विभिन्न ठिकानों से एक साइबर क्राइम के अपराधी सहित दो मारपीट के अभियुक्त व दो वारंटी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
![]()
मझौलिया प्रखंड अंतर्गत विशेष छापामारी अभियान के तहत दो मारपीट के अभियुक्त सहित दो वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
मझौलिया प्रखंड अंतर्गत विशेष छापामारी अभियान के तहत दो मारपीट के अभियुक्त सहित दो वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।यह जानकारी इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अभय कुमार ने दी ।
उन्होंने बताया कि कांड संख्या 305/23. के प्राथमिकी नामजद अभियुक्त ललन राम पिता स्व.सीता राम ,पत्थर राम पिता स्व.सीता राम दोनो सकिन मोहक्षी सुगर वार्ड न. 10 थाना गोपाल पुर मझौलिया थाना कांड संख्या 251/18 N.B.W. के वारंटी अभियुक्त अंकुर प्रसाद पिता डोमा प्रसाद ,संदीप कुमार पिता अंकुर प्रसाद दोनो साकिन महानवा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
वही हरियाणा पुलिस साइबर अपराध में हरियाणा पंचकूला थाना कांड संख्या 02 ऑब्लिक 2023 साइबर क्राइम के मामले में मझौलिया थाना क्षेत्र बखरिया गांव से अंकुश पासवान पिता प्रभु पासवान को हरियाणा पुलिस व मझौलिया पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर न्यायालय की हिरासत में भेज दिया गया।
मझौलिया थाना कांड संख्या 387/2022 साइबर क्राइम के नामजद अभियुक्त जौकटिया गांव निवासी इम्तियाज आलम पिता कलाम मियां को गिरफ्तार कर मेडिकल जांचों उपरांत जेल भेज दिया गया।
Apr 26 2023, 21:28