मानगो में बाबा भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई ।


भारत के संविधान के निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती एमजीएम मेडिकल कॉलेज के गोल चक्कर के समीप स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समीप धूमधाम से मनाई गई । मौके में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के प्रवक्ता कुणाल सारंगी एवं झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के संयोजक विकास सिंह मुख्य रूप से उपस्थित हुए ।

 सर्वप्रथम बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के चारों ओर साफ सफाई की गई इसके बाद अंबेडकर जी की प्रतिमा को दूध दही, शहद और गंगाजल से शाही स्नान कराया गया । 

उपस्थित सभी लोगों ने बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा में माल्यार्पण कर धूप बत्ती जला कर श्रद्धा सुमन समर्पित किया ।मौके में उपस्थित कुणाल सारंगी और विकास सिंह ने उनके जीवनी में प्रकाश डालते हुए कहा भारत के मजबूत संविधान के कारण ही आज भारत विश्व गुरु बन गया है। भारत का संविधान बहुत ही मजबूत और सटीक है जो भारत में रहने वाले लोगों को स्वावलंबी और मजबूत बनाने का कार्य करता है । 

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुणाल सारंगी, विकास सिंह विमल बैठा, प्रोफेसर यू पी सिंह, अमरिंदर पासवान, गणेश दास, लक्ष्मण सिंह,उदय कांत चौधरी, छोटेलाल सिंह, मनोज ओझा, राहुल यादव,दुर्गा दत्ता ,संदीप शर्मा, महेश सिंह, पंकज सुमन शर्मा ,मधु सिन्हा ,अजय लोहार, राकेश मंडल, शंकर बनर्जी, प्रमोद मालाकार, राजा सिंह,शिव साव, शंकर दत्ता, विजय सोए, विष्णु प्रमाणिक सहित सैकड़ों लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया।

पूर्वी सिंहभूम जिला के डुमरिया में दो बैंककर्मी से हुई लूट, जांच में जुटी पुलिस




पूर्वी सिंहभूम जिला के डुमरिया थाना क्षेत्र के दामदी गांव के पास निजी बैंक कर्मी से लूट का मामला सामने आया है. 

दामदी मुख्य सड़क पर चार अज्ञात बदमाशों ने बैंककर्मी इचागढ़ निवासी गोपीनाथ गोप और मुसाबनी निवासी प्राण चंद्र महतो से हथियार के बल पर लूट की घटना को अंंजाम दिया. 

अपराधी उनके पास से 50955 रूपये समेत दो टेबलेट और एक बायोमैट्रिक मशीन के साथ कंपनी द्वारा दी गई बैग लूटकर भाग निकले. 

मामले को लेकर थाना में शिकायत दर्ज की गई है. थाना प्रभारी संजीवन उरांव ने बताया कि बैंककर्मियों की बात कुछ संदिग्ध लग रही है. पुलिस जांच में जुटी है.

जमशेदपुर के घाघीडीह सेंट्रल जेल पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की भाजपा नेता अभय सिंह से मुलकात।


 बताया जा रहा हैं की कदमा के शास्त्री नगर में दो गुटों के हुए हिंसा के मामले में भाजपा नेता अभय सिंह आरोपी हैं,और घाघीडीह सेन्ट्रल जेल में बंद हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने आज उनसे मिलने पहुंचे।

वहीं केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने मिडिया से बात करते हुए कहा की छोटी से घटना को प्रसाशन ने विकराल रूप बनाया,जो प्रसाशन ने किया हैं वह पॉलिटिकल मोटिवेट है कहीं न कहीं यह राजनीतिक दबाव के कारण यह घटना को अंजाम दिया गया है, कई ऐसे लोग हैं जो दूर-दूर तक इस घटना में नहीं है ऐसे लोगो को भी गिरफ्तार किया गया है, प्रशासन को निष्पक्ष होकर के काम करना चाहिए किसी के दबाव में काम नहीं करना चाहिए, इस घटना का मैं कड़ी निंदा करता हूं,पूरी घटना का निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए।

जमशेदपुर: पूर्व मंत्री आजसू नेता रामचंद्र सहिस के नेतृत्व में निकला आजसू न्याय यात्रा

जमशेदपुर: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आजसू पार्टी ने गुरुवार को जमशेदपुर में पैदल न्याय मार्च निकाला। यह न्याय मार्च आम बागान से शुरू हुआ और साकची के डीसी ऑफिस तक पहुंचा।

