सराईकेला: जयदा मंदिर में दो दिवसीय रुद्राभिषेक महायज्ञ भंडारा के साथ संपन्न


सरायकेला : जयदा शिव मंदिर के ब्रह्मलीन महंत नागा सन्यासी ब्रह्मानंद सरस्वती उर्फ जयदा बाबा उर्फ उड़िया बाबा के पुण्य स्मृति में दो दिवसीय रुद्राभिषेक महायज्ञ का समापन शुक्रवार को भंडारा के साथ किया गया। 

मंदिर के महंत केशवानंद सरस्वती ने बताया कि महायज्ञ की पूर्णाहुति के बाद मंदिर में उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया। महायज्ञ और वार्षिक भंडारा में दूर दराज के सैकड़ों साधु महात्मा व सैकड़ों स्थानीय भक्त शामिल हुए। वार्षिक भंडारा में काफी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे।

सराईकेला: पारा शिक्षकों के संघ ने बकाया वेतन भुगतान को लेकर डीसी से मिला


सरायकेला : ईचागढ़ प्रखंड के दो पारा शिक्षकों के बकाया मानदेय भुगतान को लेकर पारा शिक्षक-गैर पारा जेटेट सफल अभ्यर्थी संघ झारखण्ड प्रदेश का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को उपायुक्त अरवा राजकमल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

 संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुणाल दास ने कहा कि दिवंगत पारा शिक्षक डोमन चन्द्र मांझी की मृत्यु तकरीबन दो वर्ष पूर्व हो गई थी। विद्यालय भवन निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर उनका चार साल से मानदेय बंद था। 

बाद में वर्ष 2020 में माननीय हाईकोर्ट ने विद्यालय भवन निर्माण कार्य पूर्ण होने की स्थिति में दिवंगत पारा शिक्षक के बकाये मानदेय भुगतान का आदेश दिया था।‌ इस संदर्भ में बीआरसी ईचागढ़ की ओर से धरातलीय जांच के उपरांत पत्र भी जारी किया था कि उनके बकाये मानदेय का भुगतान उनकी विधवा सुकुरमनी मांझी को किया जाय। किंतु जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय ने विगत एक वर्ष से उनका भुगतान ठंडे बस्ते में डाल रखा है। ऐसे में एक आदिवासी विधवा महिला होने के बावजूद सुकुरमनी मांझी के समक्ष जीवन-यापन की समस्या आ खड़ी हुई है।‌

 दो बच्चों समेत गुजारा काफी 

मुश्किल हो रहा है। दूसरी ओर भवन निर्माण कार्य में अनियमितता के ही एक अन्य मामले में पारा शिक्षक अजित कुमार महतो के भी बकाया मानदेय के भुगतान की स्वीकृति बीइइओ ईचागढ़ दे चुके हैं लेकिन अबतक भुगतान नहीं हो सका है। श्री दास ने आगे कहा कि विभाग पूरी तरह से पारा शिक्षकों के प्रति संवेदनहीन हो चुका है। यही कारण है कि उपायुक्त महोदय के समक्ष न्याय की गुहार लगानी पड़ी। यदि इस संदर्भ में यथाशीघ्र समाधान नहीं हुआ तो संघ उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा।

बिहार स्पंज आयरन श्रमिक संगठन का अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ

सरायकेला : बिहार स्पंज आयरन कंपनी वर्तमान में वनराज स्टील के वादा खिलाफी के विरोध में शुक्रवार से बिहार स्पंज आयरन श्रमिक संगठन का अनिश्चितकालीन धरना हुमिद स्थित बिरसा मुंडा की प्रतिमा के समक्ष प्रारंभ हुआ।

 संगठन के मनोज वर्मा ने कहा कंपनी के स्थायी आदेशानुसार कंडिका 16क के अनुसार मजदूरी का भुगतान करने, अगस्त 2013 के नौ दिन का मजदूरी का भुगतान करने, 2013 के बोनस एवं एलटीए का भुगतान करने, पूर्व में कार्यरत स्थायी मजदूरों को पूर्ण योगदान दिलाने, 27 दिसंबर 2021 को श्रम अधीक्षक सरायकेला-खरसावां के उपस्थिति में किए गए त्रिपक्षीय वार्ता का अनुपालन करने और कंपनी के प्रभावित गांवों के ग्रमीणों को रोजगार में प्राथमिकता देने की मांग शामिल है।

 उन्होंने कहा धरना देने वालों में सभी बिहार स्पंज आयरन कंपनी के कामगार रह चुके हैं। श्रमिक संगठन ने बताया गया कि मांगे पूरी नहीं होने तक धरना जारी रहेगा। अनिश्चितकालीन धरना के पहले दिन श्रमिक संगठन के डेढ़ दर्जन से अधिक सदस्य शामिल हुए।

