सराईकेला: कपाली ओपी के अंतर्गत गांजा के साथ एक महिला और एक पुरुष गिरफ्तार

सरायकेला: जिले के कपाली ओपी अंतर्गत डांगरडीह से एक महिला ओर युवक को गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया ।वहीं कपाली ओपी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चांडिल इस्पेक्टर पास्कल टोप्पो ने बताया कपाली अलबेला गार्डन पुलिया के पास एंटी क्राइम चेकिंग लगाया गया था तभी वहां से काला रंग की स्कूटी बरामद हुई है ।

एक महिला और पुरुष पुलिस को देख भागने लगे तभी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने स्कूटी सवार महिला एवं पुरुष को रोका गया और पूछताछ की गई पूछताछ में महिला ने अपना नाम सिमरन निगार और सहयोगी मोहम्मद परवेज और कपाली डांगरडीह निवासी बताया जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी की डिक्की ने पुलिस ने 2 किलो 400 ग्राम गांजा जप्त किया ।

कड़ी पूछताछ के दौरान महिला ने बताया में जमशेदपुर क्षेत्र के जुगसलाई की रहने वाली हूं और चार महीने से कपाली में किराए के मकान में रह रही हूं. जब पति के बारे पूछताछ किया तो महिला ने चौका देने वाली बात कही पति भी गांजा तस्करी करने का मामले में जेल में बंद है ।दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया ।

आईडी बम की चपेट में आने से 50 वर्षीय आदमी की मौत

चाईबासा:- टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम लुईया के आस-पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में एक प्रेशर IED विस्फोट होने से कांडे लागुरी उम्र लगभग 50 वर्ष पिता मूछिया लागुरी ग्राम लुईया थाना टोन्टो जिला चाईबासा का नक्सलियों द्वारा लगाये गये IED की चपेट में आने से मृत्यु हो गया है। ये अपनी पत्नी के साथ केन्दू पत्ता तोड़ने जंगल की ओर गये थे। उक्त घटना की सूचना प्राप्त होते ही चाईबासा पुलिस एवं सी०आर०पी०एफ० 193 BN, 197 BN के साथ समन्वय स्थापित करते हुए मृत कांडे लागुरी को ग्रामीणों के सहयोग से घटना स्थल से निकालकर सदर अपस्ताल, चाईबासा लाया जा रहा है ।

पोस्टमार्टम हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। इस पुरे घटना क्रम में चाईबासा पुलिस एवं सभी सुरक्षा बल इस घटना में इनके मृत्यु पर गहरी संवेदना प्रकट करते है।

पुलिस एवं सुरक्षा बलों द्वारा कोल्हान क्षेत्र में लगातार संचालित नक्सल विरोधी अभियान के कारण सुरक्षा बलों को क्षति पहुँचाने हेतु नक्सलियों के द्वारा I.ED का प्रयोग किया जा रहा है। I.E.D विस्फोट में ग्रामीणों को लक्षित कर मृत्यु करना नक्सलियों का एक कायराना हरकत है। झारखण्ड पुलिस आम जनता की सेवा में सदैव तत्पर है और ग्रामीणों की सुरक्षा हेतु सघन नक्सल विरोधी अभियान का संचालन जारी रहेंगा।

नौकरी का प्रलोभन देकर पैसा उड़ाने वाले गिरीडीह के दो साईबर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चाईबासा : नौकरी का प्रलोभन देकर पैसा उड़ाने वाले गिरीडीह के दो साईबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से 1 लाख 71 हजार रुपये भी बरामद कर लिया गया है। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खलखो ने कहा कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि जुबली तालाब रोड स्थित साईबर कैफे, सीएसपी सेंटर से एक संदिग्ध साइबर अपराधकर्मी अनिकेत कुमार मिश्रा, गांव तेलोडीह, थाना राजधनवार, जिला गिरीडीह को गिरफ्तार किया गया।

