ब्रेकिंग नालंदा आज बीजेपी में शामिल होंगे पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह:

24 साल तक नीतीश के साथ किया काम; 9 महीने पहले जदयू से दिया था इस्तीफा, आगामी समय में 11 हजार आरसीपी समर्थक होगे बीजेपी में शामिल, नालंदा में आरसीपी खेमे में खुशी की लहर ।

नालंदा: कलश शोभा यात्रा में 501 महिलाओं ने लिया हिस्सा

नालंदा: दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके के मेघी नगमा गांव में प्राण प्रतिष्ठान शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया। इस आयोजन के मौके पर कलश यात्रा का भी आयोजन किया गया। तपती गर्मी के बीच 501 महिलाओं ने माथे पर कलश लेकर पूरे इलाके का भ्रमण किया। 

कार्यक्रम के आयोजनकर्ता प्रदीप मुखिया ने बताया कि हम लोग इस धार्मिक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों में शांति का संदेश दे रहे हैं। कलश यात्रा के आयोजन से जहां गांव में सुख शांति आती है वहीं पूरे इलाके में भी भक्ति का माहौल बनता है।

कलश यात्रा में में तीनों देव ब्रम्हा, विष्णु व महेश के साथ-साथ 33 कोटि देवी देवता स्वयं कलश में विराजमान होते हैं। वहीं कलश को धारण करने वाले जहां से भी ग्राम का भ्रमण करता है वहीं की धरा स्वयं सिद्व होती जाती है। हम लोग बिहार शरीफ की अखंडता और एकता को बनाए रखने के लिए ही इस कलश यात्रा का आयोजन किए हैं। 

कलश यात्रा के बाद 8 दिनों तक रासलीला कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। जिसका उद्घाटन बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार के हाथों होगा।

इस धार्मिक अनुष्ठान के मौके पर प्रदीप मुखिया सुमंत कुमार सुनील पासवान मनोज कुमार धर्मेंद्र पांडे टुनटुन मुखिया विष्णुदेव पासवान दयानंद पासवान बालमुकुंद सिंह किशोर कुमार कृष्ण प्रसाद के अलावे सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

भोजपुरी गानों के बीच बच्चों ने दी 11वीं की इम्तेहान, वीडियो हो रहा वायरल

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित ग्रेजुएशन के एग्जाम में बिहार शरीफ के एक कॉलेज में बरामदे में खड़े होकर परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि नालंदा में फिर से एक बार 11वीं की परीक्षा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें खुलेआम परीक्षार्थी मोबाइल लेकर चोरी करते हुए दिख रहे हैं। इतना ही नहीं स्मार्ट क्लास के तहत क्लासरूम में लगाया गए टीवी पर भोजपुरी गाने सुने जा रहे हैं। 

मामला इस्लामपुर प्रखंड अंतर्गत बौरीसराय गांव स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय बौरीसराय का है। जहां 11वीं की इम्तेहान ली जा रही थी।  

वायरल हो रहा है वीडियो सोमवार का है और इस दिन बायोलॉजी की परीक्षा ली जा रही थी। वायरल हो रहे वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि किस प्रकार बच्चे एक दूसरे के पास- पास बैठकर परीक्षा दे रहें हैं। सभी के हाथों में मोबाइल फोन है तो उन्हीं में से कुछ बच्चें स्मार्ट क्लास के तहत लगाए गए टीवी पर भोजपुरी गाने सुन रहे हैं। इसी बीच इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया गया। हैरानी की बात यह है कि इस दौरान कोई भी शिक्षक है क्लास रूम में मौजूद नहीं हैं। बच्चों का भोजपुरी गानों के बीच परीक्षा देनें का यह वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

जब स्कूल के प्रिंसिपल से मोबाइल के माध्यम से संपर्क साधा गया तो उन्होंने फोन रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा। 

क्या बोलें जिला शिक्षा पदाधिकारी

जिला शिक्षा पदाधिकारी केशव प्रसाद ने बताया कि वायरल वीडियो का मामला संज्ञान में आया है। इस्लामपुर प्रखण्ड के शिक्षा पदाधिकारी को जांच का जिम्मा दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का पता चल सकेगा।

