यूपी से आकर चलाता था ठगी का दुकान, नगद,एटीएम समेत 2 गिरफ्तार, बैंक प्रबंधन पर भी होगी कार्रवाई
नालंदा : जिले के लहेरी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मछली मार्केट के समीप एचडीएफसी एटीएम से अवैध तरीके से रुपए निकासी करते दो साइबर ट्रक को नगद और कई एटीएम के साथ गिरफ्तार किया गया।
![]()
इनलोगों के पास से विभिन्न बैंकों के 11 एटीएम कार्ड, 12 मोबाईल सीम , चार मोबाईल सेट और 57 हजार रूपया बरामद किया गया।
सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि नूरसराय थाना क्षेत्र के यमुनानगर निवासी राहुल कुमार व यूर्पी के फिरोजाबाद निवासी विष्णु यादव को पकड़ा गया है।
उन्होंने बताया कि सूचना पाकर पुलिस एचडीएफसी एटीएम केन्द्र के पास पहुंची तो दोनों भागकर छिपने का प्रयास करने लगे। जवानों ने उन्हें खदेड़कर पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि दोनों साइबर ठग हैं। उन्होंने आरोप स्वीकार कर लिया है। उनसे पूछताछ में गिरोह के कई अन्य सदस्यों का नाम सामने आया है। उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
गिरोह के सदस्य लोन दिलाने का झांसा देकर साइबर ठगी का काम करता था। एक ही बैंक में इतने खाते और मिलिनियम जैसे एटीएम कार्ड का बरामद होने से बैंक प्रबंधन भी शक के घेरे में हैं | इन अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी।
बरामद सामान
1. फजी 11 एटीएम कार्ड
2.12 फर्जी मोबाईल सीम
3. चार मोबाईल सेट
4.57000 रूपया नगद ।
छापेमारी टीम के सदस्य
डॉ0 मो० शिब्ली नोमानी, डीएसपी 2. दीपक कुमार, थानाध्यक्ष लहेरी 3. रविंद्र कुमार दारोगा
नालंदा से राज







May 14 2023, 13:23
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.0k