खेत मे काम कर रहे युवा किसान पर तेंदुए ने किया हमला ग्रामीणों ने लाठी डंडे से तेंदुए को खदेड़ा
बगहा के पिपरासी में तेंदुआ के हमला से एक युवा किसान जख्मी हो गया है।
बगहा के पिपरासी में तेंदुआ के हमला से एक युवा किसान जख्मी हो गया है। बताया जा रहा है कि युवा किसान गेहूं काटने के लिए खेत में गया था। इसी दौरान तेंदुए ने किसान पर हमला बोल दिया। आसपास के ग्रामीणों ने लाठी-डंडे की मदद से तेंदुआ को खदेड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ दो की संख्या में है। घायल युवा किसान परसौनी गांव निवासी नक्छेद राम का इलाज स्थानीय पीएससी में चल रहा है। इधर ग्रामीणों के सूचना पर वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर पग मार के आधार पर तेंदुए को लोकेट करने में जुटी हुई है। रेंजर सुनील कुमार ने बताया कि वन विभाग की टीम मौके पर भेज दी गई है।
एक सप्ताह पूर्व पुलिस गश्ती दल को भी दिखा था तेंदुआ
थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि लोगों को दियारे के तरफ नहीं जाने की हिदायत दी गई है । तेंदुआ विचरण कर रहा है। गश्ती दल को भी एक सप्ताह पूर्व तटबंध पर दिखा था और सूचना वन विभाग को दी गई थी। हालांकि इसके बाद वन विभाग ने क्या कदम उठाया इसकी जानकारी नहीं है।
क्षेत्र में तेंदुआ होने को लेकर लोगो में दहशत है। ग्रामीण भयभीत हैं। तेंदुआ के हमले के बाद दियारा में गेहूं काटने वाले किसान गेहूं की कटाई छोड़कर गांव में भाग आए हैं। तेंदुआ जिस स्थान पर हमला किया है वहां से मदनपुर जंगल की दूरी करीब 10 किलोमीटर है । ऐसे में जंगल से भटकर रिहायशी क्षेत्रों में जंगली जानवर आ जाते हैं।
गंडक नदी के किनारे बांस के झुरमुट के नीचे तेंदुआ जमाया डेरा
तेंदुआ गंडक नदी के किनारे घने बास के झुरमुट के नीचे अपना डेरा जमाया हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां पर नदी का पानी के साथ-साथ बांस के नीचे का क्षेत्र ठंडा है। वही छोटे-छोटे जानवर आसानी से तेंदुआ को मिल जाता है। जिसके वजह से तेंदुआ को भूख और प्यास दोनों से राहत मिलती है।
Apr 18 2023, 20:51