शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईद पर्व को सम्पन्न कराने को लेकर सजग एवं सतर्क रहें प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी : जिलाधिकारी

संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थलों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस मजिस्ट्रेट तथा पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स की प्रतिनियुक्ति कराने का निर्देश

फ्लैग/फुट मार्च कराने सहित धारा-107, 110, 116 (3) के तहत कार्रवाई करने का निर्देश

बेतिया, जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने कहा कि प्राप्त सूचनानुसार दिनांक-21.04.2023 को रमजान माह के अंतिम शुक्रवार (जुमा) को जमात-उल-विदा (अलविदा की नमाज) पढ़ी जायेगी। ऐसी संभावना है कि दिनांक 22 या 23 अप्रैल को चांद दिखने पर ईंद पर्व मनाया जायेगा।

उन्होंने कहा कि ईद पर्व को पूर्ण शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को सजग एवं सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने निर्देश दिया कि विगत वर्षों की घटनाओं के आधार पर संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थलों को तुरंत चिन्हित किया जाय। साथ ही ऐसे स्थलों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस मजिस्ट्रेट सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स की प्रतिनियुक्ति की जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि डिप्लॉयमेंट सूची को सावधानीपूर्वक तैयार किया जाय ताकि किसी प्रकार की त्रुटि नहीं रहे।

जिलाधिकारी समाहरणालय सभाकक्ष में ईद पर्व को लेकर विधि-व्यवस्था की समीक्षा के दौरान प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिया कि चिन्हित संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थलों में प्रशासन एवं पुलिस का फ्लैग/फुट मार्च अनिवार्य रूप से कराना सुनिश्चित किया जाय। जिलास्तर से लेकर अनुमंडल स्तर तथा प्रखंड स्तर तक 24ˣ7 कंट्रोल रूम फंक्शनल रखा जाय तथा कंट्रोल रूम के नंबर को प्रसारित कराया जाय। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आपात स्थिति से निपटने हेतु पर्याप्त संख्या में क्यूआरटी का गठन मजिस्ट्रेट तथा एंबुलेंस आदि के साथ कराना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि चौकीदारों तथा अन्य तंत्रों के माध्यम से आ-सूचना संग्रहण के साथ ही सोशल मीडिया पर भी विशेष नजर रखी जाय।उन्होंने निर्देश दिया कि दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107/116 (3) के तहत बंध पत्र तथा बंध पत्र के उल्लंघन की स्थिति में विधि सम्मत कार्रवाई की जाय। इसके साथ ही धारा-110 के तहत भी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।जिलाधिकारी ने कहा कि ईद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक कर ली जाय। ईदगाहों की साफ-सफाई, पर्याप्त रौशनी, पेयजल वगैरह की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाय। पुलिस अधीक्षक, बेतिया, अमरकेश डी ने कहा कि ईंद पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु सभी पुलिस अधिकारी तत्पर रहेंगे। चौकीदारी परेड करायेंगे तथा उनके मिले फीडबैक के आधार पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी क्यूआरटी का गठन कर लें तथा उन्हें रेडी पोजिशन पर रखेंगे। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, सहायक समाहर्ता, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह, अनिल राय, एसडीएम, बेतिया, विनोद कुमार सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही पुलिस अधीक्षक, बगहा, एसडीएम/एसडीपीओ, नरकटियागंज, बगहा, सभी बीडीओ, सभी सीओ, सभी एसएचओ आदि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।

एडीएम ने स्वास्थ्य प्रभारी के साथ संयुक्त रूप से प्राइवेट मेडिकल सेवा संस्थानों की जांच

बगहा एडीएम ने बगहा 2 चिकित्सा प्रभारी के साथ वाल्मीकिनगर स्थित प्राइवेट मेडिकल सेवा संस्थानों की जांच की ।

बगहा एडीएम ने बगहा 2 चिकित्सा प्रभारी के साथ वाल्मीकिनगर स्थित प्राइवेट मेडिकल सेवा संस्थानों की जांच की । यह जांच लगभग चार घण्टे तक चला जिसमे 3 आरडी स्थित दांत जांच घर,सिटी क्लीनिक, अपोलो हॉस्पिटल, सुरजी नर्सिंग होम समेत कई छोटे बड़े स्वास्थ्य संस्थानों में जांच किया गया । कुछ सेवा संस्थान के कागजात दुरुस्त पाए गए तो कुछ संस्थानों को दो दिनों में डॉक्युमेंट समिट करने के लिए कहा गया है ।

