संत आइएएस अधिकारी के रूप में प्रख्यात पूर्व आयुक्त स्व.रमाकांत मिश्र की जयंती सदाचार दिवस के रूप में मनाया गया

मिर्जापुर। आज प्रबोधिनी शक्ति धाम विंध्याचल में पूर्व आयुक्त काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रथम प्रशासक संत आईएएस अधिकारी के रूप में प्रख्यात रहे स्व. रमाकांत मिश्र की 92वीं जयंती सदाचार दिवस के रूप में प्रत्येक वर्ष की भांति मनाई गई।

इस अवसर पर अखिल भारत रचनात्मक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष विभूति कुमार मिश्र ने स्व. रमाकांत मिश्र के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्व. रमाकांत मिश्र जी अपने सादगीपूर्ण, एवम् सात्विक जीवन शैली के लिए जाने जाते थे।

कर्तव्य परायणता, निष्ठा तथा सदाचार की तपोमूर्ति स्व. मिश्र जी प्रशासनिक अधिकारी के साथ ही साथ उच्च कोटि के विद्वान् थे तथा संस्कृत, हिन्दी , बंगला अंग्रेजी,फ्रेंच, जर्मन , चाइनीज सहित 22 देशी विदेशी भाषाओं के मर्मज्ञ थे।

उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी के रूप में सर्वप्रथम मीरजापुर से ही अपनी जीवन यात्रा प्रारंभ की थी। उत्तर प्रदेश गजेटियर निर्माण में उनकी महत्त्वपूर्ण भूमिका थी। उनकी सादगी पूर्ण जीवन शैली के प्रति आम जनमानस की बड़ी श्रद्धा थी उन्हें जनता धर्माधिकारी कहकर बुलाती थी।

महिला प्रबोधिनी फाउंडेशन की अध्यक्ष तथा स्व.रमाकांत मिश्र की छोटी पुत्री नंदिनी मिश्रा ने कहा कि बाबू जी प्रशासनिक अधिकारी के संग ही संग बहुत एक धर्म निष्ठ आध्यात्मिक व्यक्ति थे। उनकी मां गंगा तथा मां विंध्यवासिनी देवी के प्रति अगाध श्रद्धा थी। काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रथम प्रशासक के रूप में उनके द्वारा किए गए कार्य उन्हें विश्व पटल पर एक संत आईएएस के रूप में प्रसिद्धि दिलाई। उन्हें इस बात की खुशी है कि बाबू जी द्वारा बनाई गई सारी योजनाएं आज मूर्त रूप ले रही है।

इस अवसर पर स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि महिला समूहों की प्रतिनिधि भी स्व. रमाकांत मिश्र जी को अपनी श्रृद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर, विनायक मिश्र, मंजू लता विश्वकर्मा, सायरा बानो, नसरीन आरा, तथा सरावती देवी ने भी श्रृद्धांजलि अर्पित की।

*सीएम सिटी में नगर निगम के महापौर पद पर लगातार चौथी बार खिला कमल*

गोरखपुर। नगर निगम महापौर पद के प्रत्याशी डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी की काजल निषाद को हराकर नगर निगम के सदर में पहुंचे विभिन्न वार्डों के पार्षद पद के प्रत्याशियों ने अपने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को हराकर नगर निगम में अपने अपने वार्ड के समस्याओं के समस्याओं का निराकरण  करेंगे।

वार्ड 1 — निर्दलीय अरविंद जीते.

वार्ड 2 — बीजेपी के बाला को मिली जीत.

वार्ड 3 — निर्दल रीता ने दर्ज की जीत.

वार्ड 4 — बीजेपी के राजा यादव जीते

वार्ड 5 — बीजेपी की हकीकुन निसा जीतीं.

वार्ड 6 — भाजपा की जयवंती जीतीं.

वार्ड 7 — बीजेपी के उपेंद्र सिंह जीते

वार्ड 8 — बीजेपी की सरोज पासवान जीतीं.

वार्ड 9 — बीजेपी के शशांक जीते.

वार्ड 10 — बसपा के संतोष जीते.

वार्ड 11 — बीजेपी के विनोद कुमार जीते.

वार्ड 12 — बसपा की रीना यादव जीतीं

वार्ड 13 — सपा के अभिषेक कुमार पासवान जीते.

वार्ड 14 — बीजेपी से धर्मदेव चौहान जीते.

