वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के जंगल में लगी भीषण आग, मौके पर वनकर्मी व फायर बिग्रेड की टीम मौके पहुंचकर बुझाई आग

वाल्मीकि : वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के सागवान पेच मट खाना के पास रविवार की शाम टी 2 के जंगल में आग लगने से करीब 1 हैक्टेयर सदाबहार जंगल जल कर नष्ट हो गया। वही दूसरी ओर रविवार की दोपहर बरवा माथी के टी 38 के जंगल में आग लगने से करीब तीन हैक्टेयर सदाबहार जंगल जलकर नष्ट हो गया। 

इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के प्रशिक्षु रेंजर श्रीनिवास नवीन के नेतृत्व में वन कर्मियों और फायर वाचरो के टीम को घटनास्थल पर भेजा गया। जहा वन विभाग के वन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। प्रशिक्षु रेंजर ने बताया कि किसी शरारती तत्वों के लोगों द्वारा इस घटना का अंजाम दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। 

वही ग्रामीणों से अपील है कि ग्रीष्म ऋतु में पत्ते सूखे होते हैं। वन क्षेत्र के अंदर धूमपांन या आग जलाने की कोशिश ना करें। अन्यथा ऐसा करते पाए जाने पर वन्य प्राणी अधिनियम धारा के अंतर्गत मामला दर्ज कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि इस आग लगी में छोटे-छोटे पेड़ पौधे व कीड़े मकोड़े को नुकसान पहुंचा है।

एसएसबी और नेपाली एपीएफ ने की वाल्मीकि आश्रम स्थित बॉर्डर क्षेत्र में संयुक्त पेट्रोलिंग

वाल्मीकि : भारत-नेपाल सीमा सुरक्षा में तैनात एसएसबी 21 वी वाहिनी वाल्मीकि आश्रम और एपीएफ वाल्मीकि आश्रम कंपनी के अधिकारी तथा जवानों ने रविवार को संयुक्त रुप से पेट्रोलिंग की। एसएसबी के सहायक कमांडेंट विवेक सिंह हॉगी के नेतृत्व में जवानों और नेपाल एपीएफ के जवानों के द्वारा तमसा नदी,सोनभद्र नदी के किनारे सीमा पर संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग की गई।

नेपाल एपीएफ वाल्मीकि आश्रम के नेतृत्व इस्पेक्टर सुधीर कुमार पांडे ने किया। बताते चलें कि इंडो-नेपाल की सीमा नदी के रास्ते खुली सीमा होने के कारण इसका फायदा असामाजिक तत्वों, शराब तस्कर, वन तस्कर और अपराधी प्रवृत्ति के लोग न उठा सके। इस बातों को ध्यान में रखते हुए और बॉर्डर क्षेत्र में भयमुक्त माहौल को बनाने के लिए यह जॉइंट पेट्रोलिंग समय-समय पर की जाती है। दोनों देश के सीमा सुरक्षा बल के द्वारा सीमा क्षेत्र में नियमित गस्ती की जा रही है। इंडो- नेपाल का खुली सीमा होने के कारण इसका फायदा उठाकर नदी के रास्ते प्रवेश न कर सके। इसलिए सीमा क्षेत्र में पैनी निगाह रखी जा रही है। 

इस संयुक्त पेट्रोलिंग में एसएसबी वाल्मीकि आश्रम सीमा चौकी के ओर से एएसआई सरदार सिंह ,मुख्य आरक्षी पवन कुमार ,मुख्य आरक्षी परमानंद राम ,आरक्षी राजेंद्र पिराई विल्ला, जि. नागभूषण,राजु,लालू,आदि शामिल थे। वही नेपाल एपीएफ की ओर से वाल्मीकि आश्रम के इंस्पेक्टर सुधीर पांडे, चेत नारायण थापा , नागेंद्र अधिकारी,उद्दव सूर्यवंशी,ज्ञान बहादुर गुरुंग, कमल थापा,दुरमेश यादव आदि शामिल थे।

रमजान के पवित्र महीने में हो रही अफ़तार पार्टी।

गौनाहा:- रमजान के पवित्र महीने के अंतिम पखवारे में गौनाहा, माधोपुर, परसा आदि गांवो में लोगों को इफ्तार पार्टी में अफ्तारी कराने का सिलसिला जारी है

।गौनाहा मस्जिदवा टोला में शेख मुस्तफा द्वारा शुक्रवार को दर्जनों लोगों को अफ्तारी करायी गयी।

ऐसे ही गौनाहा मदरसा टोला में शनिवार को शौकत अली ने दर्जनों लोगों को अफ़तारी कराई। जबकि रविवार को साइकिल मिस्त्री करीम मियां द्वारा गौनाहा बाजार में अफ़तारी कराई गई,