नालंदा - विभिन्न मांगों को लेकर पावापुरी मेडिकल कॉलेज में पारा मेडिकल के छात्र कर रहे प्रदर्शन


पर मेडिकल के छात्रों का कोर्स नियमित करने लंबित परीक्षा फल घोषित करने, काउंसिल का गठन, स्टाईपेंड, छात्रावास की व्यवस्था समेत अन्य मांगो को लेकर राज्यव्यापी आंदोलन के तहत पावापुरी मेडिकल कॉलेज में पारा मेडिकल के छात्रों ने ओपीडी के समीप धरना पर बैठकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।

प्रदर्शन कर रहे छात्र विकास कुमार, रोहित कुमार ने बताया कि हमलोग अपनी मांगों को लेकर राज्य सरकार को ध्यान आकृष्ट कराने के लिए आज से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हुए हैं ।

अगर इसी तरह हम लोग की पढ़ाई जारी रही तो हम लोगों का भविष्य चौपट हो जाएगा । प्रबंधन से कई बार शिकायत की गई मगर किसी तरह का कोई समाधान नहीं किया गया। अंत में थकहार कर धरना के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट कराना चाहते हैं ।

 सरकार जब तक हमारी मांगों पर कोई विचार नहीं करती है तब तक हमलोग धरना पर बैठे रहेंगे।

नालंदा - जातिगत गणना रुकवाने की साजिश के लिए भाजपा को माफ़ नहीं करेगा पिछड़ा/अतिपिछड़ा समाज : राजीव रंजन

 

बिहारशरीफ जिला जदयू कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता राजीव रंजन ने भाजपा पर निशाना चाहते हुए कहा कि जातिगत गणना रोकने के लिए भाजपा की साजिशों के हुए भंडाफोड़ ने इनके चेहरे से पिछड़े/अतिपिछड़े समाज के हितैषी होने के नकाब को नोंच लिया है.

कोर्ट का सहारा लेकर भाजपा ने जिस तरह के इस गणना को रुकवाया है, उससे पिछड़े/अतिपिछड़े समाज में जबर्दस्त रोष छाया हुआ है. भाजपा यह जान ले कि यह कदम उठा कर उसने अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है. 2024 में वह पिछड़े/अतिपिछड़े समाज का आक्रोश झेलने के लिए तैयार हो जाएं. 

उन्होंने कहा कि बिहार में जातिगत गणना शुरू होने से हमारे पिछड़े-अतिपिछड़े समाज में हर्ष का माहौल बना हुआ था. भाजपा के दुष्प्रचार के बावजूद हमारे लोग समझने लगे थे कि यह गणना उनकी वास्तविक संख्या का पता लगाने में काफी सहायक सिद्ध होगी. इससे न केवल इस समाज के लिए विकास व समृद्धि के नए द्वार खुलते बल्कि ख़ास योजनाओं के निर्माण करने व उन्हें इस समाज तक सफलतापूर्वक पंहुचाने में भी काफी सहायता मिलने वाली थी.

लेकिन भाजपा ने इस समाज के विकास को रोकने लिए अपने लोगों को पर्दे के पीछे से कोर्ट भेज कर इस गणना को रुकवाते हुए इस समाज की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. इस धोखे लिए पिछड़ा-अतिपिछड़ा समाज भाजपा को कभी माफ़ नहीं करेगा. 

जदयू महासचिव ने कहा कि दरअसल अपने कुछ नेताओं के कारण भाजपा आज पिछड़ा/अतिपिछड़ा विरोधी मानसिकता के नेताओं का अड्डा बन चुकी है. इन्हें अतिपिछड़े समाज से इतनी एलर्जी है कि इन्होने पार्टी के भीतर भी इस समाज के नेताओं का जीना दूभर कर रखा है. कदम कदम पर इस समाज के नेताओं को अपमानित किया जाता है.

