दस लीटर चुलाई शराब के साथ एक गिरफ्तार

लौरिया ( संवाद सूत्र ;) थाना क्षेत्र में शराब के विरुद्ध कार्रवाई में आए दिन शराब कारोबारी और पियक्कड़ की गिरफ्तारी कर कांड दर्ज कर कानूनी कार्रवाई हो रही किन्तु न कारोबारी मान रहे हैं

और ना ही पियक्कड़ पीने से बाज आ रहे है । फिर भी पुलिसिया कार्रवाई निरंतर जारी है। इसी क्रम में बुधवार को दिन चढ़ते ही स्थानीय थाना के पुलिस पदाधिकारी चंद्र शेखर कुमार को गस्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि गोबरौरा सरेह में जतन राय के बगीचा में एक आदमी चुलाई शराब बेच रहा है।

जिसकी जानकारी थानाध्यक्ष को देते हुए प्रस्थान कर विधिवत छापामारी किया गया तो दस लीटर देशी शराब के साथ संतोष राम पिता फैदी राम ग्राम गोबरौरा थाना लौरिया जिला पश्चिम चंपारण को गिरफ्तार कर आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जिसकी पुष्टि थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने दी ।

*नव दिवसीय शिव शक्ति प्राण प्रतिष्ठा सह लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के लिए बांसगांव में निकली कलश यात्रा*

बगहा : बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा एक के बांसगांव मंझरिया पंचायत के बांसगांव मठ परिसर में आयोजित नौ दिवसीय शिव शक्ति प्राण प्रतिष्ठा सह लक्ष्मीनारायण महायज्ञ करने के लिए बुधवार को कलश यात्रा निकाली गई। 

कलश यात्रा में 7051कुमारी कन्या शामिल हुई। माथे पर कलश रख हजारों की हजार की संख्या में श्रद्धालु महिला- पुरुषों की गगनभेदी जयकारों से वातावरण गुंजायमान रहा।यात्रा में हाथी- घोड़ा- ऊंटों के साथ बैण्ड बाजों की भक्ति गीतों से कलश यात्रा भक्तिमय रहा। 

महायज्ञ के अध्यक्ष सह समाजसेवी आजाद शुक्ला ने बताया कि नव दिवसीय महायज्ञ की भव्य कलश यात्रा जूलुस को बांसगांव मठ परिसर से निकाल कर मंझरिया, नोनियापट्टी, खजूरी, जुडा चौक , भैरोगंज बाजार समेत विभिन्न गांवों का भ्रमण कराते हुए हरहा नदी में जल भर पुनः महायज्ञ स्थल लाया गया। जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान से पूजा की शुभारंभ शुरु की गई। 

उन्होंने बताया कि 4 मई को महायज्ञ की पूर्णाहुति संपन्न की जायेगी। महायज्ञ अध्यक्ष ने बताया कि महायज्ञ में देश के कोने कोने से जगदगुरु शंकराचार्य, सभी अखाड़ों के प्रतिनिधि, आचार्य महामण्डलेश्वर महंथ एवं पीठाधीश्वर पधार रहें हैं। 

महायज्ञ संरक्षक कैलाश पिठाधीश्वेर महामंडलेश्वर स्वामी आशुतोषानंद महाराज वाराणसी उत्तर प्रदेश उतराधिकारी पिठाधीश्वर बांसगांव मठ के नेतृत्व में जगतगुरु शंकराचार्य बासुदेवानंद महाराज जोशीमठ उतराखंड, आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी चिदम्बरानंद सरस्वती महाराष्ट्र, महामंडलेश्वर अवधुत भगवान स्वामी नर्मदानंद बापू जी महाराज ओंकारेश्वर मध्यप्रदेश, महामंडलेश्वर स्वामी दयानंद सरस्वती महाराज लखनऊ उत्तर प्रदेश से पधार रहे हैं। 

इस अवसर पर महायज्ञ के सफल संचालन में कोषाध्यक्ष रवि सिंह, उपाध्यक्ष राजेश यादव, नन्हें मिश्रा समाजसेवी बमबम तिवारी, समेत दर्जनों की संख्या में स्थानीय समाजसेवियों, नवयुवकों व प्रवुद्धजनों का सराहनीय सहयोग देखा गया।

प्रधानमंत्री की मन की बात के सौ वां एपिसोड्स होने पर राज्यसभा सांसद की प्रेस कॉन्फ्रेंस..

