एसडीपीओ सदर महताब आलम ने बेतिया में दिया योगदान, कही यह बात

पश्चिम चम्पारण : जिले के बेतिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के पद पर डीएसपी महताब आलम ने अपना योगदान बृहस्पतिवार को पुलिस कार्यालय स्थित कार्यालय में दिया है। योगदान के साथ ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर महताब आलम ने कार्यालय में कार्य कर रहे सभी पुलिस कर्मचारियों से परिचय लिया और कार्य को पूरी निष्ठा और ईमानदारी पूर्वक करने का निर्देश दिया।

वहीं मीडिया से मुलाकात होने पर नवागत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर महताब आलम ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और लम्बित कांडों का त्वरित निष्पादन कर आम जनता को न्याय देना पहली प्राथमिकता होगी। साथ ही झपटा मार गिरोह जो कि गले की चेन और मोबाइल छिनते हैं उनकी पूरी विवरण तैयार कर उनपर रोकथाम लगाने का प्रयास किया जाएगा। किसी भी हालत में कानून व्यवस्था से कोई भी समझौता किसी भी व्यक्ति से नहीं किया जाएगा। 

कहा कि बिहार सरकार के शराबबंदी को पूर्णतः सख्ती के साथ लागू किया जाएगा। शराब पीने, बेचने और भंडारण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। किसी भी असामाजिक तत्वों को विधि व्यवस्था बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा और ऐसा करने वालों पर पुलिस सख्ती के साथ कार्यवाही सुनिश्चित करेगी। 

किसी भी कीमत पर दोषी और अपराधी तत्वों को बचने का मौका नहीं दिया जाएगा, परन्तु जो निर्दोष होंगे उन्हें कभी फंसाने का प्रयास भी नहीं किया जाएगा।

वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर ने आम जनता से आह्वान किया कि वो किसी भी सूचना को ससमय मुझे दें ताकि त्वरित रूप से निरोधात्मक और विधि सम्मत कार्यवाही की जा सकें। सूचना देने वाले का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा। खासकर युवा वर्गों से अपील है कि कानून का पालन करें। किसी भी अफवाह में पड़ कर कानून से खिलवाड़ ना करें। साथ ही युवा वर्ग चंद लालच में भटक कर अपराध की दुनिया में जाने से स्वयं को बचाएं और स्वयं तथा अपने परिवार को सुरक्षित रखें। 

जनता भयमुक्त होकर अपनी बातों को रख सकती है, उनकी बातों को सुनी जाएगी और जो साक्ष्य और सही होगा उसके साथ विधिसम्मत कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

आपको बता दें कि डीएसपी महताब आलम पटना के मूल निवासी हैं और जिला अनुमंडल बेतिया में उनकी पहली प्रतिनियुक्ति है। बीपीएससी ट्रेनिंग के पश्चात उन्हें एसटीएफ, पटना में प्रतिनियुक्त किया गया था। जहाँ उन्हें अभी 6 माह ही हुए थे कि सरकार ने उन्हें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, बेतिया के लिए प्रतिनियुक्त कर विधि व्यवस्था की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। 

बताते चलें कि निवर्तमान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मुकुल परिमल पांडेय बेतिया में लगभग 3 साल से भी ज्यादा समय तक इस पद पर पदस्थापित रहें थे और उनके समय में कई जघन्य अपराध की घटनाएं हुई, जिसका उद्भेदन अब तक निष्पक्षता पूर्वक नहीं हो सका। उन सभी कांडों का सफल उद्भेदन भी नवागत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर महताब आलम के लिए चुनौतीपूर्ण है।

गन्ना उत्पादक किसानों की समस्याओं को लेकर गन्ना उत्पादक किसान महासभा आंदोलन चलाएगा : वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता

बेतिया : गन्ना उत्पादक किसानों के जन कन्वेंशन को संबोधित करते हुए बिहार राज्य गन्ना उत्पादक किसान महासभा के राज्य अध्यक्ष और सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि मोदी राज कंपनी राज में बदल गया है।समय पर गन्ना निर्धारण नहीं किया जा रहा है, गन्ना तौल और गन्ना रिकवरी में चोरी पर रोक नहीं लगाया जा रहा है , चीनी मिलों द्वारा मनमानी ढंग से गन्ना प्रभेदो को रिजेक्ट किया जा रहा है, क्षेत्रीय विकास परिषद की राशि घटाया जा रहा है, कृषि यंत्रों पर जी एस टी लगाया जा रहा है, इस लुट पर रोक के लिए बिहार राज्य गन्ना उत्पादक किसान महासभा किसानों का बड़ा संगठन बनेगा जो केंद्र, राज्य और चीनी मिलों के लुट पर रोक के लिए बड़ा आंदोलन चलायेगा।

