किशोर की संदेहास्पद स्थिति में मौत ,परिजनो ने पुलिस को देख धड़कन रुकने से हुई मौत का लगाया आरोप
नालंदा : जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र के सोहसराय महुआतर मोहल्ले में संदेहास्पद स्थिति में किशोर की मौत हो गई। मृतक चपरासी पासवान का 12 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार है। वह चौथी क्लास का छात्र था।
किशोर की बहन स्मिता कुमारी का आरोप है , किसी ने पुलिस को यह सूचना दी थी कि उसके घर में कहीं से भागकर प्रेमी जोड़ा रह रहा है।
सूचना पर पुलिस बिना सर्च वारंट के उसके घर में छापेमारी करने पहुंची थी। पुलिस को छापेमारी करता देख कर डरकर उसके भाई की तबीयत बिगड़ने लगी। जिसके बाद आनन-फानन में उसे इलाज के लिए निजी क्लीनिक लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मगर छापेमारी में घर से कोई बरामद नहीं हुआ ।
थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि सूचना पर पुलिस छापेमारी करने पंहुंची थी। छापेमारी के दौरान बच्चे की किसी तरह की तबियत खराब नहीं हुई थी। न ही परिजन द्वारा बच्चे के मौत की सूचना थाना को दी गई है।
नालंदा से राज
May 25 2023, 13:14