बतातें चलें कि इन दिनों स्वास्थ महकमा एक्शन मोड में दिख रहा है । बगहा,हरनाटांड़,रामनगर,वाल्मीकिनगर समेत कई जगहों पर तबातोड़ जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में एडीएम बगहा के सरफराज आलम,बगहा 2 के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी अतुल कुमार,वाल्मीकिनगर चिकित्सा प्रभारी संजय सिंह,मेडिकल स्टाफ मनीष कुमार समेत कई स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे ।

जलसंसाधन विभाग के दैनिक बेतनभोगी कर्ममचारी अपनी बकाया भुगतान को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए

वाल्मीकिनगर जलसंसाधन विभाग के शीर्षकार्य अंचल के दैनिक बेतनभोगी अपनी मांगों को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं ।

बगहा वाल्मीकिनगर जलसंसाधन विभाग के शीर्षकार्य अंचल के दैनिक बेतनभोगी अपनी मांगों को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं । हड़ताल पर गए कर्मचारियों ने बताया कि 2021 का पूरे वर्ष का बेतन भुगतान अबतक नहीं किया गया है । इसके लिए कर्मचारियों ने कई बार सरकार के अधिकारियों को इस बाबत चिट्टी और ज्ञापन देकर अवगत भी कराया लेकिन सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं मिला ।

पीड़ित कर्मचारियों ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर हम सब कई बार हड़ताल पर गए हर बार हमें झूठे आश्वासन और दिलासा दिलाकर काम पर वापस बुलाया लेकिन दो वर्ष होने को आए लेकिन अबतक भुगतान नहीं किया गया है । बतादें की शीर्षकार्य अंचल के पेयजलापूर्ति प्रतिष्ठान और अतिथि गृह व गंडक बराज कंट्रोलरूम के दैनिक बेतनभोगी के सामने 2021 का बेतन भुगतान नहीं मिलने से परिवारिक जीवनयापन संकट उतपन्न हो गया है ।जिस वजह से ये पीड़ित कर्मचारी मानसिक तनाव व पीड़ा से गुज़र रहे हैं । इधर जलापूर्ति ठप्प होने से गंडक प्रोजेक्ट के आवासीय क्षेत्रों में पेयजल का संकट गहराने लगा है।

बतातें चले कि गंडक प्रोजेक्ट परिक्षेत्र छोटी पहाड़ी पर बसा हुआ होने के कारण इस क्षेत्र में पेयजल की समस्या बनी रहती है।जिसके लिए एक मात्र गंडक प्रोजेक्ट की इकाई जलापूर्ति प्रतिष्ठान से आपूर्ति की जाती है । एक बड़ा आवासीय क्षेत्र के लोग इसके द्वारा जलापूर्ति पर ही निर्भर करता है । अगर जल्द ही ये हड़ताली कर्मचारी काम पर नहीं लौटे तो भीषण गर्मी को देखते हुए पेयजल का संकट विक्राल रुप धरन कर सकता है ।

खेत मे काम कर रहे युवा किसान पर तेंदुए ने किया हमला ग्रामीणों ने लाठी डंडे से तेंदुए को खदेड़ा

बगहा के पिपरासी में तेंदुआ के हमला से एक युवा किसान जख्मी हो गया है।

बगहा के पिपरासी में तेंदुआ के हमला से एक युवा किसान जख्मी हो गया है। बताया जा रहा है कि युवा किसान गेहूं काटने के लिए खेत में गया था। इसी दौरान तेंदुए ने किसान पर हमला बोल दिया। आसपास के ग्रामीणों ने लाठी-डंडे की मदद से तेंदुआ को खदेड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ दो की संख्या में है। घायल युवा किसान परसौनी गांव निवासी नक्छेद राम का इलाज स्थानीय पीएससी में चल रहा है। इधर ग्रामीणों के सूचना पर वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर पग मार के आधार पर तेंदुए को लोकेट करने में जुटी हुई है। रेंजर सुनील कुमार ने बताया कि वन विभाग की टीम मौके पर भेज दी गई है।

