जलसंसाधन विभाग के दैनिक बेतनभोगी कर्ममचारी अपनी बकाया भुगतान को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए
![]()
वाल्मीकिनगर जलसंसाधन विभाग के शीर्षकार्य अंचल के दैनिक बेतनभोगी अपनी मांगों को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं ।
बगहा वाल्मीकिनगर जलसंसाधन विभाग के शीर्षकार्य अंचल के दैनिक बेतनभोगी अपनी मांगों को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं । हड़ताल पर गए कर्मचारियों ने बताया कि 2021 का पूरे वर्ष का बेतन भुगतान अबतक नहीं किया गया है । इसके लिए कर्मचारियों ने कई बार सरकार के अधिकारियों को इस बाबत चिट्टी और ज्ञापन देकर अवगत भी कराया लेकिन सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं मिला ।
पीड़ित कर्मचारियों ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर हम सब कई बार हड़ताल पर गए हर बार हमें झूठे आश्वासन और दिलासा दिलाकर काम पर वापस बुलाया लेकिन दो वर्ष होने को आए लेकिन अबतक भुगतान नहीं किया गया है । बतादें की शीर्षकार्य अंचल के पेयजलापूर्ति प्रतिष्ठान और अतिथि गृह व गंडक बराज कंट्रोलरूम के दैनिक बेतनभोगी के सामने 2021 का बेतन भुगतान नहीं मिलने से परिवारिक जीवनयापन संकट उतपन्न हो गया है ।जिस वजह से ये पीड़ित कर्मचारी मानसिक तनाव व पीड़ा से गुज़र रहे हैं । इधर जलापूर्ति ठप्प होने से गंडक प्रोजेक्ट के आवासीय क्षेत्रों में पेयजल का संकट गहराने लगा है।
बतातें चले कि गंडक प्रोजेक्ट परिक्षेत्र छोटी पहाड़ी पर बसा हुआ होने के कारण इस क्षेत्र में पेयजल की समस्या बनी रहती है।जिसके लिए एक मात्र गंडक प्रोजेक्ट की इकाई जलापूर्ति प्रतिष्ठान से आपूर्ति की जाती है । एक बड़ा आवासीय क्षेत्र के लोग इसके द्वारा जलापूर्ति पर ही निर्भर करता है । अगर जल्द ही ये हड़ताली कर्मचारी काम पर नहीं लौटे तो भीषण गर्मी को देखते हुए पेयजल का संकट विक्राल रुप धरन कर सकता है ।
Apr 18 2023, 21:17