सड़क पर लगे बजरंगबली के झंडे के साथ छेड़छाड़ से बढ़ा तनाव, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर किया मामले को नियंत्रित
जमशेदपुर शहर में एक बार फिर दो गुट आमने सामने आए, रामनवमी के दौरान सड़क पर लगे बजरंगबली के झंडे के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा छेड़छाड़ किया गया था, उसके बाद हिंदू संगठन का आक्रोश देखने को मिला । इसके बाद दूसरे पक्ष के लोग भी प्रतिक्रिया व्यक्त किया।
इस घटना के बाद सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची, देर रात तक पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया ताकि किसी तरह का माहौल।ना बिगड़े ।
जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत शास्त्री नगर 3 नंबर ब्लॉक के पास अचानक कल देर रात रामनवमी के लगे झंडे के साथ कुछ असामाजिक तत्वों ने छेड़छाड़ किया जैसे ही अखाड़ा समिति के लोगों की नजर झंडे पर पड़ी तो बवाल बढ़ गया ।
सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में अकड़ा समिति के लोग मौके पर पहुंचे, और जमकर विरोध प्रदर्शन सड़क पर करने लगे । वहीं तमाम लोगों ने झंडे को नया झंडा लगाया बीच सड़क पर हनुमान जी की आरती की गई और संडे को शुद्ध किया गया, जिसके बाद हिंदू संगठन द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर बीच सड़क पर विरोध प्रदर्शन करने लगे।
संवेदनशील क्षेत्र में प्रशासन की ओर से सीसीटीवी कैमरा लगाई जाए साथ ही हिंदू संगठन के लोगों ने चौक का नाम करण करते हुए महावीर चौक कर दिया।
काफी देर तक हंगामा चलता रहा तो वहीं दूसरी तरफ भी दूसरे समाज के लोग इकट्ठा होकर उनकी ओर से भी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया और देखते देखते कदमा शास्त्री नगर का माहौल विवाद में बदल गया।
हालांकि सूचना मिलते ही सीसीआर बीएसपी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे जहां बड़ी संख्या में क्यूआटी टीम भी तैनात कि गई, हालांकि देर रात पुलिस ने मामले को शांत करवाया ।
Apr 10 2023, 10:40