एक सप्ताह पूर्व पुलिस गश्ती दल को भी दिखा था तेंदुआ

थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि लोगों को दियारे के तरफ नहीं जाने की हिदायत दी गई है । तेंदुआ विचरण कर रहा है। गश्ती दल को भी एक सप्ताह पूर्व तटबंध पर दिखा था और सूचना वन विभाग को दी गई थी। हालांकि इसके बाद वन विभाग ने क्या कदम उठाया इसकी जानकारी नहीं है।

क्षेत्र में तेंदुआ होने को लेकर लोगो में दहशत है। ग्रामीण भयभीत हैं। तेंदुआ के हमले के बाद दियारा में गेहूं काटने वाले किसान गेहूं की कटाई छोड़कर गांव में भाग आए हैं। तेंदुआ जिस स्थान पर हमला किया है वहां से मदनपुर जंगल की दूरी करीब 10 किलोमीटर है । ऐसे में जंगल से भटकर रिहायशी क्षेत्रों में जंगली जानवर आ जाते हैं।

गंडक नदी के किनारे बांस के झुरमुट के नीचे तेंदुआ जमाया डेरा

तेंदुआ गंडक नदी के किनारे घने बास के झुरमुट के नीचे अपना डेरा जमाया हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां पर नदी का पानी के साथ-साथ बांस के नीचे का क्षेत्र ठंडा है। वही छोटे-छोटे जानवर आसानी से तेंदुआ को मिल जाता है। जिसके वजह से तेंदुआ को भूख और प्यास दोनों से राहत मिलती है।

बगहा में दिखा गंगा जमुनी तहजीब पूजा समिति सदस्यों ने किया इफ़्तार पार्टी का आयोजन

बगहा इन दिनों माहे रमजान का आखरी महीना चल रहा है,जहाँ गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखते हुए हिन्दू समुदाय के लोगों ने इफ्तार पार्टी का आयोजन कर मुस्लिम समाज के लोगों के साथ इस पाक महीने में इंसानियत की मिशाल पेश किया है,जो बगहा में गंगा जमुनी की खूबसूरत तस्वीर नज़र आई है। बतादें, बगहा नगर परिषद के नरईपुर मुहल्ले में रविवार की शाम माँ बटेशरा पूजा समिति के सदस्यों ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया,जिसमें पूजा समिति के सदस्यों और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक साथ इफ्तार पार्टी में शामिल हुए ।

वहीं समिति के सदस्यों ने अपने हाथों से रोजा रखने वालों को इफ्तार कराया। इस दोरान मां बटेशरा पूजा समिति के सदस्य अवनीश कुमार ने बताया कि रमजान के इस पाक महीने में समिति की ओर से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया है,जिसमें समिति के सभी सदस्यों ने मुस्लिम भाइयों के साथ मिलकर इफ्तार किया है।

उन्होंने कहा कि इस समुदाय के लोग हमारे सभी धार्मिक सामाजिक आयोजनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और एक दूसरे को सहयोग करते हैं। वहीं इफ्तार के बाद कुदरुस अंसारी,सोनू अंसारी ने बताया कि प्रेम और इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नही,उन्होंने कहा कि एक दूसरे के त्योहारों में शामिल होकर उसे आपसी प्रेम व भाईचारे के साथ मनाना ही इस देश की खूबसूरती है।

मौके पर समिति के भोला प्रसाद,अरविंद कुमार,सुधीर कुमार,मंटू साह,अभिषेक कुमार,जितेंद्र गुप्ता,सोनू कुमार,विनय गुप्ता तथा राकेश सोनी उपस्थित रहे।

बेतिया में चुनावी रंजिश में पूर्व उप मुखिया की हत्या मामले में पुलिस ने सभी तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

आपको बता दें कि बेतिया पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सन सरैया में हुई पूर्व उप मुखिया की हत्या मामले में 24 घंटों के भीतर सभी 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है

बेतिया में चुनावी रंजिश में पूर्व उप मुखिया की हत्या मामले में पुलिस ने सभी तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल।आपको बता दें कि बेतिया पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सन सरैया में हुई पूर्व उप मुखिया की हत्या मामले में 24 घंटों के भीतर सभी 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया और मेडिकल जांच उपरांत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया

जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए पूर्व उप मुखिया की हत्या मामले में सभी 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है जिन्हें मेडिकल जांच उपरांत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया

बेतिया: डेढ़ करोड़ से बन रही झिलिया के पीसीसी सड़क में बाधक बने अतिक्रमण को महापौर ने हटवाया

==महापौर ने स्वयं मौके पर खड़ा रह कर अवैध निर्माण पर चलवाया नगर निगम का बुलडोजर,

==सरकारी जमीन के अतिक्रमण से महीनों से अवरुद्ध पड़ी थी सड़क निर्माण की योजना,

बेतिया।करीब डेढ़ करोड़ की लागत से नगर के झिलिया में बन रही पीसीसी सड़क एवं नाला की योजना में बाधक बने अतिक्रमण को मंगलवार के दिन नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने हटवाया। नगर आयुक्त की नोटिस और आदेश के बावजूद अतिक्रमणकारी इस सार्वजनिक सड़क के निर्माण में महीनों से बाधक बने हुए थे।तब महापौर श्रीमती सिकारिया द्वारा स्वयं मौके पर खड़ा रह कर इस अवैध निर्माण पर नगर निगम का बुलडोजर चलवाया गया। इस सरकारी जमीन के अतिक्रमण के कारण महीनों से सड़क निर्माण की योजना अवरुद्ध पड़ी थी। हालांकि नगर आयुक्त शंभू कुमार के अनुरोध पर एसडीएम डॉ.विनोद कुमार ने इस कार्रवाई के लिए मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस फोर्स की उपलब्धता सुनिश्चित करने की भी कार्रवाई की थी। एक कथित शैक्षणिक संस्थान के नाम पर खड़ा किए गए अतिक्रमित ढांचे को हटवा कर वर्षों से जर्जर इस सड़क का निर्माण करवाने को लेकर दर्जनों मुहल्ले वासियों ने नगर सरकार से गुहार लगाई थी। श्रीमती सिकारिया ने बताया कि यह समस्या बेतिया के नगर निगम बनने से पहले की है। तब के नगर परिषद की सभापति रहते मुहल्ले के लोगों ने उनसे समस्या खत्म कराने का अनुरोध किया था। लेकिन उसके कुछ ही दिन बाद एक फर्जी अविश्वास का प्रस्ताव अवैध तौर पर पारित कराने के कारण तब मुझे पद से हटना पड़ा था। हाईकोर्ट के आदेश से मुझे पुनः सभापति का पद मिलने तक नगर निगम का चुनाव घोषित हो गया। उसी समय पारित इस योजना के तहत सड़क एवं नाला निर्माण में बाधा बने अतिक्रमण को आज हटवाया गया है।

लौरिया नगर पंचायत का 94 करोड़ 5 लाख 74 हजार का एतिहासिक बजट सर्वसम्मति से हुआ पारित

लौरिया : लौरिया नगर पंचायत के सभागार में नपं अध्यक्ष सीता देवी द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट प्रस्ताव परित हो गया| जिसे पढकर उपस्थित सदन को सभापति सीता देवी द्वारा सुनाया गया|जिसे ध्वनि मत से पारित किया गया|

बजट में नपं के आय व व्यय की रूपरेखा तय की गई।जिससे नगर का सर्वांगीण विकास हो सके। जिसमे सम्राट अशोक भवन निर्माण, पर्यावरण सुविधाएं, स्मार्ट वार्ड योजना,शहरी गरीबों के लिए मूल सुविधा, शहरी जलापूर्ति योजना,लैंड फिट साइड, मार्केट काम्प्लेक्स, टाउन हॉल एवं पुस्तकालय,ठोस कचरा प्रोसेसिंग, नगर पंचायत के प्रशासनिक भवन के निर्माण, वेंडिंग जोन का निर्माण कार्य कार्य, सम्पत्ति कर एवं अन्य शुल्क को आंन लाईन करने का प्रस्ताव,नव सृजीत पद,जल जीवन हरियाली योजना, अकास्मिक दुर्घटना में सहायता राशि का वितरण, आउटसोर्सिंग एजेन्सी, तालाबों का सौंदर्यीकरण, पार्क निर्माण,बस स्टैंड एवं सौंदर्यीकरण, साइंटिफिक लैंड फिल साईट,साईनटिफिक स्लाटर हाउस,जल जमाव से मुक्ति योजना,डोरन स्क्रीनिंग सिस्टम,सिवेज ट्रीटमेंट प्लांट, नगर सौंदर्यीकरण,सबके लिए आवास योजना, सड़क एवं नालों का निर्माण, आदि मुख्य हैं। वही नपं के आय स्रोतों में संपति कर,व्यवसाय अनुज्ञप्ति, विधुत उपभोग पर शुल्क, स्टांप ड्यूटी,नागरिक सुविधाओं से किराया,विज्ञापन कर,सैरातो की बंदोबस्ती आदि शामिल हैं।

