सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन ने उल-फ़ित्र पर दिया विश्व शांति मानवता पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक एकता का दिया संदेश

बेतिया : आज ईद उल फितर पर विश्व शांति मानवता पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक एकता का संदेश देते हुए अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड डॉ शाहनवाज अली डॉ अमित कुमार लोहिया वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता नवीदूं चतुर्वेदी पश्चिम चंपारण कला मंच के संयोजक शाहीन परवीन, मदर ताहिरा चैरिटेबल वेलफेयर ट्रस्ट की निर्देशक एस एस सबा एवं डॉ महबूब उर रहमान ने संयुक्त रूप से कहा कि मुस्लमान रमज़ान उल-मुबारक के एक महीने के बाद एक ख़ुशी का त्यौहार मनाते हैं। जिसे ईद उल-फ़ित्र कहा जाता है।

ये यक्म शवाल अल-मुकर्रम्म को मनाया जाता है। ईद उल-फ़ित्र अरबी कैलेण्डर के दसवें महीने शव्वाल के पहले दिन मनाया जाता है। अरबी कैलंडर के सभी महीनों की तरह यह भी नए चाँद के दिखने पर शुरू होता है। सामाजिक सद्भावना का त्योहार ईद मूल रूप से भाईचारे को बढ़ावा देने वाला त्योहार है। इस त्योहार को सभी आपस में मिल के मनाते है और खुदा से सुख-शांति और बरक्कत के लिए दुआएं मांगते हैं।

पूरे विश्व में ईद की खुशी पूरे हर्षोल्लास से मनाई जाती है। पहली ईद उल-फ़ितर पैगम्बर मुहम्मद ने सन 624 ईसवी में जंग-ए-बदर के बाद मनायी थी। ईद उल फित्र के अवसर पर पूरे महीने अल्लाह के मोमिन बंदे अल्लाह की इबादत करते हैं रोज़ा रखते हैं और क़ुआन करीम कुरान की तिलावत करके अपनी आत्मा को शुद्ध करते हैं जिसका अज्र या मजदूरी मिलने का दिन ही ईद का दिन कहलाता है जिसे उत्सव के रूप में पूरी दुनिया के मुसलमान बडे हर्ष उल्लास से मनाते हैं।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि

ईद उल-फितर का सबसे अहम मक्सद एक और है कि इसमें ग़रीबों को फितरा देना वाजिब है जिससे वो लोग जो ग़रीब हैं मजबूर हैं अपनी ईद मना सकें ।नये कपडे पहन सकें और समाज में एक दूसरे के साथ खुशियां बांट सकें ।फित्रा वाजिब है उनके ऊपर जो 52.50 तोला चाँदी या 7.50 तोला सोने का मालिक हो ।अपने और अपनी नाबालिग़ औलाद का सद्कये फित्र अदा करे जो कि ईद उल फितर की नमाज़ से पहले करना होता है।

ईद भाई चारे व आपसी मेल का तयौहार है ईद के दिन लोग एक दूसरे के दिल में प्यार बढाने और नफरत को मिटाने के लिए एक दूसरे से गले मिलते हैं।

उपवास की समाप्ति की खुशी के अलावा इस ईद में मुसलमान अल्लाह का शुक्रिया अदा इसलिए भी करते हैं कि अल्लाह ने उन्हें महीने भर के उपवास रखने की शक्ति दी। ईद के दौरान बढ़िया खाने के अतिरिक्त नए कपड़े भी पहने जाते हैं और परिवार और दोस्तों के बीच तोहफ़ों का आदान-प्रदान होता है।

एसपी के आदेश पर बथवरिया पुलिस ने चलाया सघन वाहन जांच अभियान।

बगहा, 21अप्रैल ।बगहा पुलिस जिला अंतर्गत बथुवरिया थाना पुलिस ने शुक्रवार को मकरी - परसौनी मुख्य पथ के मझौवा चौक पर घंटो सघन वाहन जांच अभियान चलाया। बथुवरिया थानाध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बगहा के आदेश के आलोक में नियमित व सुचारु रुप से वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि सअनि रविन्द्र दुबे के नेतृत्व में सिपाही राजेश कुमार, गोविंद कुमार, अजय कुमार, चालक व सिपाही राहुल कुमार के नेतृत्व में मकरी - परसौनी मुख्य पथ के मझौवा चौक के समीप घंटों वाहन जांच अभियान चलाई गई।