बगहा के नारायनापुर कैलाशनगर स्थित बीजेपी कार्यालय में बिहार बीजेपी के राजसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया गया की देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 100 वा एपिसोड पुरा हुआ है

बगहा के नारायनापुर कैलाशनगर स्थित बीजेपी कार्यालय में बिहार बीजेपी के राजसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया गया की देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 100 वा एपिसोड पुरा हुआ है लिहाज़ा बगहा जिला संगठन 45 हजार लोगों को मन कि बात सुनने की व्यवस्था रचनात्मक कार्यक्रम बना हुआ है जिसको पुरा करने में बगहा जिला संगठन और सदर विधायक,जनप्रतिनिधि व समाजसेवी भी लगे हुए हैं

क्योंकि इसके पहले विश्व में कोई ऐसा देश नहीं था जिससे डायरेक्ट पब्लिक से वहां का राष्ट्रपति हो या प्रधानमंत्री इतने लंबे दिन तक कार्यक्रम चला हो औऱ पीएम के मन की बात में सरकार ने ना कोई पार्टी की प्रशंसा किया हो जो काम की बात होती है वह सीधा जनता तक पहुंचाई जाती है। बतादें कि पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम में बगहा जिला भाजपा के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे जो इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एकजुट होते दिखे।

जलसंसाधन विभाग का एक विधुतकर्मी कार्य करते समय इलेक्ट्रिक पोल टूटने से घायल अस्पताल में भर्ती

जलसंसाधन विभाग गंडक प्रोजेक्ट का एक विधुतकर्मी इलेक्ट्रिक पोल पर कार्य करते समय घायल हो गया ।

बगहा ।

जलसंसाधन विभाग गंडक प्रोजेक्ट का एक विधुतकर्मी इलेक्ट्रिक पोल पर कार्य करते समय घायल हो गया ।

जेई विवेक कुमार ने बताया कि गंडक बराज बांध पर गोल पोल का फ्यूज हुए बल्व को बदलने के लिए सीढ़ी लगाकर कार्य किया जा रहा था तभी लोहे का पोल एक तरफ झुकने लगा इतने में विधुतकर्मी समीर खान खुद को बचाने के लिए ऊपर से कूद गया जिससे उसका एक पैर फ्रेक्चर हो गया। बतादें की गंडक प्रोजेक्ट की स्थापना 60 के दशक में हुई थी।

जो अब उससे जुड़े सभी संसाधन जर्जर अवस्था को प्राप्त हो चले है।बताया जा रहा है कि जिस पोल पर पीड़ित कार्य कर रहा था

वह पोल जमीन के पास से पूरी तरह से सड़ गया था और अतिरिक्त भाड़ सहन नहीं होने की वजह से पोल गहरे गड्ढे की तरफ़ गिरने लगी थी। बहरहाल पीड़ित का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा है ।

वीटीआर के कक्ष संख्या टी 34 में आग लगने से वन संपदा को भारी नुकसान..

बगहा अनुमंडल के वाल्मीकिनगर वन प्रमंडल स्थित जंगल टी 34 में आग ने भयंकर तांडव दिखाया है जिससे लाखो रुपये की वनसम्पदा का नुकसान हुआ है।

जंगल से सटे घोटवा टोला के समीप पहुंच चुके आग की लपटों से ग्रामवासी किसी तरह से खुद को बचाने में कामयाब हो गए लेकिन कई एकड़ जंगल जलकर राख हो गया है ।

बतादें सन्तपुर गांव के समीप दोन नहर के दूसरी तरफ घोटवा टोला अवस्थित है और घोटवा टोला से सटे वीटीआर जंगल कक्ष संख्या का टी 34 जंगल क्षेत्र शुरू होता है ।

जब जंगल में लगी आग की लपटें आसमान की ऊंचाइयों को छूने लगी तो बड़ी आवादी वाले गांव के लोग बांध पर आकर तमाशा देखने लगे जिसकी सूचना वन विभाग को किसी ने देदी। लेकिन आग इतना भयंकर था कि संसाधन विहीन वनकर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ा।बतादें की जबतक आग पर काबू पाया गया तबतक कई एकड़ जंगल जलकर राख हो चुका था ।