पैदल मार्च में आजसू पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। पदाधिकारी और कार्यकर्ता हाथों में पोस्टर लिए हुए थे। इसमें झारखंड सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई थी। यही नहीं कार्यकर्ता नारा भी लगा रहे थे।

यह पैदल न्याय मार्च प्रदेश के पूर्व मंत्री आजसू नेता रामचंद्र सहिस के नेतृत्व में निकला। डीसी ऑफिस में एक ज्ञापन भी सौंपा गया। इस मौके पर रामचंद्र सहिस ने कहा कि वर्तमान सरकार ने वादा किया था कि जब महागठबंधन की सरकार बनेगी तो लोगों को रोजगार दिया जाएगा। लेकिन, सरकार ने अभी तक वादा नहीं पूरा किया।

वादा किया गया था कि पिछड़ा वर्ग को न्याय दिया जाएगा। पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण दिया जाएगा। लेकिन, अभी तक सरकार अपने वादे पर खरी नहीं उतरी है। कहा कि यह न्याय मार्ग जनता को संदेश देने और आगाह करने के लिए निकाला गया है।

ब्रेकिंग,रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन के रांची सहित विभिन्न 20 ठिकानों पर ईडी ने की छापेमारी,सेना के लिए जमीन खरीद में हुई हेर- फेर से जुड़े मामल

जमशेदपुर: रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन के ठिकाने पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम छापेमारी कर रही है. इसके अलावा ईडी की टीम कई अंचल अधिकारी और जमीन कारोबारियों के यहां भी छापेमारी कर रही है. आईएएस छवि रंजन वर्तमान में समाज कल्याण विभाग में निदेशक के पद पर पदस्थापित हैं.

रांची, जमशेदपुर, सिमडेगा, हजारीबाग, कोलकाता, गोपालगंज में ईडी की टीम ने एक साथ दबिश दी है

पूरा मामला जमीन के हेर फेर से जुड़ा है. इसी मामले में रेड शुरू की गई है. सेना जमीन खरीद में फर्जीवाडा के मामले में ईडी मनी लाउंड्रिंग के पहलूओं पर भी जांच कर रही है. सेना से मिले दस्तावेजों के मुताबिक, जमीन की खरीद बिक्री में बड़ी गड़बड़ी की पुष्टि भी हुई है.

 ईडी इस मामले में तत्कालीन डिप्टी रजिस्ट्रार वैभव मणि त्रिपाठी और घासीराम पिंगुआ से पूछताछ कर चुकी है. रांची के बरियातू थाने में नगर निगम के बयान पर दर्ज एफआईआर के आधार पर ईडी ने करमटोली में सेना की 4.55 एकड़ जमीन के गलत तरीके से बेचे जाने के मामले में ईसीआईआर दर्ज की थी

इसी क्रम में जमशेदपुर जिला के कदमा थाना अंतर्गत मिलकीत होटल के बगल में लोंगिया एनक्लेव में रांची के पूर्व उपायुक्त रहे छवि रंजन के फ्लैट में ईडी की रेड चल रही है। जमशेदपुर में छवि रंजन के पिता आर डी पंडित के घर में सुबह 6:30 बजे ईडी की टीम पहुंची। वहीं छवि रंजन के पिता एक महीना पहले ही मकान के बाहर कहीं गए हुए हैं जहां उसके आदित्यपुर स्थित से उनके करीबी आकर घर का दरवाजा खोला। 

 जिसके बाद 8:30 बजे से इन्हीं की छापेमारी शुरू हुई जो लगातार अभी तक जारी है। वहीं बता दें कि रांची के 20 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है।

ब्रेकिंग,रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन के जमशेदपुर घर पर ईडी छापेमारी,रांची के अन्य 20 ठिकाने पर भी चल रही है छापेमारी

जमशेदपुर: कदमा थाना अंतर्गत मिलकीत होटल के बगल में लोंगिया एनक्लेव में रांची के पूर्व उपायुक्त रहे छवि रंजन के फ्लैट में ईडी की रेड चल रही है। जमशेदपुर में छवि रंजन के पिता आर डी पंडित के घर में सुबह 6:30 बजे ईडी की टीम पहुंची। वहीं छवि रंजन के पिता एक महीना पहले ही मकान के बाहर कहीं गए हुए हैं जहां उसके आदित्यपुर स्थित से उनके करीबी आकर घर का दरवाजा खोला। 