 गिरफ्तार अपराधकर्मी के पास से सीएसपी साइबर कैफे संचालकों के पेटीएम मर्चेंट क्यूआर कोड के माध्यम से साइबर फ्राड कर मंगाए गए 1 लाख 71 हजार 520 रूपए जिसकी निकासी साइबर कैफे, सीएसपी संचालकों के एकाउंट से किया गया था, उसे जप्त किया गया। इस कार्य में संलिप्त इसके एक अन्य सहयोगी छोटू मण्डल, गांव मरगोडीह, थाना गाण्डेय, जिला गिरीडीह को चाईबासा पुलिस ने गिरीडीह से गिरफ्तार कर लायी। 

साइबर फ्राड किए जाने के तरीके के बारे में पूछने पर इनके द्वारा बताया गया कि हम लोग एक आकर्षक लिंक जैसे नौकरी के सुनहरे अवसर, वर्क फार्म होम से पैसे कमाए। आपके नाम से लक्की ड्रा निकलना आदि लिख कर विभिन्न व्यक्तियों को उनके वाट्सअप, फेसबुक, टेक्स मैसेज पर भेजते हैं।

 यदि कोई व्यक्ति इनके झांसे में आकर उस लिंक को ओपेन कर उसमें अपना विवरणी भरते है तो उस लिंक के माध्यम से संबंधित व्यक्ति का पेटीएम अकाउंट हैक कर लेते हैं। उस पेटीएम अकाउंट की राशि साइबर कैफे, सीएसपी सेंटर के पेटीएम मर्चेंट क्यूआर कोड पर ट्रांसफर कर देते हैं। संबंधित साइबर कैफे, सीएसपी सेंटर के संचालक को सेवा शुल्क देकर उनके एकाउंट से रूपये की निकासी कर लेते है।

 इनके अलावा हैक किए गए पेटीएम अकाउंट पर इनके द्वारा आनलाइन लोन सेक्शन कराकर उक्त राशि को भी सीएसपी साइबर कैफे के पेटीएम मर्चेंट क्यूआर कोड में ट्रांसफर कर निकासी कर लेते हैं। इस दौरान भुक्तभोगी को यह भी पता भी नहीं चल पाता है कि उनके नाम पर लोन सेक्शन हो गया है। एसडीपीओ ने कहा कि इसमें संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा। साथ ही लोगों से अपील है कि इस प्रकार के कोई भी गलत लिंक को बिना जाने ओपेन नहीं करें। जिससे साईबर अपराधी आपके बैंक खाते से पैसा की निकासी कर सके। इन लोगों के पास से नगद पैसा के साथ दो मोबाईल, पांच एटीएम कार्ड, दो कार्ड रीडर, एक पेन ड्राइव भी जप्त किया गया है। 

छापेमारी दल में सदर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, दिनेश कुमार मंडल, पुन कुमार यादव, नरेश प्रसाद सिंह, पंकज कुमार, कैलाश प्रसाद महतो समेत अन्य मौजूद थे।

उप विकास आयुक्त नें कुचाई प्रखंड अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण


सरायकेला :- उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई नें कुचाई प्रखंड अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का स्थल निरिक्षण किया। निरिक्षण क्रम में कुचाई प्रखंड के छोटासेगाई पंचायत में मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाए, वाटर शेड डेवलोपनेंट द्वारा निर्माणाधीन अमृत सरोवर, परसुड एवं SCA फण्ड अंतर्गत क़ृषि विभाग के देख रेख में लगभग 4.25cr के लागत से निर्माणधीन टेक्नो पार्क का निरिक्षण किया। 

निरीक्षण क्रम में टेक्नोपार्क की कार्य प्रगति काफ़ी धीमी पाई गईं जिसपर सम्बन्धित समवेदक को कार्य में सुधारात्मक प्रगति लाने के निर्देश दिए।

उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी को संवेदक के साथ आपसी तालमेल स्थापित करते हुए योजना को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करनें के निदेश दिए। उन्होंने कहा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की कार्य प्रगति में धीमा कार्य योजना के उद्देश्य को प्रभावित करता है, योजना को गति प्रदान करने हेतु सम्बन्धित के साथ निरंतर समीक्षा करे।

निरीक्षण क्रम में उप विकास आयुक्त के साथ जिला कृषि पदाधिकारी श्री विजय कुजूर सम्बन्धित प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे।

