*बौद्ध विहार रत्नमाला बगहा के तत्त्वाधान में माया प्रकाश कुंज का हुआ उद्धघाटन*

बगहा : विश्व शान्ति, जनसम्मान, समता, स्वतंत्रता, मानवता, मानवीय कल्याण, शील, सदाचरण, बंधुता और सौहार्द के लिए रविवार के देर संध्याकाल में बौद्ध विहार रत्नमाला बगहा के तत्त्वाधान में माया प्रकाश कुंज उद्धघाटन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जदयू एमएलसी भीष्म सहनी और विशिष्ट अतिथि में प्रभारी सह लोक अभियोजक बगहा व्यवहार न्यायालय जितेंद्र भारती, नगर परिषद सभापति पुष्पा गुप्ता, उप सभापति रश्मि रंजन, संत ज्ञान सागर महाराज (आरा) रहें। 

कार्यक्रम में सर्वप्रथम आगत अतिथियों को भीमाचार्य जयप्रकाश प्रकाश एवं बौद्ध विहार रत्नमाला के अध्यक्ष सुरेश राम और सचिव माया प्रकाश ने अंग वस्त्र, मालार्पण, स्मृति चिन्ह, डायरी एवं पत्रिका भेंटकर स्वागत सम्मान किया।

वहीं पत्रकारिता, सामाजिक एवं साहित्य के क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य हेतु प्रभात खबर के संवाददाता चंद्र प्रकाश आर्य, प्रो० अरविंद नाथ तिवारी को डॉ भीम राव अंबेडकर समान से सम्मानित किया गया। वही जयप्रकाश प्रकाश द्वारा जनकल्याण हेतु ज्ञानवर्धक धम्म उपदेश दिया गया। 

वक्ताओं ने कार्यक्रम में बारी-बारी से अपने विचार रखें। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधान पार्षद भीष्म सहनी और विशिष्ट अतिथि लोक अभियोजक जितेंद्र भारती ने समतामूलक समाज के निर्माण के लिए बाबा साहब के बताए गये मार्ग पर चलते हुए उनके संदेश को आत्मसात करने को कहा। इस अवसर पर धर्मप्रेमी और बुद्धिजीवी वर्ग की उपस्तिथि देखी गई।

पांच लीटर शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार, भेजा गया जेल 


गौनाहा,संवाददाता:-गौनाहा थाना क्षेत्र के सरफरवा गांव में 16 अप्रैल की शाम में पुलिस द्वारा की गयी छापेमारी में 5 लीटर अवैध देशी चुलाई के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया हैं।

इस आशय की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि सरफरवा गांव में शराब कारोबारी राम प्रसाद राय के घर से पांच लीटर अवैध शराब के साथ राम प्रसाद राय को भी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे सोमवार को जेल भेज दिया गया।

शोषण के शिकार हो रहे लोगों से लगातार मिल रही शिकायत पर महापौर ने जारी किया निर्धारित दर का बोर्ड लगाने के निर्देश

बेतिया : नगर निगम प्रशासन से आवंटित करीब दर्जन भर सैरातों के संवेदक निर्धारित दर से अधिक वसूली करने की लगातार शिकायतें मिल रही हैँ। नगर निगम प्रशासन को पीड़ितों से मिल रही शिकायत को लेकर प्रशासनिक शिकंजा कसेगा। 

नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि आए दिन शोषण के शिकार हो रहे लोगों से मिल रही शिकायत को लेकर केवल कार्यादेश में निर्धारित दर पर ही कौड़ी और शुल्क वसूली का निर्देश दिया गया है। 

श्रीमती सिकारिया ने बताया कि मीना बाजार, अवंतिका चौक शीतला माई स्थान, छोटा रमना, सोआबाबू चौक के साथ ही पूरे नगर निगम क्षेत्र के सभी मुख्य सड़कों और सभी चौक चौराहों पर निर्धारित दर की जानकारी देने वाले निर्धारित दर वाले नोटिस बोर्ड बोर्ड बनवा कर पूरे नगर निगम क्षेत्र लगाने का निर्देश दिया गया है। 

इसमें नगर निगम से आवंटित, सभी बाजार, बाइक स्टैंड, शौचालय, बस स्टेंड और मालवाहकों से कौड़ी वसूली के निर्धारित दर की जानकारी देने वाला बोर्ड आगामी एक सप्ताह में लगा देने के साथ संवेदकों को अपने आवंटित क्षेत्र में ही कर वसूली के निर्देश दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही महापौर श्रीमती सिकारिया ने यह भी बताया कि निर्धारित दरों पर ही वसूली सुनिश्चित करने की भी कार्रवाई की जा रही है।

तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से 6 वर्षीय बच्ची की मौत, परिवार मे मचा कोहराम

बगहा : वाल्मीकिनगर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जिसमे एक 6 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। 

बता दें,वाल्मीकिनगर बगहा मुख्य सड़क मार्ग पर एक बाइक की ठोकर से 6 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। जिससे पुरे क्षेत्र में कोहराम मच गया है। घटना रविवार दोपहर 2 बजे की बताई जा रही है। 

सूत्रों की माने तो वाल्मीकिनगर के तरफ से तीव्र गति से आ रही एक बाइक पीपराकुटी निवासी दीपनारायण ठाकुर की 6 वर्षीय पुत्री को पीछे से ठोकर मार दी। 

बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि ठोकर लगने से बच्ची सड़क से लगभग 10 फीट दूरी पर जा गिरी। आनन-फानन में ग्रामीणों और आसपास के लोगों ने घायल बच्ची को वाल्मीकिनगर के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां उसका प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए बगहा अनुमंडल अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन इसी क्रम में बच्ची मौत हो गई है।

वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष विजय कुमार राव ने बताया कि आरोपी बाइक चालक को हिरासत में ले लिया है, और अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

एसडीपीओ सदर महताब आलम ने बेतिया में दिया योगदान, कही यह बात

पश्चिम चम्पारण : जिले के बेतिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के पद पर डीएसपी महताब आलम ने अपना योगदान बृहस्पतिवार को पुलिस कार्यालय स्थित कार्यालय में दिया है। योगदान के साथ ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर महताब आलम ने कार्यालय में कार्य कर रहे सभी पुलिस कर्मचारियों से परिचय लिया और कार्य को पूरी निष्ठा और ईमानदारी पूर्वक करने का निर्देश दिया।

वहीं मीडिया से मुलाकात होने पर नवागत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर महताब आलम ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और लम्बित कांडों का त्वरित निष्पादन कर आम जनता को न्याय देना पहली प्राथमिकता होगी। साथ ही झपटा मार गिरोह जो कि गले की चेन और मोबाइल छिनते हैं उनकी पूरी विवरण तैयार कर उनपर रोकथाम लगाने का प्रयास किया जाएगा। किसी भी हालत में कानून व्यवस्था से कोई भी समझौता किसी भी व्यक्ति से नहीं किया जाएगा। 

कहा कि बिहार सरकार के शराबबंदी को पूर्णतः सख्ती के साथ लागू किया जाएगा। शराब पीने, बेचने और भंडारण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। किसी भी असामाजिक तत्वों को विधि व्यवस्था बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा और ऐसा करने वालों पर पुलिस सख्ती के साथ कार्यवाही सुनिश्चित करेगी। 

किसी भी कीमत पर दोषी और अपराधी तत्वों को बचने का मौका नहीं दिया जाएगा, परन्तु जो निर्दोष होंगे उन्हें कभी फंसाने का प्रयास भी नहीं किया जाएगा।

वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर ने आम जनता से आह्वान किया कि वो किसी भी सूचना को ससमय मुझे दें ताकि त्वरित रूप से निरोधात्मक और विधि सम्मत कार्यवाही की जा सकें। सूचना देने वाले का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा। खासकर युवा वर्गों से अपील है कि कानून का पालन करें। किसी भी अफवाह में पड़ कर कानून से खिलवाड़ ना करें। साथ ही युवा वर्ग चंद लालच में भटक कर अपराध की दुनिया में जाने से स्वयं को बचाएं और स्वयं तथा अपने परिवार को सुरक्षित रखें। 

जनता भयमुक्त होकर अपनी बातों को रख सकती है, उनकी बातों को सुनी जाएगी और जो साक्ष्य और सही होगा उसके साथ विधिसम्मत कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

आपको बता दें कि डीएसपी महताब आलम पटना के मूल निवासी हैं और जिला अनुमंडल बेतिया में उनकी पहली प्रतिनियुक्ति है। बीपीएससी ट्रेनिंग के पश्चात उन्हें एसटीएफ, पटना में प्रतिनियुक्त किया गया था। जहाँ उन्हें अभी 6 माह ही हुए थे कि सरकार ने उन्हें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, बेतिया के लिए प्रतिनियुक्त कर विधि व्यवस्था की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। 

