ब्रेकिंग,रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन के रांची सहित विभिन्न 20 ठिकानों पर ईडी ने की छापेमारी,सेना के लिए जमीन खरीद में हुई हेर- फेर से जुड़े मामल
जमशेदपुर: रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन के ठिकाने पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम छापेमारी कर रही है. इसके अलावा ईडी की टीम कई अंचल अधिकारी और जमीन कारोबारियों के यहां भी छापेमारी कर रही है. आईएएस छवि रंजन वर्तमान में समाज कल्याण विभाग में निदेशक के पद पर पदस्थापित हैं.
रांची, जमशेदपुर, सिमडेगा, हजारीबाग, कोलकाता, गोपालगंज में ईडी की टीम ने एक साथ दबिश दी है
पूरा मामला जमीन के हेर फेर से जुड़ा है. इसी मामले में रेड शुरू की गई है. सेना जमीन खरीद में फर्जीवाडा के मामले में ईडी मनी लाउंड्रिंग के पहलूओं पर भी जांच कर रही है. सेना से मिले दस्तावेजों के मुताबिक, जमीन की खरीद बिक्री में बड़ी गड़बड़ी की पुष्टि भी हुई है.
ईडी इस मामले में तत्कालीन डिप्टी रजिस्ट्रार वैभव मणि त्रिपाठी और घासीराम पिंगुआ से पूछताछ कर चुकी है. रांची के बरियातू थाने में नगर निगम के बयान पर दर्ज एफआईआर के आधार पर ईडी ने करमटोली में सेना की 4.55 एकड़ जमीन के गलत तरीके से बेचे जाने के मामले में ईसीआईआर दर्ज की थी
इसी क्रम में जमशेदपुर जिला के कदमा थाना अंतर्गत मिलकीत होटल के बगल में लोंगिया एनक्लेव में रांची के पूर्व उपायुक्त रहे छवि रंजन के फ्लैट में ईडी की रेड चल रही है। जमशेदपुर में छवि रंजन के पिता आर डी पंडित के घर में सुबह 6:30 बजे ईडी की टीम पहुंची। वहीं छवि रंजन के पिता एक महीना पहले ही मकान के बाहर कहीं गए हुए हैं जहां उसके आदित्यपुर स्थित से उनके करीबी आकर घर का दरवाजा खोला।
जिसके बाद 8:30 बजे से इन्हीं की छापेमारी शुरू हुई जो लगातार अभी तक जारी है। वहीं बता दें कि रांची के 20 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है।
Apr 13 2023, 15:48