*प्राथमिकता व गुणवत्तापूर्ण हो जन समस्याओं का निस्तारण :जिलाधिकारी*
मिर्जापुर। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल जनता दर्शन में आमजन की समस्याओं व शिकायतों को सुना। जिलाधिकारी आए हुए फरियादियों से मिलकर उनके समस्याओं से रूबरू हुई तथा संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही फोन पर समस्याओं से अवगत कराते हुए निर्देशित किया कि तत्काल समुचित कार्रवाई कर समस्या का समाधान सुनिश्चित करें।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि प्रार्थना पत्र पर फरियादियों के अंकित मोबाइल नंबर पर कार्रवाई सुनिश्चित करने के बाद अवगत कराना भी सुनिश्चित करें। निस्तारण निर्धारित अवधि में गुणवत्तापूर्ण हो। इसके लिए फरियादियों से समन्वय स्थापित कर विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित करे।
यह भी कहा कि अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करें ताकि आमजन को परेशानी का सामना न करना पड़े। इसमें किसी प्रकार की लापरवाहीध्शिथिलता क्षम्य नहीं की जाएगी। कहा कि आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने में दोनों पक्षों में आपसी समन्वय होना जरूरी है। एक पक्षीय कार्रवाई कदापि नहीं होनी चाहिए।
May 26 2023, 19:06