फ्यूज बल्ब है आरसीपी , अगर सांसद बनें तो राजनीत से ले लूंगा सन्यास : श्रवण कुमार


नालंदा : बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि आरसीपी सिंह एक फ्यूज बल्ब हैं। उनका अपने घर के आसपास के लोगों से ही जब नहीं पटता है तो पूरे जिले के लोगों से कैसे पटेगा। 

जिस मकशद को लेकर वे भाजपा में गए हैं भाजपा ने लोकसभा में टिकट ही नहीं देंगे। अगर टिकट मिल भी जाता है तो वह चुनाव नहीं जीतेगें। अगर चुनाव जीते तो हम राजनीति से संयास ले लेंगे। 

कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें हमारे पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया। मगर वह हमारे पार्टी को ही खत्म करना चाहते थे। आज 1 साल से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देशभर में घूम घूम कर विपक्षी एकता को एकजुट करने में लगे हुए हैं। 2024 में बिहार और यूपी के रास्ते हम दिल्ली पर भी काबिज होंगे।आरसीपी सिंह का सपना कभी पूरा नहीं होगा।

नालंदा से राज

छत से गिर महिला की हुई मौत, घर के आंगन में माँ के शव को देख चीख पड़ी बेटी

नालंदा : जिले मे में छत से गिरकर एक महिला की आज रविवार को मौत हो गई। मामला सोहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत मंसूरनगर मोहल्ले का है। 

मृतका जितेंद्र पंडित की 30 वर्षीया पत्नी कविता देवी है। 

कविता देवी की बेटी राजनंदनी ने बताया कि उसकी मां कपड़ा पसारने के लिए छत पर गई थी। तभी उसका भाई उसे किसी बात पर मारने के लिए दौड़ा, वह दौड़ कर घर के आंगन में पहुंच गई, जहाँ उसकी मां खून से लथपथ पड़ी हुई थी। 

इसके बाद इस बात की सूचना उसने घर के अन्य सदस्यों को दी और वह रोने लगी। 

कविता देवी का पति जितेंद्र पंडित पेंटिंग करने का काम करता है। चार बेटी एवं एक बेटे के सिर से मां की छाया अब उठ चुकी है। नहाने धोने के उपरांत कपड़ा पसारने महिला छत पर गई थी। जहां से वह नीचे आंगन में गिर आई और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

वहीं मौत की सूचना मिलने के उपरांत पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लेकर पहुँची। 

सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि अभी तक लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।

नालंदा से राज

दवा लेकर लौट रहे युवक को अज्ञात वाहन ने कुचला, चली गयी जान

नालंदा : जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र के बलवापर गांव के समीप शनिवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि, दूसरा सवार जख्मी हो गया। मृतक महमदपुर-बेलदरिया निवासी नंदेलाल चौहान का 28 वर्षीय पुत्र अजीत चौहान है। 

परिवार ने बताया कि युवक एक दोस्त के साथ पुत्र की दवा लेकर अस्थावां बाजार से लौट रहा था। उसी दौरान अज्ञात वाहन की टक्कर से जख्मी हो गया। पुलिस दोनों जख्मी को सदर अस्पताल लाई । जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया। 

बताया जा रहा है कि मृतक पेट्रोल पम्प पर काम करता था | शुक्रवार को बच्चे की तबियत ख़राब होने पर घर आया था।  

थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस शव के पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुट गई है।

नालंदा से राज

सोलह श्रृंगार कर महिलाओं ने पति के लंबी उम्र के लिए की वट सावित्री व्रत

नालंदा : वट सावित्री व्रत को लेकर अहले सुबह से ही मंदिरों व अन्य स्थानों पर वट सावित्री व्रत के लिए महिलाओं और युवतियों की भारी भीड़ देखी गई। 

महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर अपने पति के लंबी उम्र की कामना को लेकर वट वृक्ष की पूजा अर्चना की। 

ऐसी मान्यता है कि सावित्री के पति राजा सत्यवान को श्राप था कि शादी के बाद उनकी मौत हो जाएगी। उसी के कारण शादी के बाद राजा सत्यवान की मौत हो गई। 

मौत के बाद सती सावित्री ने पति धर्म को निभाते हुए धर्म और पुण्य के रास्ते चलकर भगवान यमराज से अपने पति के प्राण लौटा लिए थे। 

यमराज ने सती सावित्री के पुण्य धर्म से प्रभावित होकर 100 संतानों का आशीर्वाद दिया था। 

इस पौराणिक घटना के बाद विवाहित महिलाएं अपने पति के लंबी उम्र और युवती होने वाले पति के लिए हर साल ज्येष्ठ अमावस्या के दिन पूरे विधि विधान के साथ वट वृक्ष की पूजा कर करती हैं।

नालंदा से राज

नालंदा - सरेआम बदमाश ने दुकानदार को मारी गोली, रेफर

भागनबीघा ओपी के बाजार स्थित एक किराना दुकानदार को सरेशाम बदमाशों ने दुकान पर चढ़कर गोली मार दी । जख्मी हालत में अधेड़ को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां से बेहतर इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। 

