बगहा: वीर कुँवर सिंह की पुण्यतिथि पर ‘मेरा स्वाभिमान ट्रस्ट’ किसान और जवान को करेगा सम्मानित
बगहा: आगामी-26 अप्रैल दिन-बुधवार को संध्या 5 बजे मेरा स्वाभिमान ट्रस्ट आरोग्य जाँच घर कैम्पस में बाबू वीर कुँवर सिंह की पुण्यतिथि पर चम्पारण की धरती पर पहली बार " किसान-जवान सम्मान समारोह" का आयोजन करेगा।इस अवसर पर काव्य संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रम चम्पारण के श्रेष्ठ कवि तथा स्थानीय स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन होगा।
मेरा स्वाभिमान ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से बिहारवासियों में यह चेतना जागृत करना चाहते हैं, कि हम अपने बिहार के उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों को नहीं भुला सकते, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अंग्रेजों के कठोर एवं क्रूर नीतियों को कभी नहीं अपनाया। अध्यक्ष अग्रवाल ने बताया है कि उक्त अवसर पर चम्पारण के वैसे किसान और जवानों को सम्मानित किया जायेगा, जिनकी मिशालता भुलायी नहीं जा सकती।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की जागरूकता के लिए सोमवार को स्थानीय मारवाड़ी अतिथि भवन में स्थानीय स्कूल के बच्चों में पेंटिग सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें क्रमशः श्री मीतानंद नाथानी सरस्वती शिशु मंदिर,सोम वैली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल,सनराइज पब्लिक स्कूल,सिटी मोंटेसरी पब्लिक स्कूल,ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल,मोनफोर्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल,सनफ्लॉवर चिल्ड्रेन्स एकेडमी स्कूल के सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया तथा पेंटिंग तथा रंगोली में अपनी कला का प्रदर्शन किया।
उक्त अवसर पर संजय तिवारी, विनोद तिवारी,घनश्याम प्रसाद,मनोज साहु,ओम प्रकाश राही सहित ट्रस्ट के महामंत्री उमेश अग्रवाल,संयोजक जितेन्द्र कुमार,कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार,मंत्री नितिन शाह,मंत्री राजीव कुमार,सह प्रचार प्रमुख अमित शर्मा, सन्नी कश्यप सहित सभी सदस्यों की उपस्थित रहें।
Apr 24 2023, 19:44