मझौलिया अमवा मझार पंचायत में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का किया शुभारंभ...
सभा को संबोधित करते हुए ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि प्रत्येक भारतवासी को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ मिले।
मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के अमवा मझार पंचायत में जिला पार्षद कविता भारतीय पति दीपू कुशवाहा के निवास स्थान परिसर में
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर भाजपा सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल , पूर्व जिला अध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफ , यूथ बिग्रेड के जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार सिंह तथा भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपू कुशवाहा ने संयुक्त रूप से किया।
इस दौरान स्वास्थ्य कार्ड बनवाने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी ।सभा को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि प्रत्येक भारतवासी को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ मिले। इस योजना के तहत हर गरीबों को आयुष्मान कार्ड मिलेगा।
जिसमें इमरजेंसी , ऑपरेशन , इलाज , दवा रहने और खाना की सुविधा आदि पूरी तरह आयुष्मान कार्ड से सुविधा मिलेगा। प्राइवेट या सरकारी अस्पतालों में कैशलेस इलाज होगा। पांच लाख रुपए प्रतिवर्ष मुफ्त इलाज के लिए दिया जाएगा ।उन्होंने उपस्थित लोगों से आयुष्मान कार्ड बनवाने की सलाह दी।
भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपू कुशवाहा ने अपने संबोधन में बताया कि 10 करोड़ से अधिक चयनित परिवारों तथा 50 करोड़ से अधिक व्यक्तियों को स्वास्थ्य कार्ड का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि जन सेवा संस्थान के प्रवीण भारद्वाज की टीम द्वारा अमवा मझार में आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो पूरी तरह निशुल्क है।
कार्यक्रम के दौरान आगंतुक अतिथियों को स्वागत कर फूल माला पहनाकर तथा अंग वस्त्र प्रदान कर किया गया।
इस अवसर पर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सत्य प्रकाश , पैक्स अध्यक्ष प्रभात मेहता , प्रताप मेहता , प्रेम शाह , संजय सिंह , कमल मुखिया , राम दर्शन सिंह , जितेंद्र कुमार , लक्ष्मी ठाकुर, हिरदया पटेल , प्रिंस कुमार , अरुण पटेल , मुनीलाल प्रसाद , शंभू भारती , शांति देवी , माला देवी , सोना देवी , ज्ञानती देवी , सीता देवी ,अकली देवी , मुन्नी देवी , अनीता देवी , सुजीत कुमार आदि उपस्थित थे
May 01 2023, 09:31