खेतों व घरों तक रास्ते की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, डीएम को दिया आवेदन
नालंदा : खेतो व घरों तक रास्ते की मांग को लेकर दर्जनों किसानों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट के पास प्रदर्शन किया।
105 किसानों को खेतों तक पहुंचने का कोई रास्ता ही नहीं है। इस कारण उत्पादन के बाद फसल को घर लाना में परेशानी हो रही है। खेती के सिलसिले में खेतों में नहीं पहुंच पाते हैं। खाद, बीज व अन्य सामान ले जाने में भी मुश्किल होती है। इसके लिए उन्होंने प्रदर्शन किया है। इनका कहना है कि वे सीएम से लेकर डीएम तक गुहार लगा चुके हैं।
आज बुधवार को इनका सब्र जवाब दे गया। इसके बाद बिहारशरीफ मघड़ा मोहल्ले के किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंच प्रदर्शन कर डीएम वैभव श्रीवास्तव को आवेदन दिया।
किसान गोपाल प्रसाद, प्रवीण सिंह, भोला सिंह, मुकेश सिंह, दिनेश सिंह, पंकज कुमार, कृष्णा प्रसाद सिंह, शशिभूषण कुमार व अन्य ने बताया कि वे एक लघु किसान हैं। पेशकी पट्टा लेकर भी खेती करते हैं। लेकिन, उनके खेत तक पहुंचने का एक भी रास्ता नहीं है।
मघड़ा गांव के पश्चिम से एक ढलाई वाली सड़क जमालीचक गांव तक जाती है। उसी सड़क के दक्षिण में एक लम्बी चौड़ी आहर है। उस आहर के दक्षिण में सभी खेत है। रास्ता नहीं होने के कारण खेत की जुताई के लिए गाड़ी नहीं जा पाती है। अन्य किसानों को भी वाहन ले जाने व फसल को घर तक लाने में मुश्किल हो रही है।
ग्रामीणों ने खेत तक पुल बनाने की मांग कर रहे हैं।
नालंदा से राज
May 24 2023, 17:56