रांची:देश के महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा सबसे बड़े हाई कोर्ट का किया गया उद्घाटन

रांची :- झारखंड हाई कोर्ट को आज इको फ्रेंडली बिल्डिंग की सौगात मिलेगी मुख्य अतिथि के तौर पर भारत के सर्वोच्च पद पर विराजमान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रहेंगी।

वहीं राज्य के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भारत के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल सहित हाईकोर्ट के सभी पूर्व जस्टिस व न्यायाधीश भी उपस्थित रहेंगे अबसे कुछ मिनटो के बाद होगा हाईकोर्ट भवन का उद्घाटन ।

झारखंड हाईकोर्ट के नए भवन के निर्माण की आधारशिला 9 फरवरी 2013 को रखी गई थी। 18 जून 2015 को हाईकोर्ट भवन का निर्माण कार्य शुरू किया गया था लगभग 2 साल निर्माण कार्य बाधित रहा संशोधित डीपीआर के बाद पुनः कार्य शुरू किया गया 30 अप्रैल 2023 को राज्य सरकार ने हाईकोर्ट को भवन सौपा ।

नए हाईकोर्ट भवन किया है, खासियत

झारखंड हाई कोर्ट का नया भवन इको फ्रेंडली ग्रीन बिल्डिंग है पूरी बिल्डिंग बाहरी दीवार आग जल ध्वनि प्रदूषण से सुरक्षित है। 

हाईकोर्ट भवन के निर्माण में ओडिशा में निर्मित एएसी ब्लॉक का उपयोग है दो ब्लॉक के बीच में रोक दिया गया है। 

इस कारण बिल्डिंग के अंदर व बाहर के तापमान में हमेशा अंतर रहेगा सौर ऊर्जा के लिए बिल्डिंग परिसर में चैनल लगाया गया है। 

हाईकोर्ट के इको फ्रेंडली बिल्डिंग में 25 कोर्ट रूम है जिसका क्षेत्रफल 80 फीट लंबा 65 फीट चौड़ा और 40 फीट ऊंचा है।

जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम कॉन्फ्रेंस रूम लाइब्रेरी और डाइनिंग रूम बनाए गए हैं वहीं अन्य 24कोर्ट रूम भी अत्याधुनिक हैं।पहले तल्ले पर दाएं बाएं 6-6 कुल 12 पोर्ट बनाए गए हैं द्वितीय तल पर भी इतने ही कोर्ट है।

वही वरीय अधिवक्ताओं के लिए 76 तथा अन्य अधिवक्ता के लिए 576 चेंबर बनाए गए हैं ।इस पूरे बिल्डिंग में 32 लिफ्ट लगाए गए हैं जिसमें एक बार में 13 व्यक्ति संख्या में व्यक्ति जा सकेंगे कोर्ट रूम में जाने के अलावा एडवोकेट ब्लॉक एजी ऑफिस में भी लिफ्ट का प्रावधान है ।

ग्राउंड फ्लोर पर और दूसरा प्रथम तल पर दो दो स्केलेटन लगाए गए हैं वह झारखंड हाईकोर्ट भवन की लाइब्रेरी भी अत्यंत आकर्षक है इसमें कानून से संबंधित लगभग 5लाख किताबों के रखने की भी व्यवस्था की गई है । बिल्डिंग के अंदरूनी हिस्से के तापमान को नियंत्रित करने के लिए।

वातानुकूलित प्लांट बनाया गया है बता दें कि पूरा परिसर सुंदर दिखे इसके लिए दो हजार विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए गए हैं।

परिसर को हरा-भरा रखने के लिए 300000 वर्ग फीट में पौधारोपण किया गया है इन पौधों के सिंचाई के लिए स्वचालित व्यवस्था की गई है कैंपस के द्वार संख्या एक से प्रवेश करते हैं 60 साल पुराना साइकस बोनसाई का पौधा लगाया गया है ।

कैंपस के अंदर 50 फीट ऊंचा ध्वज स्तंभ भी लगा है जिसमें राष्ट्रीय झंडा तिरंगा फहराता रहेगा।