सरायकेला :समाहरणालय सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई विवाह निबंधन से सम्बन्धित समीक्षा बैठक

सरायकेला : समाहरणालय सभागार में जिला दण्डधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के अध्यक्षता में विवाह निबंधन से सम्बन्धित समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

 बैठक में उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री रामकृष्णा कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री धनवीर लाकड़ा, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री मृत्युंजय कुमार, नजारात उप समहर्ता श्री अभय द्विवेदी, जिला संख्यकी पदाधिकारी, ई डिस्ट्रिक्ट मनेजर श्री हेमंत कुमार एवं अन्य उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान उपायुक्त नें विवाह निबंधन पंजीकरण कार्य में प्रगति लाने हेतु पंचायत स्तर पर विवाह निबंधन पंजीकरण प्रारम्भ करने की बात कही। उन्होंने जिला स्तर पर सभी प्रखंड के मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण प्रदान करने तथा पंचायत स्तर पर सभी पंचायत सेवकों को प्रशिक्षण प्रदान करने के निदेश दिए। उपायुक्त नें कहा विभिन्न माध्यम से विवाह निबंधन के प्रति लोगो को जागरूक करे ताकि नवविवाहित महिलाओ को समाज कल्याण के विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। इस दौरान उपायुक्त नें सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को आपसी तालमेल स्थापित कर टीम वर्क के साथ कार्यक्रम करते हुए विवाह निबंधन कार्य में प्रगति लाने के निदेश दिए। 

सभी प्रखंडो में इक्छुक वी.एल. इ. को आईडी प्रदान करें- उपायुक्त

समीक्षा क्रम में बताया गया कि जिले में एक ग्यारह सौ से अधिक सीएससी सेंटर संचालित है जिनमें कुल 292 वी.एल.ई. को आईडी उपलब्ध कराया गया है और 5 अववेदन लंबित है। जिसपर उपायुक्त नें संबंधित प्राधिकारी को लंबित आवेदनों के नियमानुसार निष्पादन सुनिश्चित करने तथा सभी प्रखंड में इच्छुक वी. एल. ई. को आईडी उपलब्ध कराने के निदेश दिए।

 उपायुक्त नें कहा आईडी प्राप्त करने हेतु प्रक्रिया एवं पात्रता की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित करे ताकि इच्छुक वी एल ई आईडी हेतु आवेदन कर सकें।

सराईकेला: उपायुक्त का अपील जनता दरबार में न्यायलय सम्बन्धित एवं नियोजन सम्बन्धित मामलो को ना लाए,इस पर नियम संगत निर्णय लिये जाते हैं


सरायकेला : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त सरायकेला खरसावां श्री अरवा राजकमल ने कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरबार में

जिले के विभिन्न क्षेत्रों से व्यक्तिगत एवं सामाजिक समस्याएं लेकर आए दर्जनों फरियादियों से क्रमवार मिल उनकी समस्याओं से अवगत हुए।

 इस क्रम में फरियादियों द्वारा विभिन्न विभाग से सम्बन्धित समस्याओं से अवगत कराया गया जिसके त्वरित निष्पादन हेतु सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 

आज आयोजित जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि विवाद, भूमि अधिग्रहण, पेयजल समस्या, सड़क दुर्घटना में मृत के आश्रित को योजनाए के तहत लाभ प्रदान करने, आदित्यपुर में विभिन्न उद्योग जगत में मिनिमन वेजेस के अनुरूप कर्मियों को वेतन भुगतान ना करने तथा गंभीर बीमारी योजनाए के तहत लाभ प्रदान करने समेत अन्य समस्याओं से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त हुए।

आज आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में NH32 पर अज्ञात वाहन दुर्घटना में मृत के आश्रित को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ प्रदान कराने से सम्बन्धित आवडन प्राप्त हुए जिसपर उपायुक्त नें सम्बन्धित अंचलधिकारी एवं अपर उपायुक्त यथाशीघ्र लाभ प्रदान कराने के निदेश दिए वही गम्हरिया प्रखंड से बेटी के इलाज में गंभीर बीमारी योजना के तहत लाभ प्रदान कराने सम्बन्धित आवेदन पर उपायुक्त नें सिविल सृजन सरायकेला से दूरभाष के माध्यम से वार्ता कर यघा शीघ्र लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए।

इस दौरान उपायुक्त नें प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए जिलेवासियो से न्यालय में लंबित केस, आपसी बटवारा, आपसी लडाई, जमीन पर कब्जा दिलाना, नियोजन सम्बन्धित मामले जनता दरबार कार्यक्रम में ना लाने का अपील किया। उपायुक्त नें कहा न्यालय में लंबित मामलो पर निर्णय लेना या आदेश देने का शक्ति सिविल प्रशासनिक पदाधिकारी के पास नहीं होता, इसी प्रकार जमीन पर कब्जा दिलाना, आपसी बटवारा में दोनों पक्षो की बात सुनने एवं जाँच के पाश्चात्य ही निर्णय लिया जा सकता है जिसकी प्रक्रिया भी अलग है न्यायिक है ऐसे मामलो को जनता दरबार में ना लाए, इसमें समाधान हेतु सम्बन्धित न्यायालय का सहारा लिया जा सकता है।

