जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता का बीजेपी पर बड़ा हमला, कहा-सत्ता के लिए किसी भी हद को पार कर सकती है भाजपा
नालंदा : भाजपा को उन्माद की राजनीति का एक्सपर्ट बताते हुए जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने आज कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में जैसे जैसे विपक्षी एकता को मजबूती मिलती जा रही है, वैसे वैसे भाजपाइयों की सांसे फूलती जा रही हैं। कर्नाटक के एक्जिट पोल ने इनकी चिंता को और बढ़ा दिया है। वह समझ गये हैं कि उनकी सत्ता के गिनती के दिन बचे हुए हैं, इसीलिए इस बात की पूरी संभावना है कि वह देश का माहौल बिगाड़ने की पूरी कोशिश करेंगे। लोगों को चाहिए कि उनसे सावधान रहें और यदि कोई भाईचारा बिगाड़ने की कोशिश करते दिखे तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें।
उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य का माहौल बिगाड़ कर वोटों की खेती करने में भाजपा को विशेषज्ञता हासिल है। गुजरात, मध्यप्रदेश और यूपी जैसे सभी राज्यों को देखें तो इन्होने सामाजिक सद्भावना को बिगाड़ कर ही सत्ता हासिल करने में सफलता प्राप्त की है। धर्म के नाम पर लोगों को लड़वा कर अपना उल्लू सीधा करने में इनका कोई मुकाबला नहीं है। इसलिए सत्ता हाथ से फिसलते देख कर यह उसी दांव को आजमाने का प्रयास करें तो किसी को कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए।
जदयू महासचिव ने कहा कि भाजपा के लिए विकास केवल एक झुनझुना है जिसे वह अपनी उन्माद की राजनीति को छिपाने के लिए जनता को दिखाते रहते हैं। लोग जानते हैं कि इनका विकास कुछ ख़ास पूंजीपतियों के दरवाजे से आगे नहीं बढ़ पाता है। आज जनता मंहगाई से त्रस्त है, रोजगार के लिए युवा बेचैन है, किसानों की आय दुगनी का इनका वादा फेल हो गया, बढे दामों के कारण उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं ने गैस सिलिंडर लेना तक छोड़ दिया है, इसी तरह रोजमर्रा के जरूरत के सभी सामानों की कीमत दुगनी से भी अधिक हो चुकी है। लेकिन भाजपा को इसकी चिंता तक नहीं है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता यह जान ले कि देश के सामने उनकी कलई खुल चुकी है। समाज में धर्म के नाम पर फूट डालो और राज करो का उनका एजेंडा अब और नहीं चलने वाला। इसीलिए बेहतर होगा कि दंगों की राजनीति को छोड़कर वह विकास की राजनीति करें।
नालंदा से राज
May 13 2023, 09:25