 जिसके बाद 8:30 बजे से इन्हीं की छापेमारी शुरू हुई जो लगातार अभी तक जारी है। वहीं बता दें कि रांची के 20 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है।

हिंसा के मामले में अधिवक्ता चंदन चौबे को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने पर अधिवक्ताओं ने कोर्ट में किया हंगामा


जमशेदपुर: पुलिस द्वारा कदमा शास्त्री नगर में हुए हिंसा के मामले में अधिवक्ता चंदन चौबे को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने का मामला गरमा गया है. चंदन चौबे की गिरफ्तारी और उसे हथकड़ी लगाकर जेल भेजने के खिलाफ बुधवार की सुबह अधिवक्ताओं ने कोर्ट में हंगामा किया और कामकाज को भी बाधित कर दिया.

जमशेदपुर कल यानी 11 अप्रैल को अधिवक्ता चंदन चौबे को पुलिस ने गिरफ्तार कर हाथों में हथकड़ी लगा कर जेल भेज दिया था।

 जिसके विरोध में आज जमशेदपुर कोर्ट के अधिवक्ताओं ने कोर्ट कार्य से अपने को दूर रखा है, और साथ ही अनिश्चित काल के लिए हड़ताल की घोषणा के है, साथ ही पुलिस के इस कार्यशैली का विरोध कर रहे है, अधिवक्ताओं का कहना अधिवक्ता को हथकड़ी नही लगाना था, अधिवक्ता चंदन कुमार एस एस पी से दंगाइयों पर करवाई की मांग को लेकर उनसे मिलने गए थे।

जिसके बाद अधिवक्ता चंदन को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, इतना ही नही अधिवक्ता चंदन को हथकड़ी लगे गई, जो की नियम के विरुद्ध है, किसी भी अधिवक्ता को हथकड़ी नही लगाने का आदेश कोर्ट द्वारा पूर्व में ही दिया गया है, उसके बावजूद पुलिस अधिवक्ता चंदन को कैसे हथकड़ी लगा कर जेल भेजा, इसी के विरोध में आज कोर्ट के सभी अधिवक्ता अनिश्चित काल के लिए हड़ताल पर चले गए है, और कोर्ट परिसर में पुलिस के विरोध में जमकर नारेबाजी कर रहे है।

 साथ ही अधिवक्ता का मानना है कि नाजायज ढंग से चंदन कुमार को फंसाया गया है, वे दंगाइयों पर करवाई की मांग को लेकर एस एस पी से मिलने गए थे उन्ही को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

वहीं आरोपी वकील ने खुद कैमरा में कहा कि मुझे ज्ञापन लिखने के लिए बुलाया गया था लिखने के दरमियान ही डीएसपी आकर मुझे कहते हैं आप अपना मोबाइल मुझे दें उसके बाद मुझे मोबाइल को स्विच ऑफ करने के लिए कहा गया फिर उनके द्वारा कहा गया कि आप मेरे साथ आए और इसके बाद मुझे गिरफ्तार कर लिया जाता है मुझे यह भी नहीं पता है कि मेरी गुनाह क्या है.

जमशेदपुर:साकची पेन्नार रोड में खुला सेनको का नया शोरूम

जमशेदपुर:- मंगलवार को सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स ने साकची पेन्नार रोड में एक नए शोरूम के शुभारंभ के साथ झारखंड में अपने विस्तार की घोषणा की। इस नए जुड़ाव के साथ सेनको के अब जमशेदपुर में दो और राज्य में छह शोरूम हो गए हैं।

कोलकाता में मुख्यालय वाले सेनको गोल्ड के वर्तमान में राष्ट्रीय स्तर पर 13 राज्यों में फैले कुल 136 शोरूम हैं। साकची का नया शोरूम लगभग 3000 वर्ग फुट में फैला हुआ है और इसमें सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स के शानदार रूप से डिजाइन किए गए आभूषण संग्रह की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदर्शित की जाएगी।

शोरूम का उद्घाटन करते हुए सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर संजय बनर्जी ने कहा कि हम जमशेदपुर के नागरिकों के लिए एक और शोरूम लाकर बहुत खुश हैं। 

