दहेज के लिए अपनी पत्नी को फांसी पर लटकाने वाला आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
![]()
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनुआपुल ओपी अंतर्गत बसंत टोला के प्रमोद यादव के 25 वर्षीय पुत्र सुरज यादव की शादी बगहा के पटखौली ओपी के जमुनापुर के विनोद प्रसाद की पुत्री पूजा से दो माह पूर्व हुआ था।
बेतिया मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनुआपुल ओपी अंतर्गत बसंत टोला के प्रमोद यादव के 25 वर्षीय पुत्र सुरज यादव की शादी बगहा के पटखौली ओपी के जमुनापुर के विनोद प्रसाद की पुत्री पूजा से दो माह पूर्व हुआ था। विवाह के पश्चात पूजा के पति सुरज यादव और उसके परिजनों ने दहेज में स्कार्पियो गाड़ी की मांग करते और गाड़ी के लिए प्रताड़ित भी किया करते थे।
जब पूजा के परिवार वालों ने गाड़ी नहीं दिया तब 23 अप्रैल को सुरज यादव और उसके परिजनों ने मिलकर पूजा को मारपीट कर पंखे से लटका कर हत्या कर दिया। घटना के पश्चात सभी घर से फरार हो गए थे। जिसको लेकर पूजा के पिता विनोद प्रसाद के ब्यान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दिया।
उपरोक्त बातें पुलिस अधीक्षक डी अमरकेश ने बताते हुए आगे बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मनुआपुल ओपी पुलिस ने छापेमारी कर सुरज यादव को गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
छापेमारी टीम में मनुआपुल ओपी थानाध्यक्ष मो. अलाउद्दीन, अवर निरीक्षक राहुल सिंह के साथ रिजर्व गार्ड शामिल थे।
Apr 28 2023, 09:14