिग्रस्त चैकडैम का दिवाल बनवाया गया है एवं पैचिंग की गयी है, कार्यस्थल पर जल संरक्षित पाया गया। नाले में अत्यधिक जंगली घास एवं उसके तट टूटे हुये पाये गये। जिसके सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि मनरेगा योजना से शिल्ट सफाई का कार्य कराना सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के उपरान्त मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खण्ड मुख्यालय में ग्राम पंचायत सचिवों से मनरेगा एवं आवास के कार्यों की समीक्षा किया गया, जिसमें निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायतों में आवंटित आवासों को मानक के अनुसार 15 दिन के अन्दर पूर्ण कराने के साथ कि आवास की मजदूरी के भुगतान पर ध्यान दे। मनरेगा योजनान्तर्गत निर्माणाधीन तालाबों का जाँच रिपोर्ट उपलब्ध कराने एवं अधिक खर्च करने वाली एवं कम खर्च करने वाली ग्राम पंचायतों को बैलेन्स करने तथा एक्टिव वर्क, आधार सिंडिंग में विशेष ध्यान देेने हेतु निर्देशित किय गया गया। साथ ही 15 अगस्त के पूर्व प्रत्येक अमृत सरोवरों की तैयारी पूर्ण कराये निर्देश तथा 10 ट्री गार्ड लगाने का सुझाव दिया गया। निरीक्षण के समय सहायक अभियंता (लघु सिंचाई), खण्ड विकास अधिकारी लालगंज, अवर अभिंयंता (लघु सिंचाई), सहायक विकास अधिकारी (कृषि),सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के ग्राम पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
May 27 2023, 19:48