उन्होंने कहा कि मोदी जी 2014 में चुनाव प्रचार के दौरान बेतिया में कहा था कि मेरी सरकार बनेगी तो गन्ना उत्पादक किसानों को उनके उत्पादक का उचित मूल्य मिलेगा और किसानों की आय दोगुनी होगी उनके दुसरे टर्म बितने को है लेकिन किसान बदहाल है। ऐसे में किसानों के सामने संघर्ष के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा है।

बिहार राज्य गन्ना उत्पादक किसान महासभा के जिला संयोजक सुनील कुमार राव ने कहा कि नीतीश कुमार ने कहा था कि पहले यूं पी गन्ना रेट तय करता था अब हमारी सरकार बनी है अब बिहार पहले गन्ना रेट तय करेगा लेकिन इस वर्ष गन्ना रेट ही नही तय हुआ और गन्ना पेराई सत्र भी बंद हो गया। सितंबर में गन्ना उत्पादक किसानों का बिहार राज्य सम्मेलन बेतिया में होगा और उसी में मिलहे लुटेरों के खिलाफ संघर्ष का राज्यव्यापी शंखनाद होगा।

भाषा के नई कार्यकारिणी कमेटी गठित, अध्यक्ष बने श्रीकांत दुबे

बेतिया : अपने कार्य स्थल पर चिकित्सक मौजूद रहे और अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। उक्त बातें डा श्रीकांत दुबे, सिविल सर्जन नगर के रेड क्रॉस सोसाइटी में बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ शाखा जिला ईकाई की नई कार्यकारिणी की बैठक में उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कही। 

वही डॉ रमेश चंद्र एसीएमओ ने कहा कि बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ शाखा पश्चिम चंपारण की एक बैठक आयोजित की गई है, जिसमें भाषा की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है और यह कार्यकारिणी जिला में हो रहे सरकारी चिकित्सकों के साथ भेदभाव को दूर करेगी। उनके परेशानी को सुनते एवं समझते हुए समाधान की तलाश करेगी। 

इस कार्यकारिणी में अध्यक्ष सिविल सर्जन पश्चिम चंपारण को बनाया गया। इसमें निम्नलिखित सदस्य बनाए गए हैं। जिसमें कार्यकारिणी अध्यक्ष डॉ रमेश चंद्र एसीएमओ, डॉ ओम प्रकाश महासचिव ,डॉ दयासागर आर्य उपाध्यक्ष, डॉ सुनील कुमार सिंह उपाध्यक्ष डॉ के बी एन सिंह उपाध्यक्ष, डॉ सुधीर कुमार उपाध्यक्ष ,डॉ अमरीश सिंह प्रवक्ता बेतिया, डॉ मो सनी अंसारी प्रवक्ता , डॉ एमके मिश्रा कोषाध्यक्ष ,डॉ मिथिलेश चंद्र सिन्हा कोषाध्यक्ष, डॉ विनय कुमार सचिव तिरहुत प्रमंडल। 

इस मौके पर डॉ चेतन जयसवाल, डॉ खुशबू रानी, डा आई हक ,डॉ वीरेंद्र कुमार, डॉक्टर अभिषेक रंजन, डॉ विजय कुमार चौधरी, डॉ सुमित कुमार, डॉ प्रदीप कुमार डॉ राजकिशोर प्रसाद ,डॉ संदीप कुमार राय आदि मौजूद रहे।

मारपीट कर एक लाख दस हज़ार रुपये गाड़ी से निकालने का आरोप लगाया, थाने में मामला दर्ज़

वाल्मीकिनगर : थानांतर्गत चंपापुर चौक के समीप गोरखपुर मंडी जा रहे भागलपुर गांव निवासी कृष्णा कुमार के साथ मारपीट कर गाड़ी से एक लाख दस हज़ार रुपये निकाल लिए जाने का मामला थाने में कृष्णा कुमार के द्वारा दर्ज कराया गया है ।

बगहा वाल्मीकिनगर थानांतर्गत चंपापुर चौक के समीप गोरखपुर मंडी जा रहे भागलपुर गांव निवासी कृष्णा कुमार के साथ मारपीट कर गाड़ी से एक लाख दस हज़ार रुपये निकाल लिए जाने का मामला थाने में कृष्णा कुमार के द्वारा दर्ज कराया गया है। 