एक ग्राहक केंद्रित ब्रांड होने के नाते हमारा प्रयास हमेशा अपने ग्राहकों की जरूरतों और प्राथमिकताओं को पूरा करना रहा है। यह स्टोर सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स द्वारा पूरे एक्सक्लूसिव कलेक्शन की पेशकश करेगा और अन्य सेवाएं जैसे पुराने गोल्ड एक्सचेंज और मासिक गोल्ड स्कीम आदि प्रदान करेगा। 

हम अपने सेनको गोल्ड शोरूम में आने के लिए आप सभी का स्वागत करते हैं और ग्राहक हमारे समकालीन होने के साथ-साथ पारंपरिक गहनों की व्यापक रेंज का आनंद का अनुभव करेंगे। 

इस मौके पर सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स के एमडी और सीईओ सुभांकर सेन ने कहा कि हम अपनी विस्तार रणनीति के अनुसार आगे बढ़ रहे हैं और भविष्य के लिए तैयार कंपनी बन रहे हैं। तदनुसार हमने साकची में अपना नया सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स शोरूम खोला है। हमें भरोसा है कि हम अपने जटिल डिजाइन, कारीगरी और लॉयल्टी इंगेजमेंट प्रोग्राम से अपने ग्राहकों को खुश करेंगे।

जमशेदपुर:कदमा शास्त्रीनगर में पुलिसबल की तैनाती में कराया गया अतिक्रमण मुक्त,चला बुलडोज़र,ड्रोन से हो रही निगरानी


जमशेदपुर के क़दमा ,शास्त्रीनगर इलाके मे पुलिस बल के तैनाती मे सड़क किनारे अतिक्रमण को भी मुक्त कर दिया गया। इस दौरान दर्जनों अतिक्रमित दुकानों पर प्रशाशन का बुलडोजर चला.

 बता दें की यहाँ हुए हिंसा के बाद पुरे इलाके मे धारा 144 लगाई गई थी जो लगातार जारी हैं, जिला पुलिस बल के अलावे यहाँ रैफ के जवान भी तैनात हैं, वहीँ सोमवार शाम को यहाँ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, 

जहाँ सड़क के किनारे अतिक्रमित कर बनाये गए बड़ी संख्या मे दुकानों को जमीनदोज कर दिया गया, जिले की उपायुक्त खुद यहाँ मौजूद रही, उन्होंने कहा की तमाम अतिक्रमित स्थल को खाली करवाया जा रहा हैं, 

प्रशाशन पुरे इलाके पर नजर रखी हुई हैं, ड्रोन से भी निगरानी की जा रही हैं, प्रशासन किसी भी परिस्थिति मे दोबारा यहाँ हिंसा नहीं होने देगी.

जमशेदपुर में हुए दो गुटों में झड़प के बाद पुलिस ने भाजपा नेता अभय सिंह को किया गिरफ्तार,144 धारा लागू, इंटरनेट सेवाएं ठप्प

जमशेदपुर के शास्त्री नगर में हुए दो गुटों के बीच झड़प के बाद bjp के पूर्व जिलाध्यक्ष अभय सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। पुलिस ने उनपर आपराधिक साजिश का आरोप लगा कर गिरफ्तार कर लिया है।

 इस घटना से भाजपाइयों में आक्रोश है बिष्टुपुर थाने पर प्रदर्शन भी किया। उन्होंने पुलिस पर तुष्टिकरण के तहत एकतरफा कार्यवाई का आरोप लगाया है।

कल की घटना के बाद 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया । प्रशासन आम लोगों से संयम बरतने की अपील कर रही है।

फिलहाल पूरे इलाके में इंटरनेट सेवाएं ठप्प है और उनको कब सुचारु किया जाएगा यह बताने की स्थिति में अभी कोई नहीं है।

जमशेदपुर के शास्त्रीनगर में कल हुई झड़प और पथराव के बाद इलाके में 144 लगा दिया गया है। पूरे इलाके में ड्रोन कैमरों की मदद से निगरानी भी की जा रही है।

सड़को पर पड़े पत्थरों को प्रशासन द्वारा हटाया गया.पुलिस द्वारा चप्पे चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है।

पूरे इलाके में 144 धारा लागू है पुलिस पेट्रोलिंग की जा रही है raf और qrt भी लगाई गई है साथ ही ड्रोन से निगरानी भी हो रही है।