हिंसा के मामले में अधिवक्ता चंदन चौबे को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने पर अधिवक्ताओं ने कोर्ट में किया हंगामा
जमशेदपुर: पुलिस द्वारा कदमा शास्त्री नगर में हुए हिंसा के मामले में अधिवक्ता चंदन चौबे को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने का मामला गरमा गया है. चंदन चौबे की गिरफ्तारी और उसे हथकड़ी लगाकर जेल भेजने के खिलाफ बुधवार की सुबह अधिवक्ताओं ने कोर्ट में हंगामा किया और कामकाज को भी बाधित कर दिया.
जमशेदपुर कल यानी 11 अप्रैल को अधिवक्ता चंदन चौबे को पुलिस ने गिरफ्तार कर हाथों में हथकड़ी लगा कर जेल भेज दिया था।
जिसके विरोध में आज जमशेदपुर कोर्ट के अधिवक्ताओं ने कोर्ट कार्य से अपने को दूर रखा है, और साथ ही अनिश्चित काल के लिए हड़ताल की घोषणा के है, साथ ही पुलिस के इस कार्यशैली का विरोध कर रहे है, अधिवक्ताओं का कहना अधिवक्ता को हथकड़ी नही लगाना था, अधिवक्ता चंदन कुमार एस एस पी से दंगाइयों पर करवाई की मांग को लेकर उनसे मिलने गए थे।
जिसके बाद अधिवक्ता चंदन को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, इतना ही नही अधिवक्ता चंदन को हथकड़ी लगे गई, जो की नियम के विरुद्ध है, किसी भी अधिवक्ता को हथकड़ी नही लगाने का आदेश कोर्ट द्वारा पूर्व में ही दिया गया है, उसके बावजूद पुलिस अधिवक्ता चंदन को कैसे हथकड़ी लगा कर जेल भेजा, इसी के विरोध में आज कोर्ट के सभी अधिवक्ता अनिश्चित काल के लिए हड़ताल पर चले गए है, और कोर्ट परिसर में पुलिस के विरोध में जमकर नारेबाजी कर रहे है।
साथ ही अधिवक्ता का मानना है कि नाजायज ढंग से चंदन कुमार को फंसाया गया है, वे दंगाइयों पर करवाई की मांग को लेकर एस एस पी से मिलने गए थे उन्ही को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
वहीं आरोपी वकील ने खुद कैमरा में कहा कि मुझे ज्ञापन लिखने के लिए बुलाया गया था लिखने के दरमियान ही डीएसपी आकर मुझे कहते हैं आप अपना मोबाइल मुझे दें उसके बाद मुझे मोबाइल को स्विच ऑफ करने के लिए कहा गया फिर उनके द्वारा कहा गया कि आप मेरे साथ आए और इसके बाद मुझे गिरफ्तार कर लिया जाता है मुझे यह भी नहीं पता है कि मेरी गुनाह क्या है.
Apr 13 2023, 10:23