ट्रेन से उतारने के क्रम में पैर फिसलने से 60 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत।
![]()
बगहा।रविवार को सुबह अमरनाथ से चलकर गुवाहाटी को जाने वाली अमरनाथ सुपरफास्ट एक्सप्रेस से बगहा रेलवे स्टेशन पर एक यात्री उतरने के क्रम में गिरने से उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक मृत व्यक्ति की पहचान शास्त्री नगर निवासी 60 वर्षीय जय प्रकाश चौधरी के रूप में उसकी पत्नी ने की है।जानकारी हो कि जय प्रकाश चौधरी अमरनाथ एक्सप्रेस से अपने पत्नी के साथ बगहा आ रहा था।
इसी क्रम में जैसे ही ट्रेन बगहा रेलवे स्टेशन पर रुकी तो जय प्रकाश चौधरी जल्द बाजी में उतरना चाहा, जिससे अचानक पैर फिसला और पटरी पर नीचे जा गिरा। ट्रेन के बगल से गुजरने पर हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई।दुसरी तरफ पत्नी उसकी ट्रेन से नरकटियागंज पहुंच गई। उसके बाद जैसी ही ट्रेन रुकी तो उसको पता चला की नरकटियागंज गंज रेलवे स्टेशन पहुंच गए हैं,
उसके बाद पत्नी पति को तलाश करने लगी। अचानक बगहा आरपीएफ के द्वारा जीआरपी को यह सूचना दी गई कि किसी व्यक्ति की ट्रेन के नीचे गिरने से मौत हो गई है। नरकटियागंज रेल जीआरपी ने तुरंत उसके पत्नी को यह सूचना दिया कि बगहा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के नीचे गिरने से किसी व्यक्ति की मौत हुई है।
इसकी सूचना मिलते ही मृत व्यक्ति की पत्नी ने बगहा रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर मृत व्यक्ति की पहचान करते हुए यह बताया कि यह मेरे पति हैं। जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है। वहीं दूसरी तरफ पत्नी के साथ परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।
Apr 24 2023, 15:39