उपायुक्त नें कहा जनता दरबार में सरकार के कल्याणकारी योजनाओ से सम्बन्धित, विधी व्यवस्था से सम्बन्धित या ऐसी घटना जिससे समाज पर प्रभाव पड़ रहा हो या किसी कार्यालय में आपके काम के बदले में प्रताड़ित किया जा रहा है या किसी तरह की डिमांड की जा रही है ऐसे मामलो से जिला प्रशासन को अवगत कराए ताकि योग्य लाभुक को योजनाओं का लाभ मिल सके साथ ही दोषी पर नियम संगत करवाई किया जा सके।

सराईकेला: उपायुक्त का अपीलजनता दरबार में न्यायलय सम्बन्धित एवं नियोजन सम्बन्धित मामलो को ना लाए,इस पर नियम संगत निर्णय लिये जाते हैं


सरायकेला : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त सरायकेला खरसावां श्री अरवा राजकमल ने कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरबार में

जिले के विभिन्न क्षेत्रों से व्यक्तिगत एवं सामाजिक समस्याएं लेकर आए दर्जनों फरियादियों से क्रमवार मिल उनकी समस्याओं से अवगत हुए।

 इस क्रम में फरियादियों द्वारा विभिन्न विभाग से सम्बन्धित समस्याओं से अवगत कराया गया जिसके त्वरित निष्पादन हेतु सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 

आज आयोजित जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि विवाद, भूमि अधिग्रहण, पेयजल समस्या, सड़क दुर्घटना में मृत के आश्रित को योजनाए के तहत लाभ प्रदान करने, आदित्यपुर में विभिन्न उद्योग जगत में मिनिमन वेजेस के अनुरूप कर्मियों को वेतन भुगतान ना करने तथा गंभीर बीमारी योजनाए के तहत लाभ प्रदान करने समेत अन्य समस्याओं से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त हुए।

आज आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में NH32 पर अज्ञात वाहन दुर्घटना में मृत के आश्रित को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ प्रदान कराने से सम्बन्धित आवडन प्राप्त हुए जिसपर उपायुक्त नें सम्बन्धित अंचलधिकारी एवं अपर उपायुक्त यथाशीघ्र लाभ प्रदान कराने के निदेश दिए वही गम्हरिया प्रखंड से बेटी के इलाज में गंभीर बीमारी योजना के तहत लाभ प्रदान कराने सम्बन्धित आवेदन पर उपायुक्त नें सिविल सृजन सरायकेला से दूरभाष के माध्यम से वार्ता कर यघा शीघ्र लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए।

इस दौरान उपायुक्त नें प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए जिलेवासियो से न्यालय में लंबित केस, आपसी बटवारा, आपसी लडाई, जमीन पर कब्जा दिलाना, नियोजन सम्बन्धित मामले जनता दरबार कार्यक्रम में ना लाने का अपील किया। उपायुक्त नें कहा न्यालय में लंबित मामलो पर निर्णय लेना या आदेश देने का शक्ति सिविल प्रशासनिक पदाधिकारी के पास नहीं होता, इसी प्रकार जमीन पर कब्जा दिलाना, आपसी बटवारा में दोनों पक्षो की बात सुनने एवं जाँच के पाश्चात्य ही निर्णय लिया जा सकता है जिसकी प्रक्रिया भी अलग है न्यायिक है ऐसे मामलो को जनता दरबार में ना लाए, इसमें समाधान हेतु सम्बन्धित न्यायालय का सहारा लिया जा सकता है।

उपायुक्त नें कहा जनता दरबार में सरकार के कल्याणकारी योजनाओ से सम्बन्धित, विधी व्यवस्था से सम्बन्धित या ऐसी घटना जिससे समाज पर प्रभाव पड़ रहा हो या किसी कार्यालय में आपके काम के बदले में प्रताड़ित किया जा रहा है या किसी तरह की डिमांड की जा रही है ऐसे मामलो से जिला प्रशासन को अवगत कराए ताकि योग्य लाभुक को योजनाओं का लाभ मिल सके साथ ही दोषी पर नियम संगत करवाई किया जा सके।

गजराज पहुंचे मानिकुई जंगल में सड़क में आवाजाही के कारण सड़क पार करने में मुस्किल,लोगो गजराज को देखने में उमड़ी भीड़

