मारपीट और दुकान के गल्ले से पैसा चुरान के ममालें में प्राथमिकी दर्ज
वाल्मीकि नगर : वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के शिवनाहा गांव निवासी इंद्रजीत साह ने वाल्मीकि नगर थाना में मारपीट व दुकान में रखे गल्ले में से पैसा चोरी करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
प्राथमिकी संख्या 48/23 में कहा गया है कि पूर्व की दुश्मनी को लेकर कृष्णा तुरहा, शिवपूजन तुरहा, अखिलेश तुरहा, चंदन तुरहा सभी के पिता रामप्रीत तुरहा ग्राम भागलपुर सोहरिया ने शनिवार की देर शाम पूर्व दुश्मनी को लेकर मेरे चाय,पकौडी के होटल दुकान पर आकर उक्त सभी लोगों ने मेरे साथ गाली-गलौज व मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिए हैं।
दुकान के अंदर गल्ले में रखे 3 हजार 6 सौ रुपया नगद लेकर चंपत हो गए। तथा जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दी।
इस बाबत पूछे जाने पर वाल्मीकि नगर थाना के थानाध्यक्ष विजय कुमार राव ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
Apr 17 2023, 13:09