उन्होंने बताया कि वाहन जांच के क्रम में असमाजिक तत्वों, शराब धंधेबाजों पर पैनी नजर रखते हुए सघन वाहन जांच अभियान चलाई गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहन जांच के दौरान बाईक की डिक्की,

हेलमेट समेत विभिन्न प्रकार की कागजातों की जांच की गई तथा बीना कागजात के वाहन चालकों से जुर्माना वसूल की गई। बथुवरिया थाना पुलिस की लगातार इस मुहिम से वाहन चालकों में हडकंप मचा हुआ है।

डीएम ने अनुमंडल कार्यालय का किया निरीक्षण,भसूरारी पंचायत के योजनाओं के जांच के लिए सौंपा पत्र।

नरकटियागंज ।बेतिया डीएम दिनेश कुमार राय नरकटियागंज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अनुमंडल कार्यालय, डीसीएलआर कार्यालय और लोक शिकायत निवारण कार्यालय का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि दलालों पर विशेष नजर रखें, आमजन को असुविधा ना होने दें। अनुमंडल, प्रखंड एवं अंचलों का समय समय पर निरीक्षण किया जाता रहेगा। इसके बाद जिला पदाधिकारी ने कार्यालय में चल रहे कार्यो के बारे में जानकारी ली।

निरीक्षण के उपरांत डीएम श्री राय ने कहा कि सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को प्राथमिकता देना पहली जिम्मेवारी है। किसी भी सूरत में महत्कांक्षी एवं जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजनों को मिले, इसका प्रयास रहेगा।अनुमंडल कार्यालय में निरीक्षण के क्रम में भसुरारी पंचायत के औरेंजजेब आलम ने आवास योजना, राशन कार्ड, नल जल योजना समेत कई बिंदुओं पर एक शिकायत पत्र डीएम को सौंपा हैं

शिकायतकर्ता ने अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तमाम योजनाओं के जांच की मांग उठाई हैं साथ ही कहा हैं भसुरारी पंचायत में भ्रष्टाचार चरम पर है अगर सभी योजनाओं की जांच गहनता से हो तो मामले उजागर हो जायेगें.

बगहा के शास्त्रीनगर में कलश यात्रा के साथ नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ शुरू।

बगहा, 21अप्रैल।बगहा शास्त्रीनगर के वार्ड नम्बर चौदह में नव कुण्डीय नव चेतना जागरण गायत्री महायज्ञ का शुभारम्भ शास्त्रीनगर स्थित माता गंड़की से जल भरकर कलश यात्रा निकालकर शुक्रवार से शुरु हो गयी है।

कलश यात्रा शास्त्रीनगर घाट से प्रारम्भ होकर बगहा नगर परिषद कार्यालय के परिसर से गुजरते हुए भगवान शंकर के शिवालय से परिक्रमा करते हुए गायत्री परिजन शारद्धा प्रसाद के घर पर जाकर समाप्त हो गयी।

कलश यात्रा शुभारम्भ और समापन पश्चात शांतिकुंज की आयी हुई टोली प्रमुख ऋषिवर धर्मेंद्र कुमार ने कलश यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नारी प्रकृति और शक्ति है, इसलिए पुरूष उसकी पूजा करता है।माता अन्नपूर्णा,माता लक्ष्मी, माता दुर्गा, सद्बुद्धि दात्री माता गायत्री के रूप हम सभी परम पिता परमात्मा की उपासना करते हैं।

वहीं अखिल विश्व गायत्री परिवार बगहा गायत्री शक्ति पीठ के मुख्य ट्रस्टी प्रो. अरविंद नाथ तिवारी ने बताया कि नौ कुण्डीय महायज्ञ का आयोजन 21 अप्रैल से 24 अप्रैल तक गायत्री परिजन शारद्धा प्रसाद के द्वारा किया जा रहा है। 

यह यज्ञ युगतीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार, उत्तराखंड के मार्ग दर्शन में सम्पन्न किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस यज्ञ के माध्यम से अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार 2023 वर्ष को नारी सशक्तिकरण वर्ष के रूप में मना रहा है। अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक,

संरक्षक एवं अभिभावक वेदमूर्ति तपोनिष्ठ युग ऋषि प० श्रीराम शर्मा आचार्य एवं स्नेह सलिला परम वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा के संरक्षण में मानव में देवत्य का उदय एवं धरती पर स्वर्ग के अवतरण के लिये किया जा रहा है।

