खुशी प्रेम आपसी भाईचारे का प्रतीक ईद पर्व मझौलिया में पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई।
मुस्लिम भाइयों ने 30 दिन रोजा रखने के बाद शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न ईदगाहों में अमन शांति के साथ ईद की नमाज अदा किया,
मझौलिया प्रखंड अंतर्गत में मनाया गया जहाँ खुशी देखने को मिली । खुशी प्रेम आपसी भाईचारे का प्रतीक ईद पर्व मझौलिया में पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई।मुस्लिम भाइयों ने 30 दिन रोजा रखने के बाद शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न ईदगाहों में अमन शांति के साथ ईद की नमाज अदा किया,नमाज के बाद बच्चे,
बुजुर्ग और नौजवान एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारक बाद दीया और सबकी सलामती की दुआएं की। ईद की नमाज को शांतिपूर्ण माहौल मे संपन्न कराने के लिए मझौलिया पुलिस प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था भी की गई थी इस दौरान विभिन्न चौक चौराहों पर भारी संख्या मे पुलिस बलों को तैनात किया गया था।
बता दे की मझौलिया स्थित ईदगाह मे बड़ी संख्या मे अकीदतमंदों ने पहुंचकर ईद की नमाज अदा किया नमाज के बाद रोजेदारों ने मुल्क मे अमन शांति,सांप्रदायिक सौहार्द,स्वस्थ समाज,विकसित भारत व भाईचारे को लेकर अल्लाह ताला से दुआएं मांगी ।
मझौलिया हरि पकड़ी रोड स्थित नवी हेल्थ केयर के निदेशक शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एस टी नबी ने कहा कि ईद उल फितर का पावन पर्व रमजान के पवित्र महीने के बाद आता है,रोजेदार रमजान के महीने में रोजा रखते है और अल्लाह की इबादत करते है,यह त्योहार खुशी और आपसी प्रेम भाईचारा व एकजुटता का प्रतीक है।
रोजेदारों ने इस पावन पर्व को शांति सद्भाव और हर्षोल्लास के साथ मनाया तथा कामना की गई कि यह पर्व सभी के जीवन मे शांति और खुशियां प्रदान करे।नमाज में नमाजियों ने भारत की अखंडता, तरक्की ,समाजिक समरसता ,शांति प्रेम भाईचारा तथा बेहतरी के लिए दुआ मांगी ।
ईद पर्व के पावन अवसर पर तिरवाह क्षेत्र स्थित समस्त ईद गाहो में ईद की नमाज पूरे हर्षोल्लास के साथ अता की गई। ईद गाहो के आसपास मेला जैसा नजारा देखने को मिल रहा था। उसके बाद जमकर सेवईयो का दौर चला।
Apr 23 2023, 20:44