जख्मी भागन बीघा निवासी मदन प्रसाद हैं पीड़ित ने बताया कि आज दिन में सोहसराय थाना क्षेत्र के करुणाबाग बाजार में गांव के भोली यादव व अन्य बदमाश ने उनके पुत्र के साथ मारपीट करते हुए मोबाइल और रुपए छीन लिया गया था । इस संबंध में उनके पुत्र द्वारा सोहसराय थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया था । इसी खुन्नस में शाम को बदमाशों ने दुकान पर चढ़कर गोली मार दी। 

भागनबीघा थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपित और जख्मी के पुत्र के बीच आज दिन में किसी बात को लेकर के विवाद हुआ था । इसी विवाद में गोली मारने की बात बताई जा रही है । पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

वट सावित्री व्रत को लेकर बाजारों में खरीदारी के लिए महिलाओं की उमड़ी भीड़

नालंदा : अपने पति की दीर्घायु एवं मंगलकामनाओं के लिए महिलाओं का महापवित्र पर्व वट सावित्री व्रत 19 मई को होने जा रहा है। पूजा अर्चना के लिए खरीदारी करने के लिए बाजारों में सुहागिनों की काफी भीड़ देखी गई। 

वट सावित्री पूजा को लेकर एतवारी बाजार, पुलपर, सोहसराय, भरावपर के बाजारों में रंग रोगन किया हुआ बांस का पंखा व अन्य पूजन सामग्री खरीदारी के लिए व्रती महिलाओं की काफी भीड़ उमड़ रही है । 

रंग रोगन किया हुआ डलिया एवं पंखा 60 से 70 रुपए पीस के हिसाब से बीक रहे हैं । बताया जा रहा है कि सुहागिन महिलाएं वट वृक्ष की पूजा अर्चना कर अपने पति के लंबी आयु की कामना करती हैं । 

ऐसी मान्यता है कि सत्यवान की मौत हो जाने के बाद सती सावित्री के पुण्य धर्म से प्रभावित होकर भगवान यमराज ने उनके पति सत्यवान के प्राण लौटा दिए थे और यमराज ने सावित्री को 100 संतानों का आशीर्वाद भी दिया था।  

इस पौराणिक घटना के बाद विवाहित महिलाएं हर साल ज्येष्ठ अमावस्या को पूरे विधि विधान के साथ वट सावित्रि व्रत रखती हैं।

नालंदा से राज

एक्साइज की छापेमारी टीम को देख डर से ताड़ के पेड़ पर चढा युवक, पेड़ से गिरकर हुई मौत

नालंदा : जिले के चंडी थाना क्षेत्र के गगौर गांव में ताड़ के पेड़ से गिरकर युवक की मौत हो गई। मृतक गनौरी चौधरी का 24 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार चौधरी है।

परिजनो का आरोप है कि आए दिन उत्पाद विभाग की टीम अक्सर गांव आकर लोगों को परेशान करने के उद्देश्य से जो लोग ताड़ी उतारने का काम करते हैं उन्हें भी जानबूझकर अपने साथ लेकर चली जाती है और वहां से जेल भेज दिया जाता है। जिसके कारण गांव वाले काफी परेशान हैं। 

शुक्रवार के शुभा शुभ छापेमारी करने के उद्देश्य से स्कॉर्पियो पर सवार उत्पाद विभाग की टीम पहुंची और युवक को पेड़ से उतरने को कहा। बार-बार जवाब देने के कारण वह अनियंत्रित होकर नीचे गिर पड़ा। जिसके बाद मौके से सभी अधिकारी वहां से फरार हो गए। 

आनन-फानन में ग्रामीण उसे इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

चंडी थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि ताड़ के पेड़ से गिरकर युवक की मौत हुई है। परिजन द्वारा आवेदन दिए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दी गई है।

नालंदा से राज

राज्यपाल के आगमन को लेकर ड्यूटी में तैनात पुलिस व कॉलेज कर्मी को कार ने रौंदा, हालत गंभीर

नालंदा : जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के पश्चिमी बाईपास के समीप राज्यपाल के आगमन की ड्यूटी में तैनात दो जमादार और एक कॉलेज कर्मी को अनियंत्रित कार ने कुचल दिया। जिससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। 

जख्मी हालत में तीनों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हिलसा में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। 

जख्मी हिलसा थाना के एएसआई विनोद कुमार राय, चिकसौरा थाना में एएसआई दिलीप कुमार और पटेल कॉलेज के कर्मी रविंद्र कुमार है। 

थानाध्यक्ष गुलाम सरवर ने बताया कि बिहार के राज्यपाल गया से पटना लौट रहे थे। इसी दौरान विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। 

ड्यूटी के दौरान ही फतवा की ओर से आ रहे अनियंत्रित कार ने तीनों कर्मियों को टक्कर मार दी। जिससे यह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं।

नालंदा से राज

फांसी के फंदे से लटका मिला किशोर का शव, मामले की जांच मे जुटी पुलिस

नालंदा : बिहारशरीफ में बुधवार की शाम 11वीं के छात्र ने फंदे से लटक खुदकुशी कर ली। मामला लहेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत रामचंद्रपुर पतली गली है। 