हालात ऐसे हैं कि उन्हें अतिपिछड़ा समाज के महापुरुषों की जयंती मनाने की अनुमति तक नहीं है. यहां तक कि उन्हें कर्पूरी ठाकुर जैसी महान हस्ती की जयंती मनाने की भी मनाही है. उनके बजाए उन्हें दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर मनाने पर ज़ोर दिया जाता है. 

उन्होंने कहा कि पिछड़े/अतिपिछड़ों से इसी घृणा के तहत भाजपा ने जातिगत गणना के खिलाफ षड्यंत्र रच, उसे रुकवा दिया है.

आजादी के इतने वर्षों बाद भी इनके नेता अभी भी पिछड़े, अतिपिछड़े व दलितों को हेय दृष्टि से देखते हैं. इन्हें पसंद ही नहीं कि इन वर्गों के लोग आगे बढ़ें. अतिपिछड़े समाज की बड़ी संख्या को देखते यह लोग उन्हें अपने साथ रखना तो चाहते है लेकिन उन्हें वाजिब सम्मान देना उन्हें पसंद नहीं है. इन्हें पिछड़े/अतिपिछड़े समाज का वोट तो चाहिए लेकिन उन्हें उनका अधिकार देना भाजपा के नेताओं को सख्त

नापसंद है. भाजपा यह जान ले कि पिछड़ा/अतिपिछड़ा समाज को बरगला कर उनका वोट खींचने का भाजपा का षड्यंत्र हम कभी कामयाब नहीं होने देंगे । मौके पर जिलाध्यक्ष मोहम्मद अरशद , प्रवक्ता धनंजय कुमार देव के अलावा कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

नालंदा - बाबा बागेश्वर और कर्नाटक चुनाव को लेकर मंत्री श्रवण कुमार ने बीजेपी पर साधा निशाना, कही यह बात

बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बिहार शरीफ की सर्किट हाउस में पानी में डूबने से हुए चार परिवार के आश्रितों को आपदा के तहत चार चार लाख का चेक प्रदान किया। 

इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार सरकार के सबसे पहले खजाने का अधिकार पीड़ित परिवारों का होता है। बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के पटना में आगमन को लेकर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि यह देश सभी धर्मो का है।

धीरेंद्र शास्त्री प्रेम भाईचारा के लिए पटना आ रहे हैं तो उनका स्वागत होगा, अगर वे किसी राजनीतिक दल को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य एवं नफरत के लिए पटना आ रहे हैं तो उनका विरोध स्वाभाविक है। वहीं कर्नाटक चुनाव पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि इस बार भारतीय जनता पार्टी की नैया को बजरंगबली पार लगाने वाले नहीं है। बजरंगबली को भी मालूम हो गया है चुनाव के वक्त यह बीजेपी के पुजारी लोग हमारा लाभ ले रहे हैं।

यह सभी लोग नकली है। महागठबंधन के लोग बजरंगबली के असली पुजारी हैं। बीजेपी के लोग सिर्फ मंदिर बनाते हैं लेकिन मंदिर के अंदर भगवान की मर्यादा नहीं रखते हैं। भगवान का इस्तेमाल चुनाव के वक्त किसी भी पोलेटिकल पार्टी को नहीं करना चाहिए।

पेड़ से लटका मिला अज्ञात बुजुर्ग का शव, हत्या की जताई जा रही आशंका

नालंदा : जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र के नोआवां गांव के भुइया बगीचा में पेड़ से लटका हुआ बुजुर्ग का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। ग्रामीणों में ऐसी चर्चा है कि हत्या के बाद शव को यहां लाकर लटका दिया है। 

जिस तरह लाश पेड़ से लटका हुआ है। और पैर जमीन पर है देखने से प्रतीत होता है कि बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या के बाद बदमाशों ने साक्ष्य छिपाने के लिए यहां लाकर पेड़ से बांध दिया है। 

अस्थावां थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ से सदर अस्पताल भेज दिया गया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता पता चल पाएगा कि बुजुर्ग ने आत्महत्या की है या हत्या हुई है । शव की पहचान के लिए पोस्टमार्टम के बाद सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है।