विभिन्न ठिकानों से एक साइबर क्राइम के अपराधी सहित दो मारपीट के अभियुक्त व दो वारंटी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

मझौलिया प्रखंड अंतर्गत विशेष छापामारी अभियान के तहत दो मारपीट के अभियुक्त सहित दो वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।

मझौलिया प्रखंड अंतर्गत विशेष छापामारी अभियान के तहत दो मारपीट के अभियुक्त सहित दो वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।यह जानकारी इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अभय कुमार ने दी ।

उन्होंने बताया कि कांड संख्या 305/23. के प्राथमिकी नामजद अभियुक्त ललन राम पिता स्व.सीता राम ,पत्थर राम पिता स्व.सीता राम दोनो सकिन मोहक्षी सुगर वार्ड न. 10 थाना गोपाल पुर मझौलिया थाना कांड संख्या 251/18 N.B.W. के वारंटी अभियुक्त अंकुर प्रसाद पिता डोमा प्रसाद ,संदीप कुमार पिता अंकुर प्रसाद दोनो साकिन महानवा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

वही हरियाणा पुलिस साइबर अपराध में हरियाणा पंचकूला थाना कांड संख्या 02 ऑब्लिक 2023 साइबर क्राइम के मामले में मझौलिया थाना क्षेत्र बखरिया गांव से अंकुश पासवान पिता प्रभु पासवान को हरियाणा पुलिस व मझौलिया पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर न्यायालय की हिरासत में भेज दिया गया।

मझौलिया थाना कांड संख्या 387/2022 साइबर क्राइम के नामजद अभियुक्त जौकटिया गांव निवासी इम्तियाज आलम पिता कलाम मियां को गिरफ्तार कर मेडिकल जांचों उपरांत जेल भेज दिया गया।

महापौर ने दिया निर्देश, उमस भरे गर्मी के मौसम में सार्वजनिक स्थानों पर सुचारू रखें पेयजल आपूर्ति

बेतिया : नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कलेक्ट्रेट चौक, सिविल कोर्ट परिसर, बस स्टैंड आदि में पेयजल आपूर्ति के लिए लगे 30 स्टैंड पोस्ट का स्थल निरीक्षण किया। 

इस मौके पर उन्होंने कहा कि उमस भरे गर्मी के मौसम में सार्वजनिक स्थानों पर पेयजल आपूर्ति सुचारू रखना अनिवार्य है। क्योंकि न्यायालय परिसर, कलेक्ट्रेट, बस स्टैंड आदि में रोजाना सैकड़ों लोगों का आना जाना होता है। इसलिए आम लोगों की प्यास बुझाने की आज कल बढ़ी जरूरत के लिए इस सुविधा को नियमित रूप से जारी रखते हुए सुचारू रखना है। 

मेयर श्रीमती सिकारिया के साथ रहे नगर निगम के जेई मनीष कुमार और सफाई निरीक्षक तबरेज आलम को इन दर्जनभर पेयजल स्टैंड पोस्ट का स्थल निरीक्षण नियमित और सुचारू रूप से करते रहने का निर्देश भी दिया। 

महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि नल जल योजना के तहत कोर्ट परिसर में पांच, नगर निगम के पास पांच, कलेक्ट्रेट गेट पर एक, बस स्टैंड में दो, राजकीय प्राथमिक विद्यालय हरिवाटिका के पास एक, हरिवाटिका चौक के पास दो, बाजार समिति के पास तीन, आईटीआई चौक पर दो, पुलिस लाइन के पास तीन, हजारी मंदिर के पास एक, पावर ग्रिड मनसा टोला के पास एक, लिबर्टी सिनेमा के पास एक, जगदंबा नगर मुक्ति घाट के पास एक आदि मिलाकर कुल 30 स्टैंड पोस्ट लगा दिया गया है, और स्टैंड पोस्ट भी जल्द लगाए जाएंगे।

बगहा में सांसद खेल महोत्सव का उद्घाटन भाजपा के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जयसवाल ने किया.


