गन्ना उत्पादक किसानों की समस्याओं को लेकर गन्ना उत्पादक किसान महासभा आंदोलन चलाएगा : वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता
बेतिया : गन्ना उत्पादक किसानों के जन कन्वेंशन को संबोधित करते हुए बिहार राज्य गन्ना उत्पादक किसान महासभा के राज्य अध्यक्ष और सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि मोदी राज कंपनी राज में बदल गया है।समय पर गन्ना निर्धारण नहीं किया जा रहा है, गन्ना तौल और गन्ना रिकवरी में चोरी पर रोक नहीं लगाया जा रहा है , चीनी मिलों द्वारा मनमानी ढंग से गन्ना प्रभेदो को रिजेक्ट किया जा रहा है, क्षेत्रीय विकास परिषद की राशि घटाया जा रहा है, कृषि यंत्रों पर जी एस टी लगाया जा रहा है, इस लुट पर रोक के लिए बिहार राज्य गन्ना उत्पादक किसान महासभा किसानों का बड़ा संगठन बनेगा जो केंद्र, राज्य और चीनी मिलों के लुट पर रोक के लिए बड़ा आंदोलन चलायेगा।
उन्होंने कहा कि मोदी जी 2014 में चुनाव प्रचार के दौरान बेतिया में कहा था कि मेरी सरकार बनेगी तो गन्ना उत्पादक किसानों को उनके उत्पादक का उचित मूल्य मिलेगा और किसानों की आय दोगुनी होगी उनके दुसरे टर्म बितने को है लेकिन किसान बदहाल है। ऐसे में किसानों के सामने संघर्ष के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा है।
बिहार राज्य गन्ना उत्पादक किसान महासभा के जिला संयोजक सुनील कुमार राव ने कहा कि नीतीश कुमार ने कहा था कि पहले यूं पी गन्ना रेट तय करता था अब हमारी सरकार बनी है अब बिहार पहले गन्ना रेट तय करेगा लेकिन इस वर्ष गन्ना रेट ही नही तय हुआ और गन्ना पेराई सत्र भी बंद हो गया। सितंबर में गन्ना उत्पादक किसानों का बिहार राज्य सम्मेलन बेतिया में होगा और उसी में मिलहे लुटेरों के खिलाफ संघर्ष का राज्यव्यापी शंखनाद होगा।
Apr 17 2023, 13:27