एसएसबी और नेपाली एपीएफ ने की वाल्मीकि आश्रम स्थित बॉर्डर क्षेत्र में संयुक्त पेट्रोलिंग
वाल्मीकि : भारत-नेपाल सीमा सुरक्षा में तैनात एसएसबी 21 वी वाहिनी वाल्मीकि आश्रम और एपीएफ वाल्मीकि आश्रम कंपनी के अधिकारी तथा जवानों ने रविवार को संयुक्त रुप से पेट्रोलिंग की। एसएसबी के सहायक कमांडेंट विवेक सिंह हॉगी के नेतृत्व में जवानों और नेपाल एपीएफ के जवानों के द्वारा तमसा नदी,सोनभद्र नदी के किनारे सीमा पर संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग की गई।
नेपाल एपीएफ वाल्मीकि आश्रम के नेतृत्व इस्पेक्टर सुधीर कुमार पांडे ने किया। बताते चलें कि इंडो-नेपाल की सीमा नदी के रास्ते खुली सीमा होने के कारण इसका फायदा असामाजिक तत्वों, शराब तस्कर, वन तस्कर और अपराधी प्रवृत्ति के लोग न उठा सके। इस बातों को ध्यान में रखते हुए और बॉर्डर क्षेत्र में भयमुक्त माहौल को बनाने के लिए यह जॉइंट पेट्रोलिंग समय-समय पर की जाती है। दोनों देश के सीमा सुरक्षा बल के द्वारा सीमा क्षेत्र में नियमित गस्ती की जा रही है। इंडो- नेपाल का खुली सीमा होने के कारण इसका फायदा उठाकर नदी के रास्ते प्रवेश न कर सके। इसलिए सीमा क्षेत्र में पैनी निगाह रखी जा रही है।
इस संयुक्त पेट्रोलिंग में एसएसबी वाल्मीकि आश्रम सीमा चौकी के ओर से एएसआई सरदार सिंह ,मुख्य आरक्षी पवन कुमार ,मुख्य आरक्षी परमानंद राम ,आरक्षी राजेंद्र पिराई विल्ला, जि. नागभूषण,राजु,लालू,आदि शामिल थे। वही नेपाल एपीएफ की ओर से वाल्मीकि आश्रम के इंस्पेक्टर सुधीर पांडे, चेत नारायण थापा , नागेंद्र अधिकारी,उद्दव सूर्यवंशी,ज्ञान बहादुर गुरुंग, कमल थापा,दुरमेश यादव आदि शामिल थे।
Apr 17 2023, 09:58