वार्ड 15- हनुमंत नगर से भाजपा प्रत्याशी रंजूला रावत जीतीं

वार्ड 16 — बीजेपी के ऋषि मोहन वर्मा जीते

वार्ड 17- भाजपा, के रितेश सिंह जीते।

वार्ड 18 — निर्दल माया निषाद ने जीत हासिल की.

वार्ड 19 — बसपा की गुंजा जीतीं

वार्ड 20- लक्ष्छीपुर से निर्दल प्रत्याशी सतीश चंद्र जीते।

वार्ड 21 — मोहनापुर से बीजेपी की रामगती जीतीं.

वार्ड 22 — बीजेपी के राजेश

वार्ड 23 — सपा के चंद्रभान प्रजापति जीते

वार्ड 24 — भाजपा की हीरामती जीतीं.

वार्ड 25 — बीजेपी के रणंजय सिंह जीते.

वार्ड 26 — सपा से विश्वजीत त्रिपाठी.

वार्ड 27 — बीजेपी के पवन सिंह जीते.

वार्ड 28 — सपा के रमेश यादव जीते.

वार्ड 29 — बीजेपी की मीरा बनी विनर.

वार्ड 30 — गुलरिहा से खुला बीएसपी का खाता, समीना जीतीं.

वार्ड 31 — बीजेपी की निर्मला देवी जीतीं.

वार्ड 32 — सपा की अमीनुन निसा जीतीं

वार्ड 33 —सपा के वजीहउल्लाह जीते.

वार्ड 34- मनोज कुमार जीते।

वार्ड 35 — निर्दलीय सरिता यादव विनर बनीं.

वार्ड 36 — बीजेपी के राजेंद्र तिवारी जीते.

वार्ड 37 — निर्दलीय मीना देवी ने दर्ज की जीत

वार्ड 38 — निर्दल प्रत्याशी छोटेलाल गुप्ता जीते.

वार्ड 39 — निर्दलीय कृष्ण चंद यादव जीते.

वार्ड 40 — निर्दलीय दिनेश जीते.

वार्ड 41 — निर्दलीय जयंत कुमार जीते.

वार्ड 42 — निर्दल प्रत्याशी सपा से आयशा खातून जीतीं.

वार्ड 43 — बीजेपी की ज्ञानती देवी विनर बने.

वार्ड 44 — सपा के विजेंद्र अग्रहरी जीते.

वार्ड 45 — सपा कैंडिडेट विवेक मिश्र 175 वोट से जीते

वार्ड 46 — बीजेपी की आशा श्रीवास्तव विनर बनीं.

वार्ड 47 — सुमन त्रिपाठी ने दर्ज की जीत.

वार्ड 48 — निर्दल छठीलाल जीते.

वार्ड 49 — सपा की सबीहा खातून जीती.

वार्ड 50 — बीजेपी के शिवेंद्र जीते.

वार्ड 51 — बसपा की प्रीतम निषाद ने जीता चुनाव.

वार्ड 52 — बीजेपी के मनु जायसवाल जीते

वार्ड 53 — बीजेपी के अशोक कुमार मिश्र जीते

वार्ड 54 — बीजेपी के आनंद कुमार साहनी जीते.

वार्ड 55 — सपा के मोहम्मद शाहिद जीते.

वार्ड 56 — बीजेपी के रविंद्र सिंह जीते.

वार्ड 57 — सपा के अशोक यादव जीते.

वार्ड 58 — सपा के जुबैर अहमद जीते.

वार्ड 59 — बीजेपी के अभिषेक वर्मा जीते.

वार्ड 60 — बीजेपी के अजय कुमार ओझा जीते.

वार्ड 61 — सपा के शहाब अंसारी जीते.

वार्ड 62 — निर्दलीय समद गुफरान जीते.

वार्ड 63 — सपा से दिलशाद आलम जीते.

वार्ड 64 — कांग्रेस के अजय यादव भी जीते.

वार्ड 65 — भाजपा के आनंद वर्धन सिंह जीते.

वार्ड 66 — बीजेपी की आरती सिंह जीतीं.

वार्ड 67 — बीजेपी के मनोज निषाद जीते.

वार्ड 68 — बीजेपी के सरवन पटेल जीते.

वार्ड 69 — श्रीरामचौक से निर्दलीय लाली गुप्ता ​130 वोट से बनी विजेता.

वार्ड 70 — बीजेपी के धर्मेंद्र सिंह जीते.