बताते चलें कि निवर्तमान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मुकुल परिमल पांडेय बेतिया में लगभग 3 साल से भी ज्यादा समय तक इस पद पर पदस्थापित रहें थे और उनके समय में कई जघन्य अपराध की घटनाएं हुई, जिसका उद्भेदन अब तक निष्पक्षता पूर्वक नहीं हो सका। उन सभी कांडों का सफल उद्भेदन भी नवागत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर महताब आलम के लिए चुनौतीपूर्ण है।

गन्ना उत्पादक किसानों की समस्याओं को लेकर गन्ना उत्पादक किसान महासभा आंदोलन चलाएगा : वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता

बेतिया : गन्ना उत्पादक किसानों के जन कन्वेंशन को संबोधित करते हुए बिहार राज्य गन्ना उत्पादक किसान महासभा के राज्य अध्यक्ष और सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि मोदी राज कंपनी राज में बदल गया है।समय पर गन्ना निर्धारण नहीं किया जा रहा है, गन्ना तौल और गन्ना रिकवरी में चोरी पर रोक नहीं लगाया जा रहा है , चीनी मिलों द्वारा मनमानी ढंग से गन्ना प्रभेदो को रिजेक्ट किया जा रहा है, क्षेत्रीय विकास परिषद की राशि घटाया जा रहा है, कृषि यंत्रों पर जी एस टी लगाया जा रहा है, इस लुट पर रोक के लिए बिहार राज्य गन्ना उत्पादक किसान महासभा किसानों का बड़ा संगठन बनेगा जो केंद्र, राज्य और चीनी मिलों के लुट पर रोक के लिए बड़ा आंदोलन चलायेगा।

उन्होंने कहा कि मोदी जी 2014 में चुनाव प्रचार के दौरान बेतिया में कहा था कि मेरी सरकार बनेगी तो गन्ना उत्पादक किसानों को उनके उत्पादक का उचित मूल्य मिलेगा और किसानों की आय दोगुनी होगी उनके दुसरे टर्म बितने को है लेकिन किसान बदहाल है। ऐसे में किसानों के सामने संघर्ष के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा है।

बिहार राज्य गन्ना उत्पादक किसान महासभा के जिला संयोजक सुनील कुमार राव ने कहा कि नीतीश कुमार ने कहा था कि पहले यूं पी गन्ना रेट तय करता था अब हमारी सरकार बनी है अब बिहार पहले गन्ना रेट तय करेगा लेकिन इस वर्ष गन्ना रेट ही नही तय हुआ और गन्ना पेराई सत्र भी बंद हो गया। सितंबर में गन्ना उत्पादक किसानों का बिहार राज्य सम्मेलन बेतिया में होगा और उसी में मिलहे लुटेरों के खिलाफ संघर्ष का राज्यव्यापी शंखनाद होगा।

भाषा के नई कार्यकारिणी कमेटी गठित, अध्यक्ष बने श्रीकांत दुबे

बेतिया : अपने कार्य स्थल पर चिकित्सक मौजूद रहे और अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। उक्त बातें डा श्रीकांत दुबे, सिविल सर्जन नगर के रेड क्रॉस सोसाइटी में बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ शाखा जिला ईकाई की नई कार्यकारिणी की बैठक में उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कही। 

वही डॉ रमेश चंद्र एसीएमओ ने कहा कि बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ शाखा पश्चिम चंपारण की एक बैठक आयोजित की गई है, जिसमें भाषा की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है और यह कार्यकारिणी जिला में हो रहे सरकारी चिकित्सकों के साथ भेदभाव को दूर करेगी। उनके परेशानी को सुनते एवं समझते हुए समाधान की तलाश करेगी। 

इस कार्यकारिणी में अध्यक्ष सिविल सर्जन पश्चिम चंपारण को बनाया गया। इसमें निम्नलिखित सदस्य बनाए गए हैं। जिसमें कार्यकारिणी अध्यक्ष डॉ रमेश चंद्र एसीएमओ, डॉ ओम प्रकाश महासचिव ,डॉ दयासागर आर्य उपाध्यक्ष, डॉ सुनील कुमार सिंह उपाध्यक्ष डॉ के बी एन सिंह उपाध्यक्ष, डॉ सुधीर कुमार उपाध्यक्ष ,डॉ अमरीश सिंह प्रवक्ता बेतिया, डॉ मो सनी अंसारी प्रवक्ता , डॉ एमके मिश्रा कोषाध्यक्ष ,डॉ मिथिलेश चंद्र सिन्हा कोषाध्यक्ष, डॉ विनय कुमार सचिव तिरहुत प्रमंडल। 