राँची में राष्ट्रपति का आगमन, बिरसा मुंडा चौक पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया


रांची : राजधानी रांची के बिरसा चौक पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर राष्ट्रपति ने माल्यार्पण किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू साथ केंद्रीय कानून राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल राज्यपाल श्री राधा कृष्णन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उपस्थित रहे।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन को लेकर राजधानी रांची के बिरसा चौक पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। चप्पे चप्पे पर पुलिस बलों की तैनाती की गई थी बता दें कि राजधानी रांची में 7 आईपीएस 50 डीएसपी एवं 3200 पुलिस बलों की तैनाती शहर के चौक चौराहों और सड़कों पर किए गए हैं।

रांची:राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का तीन दिवसीय दौरा शुरू देवघर से रांची हुआ आगमन


रांची :- देश की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का तीन दिवसीय झारखंड दौरे के क्रम में आज देवघर से रांची आगमन हुआ। 

इस अवसर पर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर माननीया राष्ट्रपति का माननीय राज्यपाल श्री सी०पी० राधाकृष्णन एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने अभिनंदन एवं स्वागत किया।

सरायकेला: नहर बने कॉरिडोर के रास्ते में अवैध कब्जा,गजराज की आवाजाही बंद


दूसरी रास्ता में चलने पर मजबूर ,वनपाल द्वारा लिखित में दिए गए थाना व अंचल पदाधिकारी को आवेदन

सरायकेला:- सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल डेम बहुउद्देशीय परियोजना तहत बनाए गए।चांडिल डेम जलाशय से पश्चिम बंगाल जाने वाले मुख्य नहर कांदर बेड़ा मोजा स्थित रामगढ़ धगांर स्थित टाटा रांची हाइवे एन एच ३३ में हाथी अंडर पास बनाया गया । जहा टी आई जी कंपनी द्वारा ट्रैनिंग देने के दौरान अवैध रूप से नहर का मेड़ को जेसीपी से काटकर कब्जा करने लगा । 

चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में अवैध कारोबार चल रहा है। ट्रेनिंग सेंटर के ऊपर मुख्य नहर में कॉरिडोर बनाए गए ।जिस रास्ते से गजराजो का झुंड आवाजाही करता है। एन एच आई की बने हाथी अंडर पास के आसपास रास्ते में विभिन्न प्रकार की धंधा चल रहा है। जिसे प्रभावित हो कर दलमा वाइल्डलाइफ सेंचुरी की गजराज की झुंड अंडर पास रास्ता छोड़कर दूसरी रास्ते से हाइवे पार करने पर मजबूर है। 

जिसको देखते हुए वन क्षेत्र पदाधिकारी , दलमा वन्यप्राणी पश्चिमी प्रक्षेत्र चांडिल द्वारा उपवन संरक्षण एवं क्षेत्र निर्देशक , गज परियोजना जमशेदपुर को। १९/४/२०२३ को सूचित किया गया ।

कांदरबेड़ा मोजा एन एच ३३ में ईको सेंसिटिव जोन में पड़ता हे । जिसके किनारे अवैध रूप से लोहे स्लैग का भंडारण हो रहा हे।वनपाल सागर कुमार द्वारा जांच करके थाना प्रभारी चांडिल एंब अंचल पदाधिकारी को लिखित सूचना दिया गया । 

नहर की चौड़ाई को जिसेपी मशीन द्वारा कटाई करके कई लोग अवैध कब्जा कर चुके साथ बाउंड्री डाले हुये है।जिसे गजराज की रास्ता खतरे में पड़ गया है।

चांडिल डेम डिविजन 2 के पदाधिकारी को इस संबध में जानकारी नही होने की बाते सामने आए या फिर जानबूझ कर  मौन बना लिया ।