जिसमें मुस्लिम धर्म के साथ-साथ हिंदू धर्म के लोगों ने भी अफ़तार पार्टी में शिरकत की।

5 लीटर शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार।

गौनाहा:- बेलसंडी गांव के मुखिया द्वारा की गई छापेमारी में 5 लीटर अवैध देशी चुलाई शराब के साथ शराब कारोबारी मुन्ना राय को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया गया है।

थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की रात्रि में मुन्ना राय के घर पर पुलिस द्वारा छापेमारी की गई जिसमें शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया।

उक्त शराब कारोबारी की तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी।

नगर निगम के 46 में से 15 वार्डों में ही खराब मिले 133 चापाकलों की तत्काल मरम्मती संपन्न: गरिमा


बेतिया। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि दिनों दिन तेज होती गर्मी और जल संरक्षण के उपायों की अनदेखी के प्रभाव से नीचे जाते भूजल के कारण पेयजल की सहज सुलभता बाधित होने को लेकर पूरे नगर निगम क्षेत्र में खराब और अनुपयोगी चापाकलों की मरम्मती का निर्णय लिया गया है। वार्डवार कराए जा रहे सर्वे में अब तक कुल 15 वार्डों में ही 133 चापाकलों को खराब या अनुपयोगी पाकर इनकी मरम्मती तत्काल करा दी गई है।

श्रीमती सिकारिया ने बताया कि अन्य बचे हुए वार्डों में जारी उक्त सर्वेक्षण के साथ ही इनको तत्काल दुरुस्त कर के चालू कर देने के भी निर्देश दिए गए हैं। महापौर ने बताया कि चालू माह के अंत तक में ही सभी खराब मिले सार्वजनिक पेयजल श्रोतों की मरम्मती करा दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि मई जून की अपेक्षाकृत और तेज गर्मी शुरू होने से पहले ही यह कार्य पूरा कर लिए जाने का आदेश दिए गए हैं।

महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि आधे आधे क्षेत्र में इसके सर्वेक्षण की नगर निगम के दोनों अभियंतागण को सौंपी गई जिम्मेदारी पर अमल जारी है। अभियंता सुजय सुमन वार्ड एक से 23 और मनीष कुमार वार्ड 24 से 46वार्डों में दलबल सहित वार्डवार जांच का अभियान चला रहे हैं। दोनों के स्तर से सौंपी गई

अब तक वार्ड संख्या 1 से 9, 27, 28, 29, 32, 33, 34 कुल मात्र पंद्रह वार्डों के ही कुल 133 चापाकलों को अब तक खराब पाकर मरम्मती कर दी गई है। श्रीमती सिकारिया ने बताया कि नगर विकास एवम आवास विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर जनहित की इस बड़ी समस्या का निदान युद्ध स्तर पर करने का आदेश नगर आयुक्त शंभू कुमार के द्वारा जारी किया गया है।

बेतिया: पूर्व उपमुख्यमंत्री और सांसद तथा मुखिया ने हरी झंडी दिखाकर किया कचरा संग्रह रथ को रवाना

बेतिया: मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के बखरिया पंचायत भवन में बिहार की पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी और भाजपा सांसद डॉ संजय जायसवाल बखरिया मुखिया कमलपति देवी समाजसेवी एकबाली राम ने संयुक्त रूप से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच फीता काटकर तथा हरी झंडी दिखाकर कचरा संग्रह रथ को रवाना किया।

बखरिया पंचायत भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि स्वच्छ रहे स्वस्थ रहे और प्रसन्न रहे।क्योंकि स्वच्छता में ही ईश्वर का वास होता है।वहीं सांसद डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज का सपना भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सफल हो रहा है।स्वच्छता में मानव निरोग और स्वस्थ रहता है।

बीमारियों से बचाव होता है।उन्होंने बखरिया पंचायत वासियों से स्वच्छता अभियान को सफल बनाने की अपील की।मुखिया कमलपति देवी ने पंचायत वासियों से अपील किया कि निले और हरे डस्टविन में गिला और सूखा कचरा इकट्ठा करे।प्रत्येक दिन सुबह में उस कचरे को ले जाने वाले घर घर जाएंगे।