 यज्ञीय कार्यक्रम प्रातः 08. 00 बजे से शुरू होकर रात्रि 09. 00 बजे तक, प्रत्येक दिन सम्पन्न होगा। इस बीच नव कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में ज्ञान विज्ञान, देवपूजन, कार्यकर्ता गोष्ठी, संगीत प्रवचन, विभिन्न संस्कार सामूहिक पुंसवन संस्कार आदि नि:शुल्क सम्पन्न किये जायेंगे ।

बगहा के गांधीनगर मुहल्ला में आग लगने से चार घर जलकर स्वाहा, बकरियां भी जली।

बगहा, 21अप्रैल।गुरुवार की देर रात 10बजे बगहा नगर परिषद के वार्ड नं. 18 के बगीचा टोला में आग लगने से चार घर जहां जलकर राख हो गया।वहीं दो बकरी भी जलने की खबर है। आग लगने के कारण का खुलासा नहीं हो पाया है।मुहलावासियों के मुताबिक विंध्याचल यादव, नागेंद्र यादव, रामजीत यादव एवं राम शुभक यादव का घर जला है विंध्याचल यादव के घर के साथ दो बकरी भी जल कर खाक हो गई।

बताया जा रहा है कि आग रामजी यादव के घर से लगी और देखते ही देखते अन्य तीन और घर को भी अपने चपेट में ले लिया। हालांकि समय रहते ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू पाया गया, नहीं तो एक बहुत बड़ी हादसा हो सकती थी। हालांकि आग के कारणों का पता नहीं चल सका। 

सूत्रों के अनुसार रामजी यादव के लड़की की शादी भी मई माह में होने वाली है। आग ने खरीदे गए सामानों को भी जलकर राख कर दिया हैं। आग से लाखों रूपया मूल्य के सामानों के जल जाने की क्षति है। बगहा अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश पर अंचल कार्यालय क्षति का आकलन कर रहा है।

स्वच्छता सर्वेक्षण में जन भागीदारी को ले निकाली गई साइकिल रैली, डीएम और महापौर ने दिखाई झंडी

बेतिया : केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी के प्रति जागरूकता को लेकर शुक्रवार को साइकिल रैली का आयोजन किया गया। नगर निगम कार्यालय परिसर से निकली इस रैली को जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय और नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने झंडी दिखा कर रवाना किया। 

इससे पूर्व महापौर ने श्रीमती सिकारिया ने स्वच्छता को स्वयं के व्यवहार में शामिल करने के 'शपथ पत्र' का वाचन किया। जिसको डीएम दिनेश कुमार राय, नगर आयुक्त शंभू कुमार, के अतिरिक्त दर्जनों पदाधिकारी व निगम कर्मियों के साथ रामकृष्ण विवेकानंद स्कूल, संत माइकल एकेडमी, एमजेके कॉलेज, विपिन प्लस टू स्कूल, मारवाड़ी युवा मंच के सभी सदस्य, रोटी बैंक परिवार, मारवाड़ी सम्मेलन, रोटरी इंटरनेशनल, रोटरी क्लब जैसी सहभागी संस्थानों के अतिरिक्त सैकड़ों उत्साही महिला पुरुष भी एक स्वर में दुहराते देखे गए। 

इसके बाद रवाना हुई साइकिल रैली में भी सबसे आगे महापौर गरिमा देवी सिकारिया, नगर आयुक्त शंभू कुमार सहित नगर पार्षदगण और नगर निगम कर्मी, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि, स्कूल से आये विद्यार्थी, आमजन इत्यादि शामिल हुए। 

नगर निगम कार्यालय रैली को रवाना करने से पहले श्रीमती सिकारिया ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में अपने नगर निगम को अव्वल बनाना हम सबके साथ एक एक नागरिक की जिम्मेदारी है। क्योंकि हमारे विकास में बाधा पहुंचाने वाली परिस्थितियों में एक मुख्य कारण गंदगी भी है। 

साधारण और गरीब परिवार की कुल आय का एक बड़ा हिस्सा दवाई और इलाज में खर्च हो जाता है। जिसके मूल में संपूर्ण स्वच्छता के जरूरत की अनदेखी ही है। 

