एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं की हुई सप्ताहिक समीक्षा बैठक

बगहा।बगहा दो अर्बन पीएचसी में एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं की सप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई । इस क्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा नियमित टीकाकरण और ओपीडी आदि के संचालन की समीक्षा की गई । डा अतुल कुमार राय ने बताया कि मौसमी बीमारियों को देखते हुए लोग डायरिया ,उल्टी ,दस्त व वायरल फीवर आदि की जानकारी डोर टू डोर विजिट कर एकत्रित करने का निर्देश दिया गया । उन्होंने बताया कि किसी भी तरह की सूचना मिलते ही बिना विलंब किए पीएससी को सूचित करें । ताकि मौके पर टीम को भेजकर उचित इलाज उपलब्ध कराया जा सके। अगर स्थिति नियंत्रण में है तो एएनएम आशा को निर्देश दिया गया कि संबंधित व्यक्ति को पीएससी तक पहुंचाने का कार्य करें । ताकि ससमय मरीजों का सही दवा इलाज किया जा सकें।

बिना कागजात के अवैध बालू लदा ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त, एक गिरफ्तार

वाल्मीकि नगर : वाल्मीकि नगर थाना पुलिस ने मंगलवार की सुबह अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया है।

वाल्मीकि नगर थाना के इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष बिजय कुमार राव ने बताया कि मंगलवार की सुबह थाना क्षेत्र के पिपरा कुट्टी कोतराहा वन परिसर के समीप पुलिस गश्त पर थी, तभी गुप्त सूचना मिली थी,कि पिपरा कुट्टी कोतराहा वन परिसर के समीप अवैध बालू को ट्रैक्टर ट्रॉली पर लोड किया जा रहा है।

पुलिस इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए घटनास्थल पर पहुंची तो पुलिस को देख कर चालक व कुछ लोग ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़ कर भागने लगे।

घटनास्थल पर मौजूद एक व्यक्ति विरेन्द्र साह, पिता रामबालक साह ग्राम हवाई अड्डा से पूछताछ के दौरान उसे गिरफ्तार कर तथा अवैध बालू से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त कर वाल्मीकि नगर थाना लाया गया है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि बालू लदे ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक के भाग जाने से आशंका जताई जा रही है,कि बिना कागजात के अवैध बालू लाद कर लाया जा रहा था।

उन्होंने आगे बताया कि ट्रैक्टर ट्राली मालिक का पता लगाया जा रहा है। जब्त किया गया ट्रैक्टर महेन्द्रा 265- डीआई रंग लाल तथा पुराना गाड़ी हैं। ट्रैक्टर ट्राली पर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है। इंजन नम्बर - NGB-3816 एवं चेचिस नम्बर - 3064228RB हैं।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिला खनन विभाग बेतिया को प्रतिवेदन पत्र भेज दिया गया है। वही इस मामले में वाल्मीकि नगर थाना कांड संख्या 52/23 मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

*भारत की स्वाधीनता की 75 वीं वर्षगांठ आजादी के अमृत महोत्सव पर देश के प्रत्येक जिले मे स्थापित हो 10000 क्षमता के आपदा क्लीनिक

बेतिया : भारत नेपाल में आए भीषण भूकंप की 75वी वर्षगांठ पर भूकंप में मारे गए लोगों के सम्मान में सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ0 एजाज अहमद (अधिवक्ता ) डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड डॉ शाहनवाज अली, डॉ अमित कुमार लोहिया चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन, मदर ताहिरा चैरिटेबल वेलफेयर ट्रस्ट की निर्देशक एस सबा डॉ महबूब उर रहमान एवं अल बयान के संपादक डॉ सलाम ने संयुक्त रुप से भारत नेपाल में आए भीषण भूकंप में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि 25 अप्रैल 2015 को भारत नेपाल में आए भीषण भूकंप मे हजारों लोग मारे गए थे ।

भूकंप में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदाओं में मारे गए लोगों के साथ सत्याग्रह फाउंडेशन की टीम विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं सरकार के साथ मिलकर हर संभव मदद करेगी एवं भविष्य में सदैव के साथ खड़ी है ।