वार्ड 71 — बीजेपी से शाश्वत अग्रवाल जीते

वार्ड 72 — बीजेपी के पिंटू गौड़ जीते.

वार्ड 73 — निर्दलीय सौरभ विश्वकर्मा जीते.

वार्ड 74 — निर्दलीय नूर मोहम्मद जीते.

वार्ड 75 — बीजेपी की संगीता सिंह जीतीं.

वार्ड 76 — सपा के जियाउल इस्लाम पांचवीं बार जीते

वार्ड 77 — बीजेपी के अवधेश जीते.

वार्ड 78 — बीजेपी के पवन कुमार त्रिपाठी जीते.

वार्ड 79 — बीजेपी के अजय जीते

वार्ड 80 — बीजेपी से पूनम सिंह निर्विरोध चुनी गईं

*जिले की बहुचर्चित छानबे विधानसभा उपचुनाव में भाजपा-अपना दल एस की जीत हुई*

मिर्ज़ापुर। जिले की बहुचर्चित छानबे विधानसभा उपचुनाव में भाजपा-अपनआ दल एस की जीत हुई है। यहां सपा उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा है। विजय पाने वाले अपना दल एस की प्रत्याशी रिंकी कोल को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने प्रमाण पत्र प्रदान किया है।

 छानबे विधान सभा से अपना दल (एस) की प्रत्याशी रिंकी कोल 9589 मतों से हुईं विजयी। रिंकी कोल को 76,176 मत मिले वहीं समाजवादी पार्टी की कीर्ति कोल को 66,587 मत मिले हैं।

*अयोध्या नगर निगम में भाजपा के मेयर प्रत्याशी महंत गिरीशपति त्रिपाठी 34000 वोटों से जीते*

लखनऊ ।अयोध्या नगर निगम के भाजपा महापौर प्रत्याशी महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आशीष पांडे दीपू से 35625 मतों से विजय दर्ज की है।भाजपा प्रत्याशी को 77456 और सपा प्रत्याशी को 41831 मत प्राप्त हुए हैं। नगर निगम चुनाव के रुझान सुबह 11 बजे से ही आने लगेंगे। मतपत्र से चुनाव होने की वजह से 10 नगर पंचायतों में मतगणना में समय लगेगा। इससे नगर पंचायत अध्यक्षों की स्थिति शाम तक ही साफ हो पाएगी। 

सीतापुर के हरगांव से निर्दलीय गफ्फार खां जीते 

सीतापुर जनपद की हरगांव नगर पंचायत से निर्दलीय प्रत्याशी गफ्फार खां को विजयी घोषित कर दिया गया है। वह लगातार दूसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। निर्वाचन अधिकारी दिव्या ओझा ने उन्हें जीत का प्रमाण पत्र सौंपा। नवीन गल्ला मंडी परिसर में सीतापुर नगर पालिका की मतगणना चल रही है। दोपहर बाद लगभग 3:15 बजे यहां सपा और भाजपा समर्थक आपस में भिड़ गए। अर्धसैनिक सुरक्षाबलों ने स्थिति को संभाला फिलहाल तनाव बना हुआ है।

मनकापुर में भाजपा प्रत्याशी ने सपा उम्मीदवार को 885 मतों से हराया

गोंडा जिले की दस नगर निकायों में मनकापुर नगर पंचायत के अध्यक्ष व सभासदों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। भाजपा के दुर्गेश कुमार सोनी को अध्यक्ष के लिए मनकापुर की जनता ने चुन लिया है। दुर्गेश सोनी 2919 वोट पाकर विजयी घोषित किए गए हैं। सपा के राम कृपाल सोनी राहुल को 2034 मत प्राप्त हुए। कांग्रेस प्रत्याशी हस्मतुल्लाह अपनी जमानत नहीं बचा पाए। उन्हें मात्र 35 वोट मिले। इनसे अधिक वोट निर्दलीय प्रत्याशी सहजादे को मिला। उन्हें 21 मत प्राप्त हुए। सात लोगों ने नोटा पर मतदान किया। 196 मत अवैध घोषित किए गए हैं। 

लखनऊ नगर निगम की स्थिति

- गीता पल्ली से ऋचा मिश्रा 140 वोटों से भाजपा से जीती। 

- सरोजनीनगर प्रथम वार्ड से रंजीता यादव सपा से 28 वोटों से जीती हैं। 

- बाबुकुंज बिहारी वार्ड 25 सरिता मिश्रा भाजपा 3300 वोटों से जीतीं। 

- नगर निगम जोन 3 में आने वाले फैजुल्लागंज प्रथम वार्ड से भाजपा की रश्मि सिंह चुनाव जीती। 