उन्होंने लोगों को समस्या की गंभीरता के प्रति आगाह करते हुए कहा कि नाले के गंदे पानी में लोगों के कूड़ा कचरा डालने के उसका सही निस्तारण नहीं हो पाता है। इसके कारण भी प्रदूषण और सघन बस्ती में सड़ांध की समस्या दिनोदिन गंभीर होती जा रही है। घरेलू कूड़ा-कचरा में से सुखा और गीला कचरा अलग नहीं करने से भी सड़ांध और प्रदूषण की समस्या बढ़ी है। 

हमारे नगर निगम क्षेत्र की प्रायः सभी सड़कों के किनारे लोगों के कूड़ा-करकट जहां तहां फेकने की आदत नहीं छोड़ने से समस्या और गंभीर होती गई है। इसके बाद रवाना हुई साइकिल रैली तीन लालटेन, उत्तरवारी पोखरा, छावनी से स्टेशन चौक होकर कलेक्ट्रेट गेट पर पहुंच कर बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ समाप्त हुई। 

मौके पर बेतिया बीडीओ शिवजन्म कुमार, इमैन्युल शर्मा, राजु तोदी, अशोक अग्रवाल, सुरेश सिंघानिया, गणेश काजरिया, सिटी मैनेजर अरविंद कुमार, सिटी मैनेजर रवि अमरनाथ, कनिया अभियंता सुजय सुमन, कनिया अभियंता मनीष कुमार, पार्षद इंद्रजीत यादव, सोनेलाल गुप्ता, अरुण कुमार के साथ मिथिँगा कंपनी से मोनालिसा, अतुल्य गुंजन, रोहिणी पोद्दार, आशीष कुमार, अभिषेक आनंद, साहिल कुमार, सन्नी कुमार, रोहित कुमार, उत्कर्ष कुमार इत्यादि का भरपूर सहयोग रहा।

लौरिया के विभिन्न चौक चौराहों पर नगर पंचायत द्वारा हुआ शीतल पेय जल का व्यवस्था, सभापति सीता देवी ने किया फीता काटकर उद्घाटन

लौरिया : जिले में पड़ रही भयंकर गर्मी तथा हिंट वेव को देखते हुए एवं वार्ड पार्षदों के मांग पर लौरिया नगर पंचायत के विभिन्न चौक चौराहों पर नगर पंचायत के द्वारा शीतल पेय जल की व्यवस्था की गई है| जिसका उद्घाटन फिता काटकर सभापति सीता देवी ने किया। 

वहीं उद्घाटन के दौरान सभापति ने बताया कि जिले में पड़ रही प्रलयकारी गर्मी को देखते हुए शीतल पेय जल की व्यवस्था नगर पंचायत लौरिया के सौजन्य से की गई हैं जो कि नगर पंचायत के ब्लौक चौक, बंगाली चौक, भारतीय स्टेट बैंक के पास, आत्मा राम चौक मिश्रा टोला, पकड़ी नंदन गढ़ चौक,शिव मंदिर चौक लौरिया बाजार में शीतल पेय जल की व्यवस्था नगर पंचायत के वासियों एवं आगंतुकों के लिए किया गया है। 

मौके पर लौरिया के पूर्व मुखिया संजय कुमार, पैक्स अध्यक्ष मनु कुमार, पूर्व पैक्स अध्यक्ष धीरज कुमार सिंह उर्फ लड्डू सिंह, वीरेन्द्र राय, मौसम कुमार, एवं नगर पंचायत क्षेत्र के अन्य लोग उपस्थित थे।

डीएम-एसपी द्वारा संयुक्त रूप से ईवीएम वेयर हाउस का किया गया निरीक्षण, साफ-सफाई सहित सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कराने का दिया निर्देश

बेतिया : जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय एवं पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी द्वारा आज बेतिया प्रखंड कार्यालय परिसर अवस्थित ईवीएम वेयर हाउस का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में ईवीएम रख-रखाव, सीसीटीवी कैमरे की फंक्शनालिटी, अग्नि से सुरक्षा, परिसर की सुरक्षा, साफ-सफाई, वि़द्युत कनेक्शन/वायर सहित सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी बिन्दुओं का जायजा लिया गया।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि ईवीएम वेयर हाउस की समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। इसके साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देश के आलोक में ईवीएम का रख-रखाव सुनिश्चित किया जाय। 

