छत से गिर महिला की हुई मौत, घर के आंगन में माँ के शव को देख चीख पड़ी बेटी
नालंदा : जिले मे में छत से गिरकर एक महिला की आज रविवार को मौत हो गई। मामला सोहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत मंसूरनगर मोहल्ले का है।
मृतका जितेंद्र पंडित की 30 वर्षीया पत्नी कविता देवी है।
![]()
कविता देवी की बेटी राजनंदनी ने बताया कि उसकी मां कपड़ा पसारने के लिए छत पर गई थी। तभी उसका भाई उसे किसी बात पर मारने के लिए दौड़ा, वह दौड़ कर घर के आंगन में पहुंच गई, जहाँ उसकी मां खून से लथपथ पड़ी हुई थी।
इसके बाद इस बात की सूचना उसने घर के अन्य सदस्यों को दी और वह रोने लगी।
कविता देवी का पति जितेंद्र पंडित पेंटिंग करने का काम करता है। चार बेटी एवं एक बेटे के सिर से मां की छाया अब उठ चुकी है। नहाने धोने के उपरांत कपड़ा पसारने महिला छत पर गई थी। जहां से वह नीचे आंगन में गिर आई और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
वहीं मौत की सूचना मिलने के उपरांत पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लेकर पहुँची।
सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि अभी तक लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।
नालंदा से राज










May 22 2023, 15:59
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.9k