टाटा रांची एन एच 33 हाइवे में धड़ल्ले से चल रहा अवैध टाल। साथ ही आसनवनी पंचायत क्षेत्र के ईको सेंसिटिव जोन एब दलमा वाइल्डलाइफ सेंचुरी की तराई में सैकडो उद्योग लगाया गया और बनने जा रहा है।जिसके कारण गजराज की झुंड विचरण का क्षेत्र सिमटने लगा जिसे आने वाले समय उस क्षेत्र में गजराज आवाजाही बंद हो जाएगा। तीन से चार वर्षो से गजराज का झुंड सेंचुरी छोड़ कर पलायन कर रहा है। 

विचरण क्षेत्र में अवैध उद्योग और भू माफिया द्वारा ईको सेंसिटिव जोन क्षेत्र को कब्जा करते नजर आए । दलमा वाइल्डलाइफ सेंचुरी के ईको सेंसिटिव जोन में बन रहे बड़े बड़े उद्योग इसका दो उपरांत देखा गया एक तरफ वन विभाग दूसरी ओर अंचल पदाधिकारी की मिली भगत इसे साफ होते नजर आए ।इसका जिम्मेदार कोन है।जो जांच की विषय बने है।

सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे अपने ननिहाल धातकीडीह,मामा के लड़के की शादी के रिसेप्शन पार्टी में हुए शरीक

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के  धातकीडीह गांव मंगलबार की शाम को सड़क मार्ग होते हुए अपने ननिहाल मामा के लड़के की शादी के रिसेप्शन पार्टी में शरीक होने पहुंचे।

 धातकीडीह गांव पहुंचने पर सीएम हेमंत सोरेन को जिला प्रशासन के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया । इसके बाद सीधे सीएम हेमंत सोरेन अपने मामा के घर के अंदर चले गए। राज्य के सीएम हेमंत सोरेन के मामा लखीराम किस्कू के पुत्र धरम किस्कू व बधू को आशीर्वाद दिया. इस दौरान पारम्परिक रूप से सीएम का उनके ननिहाल में स्वागत किया गया । 

इस मौके पर गुरुजी शिवू सोरेन । बसंत सोरेन समेत उनके परिवार के सदस्य शादी समारोह में पहुंचे।

वहीं चांडिल अनुमंडल के छऊ कलाकारों में सीएम हेमंत सोरेन को छौ मुखोटा भेंट कर ज्ञापन सौपा. ज्ञापन में कहा कि इन दिनों पूरे कोल्हान क्षेत्र में छऊ नृत्य चल रहा है. जिसमे झारखंड व पश्चिम बंगाल के छऊ कलाकर झारखंड के विभिन्न गांव में छऊ नृत्य के लिए जाते. जिस दौरान ट्राफिक पुलिस के द्वारा छौ कलाकारों को परेशान करने का काम किया जाता है. जिस कारण समय पर छऊ नृत्य कार्यक्रम स्थल पर नही पहुंच पाने से ग्रामीण व कमेटी के साथ साथ कलाकरों को काफी कुछ सुनना पड़ता है ।

सरायकेला : कोल्हान में आई अचानक आंधी ,पानी में दीवार गिरने से एक बच्चा की मौत,पांच बच्चे घायल

सरायकेला जिले के आदित्यपुर क्षेत्र में मंगलवार को आए आंधी- तूफान ने बड़ी तबाही मचा दी है. जहां एस टाइप फुटबॉल मैदान के समीप बारिश और तूफान से बचने के लिए 5 बच्चों ने एक पेड़ के नीचे शरण लिये थे इसी दौरान स्टेडियम के दीवार से सटा पेड़ गिर गया.और जिसमें पांचों बच्चे दब गए. 

तीन बच्चों को आनन- फानन में टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया. जहां 13 वर्षीय बॉबी नामक किशोर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. सभी बच्चे दिन्दली बस्ती के राहनेवाले बताए जा रहे हैं.

 घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई है. फिलहाल सभी घायलों का इलाज टाटा मुख्य अस्पताल में चल रहा है.जहा मृतक के चाचा ने बताया सभी बच्चे एस टाइप मैदान में खेल रहे थे और अचानक वर्षा और तूफान से बचने के लिए लिए थे शरण ।

वहीं दूसरे तरफ जमशेदपुर के कदमा में भी एक पेड़ गिरने से एक व्यक्ति का दब कर मौत हो गया है ।