नई शिक्षक नियमावली के कारण एक युवक दूल्हा बनते बनते रह गया


बगहा: नए शिक्षक नियमावली को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों और नियोजित शिक्षकों द्वारा विरोध किया जा रहा है। इसी बीच बगहा के दियारा इलाके से एक ऐसी खबर आई है जिसको सुन आप अपना माथा पीट लेंगे। 

दरअसल नई शिक्षक नियमावली लागू होने के कारण एक युवक दुल्हा बनने से वंचित हो गया है। बतादें,

बगहा पुलिस जिला के मधुबनी में एक युवक की शादी लड़की पक्ष वालों ने इस लिए तोड़ दी क्योंकि नए शिक्षक नियमावली के तहत शिक्षकों की भर्ती अब बीपीएससी के माध्यम से होगा और शिक्षक बनने के लिए अहर्ता परीक्षा पास करना पड़ेगा। पूरा मामला बगहा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत धनहा थाना के तमकूहा बाजार मधुबनी की है। जहां स्व. मनोहर सिंह के बेटे पप्पू राज की शादी उत्तरप्रदेश के पडरौना जिला अंतर्गत जटहा बाजार निवासी भोला सिंह की सुपुत्री कुमारी वंदना से तय हुई थी। 

इसी माह के बीते 21 मई को शादी होनी थी और लड़के को दुल्हा बनना था। लेकिन लड़के का दुल्हा बनने का अरमान तब टूट गया जब लड़की पक्ष ने शादी करने से इंकार कर दिया।

बताया जाता है की इसको लेकर लड़का और लड़की यानी दोनों पक्षों में रजामंदी हुई। इसके लिए दोनों पक्षों ने इकरारनामा बनाया और गांव के कई लोग गवाह भी बने। 

बतातें चलें कि इस इकरारनामा के मुताबिक लड़का पप्पू राज हाई स्कूल का शिक्षक बनने के लिए वर्ष 2019 से प्रयासरत था और सीटीईटी का परीक्षा उत्तीर्ण कर चुका था। उसको अब सातवें चरण के शिक्षक बहाली का इंतजार था। लड़की पक्ष वाले भी इस आशा में थे की लड़का शीघ्र हाई स्कूल का शिक्षक बन जाएगा और वे अपनी लड़की का हाथ उक्त लड़के के साथ पीले कर देंगे।

 लेकिन नियति को कुछ और मंजूर था और अचानक नई शिक्षक नियमावली लागू हो गई जिसके तहत शिक्षक बनने के लिए बीपीएससी के तहत एग्जाम पास आउट होना पड़ेगा। 

लिहाजा लड़की के पिता को जैसे ही अखबार के माध्यम से इस बात की जानकारी हुई वह रिश्ता तोड़ने के लिए लड़के के घर पहुंच गया और आपसी इकरारनामा के बाद शादी तोड़ दी गई। 

लड़की के पिता भोला सिंह का कहना है की उन्होंने अपनी बिटिया की शादी किसी सरकारी नौकरी पेशा वाले लड़के से करने का सपना संजोया था। 

ऐसे में उम्मीद थी की लड़का सातवें चरण में शिक्षक बन जाएगा लेकिन नई शिक्षक नियमावली आ जाने से एक मर्तबा फिर एग्जाम पास करना होगा। नतीजतन शिक्षक बनना अब भविष्य के गर्भ में चला गया है।

 यहीं वजह है की वे पूरे होशो हवास में अपने बेटी की शादी गवाहों के समक्ष लड़का पक्ष के रजामंदी से तोड़ लिया और आपसी समझौता के तहत इकरारनामा बनाया गया।

बेतिया: संदिग्ध अवस्था में एक अज्ञात के शव को मिलने से ग्रामीणों में फैली सनसनी


बेतिया: वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के चंपापुर-गोनौली पंचायत के चंपापुर बाजार स्थित शिव मंदिर के परिसर में सोमवार की दोपहर एक अज्ञात युवक की संदिग्ध अवस्था में मृत शव को चंपापुर बाजार के ग्रामीणों ने देखा। अज्ञात मृत युवक के शव को देख ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वाल्मीकि नगर थाना को दी।

 घटना की सूचना को गंभीरता से लेते हुए वाल्मीकि नगर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर अज्ञात मृत युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। इस बाबत पूछे जाने पर वाल्मीकि नगर थाना के इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष विजय कुमार राव ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली थी,कि एक अज्ञात युवक का शव चंपापुर बाजार स्थित शिव मंदिर परिसर में मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। 

इस सूचना पर वाल्मीकि नगर थाना के दरोगा मिथिलेश कुमार सिंह व अजीत कुमार ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचें। उन्होंने बताया कि मृत युवक के शरीर पर किसी भी प्रकार का कोई चोट या खरोच नही पाया गया है तथा संदिग्ध अवस्था में मृत पाया गया है।

