प्रधानमंत्री की मन की बात के सौ वां एपिसोड्स होने पर राज्यसभा सांसद की प्रेस कॉन्फ्रेंस..
![]()
बगहा के नारायनापुर कैलाशनगर स्थित बीजेपी कार्यालय में बिहार बीजेपी के राजसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया गया की देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 100 वा एपिसोड पुरा हुआ है
बगहा के नारायनापुर कैलाशनगर स्थित बीजेपी कार्यालय में बिहार बीजेपी के राजसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया गया की देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 100 वा एपिसोड पुरा हुआ है लिहाज़ा बगहा जिला संगठन 45 हजार लोगों को मन कि बात सुनने की व्यवस्था रचनात्मक कार्यक्रम बना हुआ है जिसको पुरा करने में बगहा जिला संगठन और सदर विधायक,जनप्रतिनिधि व समाजसेवी भी लगे हुए हैं
क्योंकि इसके पहले विश्व में कोई ऐसा देश नहीं था जिससे डायरेक्ट पब्लिक से वहां का राष्ट्रपति हो या प्रधानमंत्री इतने लंबे दिन तक कार्यक्रम चला हो औऱ पीएम के मन की बात में सरकार ने ना कोई पार्टी की प्रशंसा किया हो जो काम की बात होती है वह सीधा जनता तक पहुंचाई जाती है। बतादें कि पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम में बगहा जिला भाजपा के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे जो इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एकजुट होते दिखे।
Apr 27 2023, 09:16