वृद्ध महिला के साथ मारपीट उपचाररत घायल महिला की मौत आरोपी गिरफ्तार..
![]()
बगहा के रामनगर थाना क्षेत्र के चौरसिया नगर में बीती रात युवक ने एक वृद्ध महिला के साथ जमकर मारपीट किया।
बगहा के रामनगर थाना क्षेत्र के चौरसिया नगर में बीती रात युवक ने एक वृद्ध महिला के साथ जमकर मारपीट किया। पिटाई के बाद महिला के सर में गम्भीर चोट आ गई जिसको पड़ोसियों ने उपचार के लिए रामनगर पीएचसी में भर्ती कराया। उपचार के बाद महिला घर आई और अब उस महिला की मौत हो गई है ।
घटना की सुचना के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है औऱ मृतका के शव को क़ब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
पुलिस मामले की बिंदुवार जांच कर रही है। मृतका के परिजनों का आरोप है की युवक नशे की हालत में था । अत्यधिक शराब पीने के बाद उसने महिला के साथ गाली गलौज की फ़िर जोरदार पिटाई की । मृत महिला की पहचान कमरुन नेशा के रुप में हुई है। वहीं आरोपी की पहचान चौरसिया नगर निवासी रुदल साह के रुप में हुई है।
बतादें कि महिला की पिटाई के सही करणों का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है लेकिन घटना के बाद दोनों पक्षों की ओर से तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है लिहाजा पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है ,इधर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। पुलिस की टीम घटना स्थल से ब्लड सैम्पल इक्ट्ठा कर मौक़े पर कैम्प कर रही है ताक़ि शांति व्यवस्था भंग न हो । इस मामले की पुष्टि रामनगर पीएचसी के मेडिकल ऑफिसर राजेश कुमार ने की है ।
Apr 21 2023, 09:39