महान संत श्री असंग साहेब का 1 मई से 3 मई तक महाराजा स्टेडियम बेतिया में सत्संग का होगा आयोजन, तैयारी जोरो पर
![]()
बेतिया : पश्चिम चम्पारण के बेतिया की पावन भूमि पर जाने माने सत्संगी महान संत श्री असंग साहेब का सत्संग महाराजा स्टेडियम में 1 मई से 3 मई तक होने जा रहा है। इस सत्संग समागम में राम कथा, श्री भागवत कथा सैनी, घर-गृहस्थी में कैसे रहना चाहिए और नशा से कैसे मुक्ति पानी है आदि विषयों पर संत श्री असंग साहेब का ओजपूर्ण प्रवचन होगा।
साथ ही साथ आधुनिकता व पाश्चात्य संस्कृति से दुष्प्रभावित माहौल में एक लड़का और लड़की को कैसे रहना है और अपने को सुरक्षित रखना है, उसकी विस्तृत जानकारी संत जी के द्वारा अपने तीन दिवसीय कार्यक्रम में दी जाएगी।अनमोल ज्ञान और सत्यार्थ दोनों का ही बड़ा फायदा चम्पारण के लोगों को होने जा रहा है।
संत श्री असंग साहेब के प्रवाचन आस्था भजन टीवी चैनल पर विस्तृत रूप से रात्रि 9 बजे से 9:30 बजे तक प्रसारित होती है। जिसमें औसतन 30 हजार से 50 हजार तक उनके अनुयायियों की उपस्थिति भी रहती है। उनके कार्यक्रम से अनेकों लोगों ने धूम्रपान जैसे व्यसनों से छुटकारा पाया है और कई प्रकार के ज्ञानवर्धक प्रवचन से अपने जीवन को एक नई दिशा दी है।
Apr 21 2023, 09:48