*नव दिवसीय शिव शक्ति प्राण प्रतिष्ठा सह लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के लिए बांसगांव में निकली कलश यात्रा*
![]()
बगहा : बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा एक के बांसगांव मंझरिया पंचायत के बांसगांव मठ परिसर में आयोजित नौ दिवसीय शिव शक्ति प्राण प्रतिष्ठा सह लक्ष्मीनारायण महायज्ञ करने के लिए बुधवार को कलश यात्रा निकाली गई।
कलश यात्रा में 7051कुमारी कन्या शामिल हुई। माथे पर कलश रख हजारों की हजार की संख्या में श्रद्धालु महिला- पुरुषों की गगनभेदी जयकारों से वातावरण गुंजायमान रहा।यात्रा में हाथी- घोड़ा- ऊंटों के साथ बैण्ड बाजों की भक्ति गीतों से कलश यात्रा भक्तिमय रहा।
महायज्ञ के अध्यक्ष सह समाजसेवी आजाद शुक्ला ने बताया कि नव दिवसीय महायज्ञ की भव्य कलश यात्रा जूलुस को बांसगांव मठ परिसर से निकाल कर मंझरिया, नोनियापट्टी, खजूरी, जुडा चौक , भैरोगंज बाजार समेत विभिन्न गांवों का भ्रमण कराते हुए हरहा नदी में जल भर पुनः महायज्ञ स्थल लाया गया। जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान से पूजा की शुभारंभ शुरु की गई।
उन्होंने बताया कि 4 मई को महायज्ञ की पूर्णाहुति संपन्न की जायेगी। महायज्ञ अध्यक्ष ने बताया कि महायज्ञ में देश के कोने कोने से जगदगुरु शंकराचार्य, सभी अखाड़ों के प्रतिनिधि, आचार्य महामण्डलेश्वर महंथ एवं पीठाधीश्वर पधार रहें हैं।
महायज्ञ संरक्षक कैलाश पिठाधीश्वेर महामंडलेश्वर स्वामी आशुतोषानंद महाराज वाराणसी उत्तर प्रदेश उतराधिकारी पिठाधीश्वर बांसगांव मठ के नेतृत्व में जगतगुरु शंकराचार्य बासुदेवानंद महाराज जोशीमठ उतराखंड, आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी चिदम्बरानंद सरस्वती महाराष्ट्र, महामंडलेश्वर अवधुत भगवान स्वामी नर्मदानंद बापू जी महाराज ओंकारेश्वर मध्यप्रदेश, महामंडलेश्वर स्वामी दयानंद सरस्वती महाराज लखनऊ उत्तर प्रदेश से पधार रहे हैं।
इस अवसर पर महायज्ञ के सफल संचालन में कोषाध्यक्ष रवि सिंह, उपाध्यक्ष राजेश यादव, नन्हें मिश्रा समाजसेवी बमबम तिवारी, समेत दर्जनों की संख्या में स्थानीय समाजसेवियों, नवयुवकों व प्रवुद्धजनों का सराहनीय सहयोग देखा गया।
Apr 27 2023, 16:47