बगहा ।बगहा के विमल बाबू खेल मैदान में सांसद खेल महोत्सव का भव्य उद्घाटन भाजपा के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जयसवाल, राज सभा सांसद सतीश चंद्र दुबे,बगहा विधायक राम सिंह,पूर्व विधायक राजेश सिंह जिलाध्यक्ष उपेंद्र नाथ तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया है। उद्घाटन सत्र का शुभारंभ महिला दौड़ 200 मीटर एवं पुरुष दौड़ 200 मीटर की दौड़ से हुआ, जिसमें विजेता क्रमश: प्रथम काजल कुमारी, अंतिमा कुमारी एवं कविता कुमारी प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय पटखौली एवं पुरुष दौड़ में सुभाष बैठा, रवि राज चौधरी, नीरज यादव नरैनपुर के रहें।सभी विजेताओं को अतिथियों ने सम्मानित कर पदक भेंट किया।साथ ही खेल के आयोजन के मुख्य रेफरी नरकटियागंज के सुनील कुमार वर्मा रहें।कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला प्रवक्ता दीपक राही ने किया।उक्त कार्यक्रम के व्यवस्थापक में उमेश पांडे, ओमनिधी वत्स एवं धनंजय यादव एवं मंडल अध्यक्ष बलराम मिश्रा रहें। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष सीपू चौबे ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रविंद्र श्रीवास्तव,मनोज सिंह जिला उपाध्यक्ष रूप नारायण यादव,रितु जयसवाल,विद्या दुबे,पंकज झुनझुनवाला युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुजीत सुजीत सिंह एवं बागान नगर परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि रवि गुप्ता दीपू तिवारी,प्रमोद प्रसाद,काजू,अनिल यादव गोविंद जायसवाल सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहें।

28 अप्रैल को डीआरसीसी में जॉब कैम्प का आयोजन।

निजी नियोजक द्वारा 30 डिलीवरी एग्जीक्यूटिव पद के लिए अभ्यर्थियों का किया जायेगा चयन।

कार्यक्षेत्र होगा स्थानीय, मानदेय भी बेहतर।

श्रम संसाधन विभाग जिला नियोजनालय के तत्वाधान में दिनांक-28.04.2023 को स्थानीय डीआरसीसी (जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र) के प्रांगण में जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस दिन पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 04.00 बजे तक इच्छुक अभ्यर्थी जॉब कैम्प में नियोजक से जॉब के विषय में जानकारी प्राप्त कर अपना आवेदन/बायोडाटा जमा कर सकते हैं।

जिला नियोजन पदाधिकारी, श्री अंकित राज द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी के दिशा-निर्देश के आलोक में लगातार जिले में जॉब कैम्प का आयोजन कर बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मुहैया कराने का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में 28 अपैल 2023 को भी जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इन्स्टाकार्ट सर्विस प्राईवेट लिमिटेड द्वारा स्थानीय स्तर पर डिलीवरी एग्जीक्यूटिव पद पर कार्य करने हेतु इच्छुक कुल-30 अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि निजी नियोजक, पद, योग्यता, उम्र, मानदेय, रिक्ति, कार्यस्थल आदि की विस्तृत जानकारी का प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है ताकि लक्ष्य के अनुरूप बेरोजगार युवक-युवतियों को नौकरी दिलायी जा सके।

अवैध अर्ध निर्मित देशी चुलाई शराब के साथ एक शराब कारोबारी गिरफ्तार।

वाल्मीकि नगर।वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के तीन आर डी पुल चौक स्थित शिवपुरी कॉलोनी निवासी अनीता देवी उम्र लगभग 34 वर्ष पति स्वर्गीय रंजीत पडिंत के द्वारा अपने घर में अवैध रूप से बिक्री किए जाने के गुप्त सूचना के आधार पर वाल्मीकि नगर थाना द्वारा नियमित गश्ती के दौरान सोमवार की शाम छापेमारी का अंजाम दिया गया। जिसका नेतृत्व वाल्मीकि नगर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अशोक कुमार चौपाल कर रहे थे।इस छापेमारी में घर के एक मिट्टी के बर्तन में रखे 500-500 मीली लीटर का चार पाऊच (2 लीटर) अर्ध निर्मित देसी चूलाई शराब को घटनास्थल से बरामद कर व गिरफ्तार की गई महिला अनीता देवी को वाल्मीकि नगर थाना लाया गया। पकड़े गए शराब कारोबारी अनीता देवी को बिहार नई उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्या 51/23 मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।