एसटी में कुड़मी समाज को शामिल करने के लिये शुरू किए गए आंदोलन के कारण 69 ट्रेन रद्द और डायवर्ट किया गया
जमशेदपुर : कुड़मी को एसटी (अनुसूचित जनजाति) में शामिल करने समेत अन्य मांगों को लेकर कुड़मी समाज इस बार आर-पार की लड़ाई के मूड में है. पश्चिम बंगाल के खेमासोली स्टेशन के पास मंगलवार रात 12 बजे से कुड़मी समाज का अनिश्चितकालीन जाम शुरू होगा. इसे लेकर 69 ट्रेनों को रद्द और डायवर्ट कर दिया गया है. स्टील एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को रद्द किया जा चुका है. इस आंदोलन से हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग और कोलकाता-बहरागोड़ा सड़क मार्ग पूरी तरह प्रभावित होगा.
मंगलवार दोपहर से आंदोलनकारी खेमासोली पहुंचने लगे थे. दोपहर को खेमासोली में समाज के करीब 100 लोगों ने सड़क मार्ग जाम कर दिया. इनका नेतृत्व राजेश महतो, वीरेंद्र महतो, कौशिक महतो, अभिजीत महातो व अन्य कर रहे थे.
बताया गया कि रेल मार्ग रात 12 बजे से बंद कर दिया जायेगा. इस दौरान रेल ट्रैक पर कुड़मी समाज के लोग बैठ जायेंगे.
ये ट्रेनें की गयीं रद्द
1. पुरुलिया-हावड़ा
2. धनबाद-टाटा
3. टाटा-खड़गपुर
4. खड़गपुर-झाड़ग्राम
5. टाटा-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस
6. टाटा-दानापुर (अप-डाउन)
7. टाटा-आसनसोल मेमू स्पेशल (अप-डाउन)
8. आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली-हल्दिया ट्रेन
9. खड़गपुर-टाटा मेमू स्पेशल (अप-डाउन)
10. हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस
11. हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस
12. टाटा-खड़गपुर मेमू पैसेंजर (अप-डाउन)
13. हावड़ा-घाटशिला मेमू ट्रेन
14. झाड़ग्राम-खड़गपुर ट्रेन
15. घाटशिला-हावड़ा एक्सप्रेस
ये ट्रेनें होंगी डायवर्ट
1. लोकमान्य तिलक मुंबई-शालिमार ट्रेन
2. हावड़ा-मुंबई दुरंतो
3. मुंबई-कामाख्या एक्सप्रेस
4. दिल्ली-संतरागाछी ट्रेन
5. नयी दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी
6. मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस
7. दिल्ली-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस
8. अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस
9. कांटाबाजी टिटलागढ़-हावड़ा एक्सप्रेस टाटा तक ही चलेगी
Apr 08 2023, 21:46