जिले में भाकपा-माले ने मानाया 54 स्थापना दिवस
![]()
बेतिया
भाकपा-माले के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने 22 अप्रैल 2023 को पार्टी की स्थापना की 54वीं वर्षगांठ पर धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस, इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं कार्यकर्ताओं द्वारा झंडात्तोलन करने के उपरांत कामरेड चारू मजूमदार और पार्टी के सभी संस्थापक नेताओं समेत उन सभी साथियों को क्रांतिकारी श्रधांजलि दिया,
जिन्होंने इन 54 सालों में पार्टी को बनाने और क्रांतिकारी आन्दोलन को अग्रगति देने के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया, दुसरी तरफ 22 अप्रैल दुनिया की पहली समाजवादी क्रांति के रचनाकार और मार्क्स एवं एंगेल्स के बाद मार्क्सवाद के महानतम शिक्षक कामरेड लेनिन का जन्मदिन भी है. हम कामरेड लेनिन की क्रांतिकारी सलाम पेश करते हुए उनकी महान क्रांतिकारी विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हैं.
भाकपा-माले राज्य कमिटी सदस्य सुनील कुमार यादव ने कहा कि फासीवाद को शिकस्त देने और शहीदों के सपने का भारत बनाने के लिए सम्पूर्ण पार्टी के कार्यकर्ता कटिबद्ध है,
आगे कहा कि जैसे जैसे मोदी अदानी गठजोड़ की पोल खुल रही है और मंहगाई, बढ़ती बेरोजगारी और दमनकारी बुलडोजर राज के खिलाफ लोगों का गुस्सा बढ़ रहा है, मोदी सरकार और संघ ब्रिगेड की परेशानी बढ़ रही है..
माले नेता ने कहा कि भाजपा एक बार फिर साम्प्रदायिक उन्माद भड़का कर और फासीवादी मंसूबों को पूरा करने के लिए एवं उत्पीडित जनता के बीच से अपने पैदल सैनिकों (बजरंग दल) की भर्ती कर इस से पार पाने की कोशिश कर रही है. हमने इस बार की रामनवमी पर भी इसी बांटो और राज करो के खेल की खतरनाक झलक देखी है,
Apr 22 2023, 21:44