मृतक नवादा जिला के कुंजेला गांव निवासी कृष्णनंदन प्रसाद के (17) वर्षीय पुत्र विकास कुमार है। 

विकास कुमार के रूममेट अरविंद कुमार ने बताया कि उन लोगों के साथ विकास 5 महीना पूर्व रहने के लिए आया था। वह 11वीं में पढ़ाई कर रहा था। कमरे में कुल 3 लोग रहते थे। इनमें एक अन्य रूममेट सतीष कुमार है। 

उसने बताया कि बुधवार की शाम जब कमरे में कोई नहीं था तो विकास ने फंदे से लटक खुदकुशी कर ली, वह खुद घर गया हुआ था। वहीं, सतीष भी ट्यूशन पढ़ाने के लिए बाहर गया हुआ था। जब सतीश वापस लौट कर कमरे पर आया तो देखा कि दरवाजे और खिड़कियां अंदर से बंद है। 

उसने विकास को फोन भी किया बावजूद घंटियां बजती रही और फोन रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद वह पड़ोस की छत से जब खिड़की के अंदर झांकता है तो देखता है कि विकास पंखे के सहारे फंदे से झूल रहा है। इस बात की सूचना उसने स्थानीय पुलिस और विकास के परिजनों को दी।

फिलहाल छात्र ने आत्महत्या क्यों की है इस मामले का खुलासा नहीं हो सका है। विकास दो भाई एवं एक बहन में सबसे बड़ा था। उसके पिता खेती का काम कर बच्चों की परवरिश कर रहे हैं। 

लहेरी थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि यूडी केस दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। फ्रस्टेशन की वजह से किशोर ने फंदे से लटक आत्महत्या कर ली है। वहीं पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

नालंदा से राज

इलाज में लाइन के बाद दवा के लिए जंग, पसीने से तर-बतर हो दवा लेने को विवश हैं रोगी व परिजन

नालंदा : मिशन 60 और मिशन 90 के बाद भी रोगियों को इस भीषण गर्मी में पसीने से तर-बतर हो दवा लेने के लिए जंग लड़नी पड़ती है। 

एक ही काउंटर रहने से 10 बजे के बाद ही रोगियों व परिजनों की लंबी लाइन लग जाती है। लाइन में खड़ा होने के बाद रोगी दवा लिखी पर्ची से ही चेहरे पर हवा कर गर्मी से राहत लेने का प्रयास करते हैं। जबकि, कई मरीज गर्मी से बेचैन हो बिना दवा लिए ही उस समय लौट गए। 

इतना ही नहीं, रोगी जलालपुर के शशि कुमार, सलेमपुर की दिव्या देवी, एकंगरसराय के रौशन कुमार समेत कई रोगियों ने आधी-अधूरी दवाएं देने का आरोप लगाया। 

थरथरी के रुपसपुर गांव निवासी संजीत कुमार, बिहारशरीफ पटेल नगर की कुमारी रूबी सिन्हा, बड़ी पहाड़ी के समीर कुमार समेत अन्य ने कहा कि इस भीषण गर्मी में काउंटर से दवा लेना किसी जंग जीतने से कम नहीं है। 

एक ही काउंटर पर दो कतारों में महिला व पुरुष रोगियों को दवा देने की व्यवस्था है। लेकिन, काउंटर के पास एक भी पंखा नहीं है। एक्जॉस्ट पंखा तक नहीं लगाया गया है। बगल में ही ओपीडी का निबंधन काउंटर है। इस कारण रोगियों की संख्या काफी बढ़ जाती है। 

हालांकि, हॉल में दो पंखे लगे हुए हैं, जो भीड़ के लिए नाकाफी साबित हो रहा है। मरीजों ने काउंटर के पास पंखा लगाने की बात कही। 

सोमवार को महिला ओपीडी में दोपहर डेढ़ बजे तक डॉ. पूजा कुमारी, डॉ. अंजलि कुमारी ने 120, पुरुष ओपीडी में डॉ. राजीव रंजन ने 202 तो डॉ. सावन सुमन ने 67 मरीजों का इलाज किया। उस समय भी वहां रोगियों की भीड़ लगी हुई थी। यानि, 389 रोगियों का इलाज कर उन्हें दवाओं की पर्ची दी जा चुकी थी, जो दवा लेने के लिए काउंटर पर पहुंचे थे। 

सीएस डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने कहा कि चार दिन पूर्व ही अस्पताल प्रबंधन को वहां पर पंखा लगाने का आदेश दिया गया था। मगर, किस कारण से व्यवस्था नहीं हुई, इसका शोकॉज किया गया है। 

मरीजों को हर हाल में सुविधाएं मुहैया कराना अस्पताल प्रबंधन की जिम्मेदारी है। भीषण गर्मी को देखते हुए कूलर व अन्य उपकरण खरीदने का पूर्व में ही निर्देश दिया जा चुका है।

नालंदा से राज