पुलिस की तलाशी के दौरान मृत युवक के पॉकेट से एक आधार कार्ड मिला।जिस पर नाम सुनील कुमार उम्र लगभग 23 वर्ष पिता नन्नू मुखिया,पता हरी नगर गांव हरपुरवा नाम अंकित था। 

मिले आधार कार्ड के अनुसार उसके परिजनों को सूचना पुलिस के द्वारा दे दी गई है। वही पुलिस अज्ञात मृत युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है। 

थाना अध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा।समाचार लिखे जाने तक वाल्मीकि नगर पुलिस अज्ञात मृतक के शव की पहचान में जुटी हुई हैं। हर एक पहलू पर जांच पड़ताल कर रही है।

बगहा: भाजपा जिला कार्यालय में सांसद खेल महोत्सव के शुभारंभ की सफलता हेतु बैठक हुई आयोजित

बगहा: भाजपा जिला कार्यालय में सांसद खेल महोत्सव के शुभारंभ की सफलता हेतु बैठक आयोजित की गई।

राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने बताया कि कल के उद्घाटन मैच का शुभारंभ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बेतिया सांसद डा संजय जायसवाल करेंगे।

बैठक में बगहा के विधायक राम सिंह,जिला अध्यक्ष भूपेंद्र नाथ तिवारी,मनोज सिंह जिला उपाध्यक्ष रूप नारायण यादव,रितु जायसवाल कार्यक्रम के प्रभारी सोमेश पांडे,ओमनिधि वत्स, धनंजय यादव, जिला महामंत्री अचिंत कुमार लाला,सुजीत चौरसिया, मंडल अध्यक्ष विजय साहू, आशुतोष मालवीय देवेंद्र गुप्ता,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुजीत सिंह,प्रमोद काजू,गोविंद जायसवाल तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बगहा: वीर कुँवर सिंह की पुण्यतिथि पर ‘मेरा स्वाभिमान ट्रस्ट’ किसान और जवान को करेगा सम्मानित

बगहा: आगामी-26 अप्रैल दिन-बुधवार को संध्या 5 बजे मेरा स्वाभिमान ट्रस्ट आरोग्य जाँच घर कैम्पस में बाबू वीर कुँवर सिंह की पुण्यतिथि पर चम्पारण की धरती पर पहली बार " किसान-जवान सम्मान समारोह" का आयोजन करेगा।इस अवसर पर काव्य संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रम चम्पारण के श्रेष्ठ कवि तथा स्थानीय स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन होगा।

मेरा स्वाभिमान ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से बिहारवासियों में यह चेतना जागृत करना चाहते हैं, कि हम अपने बिहार के उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों को नहीं भुला सकते, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अंग्रेजों के कठोर एवं क्रूर नीतियों को कभी नहीं अपनाया। अध्यक्ष अग्रवाल ने बताया है कि उक्त अवसर पर चम्पारण के वैसे किसान और जवानों को सम्मानित किया जायेगा, जिनकी मिशालता भुलायी नहीं जा सकती।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की जागरूकता के लिए सोमवार को स्थानीय मारवाड़ी अतिथि भवन में स्थानीय स्कूल के बच्चों में पेंटिग सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

जिसमें क्रमशः श्री मीतानंद नाथानी सरस्वती शिशु मंदिर,सोम वैली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल,सनराइज पब्लिक स्कूल,सिटी मोंटेसरी पब्लिक स्कूल,ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल,मोनफोर्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल,सनफ्लॉवर चिल्ड्रेन्स एकेडमी स्कूल के सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया तथा पेंटिंग तथा रंगोली में अपनी कला का प्रदर्शन किया।

उक्त अवसर पर संजय तिवारी, विनोद तिवारी,घनश्याम प्रसाद,मनोज साहु,ओम प्रकाश राही सहित ट्रस्ट के महामंत्री उमेश अग्रवाल,संयोजक जितेन्द्र कुमार,कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार,मंत्री नितिन शाह,मंत्री राजीव कुमार,सह प्रचार प्रमुख अमित शर्मा, सन्नी कश्यप सहित सभी सदस्यों की उपस्थित रहें।

बेतिया: पुरानी गुदरी मुहल्ले में 12.35 लाख से बने आरसीसी नाले का महापौर ने किया उद्घाटन


पूरे नगर निगम क्षेत्र की जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त बनाना मेरी पहली प्राथमिकता: गरिमा

==वर्ष 2020-21 में ही पारित योजना के विलंब से पूरा होने पर मुहल्ले वासियों से जताया खेद,