इस अवसर पर पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन ने कहा कि बिहार सरकार एवं भारत सरकार से मांग करते हैं कि स्वाधीनता की 75 वर्षगांठ आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष पर देश के प्रत्येक जिलों में 10000 क्षमता का आपदा केंद्र की स्थापना की जाए जिसका मांग सत्याग्रह फाउंडेशन विगत कई वर्षों से सरकार से करती रही है।

जाति आधारित गणना कार्य अतिमहत्वपूर्ण, ससमय सभी कार्यों को कराएं निष्पादित : जिलाधिकारी

वरीय प्रभारी पदाधिकारी एवं चार्ज पदाधिकारी नियमित रूप से करेंगे अनुश्रवण, फिल्ड विजिट कर गणना कार्य का करेंगे निरीक्षण।

लापरवाही एवं शिथिलता बरतने वालों के विरूद्ध होगी कार्रवाई।

बिहार जाति आधारित गणना के द्वितीय चरण अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा आज समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि यह अत्यंत ही महत्वपूर्ण कार्य है। गणना कार्य में किसी स्तर पर भी लापरवाही एवं शिक्षिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी, संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।

उन्होंने निर्देश दिया कि वरीय प्रभारी पदाधिकारी तथा चार्ज पदाधिकारी नियमित रूप से गणना कार्य का सतत अनुश्रवण करेंगे। इसके साथ ही फिल्ड में विजिट कर कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे। उन्होंने कहा कि वे स्वयं जिले के विभिन्न स्थलों पर किये जा रहे गणना कार्यों का औचक निरीक्षण करेंगे।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि द्वितीय चरण अंतर्गत गणना कार्य में कोई भी समस्या उत्पन्न होने पर तुरंत जिलास्तरीय कंट्रोल को सूचित करें। कंट्रोल रूम में दक्ष मास्टर ट्रेनरों को प्रतिनियुक्त किया गया है, जो समस्याओं का त्वरित गति से निराकरण करेंगे।

समीक्षा के क्रम में बताया गया कि गणना कार्य में कई प्रगणकों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। वे न विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य करा रहे हैं और ना ही गणना कार्य। जिलाधिकारी द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं चार्ज पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि ऐसे प्रगणकों को चिन्हित करते हुए नियमानुकूल कार्रवाई सुनिश्चित किया जाय।

समीक्षा के क्रम में एप डाउनलोड, लॉगिन आदि की समस्याओं पर चर्चा की गयी। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी चार्ज पदाधिकारी संबंधित प्रगणकों को एप डाउनलोड सहित लॉगिन की प्रक्रिया पूरी कराते हुए हाउसहोल्ड सर्वे/फॉर्म सर्वे का कार्य त्वरित गति से ससमय कराना सुनिश्चित करेंगे।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, सहायक समाहर्ता, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, श्री अनिल राय सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे तथा अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।

विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं/कार्यक्रमों का लाभ लाभुकों को ससमय मिलें, इसे हर हाल में सुनिश्चित किया जाय : जिलाधिकारी।

नियमित रूप से निर्धारित समयावधि में आरटीपीएस काउंटरों का हो संचालन।

लंबित मामलों को त्वरित गति से निष्पादित कराने का निर्देश।

बेतिया: जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने कहा कि सरकार की विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं/कार्यक्रमों का लाभ लाभुकों को ससमय मिले, इसे हर हाल में सुनिश्चित किया जाय। लाभुकों को बेवजह परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जाय।

उन्होंने कहा कि जिलास्तर से लेकर पंचायतस्तर तक के आरटीपीएस काउंटरों का संचालन नियमित रूप से समयावधि में अनिवार्य रूप से होना चाहिए। सभी आरटीपीएस काउंटर ससमय खुल जाना चाहिए। आरटीपीएस से जुड़े अधिकारी एवं कर्मी तत्परतापूर्वक कार्य करते हुए मामलों को त्वरित गति से निष्पादित करायेंगे।

लोक शिकायत निवारण की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि प्राप्त मामलों को निष्पादन निर्धारित समयावधि के अंदर कराना सुनिश्चित किया जाय। लोक शिकायत निवारण अंतर्गत प्राप्त मामलों के निष्पादन तीव्र गति से कराने में लोक प्राधिकारों की उपस्थित अनिवार्य है। लोक प्राधिकार सुनवाई के दौरान उपस्थिति दर्ज कराते हुए निर्धारित समयावधि में मामलो को निष्पादित कराने में सहयोग करें, अन्यथा उनके विरूद्ध कार्रवाई निश्चित है। जिलाधिकारी समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित सोमवारीय समीक्षात्मक बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।

सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग को निर्देश दिया गया कि विभिन्न पेंशन योजनाओं से संबंधित भुगतान लाभुकों को ससमय हो जाया करे, इसे सुनिश्चित करायेंगे। इसके साथ ही दिव्यांगजनों को दिये जाने वाले बैट्री चालित ट्राई साइकिल का वितरण ससमय हो, इसे सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि ट्राईसाईकिल से संबंधित आवेदन का अविलंब वेरिफिकेशन करते हुए जिला को उपलब्ध करायी जाय ताकि अग्रतर कार्रवाई करते हुए दिव्यांगज लाभुक को लाभान्वित किया जा सके।

जिलाधिकारी द्वारा प्रबंधक, डीआरसीसी तथा महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र को निर्देश दिया गया कि संचालित सभी योजनाओं/कार्यक्रमों का लाभ ससमय लाभुकों को मिले, इसे सुनिश्चित किया जाय। मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/जनजाति उद्यमी योजना, अतिपिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना, महिला उद्यमी योजना, युवा उद्यमी योजना के अधिक से अधिक लोगों को लक्ष्य के अनुरूप आच्छादित किया जाय।

नल-जल योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं बीपीआरओ ननफंक्शनल योजनाओं को अविलंब फंक्शनल कराना सुनिश्चित करेंगे। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं कोताही होने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत ही महत्वाकांक्षी योजना है। इसका क्रियान्वयन तत्परतापूर्वक सुनिश्चित किया जाय।

बैठक में बाढ़/कटावरोधी कार्य, सीडब्लूजेसी, एमजेसी, म्यूटेशन, ऑनलाइन परिमार्जन, ऑपरेशन दखल-दहानी, बंदोबस्ती, सीमांकन, राजस्व, आपूर्ति, मद्य निषेध आदि की विस्तृत समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की गयी।

इस बैठक में उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, सहायक समाहर्ता, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, श्री अनिल राय सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे तथा अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।

नई शिक्षक नियमावली के कारण एक युवक दूल्हा बनते बनते रह गया


बगहा: नए शिक्षक नियमावली को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों और नियोजित शिक्षकों द्वारा विरोध किया जा रहा है। इसी बीच बगहा के दियारा इलाके से एक ऐसी खबर आई है जिसको सुन आप अपना माथा पीट लेंगे। 

दरअसल नई शिक्षक नियमावली लागू होने के कारण एक युवक दुल्हा बनने से वंचित हो गया है। बतादें,

बगहा पुलिस जिला के मधुबनी में एक युवक की शादी लड़की पक्ष वालों ने इस लिए तोड़ दी क्योंकि नए शिक्षक नियमावली के तहत शिक्षकों की भर्ती अब बीपीएससी के माध्यम से होगा और शिक्षक बनने के लिए अहर्ता परीक्षा पास करना पड़ेगा। पूरा मामला बगहा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत धनहा थाना के तमकूहा बाजार मधुबनी की है। जहां स्व. मनोहर सिंह के बेटे पप्पू राज की शादी उत्तरप्रदेश के पडरौना जिला अंतर्गत जटहा बाजार निवासी भोला सिंह की सुपुत्री कुमारी वंदना से तय हुई थी। 

इसी माह के बीते 21 मई को शादी होनी थी और लड़के को दुल्हा बनना था। लेकिन लड़के का दुल्हा बनने का अरमान तब टूट गया जब लड़की पक्ष ने शादी करने से इंकार कर दिया।

बताया जाता है की इसको लेकर लड़का और लड़की यानी दोनों पक्षों में रजामंदी हुई। इसके लिए दोनों पक्षों ने इकरारनामा बनाया और गांव के कई लोग गवाह भी बने। 

बतातें चलें कि इस इकरारनामा के मुताबिक लड़का पप्पू राज हाई स्कूल का शिक्षक बनने के लिए वर्ष 2019 से प्रयासरत था और सीटीईटी का परीक्षा उत्तीर्ण कर चुका था। उसको अब सातवें चरण के शिक्षक बहाली का इंतजार था। लड़की पक्ष वाले भी इस आशा में थे की लड़का शीघ्र हाई स्कूल का शिक्षक बन जाएगा और वे अपनी लड़की का हाथ उक्त लड़के के साथ पीले कर देंगे।

