बेतिया: संदिग्ध अवस्था में एक अज्ञात के शव को मिलने से ग्रामीणों में फैली सनसनी
बेतिया: वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के चंपापुर-गोनौली पंचायत के चंपापुर बाजार स्थित शिव मंदिर के परिसर में सोमवार की दोपहर एक अज्ञात युवक की संदिग्ध अवस्था में मृत शव को चंपापुर बाजार के ग्रामीणों ने देखा। अज्ञात मृत युवक के शव को देख ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वाल्मीकि नगर थाना को दी।
घटना की सूचना को गंभीरता से लेते हुए वाल्मीकि नगर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर अज्ञात मृत युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। इस बाबत पूछे जाने पर वाल्मीकि नगर थाना के इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष विजय कुमार राव ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली थी,कि एक अज्ञात युवक का शव चंपापुर बाजार स्थित शिव मंदिर परिसर में मृत अवस्था में पड़ा हुआ है।
इस सूचना पर वाल्मीकि नगर थाना के दरोगा मिथिलेश कुमार सिंह व अजीत कुमार ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचें। उन्होंने बताया कि मृत युवक के शरीर पर किसी भी प्रकार का कोई चोट या खरोच नही पाया गया है तथा संदिग्ध अवस्था में मृत पाया गया है।
पुलिस की तलाशी के दौरान मृत युवक के पॉकेट से एक आधार कार्ड मिला।जिस पर नाम सुनील कुमार उम्र लगभग 23 वर्ष पिता नन्नू मुखिया,पता हरी नगर गांव हरपुरवा नाम अंकित था।
मिले आधार कार्ड के अनुसार उसके परिजनों को सूचना पुलिस के द्वारा दे दी गई है। वही पुलिस अज्ञात मृत युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा।समाचार लिखे जाने तक वाल्मीकि नगर पुलिस अज्ञात मृतक के शव की पहचान में जुटी हुई हैं। हर एक पहलू पर जांच पड़ताल कर रही है।
Apr 24 2023, 21:30