जमशेदपुर शहर के लोगों को डर अपराधियों से नहीं आवारा पशुओं से है,
जी हां जमशेदपुर शहर में इन दिनों आवारा सांड़ का खौफ पूरे शहर में देखने को मिल रहा है,
जमशेदपुर शहर में इन दिनों अपराधियों से ज्यादा लोगों को आवारा पशुओं से डर लगता है जहां पूरे शहर में आवारा साड़ का आतंक है, 1 महीने के भीतर साड़ ने 2 लोगों को मौत के घाट उतार दिया, तो वही 12 लोगों को पटक कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे शहर के लोग अब सड़कों पर निकलने में डरते हैं बच्चे स्कूल जाने में डरते हैं क्योंकि शहर के हर चौक चौराहों पर मौत बन कर साड़ खड़े हैं.
गर्मी के दिनों में सांड पूरी तरह से आक्रोशित हो गए हैं और आए दिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में शहर के लोगों पर हमला बोल दे रहे हैं जिससे लोग बुरी तरह घायल हो जाते हैं आए दिन सांडों की लड़ाई में कई वाहन क्षतिग्रस्त होते हैं और लोगों नुकसान होता है, अब तो हाल यह है कि शहर के लोग हाथों में डंडे और पानी लेकर बाहर निकलने को मजबूर है .
शहर के सभी सड़कों पर जहां कुंभकरण बनके सांड का कब्जा देखने को मिलता है तो वहीं दूसरी तरफ टेल्को के लोग तो घर छोड़कर बाहर जाने को मजबूर है जी हां यह तस्वीर जो आप देख रहे हैं वह तेल को मंडल क्षेत्र का है जहां 10 दिनों के अंदर एक सांड का ऐसा आतंक है जहां घर से बाहर निकलते ही लोगों पर हमला कर देता है और अब तक 4 लोगों को गंभीर रूप से घायल कर चुका है इतना ही नहीं लोगों के घर को भी नुकसान पहुंचाया है.
लोग दिन में पानी और हाथों में डंडे लेकर बाहर निकलने को मजबूर है तो वहीं दूसरी तरफ शाम होते ही मशाल जलाकर लोग उस साल के आतंक से छुटकारा पाते हैं, लोगों का कहना है कि बच्चों को स्कूल ले जाना और ले आने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है .
Apr 09 2023, 09:17