इस अवसर पर समाजसेवी मुखिया पति एकबाली राम ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।इसके पूर्व मुखिया कमलपति देवी ने शॉल ओढ़ाकर पूर्व उपमुख्यमंत्री और सांसद को सम्मानित किया।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ट भाजपा नेता भिखारी सिंह ने किया।इस अवसर पर अमित चौबे, मन्नु बाबू कुशवाहा, कामेश्वर सिंह, प्रखण्ड अध्यक्ष समाजसेवी निक्कू प्रसाद वार्ड सदस्य संघ नगीना यादव,उमाशंकर साह, अनिता देवी, रंजू देवी, रमावती देवी, अजय साह, काजल देवी, बिन्दा देवी, महरून नेशा,श्रीकिशुन मांझी,बनारसी देवी,शमसाद हुसैन, विकास राम,बीसीओ मधुसूदन कुमार,पंचायत सचिव विनोद राय, सुरक्षा पर्यवेक्षक अखिलेश कुमार, विकास कुमार पाण्डेय संदीप पटेल चंदन प्रसाद वीरेश कुमार अनिल प्रसाद अमर देव प्रसाद आदि लोग उपस्थित थे।

बेतिया: भ्रमण और जंगल सफारी के दौरान तेंदुआ और भालुओं के झुंड देख सैलानी हुए रोमांचित

बेतिया: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व का भ्रमण करने आए पर्यटक उस समय रोमांच से भर गए जब जंगल सफारी के दौरान उनके सामने भालुओं का झुंड आ गया। इतना ही नहीं पटना से वाल्मीकिनगर जा रहे पर्यटकों की तो उस समय घिग्घी बंध गई जब उनके गाड़ी के सामने से तेंदुआ मटरगस्ती करते निकल गया। बतादें प्रोजेक्ट टाइगर अपना 50 वां स्थापना दिवस मना रहा है। 

वीटीआर वन क्षेत्र में भी वन्य जीवों के संरक्षण और संवर्धन को लेकर वनकर्मियों और एसएसबी समेत आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी बीच वीटीआर के भ्रमण पर आए पर्यटकों को जंगल सफारी के दौरान कुछ ऐसा दिखा की उनके भ्रमण का मकसद पूरा हो गया। दरअसल जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों को एक साथ भालुओं का पूरा परिवार अठखेलियां करते दिखा, जिसे देख पर्यटक रोमांच से भर गए।

बतातें चलें की वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में पर्यटक इसके खूबसूरती का दीदार करने तो पहुंचते ही हैं लेकिन उनका मुख्य मकसद जंगल सफारी के दौरान वन्य जीवों का सामने से खुली आंख से दीदार करना रहता है। जब उन्हें सफारी के दौरान जंगली जीवों से आमना सामना होता है तो उनके वीटीआर घूमने का उद्देश्य पूरा हो जाता है और पर्यटक रोमांच से भर जाते हैं। बतादें,

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से दो तस्वीरें आई हैं जिसे देख पर्यटकों के रोमांच का अंदाजा सहज लगाया जा सकता है। 

दरअसल बगहा – वाल्मीकिनगर मुख्य पथ पर वीटीआर भ्रमण के लिए जाते समय रात्रि में पर्यटकों की गाड़ी के सामने अचानक तेंदुआ आ गया जिसको पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। इसके बाद दूसरी घटना अन्य दूसरे पर्यटकों के साथ घटी जब उनके जंगल सफारी के वक्त भालुओं का झुंड एक साथ उनके जंगल सफारी गाड़ी के सामने आ गया।

वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के रेंजर अवधेश कुमार सिंह ने बताया की देश विदेश से पर्यटक जल,जंगल पहाड़ का लुफ्त उठाने पहुंचते हैं लेकिन उनकी सबसे बड़ी ख्वाहिश होती है की जंगल सफारी के दरम्यान उन्हें सामने से वन्य जीव दिखाई दें। 

अधिकांश पर्यटक बाघ और तेंदुआ देखने के लिए लालायित रहते हैं। इसके अलावा उन्हें हिरन,जंगली सुअर, मोर और गौर यानी जंगली भैंसों का झुंड तो आसानी से दिख ही जाता है। जिसे देख पर्यटक भी खुद को कहने से नहीं रोक पाते की मुस्कुराइए आप वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में हैं।

लौरिया: प्रशिक्षु आइ एस शिवाक्षी दीक्षित ने लिया अंचल का प्रभार

लौरिया, बेतिया: प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचल कार्यालय में प्रशिक्षु आइ एस शिवाक्षी दीक्षित ने अंचलाधिकारी का प्रभार लिया |

इस मौके पर उन्होंने बताया कि अंचल कार्यालय में दाखील खारीज को अप टु डेट किया जायेगा |अब दाखिल खारीज के लिये लोगों को अंचल के चक्कर नही लगाने पडेंगे |उन्होंने बताया कि लेट लतीफ करने वाले कर्मीयो की खैर नही होगी |