थाना को दिए आवेदन में कृष्णा कुमार ने बताया है कि शाम 7 बजे जब गोरखपुर के लिए पिकअप से जा रहा था । सड़क किनारे मकान बनवा रहे राम जी ने मकान जोड़ने के वास्ते सीमेंट का मसाला सड़क पर ही बनवाया था जिसपर मेरी गाड़ी का चक्का चढ़ गया जिससे रामजी साह और उसके परिजनों ने गाड़ी रोक कर गाड़ी का शीशा तोड़ दिए और मेरे साथ मारपीट किए। इसी क्रम में मेरे गाड़ी से एक लाख दस हज़ार रुपये निकाल लिए । मेरे ड्राइवर का हाथ पर भी मारा गया है। 

थानाध्यक्ष विजय राव ने बताया कि मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

मारपीट और दुकान के गल्ले से पैसा चुरान के ममालें में प्राथमिकी दर्ज

वाल्मीकि नगर : वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के शिवनाहा गांव निवासी इंद्रजीत साह ने वाल्मीकि नगर थाना में मारपीट व दुकान में रखे गल्ले में से पैसा चोरी करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। 

प्राथमिकी संख्या 48/23 में कहा गया है कि पूर्व की दुश्मनी को लेकर कृष्णा तुरहा, शिवपूजन तुरहा, अखिलेश तुरहा, चंदन तुरहा सभी के पिता रामप्रीत तुरहा ग्राम भागलपुर सोहरिया ने शनिवार की देर शाम पूर्व दुश्मनी को लेकर मेरे चाय,पकौडी के होटल दुकान पर आकर उक्त सभी लोगों ने मेरे साथ गाली-गलौज व मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिए हैं। 

दुकान के अंदर गल्ले में रखे 3 हजार 6 सौ रुपया नगद लेकर चंपत हो गए। तथा जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दी।

इस बाबत पूछे जाने पर वाल्मीकि नगर थाना के थानाध्यक्ष विजय कुमार राव ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के जंगल में लगी भीषण आग, मौके पर वनकर्मी व फायर बिग्रेड की टीम मौके पहुंचकर बुझाई आग

वाल्मीकि : वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के सागवान पेच मट खाना के पास रविवार की शाम टी 2 के जंगल में आग लगने से करीब 1 हैक्टेयर सदाबहार जंगल जल कर नष्ट हो गया। वही दूसरी ओर रविवार की दोपहर बरवा माथी के टी 38 के जंगल में आग लगने से करीब तीन हैक्टेयर सदाबहार जंगल जलकर नष्ट हो गया। 

इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के प्रशिक्षु रेंजर श्रीनिवास नवीन के नेतृत्व में वन कर्मियों और फायर वाचरो के टीम को घटनास्थल पर भेजा गया। जहा वन विभाग के वन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। प्रशिक्षु रेंजर ने बताया कि किसी शरारती तत्वों के लोगों द्वारा इस घटना का अंजाम दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। 

वही ग्रामीणों से अपील है कि ग्रीष्म ऋतु में पत्ते सूखे होते हैं। वन क्षेत्र के अंदर धूमपांन या आग जलाने की कोशिश ना करें। अन्यथा ऐसा करते पाए जाने पर वन्य प्राणी अधिनियम धारा के अंतर्गत मामला दर्ज कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि इस आग लगी में छोटे-छोटे पेड़ पौधे व कीड़े मकोड़े को नुकसान पहुंचा है।

एसएसबी और नेपाली एपीएफ ने की वाल्मीकि आश्रम स्थित बॉर्डर क्षेत्र में संयुक्त पेट्रोलिंग

वाल्मीकि : भारत-नेपाल सीमा सुरक्षा में तैनात एसएसबी 21 वी वाहिनी वाल्मीकि आश्रम और एपीएफ वाल्मीकि आश्रम कंपनी के अधिकारी तथा जवानों ने रविवार को संयुक्त रुप से पेट्रोलिंग की। एसएसबी के सहायक कमांडेंट विवेक सिंह हॉगी के नेतृत्व में जवानों और नेपाल एपीएफ के जवानों के द्वारा तमसा नदी,सोनभद्र नदी के किनारे सीमा पर संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग की गई।

नेपाल एपीएफ वाल्मीकि आश्रम के नेतृत्व इस्पेक्टर सुधीर कुमार पांडे ने किया। बताते चलें कि इंडो-नेपाल की सीमा नदी के रास्ते खुली सीमा होने के कारण इसका फायदा असामाजिक तत्वों, शराब तस्कर, वन तस्कर और अपराधी प्रवृत्ति के लोग न उठा सके। इस बातों को ध्यान में रखते हुए और बॉर्डर क्षेत्र में भयमुक्त माहौल को बनाने के लिए यह जॉइंट पेट्रोलिंग समय-समय पर की जाती है। दोनों देश के सीमा सुरक्षा बल के द्वारा सीमा क्षेत्र में नियमित गस्ती की जा रही है। इंडो- नेपाल का खुली सीमा होने के कारण इसका फायदा उठाकर नदी के रास्ते प्रवेश न कर सके। इसलिए सीमा क्षेत्र में पैनी निगाह रखी जा रही है। 

