धरपकड़ अभियान के क्रम में पनकी पुलिस मैं अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा
कानपुर। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस उपायुक्त पश्चिम व सहायक पुलिस उपायुक्त पश्चिम के निर्देशन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त पनकी के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधी की रोकथाम एवं धरपकड़ अभियान के क्रम में पनकी पुलिस अनि सुभाष चन्द चौकी प्रभारी एमआईजी हमराह 604 शिवनाथ सिंह माना देख भाल क्षेत्र चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाजन रोकथाम जुर्म जरायम चौकी क्षेत्र MIG से अभियुक्त अमन सविता पुत्र सविता निवासी आरी 246 योगेन्द्र बिहार नौबस्ता थाना नौबस्ता कानपुर नगर उम्र करीब 23 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
जिसके कब्जे से एक प्लास्टिक की बोरी शील सर्व मोहर जिसमे 3 अदद हुक्का मम चिलम म पाइप दो बन्द व तीन खुले क्वाइल के पैकेट 7 बन्द फ्लेवर और एक चिमटा मय सिल्वर पेपर बरामद किया गया। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 142/23 धारा 4/21 सिगरेट अन्य तंबाकू उत्पादन (विज्ञापन पूर्ति कन्द व्यापार तथा वाणिज्य उत्पादन और वितरण विनियम अधिनियम 2003) थाना पनकी कानपुर नगर पंजीकृत किया गया। अभिगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता अभियुक्त
अमन सविता पुत्र अजय पिता निवासी आरजी 246 योगेन्द्र बहाना बनाना कानपुर नगर उम्र करीब 23 वर्ष।
बरामदगी 3 अदद हुक्का मय चिलम मय पाइप दो बन्द व तीन खुले क्वाइल के पैकेट 7 बन्द फ्लेवर और एक चिमटा मय सिल्वर पेपर आपराधिक इतिहास
मु0अ0स0 142/23 धारा 4/21 सिगरेट अन्य तंबाकू उत्पादन (विज्ञापन पूर्ति केन्द्र व्यापार तथा वाणिज्य उत्पादन और वितरण विनियम अधिनियम 2003) थाना पनकी कानपुर नगर।
Apr 13 2023, 16:39