इस मौके पर डॉ चेतन जयसवाल, डॉ खुशबू रानी, डा आई हक ,डॉ वीरेंद्र कुमार, डॉक्टर अभिषेक रंजन, डॉ विजय कुमार चौधरी, डॉ सुमित कुमार, डॉ प्रदीप कुमार डॉ राजकिशोर प्रसाद ,डॉ संदीप कुमार राय आदि मौजूद रहे।

मारपीट कर एक लाख दस हज़ार रुपये गाड़ी से निकालने का आरोप लगाया, थाने में मामला दर्ज़

वाल्मीकिनगर : थानांतर्गत चंपापुर चौक के समीप गोरखपुर मंडी जा रहे भागलपुर गांव निवासी कृष्णा कुमार के साथ मारपीट कर गाड़ी से एक लाख दस हज़ार रुपये निकाल लिए जाने का मामला थाने में कृष्णा कुमार के द्वारा दर्ज कराया गया है ।

बगहा वाल्मीकिनगर थानांतर्गत चंपापुर चौक के समीप गोरखपुर मंडी जा रहे भागलपुर गांव निवासी कृष्णा कुमार के साथ मारपीट कर गाड़ी से एक लाख दस हज़ार रुपये निकाल लिए जाने का मामला थाने में कृष्णा कुमार के द्वारा दर्ज कराया गया है। 

थाना को दिए आवेदन में कृष्णा कुमार ने बताया है कि शाम 7 बजे जब गोरखपुर के लिए पिकअप से जा रहा था । सड़क किनारे मकान बनवा रहे राम जी ने मकान जोड़ने के वास्ते सीमेंट का मसाला सड़क पर ही बनवाया था जिसपर मेरी गाड़ी का चक्का चढ़ गया जिससे रामजी साह और उसके परिजनों ने गाड़ी रोक कर गाड़ी का शीशा तोड़ दिए और मेरे साथ मारपीट किए। इसी क्रम में मेरे गाड़ी से एक लाख दस हज़ार रुपये निकाल लिए । मेरे ड्राइवर का हाथ पर भी मारा गया है। 

थानाध्यक्ष विजय राव ने बताया कि मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

मारपीट और दुकान के गल्ले से पैसा चुरान के ममालें में प्राथमिकी दर्ज

वाल्मीकि नगर : वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के शिवनाहा गांव निवासी इंद्रजीत साह ने वाल्मीकि नगर थाना में मारपीट व दुकान में रखे गल्ले में से पैसा चोरी करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। 

प्राथमिकी संख्या 48/23 में कहा गया है कि पूर्व की दुश्मनी को लेकर कृष्णा तुरहा, शिवपूजन तुरहा, अखिलेश तुरहा, चंदन तुरहा सभी के पिता रामप्रीत तुरहा ग्राम भागलपुर सोहरिया ने शनिवार की देर शाम पूर्व दुश्मनी को लेकर मेरे चाय,पकौडी के होटल दुकान पर आकर उक्त सभी लोगों ने मेरे साथ गाली-गलौज व मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिए हैं। 

दुकान के अंदर गल्ले में रखे 3 हजार 6 सौ रुपया नगद लेकर चंपत हो गए। तथा जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दी।

इस बाबत पूछे जाने पर वाल्मीकि नगर थाना के थानाध्यक्ष विजय कुमार राव ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के जंगल में लगी भीषण आग, मौके पर वनकर्मी व फायर बिग्रेड की टीम मौके पहुंचकर बुझाई आग

वाल्मीकि : वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के सागवान पेच मट खाना के पास रविवार की शाम टी 2 के जंगल में आग लगने से करीब 1 हैक्टेयर सदाबहार जंगल जल कर नष्ट हो गया। वही दूसरी ओर रविवार की दोपहर बरवा माथी के टी 38 के जंगल में आग लगने से करीब तीन हैक्टेयर सदाबहार जंगल जलकर नष्ट हो गया। 

इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के प्रशिक्षु रेंजर श्रीनिवास नवीन के नेतृत्व में वन कर्मियों और फायर वाचरो के टीम को घटनास्थल पर भेजा गया। जहा वन विभाग के वन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। प्रशिक्षु रेंजर ने बताया कि किसी शरारती तत्वों के लोगों द्वारा इस घटना का अंजाम दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। 

वही ग्रामीणों से अपील है कि ग्रीष्म ऋतु में पत्ते सूखे होते हैं। वन क्षेत्र के अंदर धूमपांन या आग जलाने की कोशिश ना करें। अन्यथा ऐसा करते पाए जाने पर वन्य प्राणी अधिनियम धारा के अंतर्गत मामला दर्ज कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि इस आग लगी में छोटे-छोटे पेड़ पौधे व कीड़े मकोड़े को नुकसान पहुंचा है।