तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से 6 वर्षीय बच्ची की मौत, परिवार मे मचा कोहराम
![]()
बगहा : वाल्मीकिनगर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जिसमे एक 6 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई।
बता दें,वाल्मीकिनगर बगहा मुख्य सड़क मार्ग पर एक बाइक की ठोकर से 6 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। जिससे पुरे क्षेत्र में कोहराम मच गया है। घटना रविवार दोपहर 2 बजे की बताई जा रही है।
सूत्रों की माने तो वाल्मीकिनगर के तरफ से तीव्र गति से आ रही एक बाइक पीपराकुटी निवासी दीपनारायण ठाकुर की 6 वर्षीय पुत्री को पीछे से ठोकर मार दी।
बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि ठोकर लगने से बच्ची सड़क से लगभग 10 फीट दूरी पर जा गिरी। आनन-फानन में ग्रामीणों और आसपास के लोगों ने घायल बच्ची को वाल्मीकिनगर के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां उसका प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए बगहा अनुमंडल अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन इसी क्रम में बच्ची मौत हो गई है।
वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष विजय कुमार राव ने बताया कि आरोपी बाइक चालक को हिरासत में ले लिया है, और अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
Apr 17 2023, 15:00