इस संयुक्त पेट्रोलिंग में एसएसबी वाल्मीकि आश्रम सीमा चौकी के ओर से एएसआई सरदार सिंह ,मुख्य आरक्षी पवन कुमार ,मुख्य आरक्षी परमानंद राम ,आरक्षी राजेंद्र पिराई विल्ला, जि. नागभूषण,राजु,लालू,आदि शामिल थे। वही नेपाल एपीएफ की ओर से वाल्मीकि आश्रम के इंस्पेक्टर सुधीर पांडे, चेत नारायण थापा , नागेंद्र अधिकारी,उद्दव सूर्यवंशी,ज्ञान बहादुर गुरुंग, कमल थापा,दुरमेश यादव आदि शामिल थे।

रमजान के पवित्र महीने में हो रही अफ़तार पार्टी।

गौनाहा:- रमजान के पवित्र महीने के अंतिम पखवारे में गौनाहा, माधोपुर, परसा आदि गांवो में लोगों को इफ्तार पार्टी में अफ्तारी कराने का सिलसिला जारी है

।गौनाहा मस्जिदवा टोला में शेख मुस्तफा द्वारा शुक्रवार को दर्जनों लोगों को अफ्तारी करायी गयी।

ऐसे ही गौनाहा मदरसा टोला में शनिवार को शौकत अली ने दर्जनों लोगों को अफ़तारी कराई। जबकि रविवार को साइकिल मिस्त्री करीम मियां द्वारा गौनाहा बाजार में अफ़तारी कराई गई,

जिसमें मुस्लिम धर्म के साथ-साथ हिंदू धर्म के लोगों ने भी अफ़तार पार्टी में शिरकत की।

5 लीटर शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार।

गौनाहा:- बेलसंडी गांव के मुखिया द्वारा की गई छापेमारी में 5 लीटर अवैध देशी चुलाई शराब के साथ शराब कारोबारी मुन्ना राय को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया गया है।

थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की रात्रि में मुन्ना राय के घर पर पुलिस द्वारा छापेमारी की गई जिसमें शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया।

उक्त शराब कारोबारी की तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी।

नगर निगम के 46 में से 15 वार्डों में ही खराब मिले 133 चापाकलों की तत्काल मरम्मती संपन्न: गरिमा


बेतिया। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि दिनों दिन तेज होती गर्मी और जल संरक्षण के उपायों की अनदेखी के प्रभाव से नीचे जाते भूजल के कारण पेयजल की सहज सुलभता बाधित होने को लेकर पूरे नगर निगम क्षेत्र में खराब और अनुपयोगी चापाकलों की मरम्मती का निर्णय लिया गया है। वार्डवार कराए जा रहे सर्वे में अब तक कुल 15 वार्डों में ही 133 चापाकलों को खराब या अनुपयोगी पाकर इनकी मरम्मती तत्काल करा दी गई है।

श्रीमती सिकारिया ने बताया कि अन्य बचे हुए वार्डों में जारी उक्त सर्वेक्षण के साथ ही इनको तत्काल दुरुस्त कर के चालू कर देने के भी निर्देश दिए गए हैं। महापौर ने बताया कि चालू माह के अंत तक में ही सभी खराब मिले सार्वजनिक पेयजल श्रोतों की मरम्मती करा दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि मई जून की अपेक्षाकृत और तेज गर्मी शुरू होने से पहले ही यह कार्य पूरा कर लिए जाने का आदेश दिए गए हैं।

महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि आधे आधे क्षेत्र में इसके सर्वेक्षण की नगर निगम के दोनों अभियंतागण को सौंपी गई जिम्मेदारी पर अमल जारी है। अभियंता सुजय सुमन वार्ड एक से 23 और मनीष कुमार वार्ड 24 से 46वार्डों में दलबल सहित वार्डवार जांच का अभियान चला रहे हैं। दोनों के स्तर से सौंपी गई

अब तक वार्ड संख्या 1 से 9, 27, 28, 29, 32, 33, 34 कुल मात्र पंद्रह वार्डों के ही कुल 133 चापाकलों को अब तक खराब पाकर मरम्मती कर दी गई है। श्रीमती सिकारिया ने बताया कि नगर विकास एवम आवास विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर जनहित की इस बड़ी समस्या का निदान युद्ध स्तर पर करने का आदेश नगर आयुक्त शंभू कुमार के द्वारा जारी किया गया है।