बजट बैठक में नपं अध्यक्ष सीता देवी,उपाध्यक्ष किशोरी देवी, नपं ईओ लक्ष्मण प्रसाद, वार्ड पार्षद भगवान सिंह, विमला देवी,अंतिमा गुप्ता,शोभा देवी,शुशबू रानी,उगीया देवी,गीता देवी, तनवीर हैदर,धनमनीया देवी,रोबैदा खातुन, रोहित कुमार सिंह, मुरारी प्रसाद,प्रेमा देवी,अजय कुमार मिश्रा, सहित नगर पंचायत कर्मी राहुल कुमार ओझा, विकास कुमार,मौसम कुमार, प्रदुम्न कुमार, दीपक वर्मा, अखिलेश मिश्रा, पुष्कर कुमार एवं सभी वार्ड पार्षद व कर्मी मौजूद थे।

वही आज से नगर पंचायत के पांच स्थानो पर भयंकर गर्मी को देखते हुये निः शुल्क प्याऊ की व्यवस्था आज से ही शुरू कर दी गयी है|

*बौद्ध विहार रत्नमाला बगहा के तत्त्वाधान में माया प्रकाश कुंज का हुआ उद्धघाटन*

बगहा : विश्व शान्ति, जनसम्मान, समता, स्वतंत्रता, मानवता, मानवीय कल्याण, शील, सदाचरण, बंधुता और सौहार्द के लिए रविवार के देर संध्याकाल में बौद्ध विहार रत्नमाला बगहा के तत्त्वाधान में माया प्रकाश कुंज उद्धघाटन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जदयू एमएलसी भीष्म सहनी और विशिष्ट अतिथि में प्रभारी सह लोक अभियोजक बगहा व्यवहार न्यायालय जितेंद्र भारती, नगर परिषद सभापति पुष्पा गुप्ता, उप सभापति रश्मि रंजन, संत ज्ञान सागर महाराज (आरा) रहें। 

कार्यक्रम में सर्वप्रथम आगत अतिथियों को भीमाचार्य जयप्रकाश प्रकाश एवं बौद्ध विहार रत्नमाला के अध्यक्ष सुरेश राम और सचिव माया प्रकाश ने अंग वस्त्र, मालार्पण, स्मृति चिन्ह, डायरी एवं पत्रिका भेंटकर स्वागत सम्मान किया।

वहीं पत्रकारिता, सामाजिक एवं साहित्य के क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य हेतु प्रभात खबर के संवाददाता चंद्र प्रकाश आर्य, प्रो० अरविंद नाथ तिवारी को डॉ भीम राव अंबेडकर समान से सम्मानित किया गया। वही जयप्रकाश प्रकाश द्वारा जनकल्याण हेतु ज्ञानवर्धक धम्म उपदेश दिया गया। 

वक्ताओं ने कार्यक्रम में बारी-बारी से अपने विचार रखें। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधान पार्षद भीष्म सहनी और विशिष्ट अतिथि लोक अभियोजक जितेंद्र भारती ने समतामूलक समाज के निर्माण के लिए बाबा साहब के बताए गये मार्ग पर चलते हुए उनके संदेश को आत्मसात करने को कहा। इस अवसर पर धर्मप्रेमी और बुद्धिजीवी वर्ग की उपस्तिथि देखी गई।

पांच लीटर शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार, भेजा गया जेल 


गौनाहा,संवाददाता:-गौनाहा थाना क्षेत्र के सरफरवा गांव में 16 अप्रैल की शाम में पुलिस द्वारा की गयी छापेमारी में 5 लीटर अवैध देशी चुलाई के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया हैं।

इस आशय की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि सरफरवा गांव में शराब कारोबारी राम प्रसाद राय के घर से पांच लीटर अवैध शराब के साथ राम प्रसाद राय को भी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे सोमवार को जेल भेज दिया गया।