उन्होंने निर्देश दिया कि सीसीटीवी कैमरे हमेशा फंक्शनल रहने चाहिए। अग्नि से बचाव हेतु सभी मानकों का अनुपालन, वेयर हाउस का पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था तथा विद्युत कनेक्शन तथा वॉयरों की नियमित रूप से जांच सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि वेयर हाउस प्रभारी-सह अवर निर्वाचन पदाधिकारी उपरोक्त निर्देशों का दृढ़ता के साथ अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे।

पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरक्षा कार्य में लगाये गये सुरक्षाकर्मियों को अच्छे तरीके से ईवीएम वेयर हाउस की सुरक्षा करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा कार्य में लापरवाही एवं कोताही नहीं बरती जाय। 

इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी, श्री लालबहादुर राय सहित जदयू के जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न कुशवाहा, राजद के जिलाध्यक्ष इफ्तेखार अहमद उर्फ मुन्ना त्यागी आदि उपस्थित रहे।

महान संत श्री असंग साहेब का 1 मई से 3 मई तक महाराजा स्टेडियम बेतिया में सत्संग का होगा आयोजन, तैयारी जोरो पर

बेतिया : पश्चिम चम्पारण के बेतिया की पावन भूमि पर जाने माने सत्संगी महान संत श्री असंग साहेब का सत्संग महाराजा स्टेडियम में 1 मई से 3 मई तक होने जा रहा है। इस सत्संग समागम में राम कथा, श्री भागवत कथा सैनी, घर-गृहस्थी में कैसे रहना चाहिए और नशा से कैसे मुक्ति पानी है आदि विषयों पर संत श्री असंग साहेब का ओजपूर्ण प्रवचन होगा। 

साथ ही साथ आधुनिकता व पाश्चात्य संस्कृति से दुष्प्रभावित माहौल में एक लड़का और लड़की को कैसे रहना है और अपने को सुरक्षित रखना है, उसकी विस्तृत जानकारी संत जी के द्वारा अपने तीन दिवसीय कार्यक्रम में दी जाएगी।अनमोल ज्ञान और सत्यार्थ दोनों का ही बड़ा फायदा चम्पारण के लोगों को होने जा रहा है।

संत श्री असंग साहेब के प्रवाचन आस्था भजन टीवी चैनल पर विस्तृत रूप से रात्रि 9 बजे से 9:30 बजे तक प्रसारित होती है। जिसमें औसतन 30 हजार से 50 हजार तक उनके अनुयायियों की उपस्थिति भी रहती है। उनके कार्यक्रम से अनेकों लोगों ने धूम्रपान जैसे व्यसनों से छुटकारा पाया है और कई प्रकार के ज्ञानवर्धक प्रवचन से अपने जीवन को एक नई दिशा दी है।

वृद्ध महिला के साथ मारपीट उपचाररत घायल महिला की मौत आरोपी गिरफ्तार..

बगहा के रामनगर थाना क्षेत्र के चौरसिया नगर में बीती रात युवक ने एक वृद्ध महिला के साथ जमकर मारपीट किया।

बगहा के रामनगर थाना क्षेत्र के चौरसिया नगर में बीती रात युवक ने एक वृद्ध महिला के साथ जमकर मारपीट किया। पिटाई के बाद महिला के सर में गम्भीर चोट आ गई जिसको पड़ोसियों ने उपचार के लिए रामनगर पीएचसी में भर्ती कराया। उपचार के बाद महिला घर आई और अब उस महिला की मौत हो गई है ।

घटना की सुचना के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है औऱ मृतका के शव को क़ब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

पुलिस मामले की बिंदुवार जांच कर रही है। मृतका के परिजनों का आरोप है की युवक नशे की हालत में था । अत्यधिक शराब पीने के बाद उसने महिला के साथ गाली गलौज की फ़िर जोरदार पिटाई की । मृत महिला की पहचान कमरुन नेशा के रुप में हुई है। वहीं आरोपी की पहचान चौरसिया नगर निवासी रुदल साह के रुप में हुई है।

बतादें कि महिला की पिटाई के सही करणों का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है लेकिन घटना के बाद दोनों पक्षों की ओर से तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है लिहाजा पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है ,इधर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। पुलिस की टीम घटना स्थल से ब्लड सैम्पल इक्ट्ठा कर मौक़े पर कैम्प कर रही है ताक़ि शांति व्यवस्था भंग न हो । इस मामले की पुष्टि रामनगर पीएचसी के मेडिकल ऑफिसर राजेश कुमार ने की है ।