बगहा में दिखा गंगा जमुनी तहजीब पूजा समिति सदस्यों ने किया इफ़्तार पार्टी का आयोजन
![]()
बगहा इन दिनों माहे रमजान का आखरी महीना चल रहा है,जहाँ गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखते हुए हिन्दू समुदाय के लोगों ने इफ्तार पार्टी का आयोजन कर मुस्लिम समाज के लोगों के साथ इस पाक महीने में इंसानियत की मिशाल पेश किया है,जो बगहा में गंगा जमुनी की खूबसूरत तस्वीर नज़र आई है। बतादें, बगहा नगर परिषद के नरईपुर मुहल्ले में रविवार की शाम माँ बटेशरा पूजा समिति के सदस्यों ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया,जिसमें पूजा समिति के सदस्यों और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक साथ इफ्तार पार्टी में शामिल हुए ।
वहीं समिति के सदस्यों ने अपने हाथों से रोजा रखने वालों को इफ्तार कराया। इस दोरान मां बटेशरा पूजा समिति के सदस्य अवनीश कुमार ने बताया कि रमजान के इस पाक महीने में समिति की ओर से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया है,जिसमें समिति के सभी सदस्यों ने मुस्लिम भाइयों के साथ मिलकर इफ्तार किया है।
उन्होंने कहा कि इस समुदाय के लोग हमारे सभी धार्मिक सामाजिक आयोजनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और एक दूसरे को सहयोग करते हैं। वहीं इफ्तार के बाद कुदरुस अंसारी,सोनू अंसारी ने बताया कि प्रेम और इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नही,उन्होंने कहा कि एक दूसरे के त्योहारों में शामिल होकर उसे आपसी प्रेम व भाईचारे के साथ मनाना ही इस देश की खूबसूरती है।
मौके पर समिति के भोला प्रसाद,अरविंद कुमार,सुधीर कुमार,मंटू साह,अभिषेक कुमार,जितेंद्र गुप्ता,सोनू कुमार,विनय गुप्ता तथा राकेश सोनी उपस्थित रहे।
Apr 18 2023, 20:39