- गुरुगोविंद सिंह वार्ड 45 भापजा से 2091 से जीती। 

- गुरुनानक नगर वार्ड 23 पीयूष दीवान भाजपा से 2500 वोटों से जीते, बैलेट खुलने बाकी। 

- रानी कनौजिया 94 दौलत गंज बीजेपी। 

- नगर निगम जोन 3 में आने वाले जानकीपुरम द्वितीय वार्ड से भाजपा की राजकुमारी मौर्य चुनाव जीतीं। 

- राम जी लाल सरदार पटेल नगर वार्ड से संध्या मिश्रा भाजपा से 1648 वोटों से जीती। 

- 46 ज्योति प्रसाद वार्ड गौरी सांवरिया भाजपा जीतीं। 

- केसरी खेड़ा वार्ड देवेंद्र सिंह यादव जीतू सपा से 4000 वोटों से जीते। 

- नगर निगम जोन 3 में आने वाले फैजुल्लागंज तृतीय वार्ड से भाजपा के प्रदीप शुक्ला विजयी। 

- 15 लाल बहादुर शास्त्री प्रथम सुरेंद्र बाल्मीकि निर्दलीय 1805 से जीत, भाजपा को हराया राकेश सिंह। 

- चित्रगुप्त नगर वार्ड 65 से नरेंद्र कुमार भाजपा से 1342 वोटों से जीते।

*विन्यास पब्लिक स्कूल के छात्रों ने किया नाम रोशन*

नितिन गुप्ता*

कानपुर । शुक्रवार को सीबीएससी बोर्ड ने हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट का परिणाम जारी किया, जिसमें कानपुर नगर के तातियागंज स्थित विन्यास पब्लिक स्कूल क्लास 10th के सुभाषित कुशवाह ने 95.2%, वेद राजपूत ने 93.6 %, क्षितिज द्विवेदी ने 93.2%, अभिषेक वर्मा ने 91.4%, देवांग मिश्रा ने 90.4%, अपूर्वा द्विवेदी ने 87.2%, प्रियम बाजपेई ने 87.2%, वैष्णवी कटियार ने 85.2%, शिवांगी त्रिपाठी 83%, शौर्य उम्र 82.6%, नितेश पांडे 81%, आदित्य नारायण 80.8%, यशी यादव 80.4% व निशांत यादव 80% अंक प्राप्त करके विद्यालय का परचम लहराया । 

वहीं दूसरी ओर इंटरमीडिएट में पीसीएम के छात्रों में सात्विक जायसवाल ने 94.2%, सक्षम मिश्रा ने 92.4%, श्रुति कटियार ने 90.2%, आकर्षण कटियार ने 89%, श्लोक वर्मा ने 88%, अंश वीर सिंह ने 88%, ऋषभ 80% अंक प्राप्त किए। इसी तरह इंटरमीडिएट के पीसीबी के छात्रों में खुशी कटियार ने 89% अंक प्राप्त किए तथा वाणिज्य वर्ग के हर्षिता मिश्रा ने 91.8%, शिवांगी वर्मा 90.4%, शशि चौरसिया 89.8%, सिद्धि गुप्ता 89%, लक्ष्य शुक्ला 86% अंक प्राप्त करके विन्यास पब्लिक स्कूल का नाम रोशन किया। 

विद्यालय के प्रबंधक वरुण कटियार व प्रधानाचार्य सायला वली ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उत्साहवर्धन किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।

*झांसी में भाजपा की सबसे बड़ी जीत, 83548 वोटों से बिहारीलाल आर्य जीते*

लखनऊ । शहर की सरकार बनाने में किसके सिर ताज सजा, इसका फैसला आज होगा। 760 नगर निकायों में डाले गए वोटों की मतगणना जारी है। 17 में से 17 नगर निगम सीटों के शुरुआती रुझान आ गए हैं। 16 सीट पर भाजपा जबकि आगरा की एक सीट पर बसपा आगे है। सपा और कांग्रेस अब सभी सीटों पर पिछड़ रही है। झांसी में भाजपा ने जीत दर्ज कर ली है।