बेतिया: नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि पूरे नगर निगम क्षेत्र की जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त बनाना मेरी पहली प्राथमिकता है। पुरानी योजनाओं की समीक्षा के क्रम में लंबित योजनाओं को गति देने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। वे सोमवार को नगर के उत्तरी द्वारदेवी मंदिर से राज ड्योढी रोड में रामायण प्रसाद के घर से प्रदीप वर्णवाल के घर तक 12.35 लाख से भी अधिक की लागत से बने आरसीसी नाले का उद्घाटन करने के बाद मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित कर रहीं थीं।

श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इस योजना को वर्ष 2020-21 में ही तत्कालीन नगर परिषद बोर्ड द्वारा पारित कर दिया गया था। बावजूद इसके कतिपय कारणों और उनको अवैध रूप से करीब एक साल के लिए पदमुक्त कर देने के कारण इस योजना को विलंब से पूरा होने पर महापौर ने मुहल्ले वासियों से खेद जताया। उन्होंने बताया स्टांप ड्यूटी मद से स्वीकृत वार्ड 08 की इस योजना से इस मुहल्ले की जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त हो जायेगी।

इस मौके पर मौजूद नगर निगम आयुक्त शंभू कुमार ने बताया कि पूर्व से लंबित योजनाओं को पूरा कराने को उच्च प्राथमिकता दी जा रही है। मौके पर स्थानीय नगर पार्षद कुणाल राज श्राफ, कनीय अभियंता मनीष कुमार, राजा सर्राफ एवं अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।

ट्रेन से उतारने के क्रम में पैर फिसलने से 60 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत।

बगहा।रविवार को सुबह अमरनाथ से चलकर गुवाहाटी को जाने वाली अमरनाथ सुपरफास्ट एक्सप्रेस से बगहा रेलवे स्टेशन पर एक यात्री उतरने के क्रम में गिरने से उसकी मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक मृत व्यक्ति की पहचान शास्त्री नगर निवासी 60 वर्षीय जय प्रकाश चौधरी के रूप में उसकी पत्नी ने की है।जानकारी हो कि जय प्रकाश चौधरी अमरनाथ एक्सप्रेस से अपने पत्नी के साथ बगहा आ रहा था।

इसी क्रम में जैसे ही ट्रेन बगहा रेलवे स्टेशन पर रुकी तो जय प्रकाश चौधरी जल्द बाजी में उतरना चाहा, जिससे अचानक पैर फिसला और पटरी पर नीचे जा गिरा। ट्रेन के बगल से गुजरने पर हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई।दुसरी तरफ पत्नी उसकी ट्रेन से नरकटियागंज पहुंच गई। उसके बाद जैसी ही ट्रेन रुकी तो उसको पता चला की नरकटियागंज गंज रेलवे स्टेशन पहुंच गए हैं,

उसके बाद पत्नी पति को तलाश करने लगी। अचानक बगहा आरपीएफ के द्वारा जीआरपी को यह सूचना दी गई कि किसी व्यक्ति की ट्रेन के नीचे गिरने से मौत हो गई है। नरकटियागंज रेल जीआरपी ने तुरंत उसके पत्नी को यह सूचना दिया कि बगहा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के नीचे गिरने से किसी व्यक्ति की मौत हुई है।

इसकी सूचना मिलते ही मृत व्यक्ति की पत्नी ने बगहा रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर मृत व्यक्ति की पहचान करते हुए यह बताया कि यह मेरे पति हैं। जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है। वहीं दूसरी तरफ पत्नी के साथ परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।

कब्रिस्तान के बाउंड्री निर्माण में उड़ाई जा रही मानक की धज्जियां


बगहा।पिपरासी प्रखंड के मुड़ाडीह पंचायत स्थित ठोरी बाजार के सामने कब्रिस्तान की बाउंड्री निर्माण में मानक और गुणवत्ता को ताक पर रखकर संवेदक के द्वारा घटिया निर्माण कार्य कराई जा रही है ।‌ यहां योजना की बोर्ड भी नहीं लगाई गई है ।

दियारे की सफेद बालू , घटिया किस्म की ईट , काली गिट्टी के स्थान पर सफेद गिट्टी संवेदक के द्वारा बिना रोक-टोक के धड़ल्ले से यह कार्य किया जा रहा है ।

दिखाने के लिए सोन सैंड व काली गिट्टी रखी हुई है। हालांकि ग्रामीणों ने दो दिन तक इस पर रोक भी लगाई थी । फिर भी संवेदक के द्वारा कोई सुधार नहीं किया गया है । ग्रामीण प्रदीप गुप्ता, राजकिशोर यादव, प्रमोद द्विवेदी, राजेंद्र यादव आदि ने कहा कि यहां घटिया कार्य हो रहा है। इस संबंध में बीडीओ कुमुद कुमार ने जांचकर कारवाई करने की बात कही है।