सभी कार्य समय से होंगे |कर्मचारियों को भी कार्यालय में बैठने होंगे |मौके पर निवर्तमान सिओ शशिरंजन कुमार भी उपस्थित रहे |

बेतिया: प्रखंड के जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी द्वारा भावना और निशांत को किया गया सम्मानित

लौरिया, बेतिया: प्रखंड कार्यालय के विशेष सभागार में बिहार टॉपर में तीसरे स्थान पाने वाली भावना झा और प्रखंड टौपर निशांत को सम्मानित किया गया। प्रशिक्षु आईएएस सुश्री शिवाक्षी दीक्षित, प्रखंड प्रमुख शंभु तिवारी, बीडीओ आदित्य दीक्षित, सीओ शशिरंजन कुमार व बीपीआर ओ सुश्री सोनाली कुमारी ने संयुक्त रूप से कप किताब व शॉल ओढ़ाकर संयुक्त रूप से उसे सम्मानित किया।

सम्मान समारोह में सुश्री दीक्षित ने कहा की बिटिया भी किसी क्षेत्र में कम नहीं है। इनको भरपूर प्यार व सम्मान दे।आज भावना ने छोटे से गांव में रहकर सीमीत संसाधन में पढ़कर बिहार प्रदेश का मान व सम्मान बढाया है। साथ ही अपने माता-पिता और गांव को भी सम्मानित किया है। आज के परिवेश में बिटीया भी पढ़ाई के क्षेत्र में अपना नाम रौशन कर रही है। इन्हें मौका दे आगे बढ़ने का पढ़ने का। वहीं भावना को शुभकामनाएं देते हुए हरसंभव सहयोग देने की बात कही।

वहीं प्रखंड प्रमुख शंभु तिवारी ने कहा की प्रतिभा जगह का मोहताज नहीं होती है आज भी ग्रामीण परिवेश मे बच्चो को शिक्षा ग्रहण करते समय कठिनाई होती है। परंतु भावना और निशांत ने अपने मेहनत और सच्चे लग्न से अपनी स्थान बिहार टॉप और प्रखंड टौप में बनाया यह सम्मान की बात है। वहीं सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।

 मौके पर मुखिया संजय पाठक, मो सुलेमान, सुरेन्द्र राम, सुमन ठाकुर, कन्हैया कुशवाहा, लालमोहन प्रसाद, करणराज पासवान, मनोज राम, सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।

बेतिया: प्रशिक्षु आईएएस ने सुना जमीनी विवाद, संयुक्त जनता दरबार में सुनी फरियाद

 

लौरिया, बेतिया: प्रत्येक शनिवार को लगने वाले संयुक्त जनता दरबार का अयोजन स्थानीय थाना परिसर में नवागत प्रशिक्षु आईएएस सह अंचल अधिकारी शिवाक्षी दीक्षित और थानाध्यक्ष कैलाश कुमार की अध्यक्षता में की गई । 

जहा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के भूमि संबंधित मामलों की सुनवाई संयुक्त रूप से किया गया। इस आशय की जानकारी देते हुए अंचल अधिकारी सुश्री दीक्षित ने बताया कि आज के जनता दरबार में उपस्थित भूमि विवाद से पीड़ित जनता की फरियाद सुनी गई जिसमे पूर्व से प्राप्त तीन आवेदनों का दोनो पक्षों की रजामंदी से निपटारा किया गया।

 जिसमें लौरिया के दिलीप कुमार यादव और धूप यादव के बीच , मठिया गांव निवासी प्रवेश साह और कृष्णा राम के बीच के विवाद तथा ग्राम बसवारिया निवासी अजीमुल्लाह और रहमान खान एवम हशमुल्लाह खान के बीच उत्पन्न जमीनी विवाद का निपटारा किया गया।

वही आज भूमि विवाद से संबंधित चार नए आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमे सुदीश ठाकुर और जगदीश ठाकुर ग्राम ठाकुर टोला , राम भागवत शर्मा और मिठू सहनी ग्राम तेलपुर, विजय कुमार द्विवेदी और अरुण द्विवेदी ग्राम रमौली तथा हरिशंकर पांडेय एवम नागेश्वर और सुगन यादव ग्राम मठिया सभी थाना लौरिया के बीच उत्पन्न भूमि विवाद से संबंधित आवेदन प्राप्त हुआ है नोटिस देकर दोनो पक्षों को अगले जनता दरबार में उपस्थित कराते हुए मामलों को बारीकी से सुना जायेगा । साथ ही नोटिस प्राप्त कर अनुपस्थित रहने वाले के विरुद्ध करवाई की जाएगी।