नालंदा से राज

आग में जिंदा जलकर महिला की मौत, पड़ोसियों ने भी नहीं सुनी चीख पुकार

नालंदा : जिले में अस्थावां थाना क्षेत्र इलाके के नोआवां गांव में बिजली की चिंगारी से कमरे में लगी आग से जिंदा जलकर बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। मृतका शशि भूषण प्रसाद की 52 वर्षीया पत्नी इंदू देवी है । हालांकि कुछ लोग खाना बनाने के दौरान साड़ी में लगी आग से झुलसकर मौत की बात बता रहे हैं। मृतका के छह बच्चे हैं । 

घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था । इस कारण आसपास के लोगों ने भी महिला की चीख पुकार नहीं सुनी । खेत में मजदूरी के बाद जब पति घर आया और घर का हालात देख शोर मचाने लगा । तब जाकर आसपास के पड़ोसियों को भी घटना की जानकारी मिली। 

अस्थावां थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि पति द्वारा घटना के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं किया गया है । कोई खाना बनाने के दौरान तो कोई बिजली की चिंगारी से आग लगने की बात बता रहे हैं । यूडी केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है । शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दी गई है।

नालंदा से राज

नालंदा - विदाई के बाद सड़क हादसे में दूल्हा-दुल्हन की मौत

गिरियक थाना क्षेत्र के एनएच 20 पर हसनपुर गांव के पास शनिवार को विदाई के बाद सड़क हादसे में दूल्हा-दुल्हन की मौत हो गयी। बालू लदे ट्रैक्टर ने दूल्हा-दुल्हन वाली कार में धक्का मार दिया। धक्के से कार का गेट खुल गया और नवविवाहित जोड़ा सड़क पर गिर गया।

इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने दोनों को कुचल दिया। इससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी।

मृतकों में सतौआ गांव निवासी कारु चौधरी की 19 वर्षीया पुत्री पुष्पा कुमारी और नवादा जिले के रोह थाना क्षेत्र के महरावां गांव निवासी तुला चौधरी के 21 वर्षीय पुत्र श्याम कुमार शामिल थे।

श्याम का बहनोई हादसे में जख्मी हो गया है। एक बच्चे के भी जख्मी होने की सूचना है। घायलों का इलाज पावापुरी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

ग्रामीणों ने बताया की शुक्रवार को बारात आयी थी। रात को विधि-विधान के साथ धूमधाम से शादी की रस्में निभायी गयीं। शनिवार की शाम दुल्हन को विदा कर दूल्हा अपने घर ले जा रहा था। कार में दोनों के अलावा दूल्हा का बहनोई नवादा के पतलूका गांव निवासी राहुल चौधरी भी थे। हसनपुर गांव के पास पहुंचते ही बालू लदे ट्रैक्टर ने पीछे से कार में धक्का मार दिया।

अज्ञात वाहन से कुचलकर तीन युवकों की मौत, तीनो एक ही बाइक पर थे सवार

नालंदा : जिले के सरमेरा थाना अंतर्गत चूहरचक गांव के समीप बीते शुक्रवार की रात अज्ञात वाहन से कुचलकर एक बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई। ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस तीनों को अस्पताल लाई। जहां डॉक्टर ने सभी को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान सरमेरा के सदहा गांव निवासी राहुल कुमार, मुरारी कुमार और जितेंद्र कुमार के रूप में की गई। 

स्थानीय लोगों की मानें तो तीनों युवक एक बाइक पर सवार हो सदहा गांव की ओर जा रहे थे। उसी दौरान अज्ञात वाहन, बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे तीनों बाइक सवार कई फीट ऊंचा उछलकर सड़क पर गिर गए। जिससे उनकी मौके पर जान चली गई।

 

सूचना के बाद गश्ती पुलिस मौके पर पहुंचकर, सभी को अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। एक मृतक के मोबाइल पर कॉल आया। जिसके बाद उनकी पहचान हो सकी। 

थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिवारों को घटना की सूचना दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद पता चलेगा कि तीनों बाइक सवार कहां से कहां जा रहे थे।

नालंदा से राज