एसडीपीओ सदर महताब आलम ने बेतिया में दिया योगदान, कही यह बात
![]()
पश्चिम चम्पारण : जिले के बेतिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के पद पर डीएसपी महताब आलम ने अपना योगदान बृहस्पतिवार को पुलिस कार्यालय स्थित कार्यालय में दिया है। योगदान के साथ ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर महताब आलम ने कार्यालय में कार्य कर रहे सभी पुलिस कर्मचारियों से परिचय लिया और कार्य को पूरी निष्ठा और ईमानदारी पूर्वक करने का निर्देश दिया।
वहीं मीडिया से मुलाकात होने पर नवागत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर महताब आलम ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और लम्बित कांडों का त्वरित निष्पादन कर आम जनता को न्याय देना पहली प्राथमिकता होगी। साथ ही झपटा मार गिरोह जो कि गले की चेन और मोबाइल छिनते हैं उनकी पूरी विवरण तैयार कर उनपर रोकथाम लगाने का प्रयास किया जाएगा। किसी भी हालत में कानून व्यवस्था से कोई भी समझौता किसी भी व्यक्ति से नहीं किया जाएगा।
कहा कि बिहार सरकार के शराबबंदी को पूर्णतः सख्ती के साथ लागू किया जाएगा। शराब पीने, बेचने और भंडारण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। किसी भी असामाजिक तत्वों को विधि व्यवस्था बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा और ऐसा करने वालों पर पुलिस सख्ती के साथ कार्यवाही सुनिश्चित करेगी।
किसी भी कीमत पर दोषी और अपराधी तत्वों को बचने का मौका नहीं दिया जाएगा, परन्तु जो निर्दोष होंगे उन्हें कभी फंसाने का प्रयास भी नहीं किया जाएगा।
वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर ने आम जनता से आह्वान किया कि वो किसी भी सूचना को ससमय मुझे दें ताकि त्वरित रूप से निरोधात्मक और विधि सम्मत कार्यवाही की जा सकें। सूचना देने वाले का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा। खासकर युवा वर्गों से अपील है कि कानून का पालन करें। किसी भी अफवाह में पड़ कर कानून से खिलवाड़ ना करें। साथ ही युवा वर्ग चंद लालच में भटक कर अपराध की दुनिया में जाने से स्वयं को बचाएं और स्वयं तथा अपने परिवार को सुरक्षित रखें।
जनता भयमुक्त होकर अपनी बातों को रख सकती है, उनकी बातों को सुनी जाएगी और जो साक्ष्य और सही होगा उसके साथ विधिसम्मत कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
आपको बता दें कि डीएसपी महताब आलम पटना के मूल निवासी हैं और जिला अनुमंडल बेतिया में उनकी पहली प्रतिनियुक्ति है। बीपीएससी ट्रेनिंग के पश्चात उन्हें एसटीएफ, पटना में प्रतिनियुक्त किया गया था। जहाँ उन्हें अभी 6 माह ही हुए थे कि सरकार ने उन्हें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, बेतिया के लिए प्रतिनियुक्त कर विधि व्यवस्था की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है।
बताते चलें कि निवर्तमान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मुकुल परिमल पांडेय बेतिया में लगभग 3 साल से भी ज्यादा समय तक इस पद पर पदस्थापित रहें थे और उनके समय में कई जघन्य अपराध की घटनाएं हुई, जिसका उद्भेदन अब तक निष्पक्षता पूर्वक नहीं हो सका। उन सभी कांडों का सफल उद्भेदन भी नवागत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर महताब आलम के लिए चुनौतीपूर्ण है।
Apr 17 2023, 13:43