एडीएम ने स्वास्थ्य प्रभारी के साथ संयुक्त रूप से प्राइवेट मेडिकल सेवा संस्थानों की जांच
![]()
बगहा एडीएम ने बगहा 2 चिकित्सा प्रभारी के साथ वाल्मीकिनगर स्थित प्राइवेट मेडिकल सेवा संस्थानों की जांच की ।
बगहा एडीएम ने बगहा 2 चिकित्सा प्रभारी के साथ वाल्मीकिनगर स्थित प्राइवेट मेडिकल सेवा संस्थानों की जांच की । यह जांच लगभग चार घण्टे तक चला जिसमे 3 आरडी स्थित दांत जांच घर,सिटी क्लीनिक, अपोलो हॉस्पिटल, सुरजी नर्सिंग होम समेत कई छोटे बड़े स्वास्थ्य संस्थानों में जांच किया गया । कुछ सेवा संस्थान के कागजात दुरुस्त पाए गए तो कुछ संस्थानों को दो दिनों में डॉक्युमेंट समिट करने के लिए कहा गया है ।
बतातें चलें कि इन दिनों स्वास्थ महकमा एक्शन मोड में दिख रहा है । बगहा,हरनाटांड़,रामनगर,वाल्मीकिनगर समेत कई जगहों पर तबातोड़ जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में एडीएम बगहा के सरफराज आलम,बगहा 2 के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी अतुल कुमार,वाल्मीकिनगर चिकित्सा प्रभारी संजय सिंह,मेडिकल स्टाफ मनीष कुमार समेत कई स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे ।
Apr 18 2023, 21:52