*ट्रेन से उतरते समय वृद्ध का पैर फिसला, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत*
मिर्जापुर। लखनऊ के कैंट थाना क्षेत्र के नई बस्ती नील गाथा से पति-पत्नी मां विंध्यवासिनी के दर्शन पूजन करने के लिए त्रिवेणी एक्सप्रेस पर सवार होकर विन्ध्याचल के लिए निकले।
विन्ध्याचल पहुंचने पर ट्रेन की बोगी से उतरते समय पैर फिसल कर प्लेटफार्म पर गिरे गए। गंभीर हालत में जीआरपी के पुलिसकर्मियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने पर मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गया जहां ले जाते समय रास्ते में वृद्ध की मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार चमन लाल जायसवाल 65 वर्ष अपनी पत्नी कविता जायसवाल के साथ बृहस्पतिवार को सायं काल राजधानी लखनऊ से त्रिवेणी एक्सप्रेस पकड़कर विंध्याचल धाम के लिए निकले।
शुक्रवार की भोर में करीब 4:30 बजे त्रिवेणी एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर 2 पर खड़ी हुई काफी संख्या में यात्री उत्तर रहे थे जिसमें चमन लाल जायसवाल भी ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रहे थे और जैसे ही ट्रेन की बोगी से प्लेटफार्म पर पैर रखने की कोशिश किये पैर फिसल गया और प्लेटफार्म पर गिर पड़े जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर जीआरपी के जवानों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती किया। गंभीर हालत देख डॉ ने मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। रास्ते में जाते समय वृद्ध की मौत हो गयी। जीआरपी प्रभारी राजेंद्र प्रसाद यादव ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
परिजनों को सूचना दे दी गई है मौके पर पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे परिजन रोते बिलखते रहे।
May 26 2023, 19:52