 लेकिन नियति को कुछ और मंजूर था और अचानक नई शिक्षक नियमावली लागू हो गई जिसके तहत शिक्षक बनने के लिए बीपीएससी के तहत एग्जाम पास आउट होना पड़ेगा। 

लिहाजा लड़की के पिता को जैसे ही अखबार के माध्यम से इस बात की जानकारी हुई वह रिश्ता तोड़ने के लिए लड़के के घर पहुंच गया और आपसी इकरारनामा के बाद शादी तोड़ दी गई। 

लड़की के पिता भोला सिंह का कहना है की उन्होंने अपनी बिटिया की शादी किसी सरकारी नौकरी पेशा वाले लड़के से करने का सपना संजोया था। 

ऐसे में उम्मीद थी की लड़का सातवें चरण में शिक्षक बन जाएगा लेकिन नई शिक्षक नियमावली आ जाने से एक मर्तबा फिर एग्जाम पास करना होगा। नतीजतन शिक्षक बनना अब भविष्य के गर्भ में चला गया है।

 यहीं वजह है की वे पूरे होशो हवास में अपने बेटी की शादी गवाहों के समक्ष लड़का पक्ष के रजामंदी से तोड़ लिया और आपसी समझौता के तहत इकरारनामा बनाया गया।

बेतिया: संदिग्ध अवस्था में एक अज्ञात के शव को मिलने से ग्रामीणों में फैली सनसनी


बेतिया: वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के चंपापुर-गोनौली पंचायत के चंपापुर बाजार स्थित शिव मंदिर के परिसर में सोमवार की दोपहर एक अज्ञात युवक की संदिग्ध अवस्था में मृत शव को चंपापुर बाजार के ग्रामीणों ने देखा। अज्ञात मृत युवक के शव को देख ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वाल्मीकि नगर थाना को दी।

 घटना की सूचना को गंभीरता से लेते हुए वाल्मीकि नगर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर अज्ञात मृत युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। इस बाबत पूछे जाने पर वाल्मीकि नगर थाना के इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष विजय कुमार राव ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली थी,कि एक अज्ञात युवक का शव चंपापुर बाजार स्थित शिव मंदिर परिसर में मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। 

इस सूचना पर वाल्मीकि नगर थाना के दरोगा मिथिलेश कुमार सिंह व अजीत कुमार ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचें। उन्होंने बताया कि मृत युवक के शरीर पर किसी भी प्रकार का कोई चोट या खरोच नही पाया गया है तथा संदिग्ध अवस्था में मृत पाया गया है।

पुलिस की तलाशी के दौरान मृत युवक के पॉकेट से एक आधार कार्ड मिला।जिस पर नाम सुनील कुमार उम्र लगभग 23 वर्ष पिता नन्नू मुखिया,पता हरी नगर गांव हरपुरवा नाम अंकित था। 

मिले आधार कार्ड के अनुसार उसके परिजनों को सूचना पुलिस के द्वारा दे दी गई है। वही पुलिस अज्ञात मृत युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है। 

थाना अध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा।समाचार लिखे जाने तक वाल्मीकि नगर पुलिस अज्ञात मृतक के शव की पहचान में जुटी हुई हैं। हर एक पहलू पर जांच पड़ताल कर रही है।

बगहा: भाजपा जिला कार्यालय में सांसद खेल महोत्सव के शुभारंभ की सफलता हेतु बैठक हुई आयोजित

बगहा: भाजपा जिला कार्यालय में सांसद खेल महोत्सव के शुभारंभ की सफलता हेतु बैठक आयोजित की गई।

राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने बताया कि कल के उद्घाटन मैच का शुभारंभ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बेतिया सांसद डा संजय जायसवाल करेंगे।

बैठक में बगहा के विधायक राम सिंह,जिला अध्यक्ष भूपेंद्र नाथ तिवारी,मनोज सिंह जिला उपाध्यक्ष रूप नारायण यादव,रितु जायसवाल कार्यक्रम के प्रभारी सोमेश पांडे,ओमनिधि वत्स, धनंजय यादव, जिला महामंत्री अचिंत कुमार लाला,सुजीत चौरसिया, मंडल अध्यक्ष विजय साहू, आशुतोष मालवीय देवेंद्र गुप्ता,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुजीत सिंह,प्रमोद काजू,गोविंद जायसवाल तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बगहा: वीर कुँवर सिंह की पुण्यतिथि पर ‘मेरा स्वाभिमान ट्रस्ट’ किसान और जवान को करेगा सम्मानित