सरायकेला : दलमा वाइल्डलाइफ सेंचूरी के गजराज आज साम को भटकते हुए चांडिल के मानिकुई तीखा मोड़ के सामने जंगल में विचरण करते हुए देखा गया।

गजराज को देखने के लिए सैकडो राहीगिर पहुंच गए ।सभी राहिगिर गजराज को देखने जुटे साथ ही आपने आपने मोबाइल पर सेल्फी लेने में मस्त रहे ।किसी को डर नही। इस दौरान लोगो की जान भी चले जाते है। कभी कभी गजराज मनुष्य को देखते ही आक्रोशित हो जाते है।

मानिकुई जंगल होते गजराज का झुंड विचरण करते हुए कांड्रा जंगल की ओर मुब करेगा ,सड़क पर गाड़ी की आवाजाही के कारण जंगल की नीचे में विचरण करते देखा गया।

चांडिल से सरायकेला /कांड्रा जाने वाले सड़क साथ ही चौका से कांड्रा सरायकेला जाने वाले मुख्य दो राज मार्ग के कारण गजराज धीरे धीरे जंगल से उतरने लगा और सड़क पार करके कांड्रा जंगल की ओर झुंड चल पड़े।

कभी कभी गज का झुंड सड़क पार करने की दौरान गाड़ी पर आक्रमण कर देते है।छोटे गाड़ी वाहन और बाईक सवार यात्री की दुर्घटना गस्त हो जाते सूर्य ढलते ही गजराज का झुंड जंगल से नीचे उतरने लगता ।

आज सेकडो जंगली गजराज विभिन्न छोटे बड़े जंगल में डेरा डाला हुए हे।ओर भोजन की खोज में गांव की प्रवेश कर जाते है। जिला के सभी वन विभाग में ग्रामीण क्षेत्र में वाचार् का टीम गठित है।जो हाथी की आगमन और जाने की सूचना मुख्यालय उपलब्ध कराते हैं।

फिर भी ग्रामीणों को हाथी आने जाने की सूचना नही मिलता जिसे किसान की जाने चले जाते ।

षष्ठी पुजा के अवसर पर वट वृक्ष की महिलाओं ने की पूजा

सरायकेला : जिला के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत रधुनाथपुर गांव में स्थित बरगद वृक्ष का महिलाओं ने पुजा की गई। जेष्ठ माह शुकुल पक्ष षष्ठी पुजा विष्णु की पुजा की गई । पुजारी संतोष बनर्जी बागमुंडी ने पुजा अर्चना कराई ।यह बेटी दामाद के सुख शांति की कमाना के लिए पूजा की जाती है।

चांडिल पुलिस ने कार से पर्स चोरी करने का आरोपी को भेजा जेल

सरायकेला : चांडिल थाना क्षेत्र के एन एच 33 फदलोगोड़ा काली मंदिर के समीप कार से पर्स चोरी करने के आरोपी को चांडिल पुलिस ने चाेरी के सामान के साथ मो सद्दाम उर्फ लेफ्टी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

चांडिल थाना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मामले की जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिले के डिमना रोड मानगो ओल्ड सुभाष काॅलोनी लाइन नंबर तीन के रहने वाले रविषेक कुमार पूरे परिवार के साथ पूजा करने फदलोगोड़ा काली मंदिर पहुंचे थे।

पूजा करने मंदिर के अंदर जाने के बाद मौका देखकर चोर उनकी कार में रखा महिला का पर्स ले भागा। लौटने पर उन्हें कार से बैग नहीं मिला।कार से बैग चोरी होने के बाद रविषेक कुमार ने चांडिल थाना में लिखित सूचना देकर बैग चोरी होने की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि लेडिस पर्स में सोने की चेन, अंगूठी, मोबाइल, आधार कार्ड व नकद 13 हजार रुपये थे।

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की और अभियुक्त मो सद्दाम उर्फ लेफ्टी को पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त ने चोरी की बात स्वीकार किया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर पर्स, मोबाइल और चार हाजार रुपया नकद बरामद कर लिया है। इस अवसर पर चांडिल थाना प्रभारी अजीत कुमार, पुअनि जितेंद्र कुमार राम आदि पुलिस के जवान उपस्थित थे।

सराईकेला: संदीप कुमार बने कपाली ओपी के नए प्रभारी

सरायकेला : पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा आदेश जारी करते हुए कपाली ओपी प्रभारी सुनील कुमार भोक्ता का तबादला करते हुए उनके स्थान पर कांड्रा थाना में प्रतिनियुक्त सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार को कपाली ओपी का दायित्व दिया गया है।

गुरुवार को संदीप कुमार ने नए ओपी प्रभारी के रुप में पदभार ग्रहण किया। इस दौरान नए कपाली ओपी प्रभारी संदीप कुमार ने कहा कि क्षेत्र में अपराध नियंत्रण मेरा पहला प्राथमिकता होगी।