झांसी महापौर सीट भारतीय जनता पार्टी के कब्जे में आ गई है। 83548 वोटों से भाजपा प्रत्याशी बिहारी लाल आर्य चुनाव जीत गए हैं। 39903 वोट पाकर कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद कुमार बबलू दूसरे नंबर पर रहे हैं। महापौर सीट पर झांसी भाजपा की अब तक की सबसे बड़ी जीत है। 

भाजपा के प्रत्याशी शुरुआत से ही बढ़त बनाए हुए थे। हर राउंड का चुनाव परिणाम आते-आते भाजपा के प्रत्याशी की बढ़त बढ़ती जा रही थी। 25 राउंड तक चली मतगणना के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बिहारी लाल आर्य को 123451 वोट मिले। बिहारीलाल 83458 वोटों से चुनाव जीत गए हैं।

*उप चुनाव: आजम खां के गढ़ में कड़ी टक्कर, छानबे सीट पर सपा प्रत्याशी ने बढ़ाई बढ़त*

लखनऊ । रामपुर की स्वार और मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना सवेरे आठ बजे शुरू हुई। यहां बुधवार को मतदान हुआ था। स्वार सीट पर छह, जबकि छानबे सीट पर आठ उम्मीदवार मैदान में हैं। स्वार सीट से सपा ने अनुराधा चौहान और अपना दल ने शफीक अहमद अंसारी को प्रत्याशी बनाया है। उधर, छानबे सीट पर सपा ने कीर्ति कोल और अपना दल ने रिंकी कोल को उम्मीदवार बनाया है।

स्वार सीट पर 11 राउंड की गिनती पूरी हो गई है। अपना दल के शफीक अहमद अंसारी 36179 वोट मिले हैं और सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान 34015 मत मिले। अपना दल प्रत्याशी शफीक अंसारी 2164 मतों से आगे हैं। छानबे उपचुनाव के लिए दूसरे राउंड की मतगणना पूरी हो गई है। भाजपा अपना दल (एस) गठबंधन की रिंकी कोल को 10451 मिले हैं और सपा की कीर्ति कोल 13205 वोट मिले हैं। उधर, कांग्रेस प्रत्याशी को 322 वोट मिले।

खलीलाबाद में निर्दलीय प्रत्याशी 2776 वोट से आगे

 

खलीलाबाद/ संत कबीर नगर ।अब तक 14 टेबल पर हुए मतगणना रिपोर्ट में निर्दलीय प्रत्याशी जगत जायसवाल 5156 वोट, भाजपा प्रत्याशी श्यामसुंदर शर्मा को 2380वोट। इस प्रकार जगत जायसवाल 2776 वोट से आगे चल रहे हैं।

*मतगणना का कार्य प्रारंभ, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद*

दिलीप उपाध्याय

खलीलाबाद/ संतकबीरनगर। हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतगणना का कार्य सुबह 8:00 बजे से आरंभ हो गया जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद मय फोर्स के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते दिख रहे हैं।

 चेयरमैन प्रत्यासी जगत जयसवाल , चुनाव निशान टोटी, श्याम सुंदर वर्मा चुनाव निशान कमल का फूल चुनाव परिणाम में अपनी अपनी जीत का दावा करते दिख रहे हैं इनवेलिड वोट को लेकर तकरार पुलिस पुलिस ने भांजी लाठी मतगणना स्थल से कालर पकड़ पकड़ कर पुलिस ने लोगों को बाहर किया।

क्रिएटिव कान्वेंट कॉलेज में मोहम्मद मोह्ताशिम सिद्दिकी ने बाजी मारी

सरोजनीनगर लखनऊ। शुक्रवार को सीबीएसई परीक्षा परिणाम में क्रिएटिव कान्वेंट कॉलेज में इंटरमीडिएट में 67 विद्यार्थियों में से 66 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए| जिसमे से सुजाता सामंत ने 93.2 प्रतिशत अंक हासिल कर कॉलेज में प्रथम स्थान हासिल किया। और हाईस्कूल में 88 विद्यार्थियों में सभी विद्यार्थी सफल हुए जिसमे मोहम्मद मोह्तशिम सिद्दिकी ने 94.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

विद्यालय में प्रथम स्थान पर मोहम्मद मोह्ताशिम सिद्दिकी ने 94.20प्रतिशत, अक्षत तिवारी 93.20 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय स्थान व तृतीय स्थान पर सुजाता सामंत ने 93 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया। कालेज प्रबंधक योगेंद्र सचान ने सभी सफल हुए छात्रों को बधाई देते हुए सम्मानित किया।