बगहा: आगामी-26 अप्रैल दिन-बुधवार को संध्या 5 बजे मेरा स्वाभिमान ट्रस्ट आरोग्य जाँच घर कैम्पस में बाबू वीर कुँवर सिंह की पुण्यतिथि पर चम्पारण की धरती पर पहली बार " किसान-जवान सम्मान समारोह" का आयोजन करेगा।इस अवसर पर काव्य संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रम चम्पारण के श्रेष्ठ कवि तथा स्थानीय स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन होगा।

मेरा स्वाभिमान ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से बिहारवासियों में यह चेतना जागृत करना चाहते हैं, कि हम अपने बिहार के उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों को नहीं भुला सकते, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अंग्रेजों के कठोर एवं क्रूर नीतियों को कभी नहीं अपनाया। अध्यक्ष अग्रवाल ने बताया है कि उक्त अवसर पर चम्पारण के वैसे किसान और जवानों को सम्मानित किया जायेगा, जिनकी मिशालता भुलायी नहीं जा सकती।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की जागरूकता के लिए सोमवार को स्थानीय मारवाड़ी अतिथि भवन में स्थानीय स्कूल के बच्चों में पेंटिग सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

जिसमें क्रमशः श्री मीतानंद नाथानी सरस्वती शिशु मंदिर,सोम वैली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल,सनराइज पब्लिक स्कूल,सिटी मोंटेसरी पब्लिक स्कूल,ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल,मोनफोर्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल,सनफ्लॉवर चिल्ड्रेन्स एकेडमी स्कूल के सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया तथा पेंटिंग तथा रंगोली में अपनी कला का प्रदर्शन किया।

उक्त अवसर पर संजय तिवारी, विनोद तिवारी,घनश्याम प्रसाद,मनोज साहु,ओम प्रकाश राही सहित ट्रस्ट के महामंत्री उमेश अग्रवाल,संयोजक जितेन्द्र कुमार,कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार,मंत्री नितिन शाह,मंत्री राजीव कुमार,सह प्रचार प्रमुख अमित शर्मा, सन्नी कश्यप सहित सभी सदस्यों की उपस्थित रहें।

बेतिया: पुरानी गुदरी मुहल्ले में 12.35 लाख से बने आरसीसी नाले का महापौर ने किया उद्घाटन


पूरे नगर निगम क्षेत्र की जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त बनाना मेरी पहली प्राथमिकता: गरिमा

==वर्ष 2020-21 में ही पारित योजना के विलंब से पूरा होने पर मुहल्ले वासियों से जताया खेद,

बेतिया: नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि पूरे नगर निगम क्षेत्र की जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त बनाना मेरी पहली प्राथमिकता है। पुरानी योजनाओं की समीक्षा के क्रम में लंबित योजनाओं को गति देने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। वे सोमवार को नगर के उत्तरी द्वारदेवी मंदिर से राज ड्योढी रोड में रामायण प्रसाद के घर से प्रदीप वर्णवाल के घर तक 12.35 लाख से भी अधिक की लागत से बने आरसीसी नाले का उद्घाटन करने के बाद मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित कर रहीं थीं।

श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इस योजना को वर्ष 2020-21 में ही तत्कालीन नगर परिषद बोर्ड द्वारा पारित कर दिया गया था। बावजूद इसके कतिपय कारणों और उनको अवैध रूप से करीब एक साल के लिए पदमुक्त कर देने के कारण इस योजना को विलंब से पूरा होने पर महापौर ने मुहल्ले वासियों से खेद जताया। उन्होंने बताया स्टांप ड्यूटी मद से स्वीकृत वार्ड 08 की इस योजना से इस मुहल्ले की जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त हो जायेगी।

इस मौके पर मौजूद नगर निगम आयुक्त शंभू कुमार ने बताया कि पूर्व से लंबित योजनाओं को पूरा कराने को उच्च प्राथमिकता दी जा रही है। मौके पर स्थानीय नगर पार्षद कुणाल राज श्राफ, कनीय अभियंता मनीष कुमार, राजा सर्राफ एवं अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।