10 लीटर अर्ध निर्मित देशी चुलाई शराब के साथ महिला कारोबारी गिरफ्तार


वाल्मीकि नगर । वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के झरहरवा के भिमसिहंवा टोला गांव में वाल्मीकि नगर थाना की पुलिस ने रविवार की सुबह छापेमारी करके10 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद की है।

शराब एक प्लास्टिक के गैलन में रखा गया था। गृह स्वामी का नाम गौरी देवी उम्र लगभग 55 वर्ष पति हरिलाला उरॉव है, जो अपने घर में अवैध रूप से शराब का निर्माण एवं धंधा कर रही थी।

बिक्री किए जाने के गुप्त सूचना के आधार पर वाल्मीकि नगर थाना ने रविवार की सुबह छापेमारी का अंजाम दिया, जिसका नेतृत्व वाल्मीकि नगर थाना के सहायक अवर निरीक्षक सुनिल कुमार कर रहे थे।

छापेमारी दौरान घर के अंदर बोरा से ढककर रखा गया 10 लीटर शराब बरामद हुआ। पकड़े गए शराब कारोबारी गौरी देवी को बिहार नई उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्या 50/23 मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

पक्की फुलवारी मुहल्ले की जल निकासी दुरुस्त बनाने के लिए 19.22 लाख से बनेगा नाला:गरिमा

बेतिया। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 5 के पक्की फुलवारी मुहल्ले की जल निकासी व्यवस्था और दुरुस्त की जायेगी। वर्षों से जल जमाव झेल रहे लोगों को जल्दी ही बड़ी राहत मिलेगी।

पक्की फुलवारी में महापौर एवं कनीय अभियंता मनीष कुमार द्वारा बनने वाले नाले के स्थान का अवलोकन करने के बाद जानकारी देते हुए नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि मुहल्ले के अजय तिवारी के घर से अरुण कुमार के भूखंड के पास से एनएच

727 तक की कुल 616 फीट लंबाई के इस आरसीसी नाले के निर्माण पर 19.22 लाख से भी अधिक की लागत आएगी। महापौर श्रीमती सिकारिया ने यह भी कहा कि पूरे नगर निगम क्षेत्र को जलजमाव मुक्त बनाना उनकी पहली प्राथमिकताओं में शामिल है।

पूरे नगर निगम क्षेत्र में जल निकासी की बेहतर से बेहतर व्यवस्था के साथ नाले के गंदे पानी का उपचार करके उसे पुनः उपयोग के लायक बनाने के लिए भी योजना पर पहल जारी है।

महापौर ने बताया कि वार्ड वार सर्वेक्षण के आधार पर निविदा प्रकाशित करने की पहल जारी है। उन्होंने बताया कि आगामी बरसात में कही भी जल जमाव की समस्या का सामना लोगों को नहीं करनी पड़े इसके लिए नगर निगम प्रशासन कई स्तरों पर कार्य और अन्य पहल कर रहा है।

एसएसबी 21वीं बटालियन ने वन्य जीवों की रक्षा और उसके संरक्षण के साथ पहचान के लिए चलाया एक दिवसीय अभियान

बगहा ।

एसएसबी 21 वीं बटालियन ने डब्ल्यूटीआई के सौजन्य से वीटीआर के जंगलों के दुर्गम क्षेत्रों में बसे ग्रामीणों के बीच वन्य जीवों की रक्षा और उसके संरक्षण के साथ उसकी पहचान के लिए एक दिवसीय अभियान चलाया । इसके तहत ग्रामीणों को जानवरों की पहचान उसकी तस्करी,उसकी सुरक्षा व संरक्षण की विस्तृत जानकारी दी ।

 इसके लिए डब्ल्यूटीआई के फील्ड ऑफिसर पावेल घोष व सहयोगी सहायक सुनील कुमार ने चलचित्र के माध्यम से ग्रामीणों को बताया कि जंगली जीवों का शिकार पूर्णतः प्रतिबंधित है । जंगल मे आग लगाने से जंगली जीवों के जीवन पर संकट आ जाता है । आग लगने से पर्यावरण का नुकसान भी होता है । 

अगर जंगल मे जाल,फंदा,इलेक्ट्रिक तार,कुल्हाड़ी,धारदार हथियार दिखे तो तुरंत वन विभाग,पुलिस या एसएसबी को इसकी सूचना दे। बतादें की यह कार्यक्रम कमरछिनवां के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में किया गया जिसमें ग्रामीणों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया । 

इस अवसर पर कमांडेंट श्रीप्रकाश,एमएम बीके,इंस्पेक्टर नानक राय,सहायक उपनिरीक्षक सुमित बामत,गुमानी नाथ,अजय कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे